व्यापार

नीरव मोदी के चार बैंक खाते स्विट्जरलैंड में फ्रीज
Posted Date : 27-Jun-2019 1:50:02 pm

नीरव मोदी के चार बैंक खाते स्विट्जरलैंड में फ्रीज

नईदिल्ली,27 जून । पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) के साथ हजारों करोड़ रुपये का लोन फ्रॉड करने के आरोपी और मनी लॉन्ड्रिंग केस के भगोड़ा साबित किए जा चुके हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर स्विट्जरलैंड सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है. सरकार ने नीरव मोदी के चार बैंक खातों को सीज़ कर दिया है. स्विट्जरलैंड सरकार की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद नीरव मोदी से जुड़े लोग भी उनके अकाउंट में जमा रुपयों का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. सरकार की इस कार्रवाई के बाद नीरव मोदी को कुल 6 मिलियन डॉलर की संपत्ति से हाथ धोना पड़ा है.
बता दें कि भारत के सरकारी बैंकों से करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी करके लंदन भागे हीरा कारोबारी नीरव मोदी पर शिकंजा कसता दिख रहा है. लंदन की वेस्टमिंस्टर कोर्ट ने नीरव मोदी की जमानत याचिका चौथी बार खारिज कर दी है. ऐसे में उसे अभी लंदन की जेल में और दिन गुजरना होगा.
नीरव मोदी कई बैंकों को 13 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर पिछले करीब 15 महीने से फरार है. नीरव मोदी की साजिश की वजह से पीएनबी बैंक की आर्थिक रफ्तार रुक गई थी. शेयर लुढक़ कर जमीन पर पहुंच गया था. मामले का खुलासे होते ही हडक़ंप मच गया था. इस बीच नीरव मोदी देश छोडक़र फरार हो गया. लेकिन तभी से भारत सरकार नीरव मोदी स्वदेश लाने की कोशिश में जुट गई थी. नीरव मोदी की लंदन में गिरफ्तारी हुई थी.
गौरतलब है कि पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) को लगभग 14 हजार करोड़ रुपये का चूना लगाकर विदेश फरार होने वाले हीरा कारोबारी मेहुल चोकसी की मुश्किलें भी बढऩे वाली हैं. भारत के दवाब में एंटीगा सरकार ने मेहुल चोकसी की नागरिकता को खारिज करने का फैसला किया है. एंटिगा के प्रधानमंत्री गैस्टन ब्राउन ने कहा, मेहुल चोकसी को पहले यहां की नागरिकता मिली हुई थी. लेकिन अब इसे रद्द किया जा रहा है और भारत प्रत्यर्पित किया जा रहा है. हम किसी भी अपराधी को अपने देश में सुरक्षित ठिकाना नहीं देंगे. बता दें कि चोकसी को भारत वापस लाने के लिए प्रत्यर्पण प्रक्रिया मार्च में शुरू हुई थी.

ई-बिजनेस शुरू करने की तैयारी में इंस्टाग्राम
Posted Date : 27-Jun-2019 1:49:42 pm

ई-बिजनेस शुरू करने की तैयारी में इंस्टाग्राम

सैन फ्रांसिस्को ,27 जून । ऑनलाइन बिजनेस में फिलहाल एमेजन का एक छत्र राज्य है लेकिन इससे लगभग 10 लाख वैश्विक यूजर वाले इंस्टाग्राम के इस क्षेत्र में आने से खतरा हो सकता है। इंस्टाग्राम के नए प्रमुख एडम मूसेरी ने कहा है कि उनकी यह योजना है। पिछले साल अक्टूबर में कार्यभार संभालने के बाद अपने पहले सार्वजनिक साक्षात्कार में एक अंग्रेजी समाचार पत्र से कंपनी की आगे की रणनीति पर बात करते हुए मूसेरी ने कहा कि कंपनी के लिए उनकी योजना दुकानदारों, विक्रेताओं और इंस्टाग्राम यूजर्स की बड़ी संख्या को जोडऩे की है।
समाचार एजेंसी एफे के अनुसार, मूसेरी की योजना फेसबुक के अधिग्रहण वाले फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म के मुख्य पहलू- जिसमें यूजर्स अपनी अपलोड की गई तस्वीरें अन्य यूजर्स को दिखाते हैं- को पीछे छोडक़र इसे एक सेल्स पोर्टल में बदलने की है। हालांकि अनुपात में देखें तो वैश्विक खरीदारी में इसकी हिस्सेदारी बहुत कम है, लेकिन ई-कॉमर्स का व्यापार प्रतिसाल बढ़ रहा है और डिजिटल कॉमर्स 360 की मानें तो 2018 में इसकी वैश्विक बिक्री बढक़र 2.86 ट्रिलियन (2860 बिलियन) हो गया है।
फिलहाल इस क्षेत्र में कुछ ही कंपनियों का दबदबा है, जिनमें चीन की अलीबाबा और जेडी डॉट कॉम तथा अमेरिकी कंपनियां एमेजन, ईबे और वालमार्ट हैं। फोटो शेयरिंग एप ने हालांकि डाइरेक्ट सेल्स का पायलट प्रोग्राम मार्च में ही शुरू कर दिया था लेकिन यह सिर्फ 20 ब्रांड तक सीमित था। इन ब्रांड्स में जारा, बरबेरी, मिशेल कोर्स, नाइकी, एडिडास, प्राडा, यूनिक्लो, डिओर, ऑस्कर डे ला रेंटा और एच एंड एम आदि हैं। इसमें भुगतान पेपल प्रौद्योगिकी का उपयोग करके किया जता है।

दो दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम
Posted Date : 27-Jun-2019 1:49:17 pm

दो दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

नईदिल्ली,27 जून । दो दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल सात पैसे लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच पैसे जबकि मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम नई वृद्धि के बाद क्रमश: 70.12 रुपये, 72.38 रुपये, 75.82 रुपये और 72.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढक़र क्रमश: 63.95 रुपये, 65.87 रुपये, 67.05 रुपये और 67.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन उससे पहले लगातार दो दिनों तक तेल के दाम में वृद्धि की गई थी। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल के भाव में पिछले सत्र की तेजी के बाद थोड़ी गिरावट आई है लेकिन ब्रेंट क्रूड का दाम 65 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही बना हुआ है। 

मोदी सरकार ने  घाटे में चल रही 19 बड़ी सरकारी कंपनियों को बंद करने का दिया आदेश
Posted Date : 26-Jun-2019 12:29:30 pm

मोदी सरकार ने घाटे में चल रही 19 बड़ी सरकारी कंपनियों को बंद करने का दिया आदेश

नई दिल्ली। केंद्र की मोदी सरकार ने  घाटे में चल रही 19 बड़ी सरकारी कंपनियों को बंद करने का आदेश दे दिया है. इसमें एचएमटी, हिंदुस्तान केबल्स और इंडियन ड्रग्स जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल हैं. मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश के सवाल के जवाब में मोदी सरकार ने यह जानकारी दी. कांग्रेस सांसद अदूर प्रकाश ने भारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय सेपब्लिक सेक्टर की कंपनियों का ब्यौरा मांगा. अदूर प्रकाश केंद्र सरकार से सवाल भी पूछा कि क्या सरकार घाटे में चल रहे क्कस् को बंद करने या उनके प्राइवेटाइजेशन पर विचार कर रही हैभारी उद्योग और लोक उद्यम मंत्रालय के मंत्री अरविंद गणपत सांवत ने अलग-अलग विभागों की घाटे में चल रही कंपनियों के बारे में जानकारी दी. इसके साथ ही उन्होंने उन 19 पीएसयू कंपनियों की सूची भी जारी की जिसे बंद करने की कवायद हो रही है.
बंद होने वाली कंपनियों की लिस्ट
मंत्रालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक इन कंपनियों तुंगभद्रा स्टील प्रोडक्ट्स लिमिटेड, एचएमटी वॉचेज लिमिटेड, एचएमटी चिनार वॉचेज लिमिटेड, एचएमटी बियरिंग्स लिमिटेड, हिंदुस्तान केबल्स लिमिटेड, एचएमटी लिमिटेड की ट्रैक्टर यूनिट और इंस्ट्रूमेंटेशन लिमिटेड की कोटा यूनिट, केंद्रीय अंतर्देशीय जल परिवहन निगम लिमिटेड, इंडियन ड्रग्स और राजस्थान ड्रग्स एंड फार्मास्युटिकल्स लिमिटेड, ढ्ढह्रष्टरु-क्रेडा योफ्यूल्स लिमिटेड, क्रेडा ॥क्कष्टरु बायोफ्यूल्स लिमिटेड, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह वन और वृक्षारोपण विकास निगम लिमिटेड, भारत वैगन एंड इंजीनियरिंग कंपनी लिमिटेड, बर्न स्टैंडर्ड कंपनी लिमिटेड, सीएनए/एन2 ओ 4 प्लांट को छोडक़र हिंदुस्तान ऑर्गेनिक केमिकल्स लिमिटेड की रसायनी ईकाई में सभी संयंत्रों के संचालन को बंद करना, नेशनल जूट मैन्युफैक्चरर्स कॉर्पो. लिमिटेड, बड्र्स जूट एंड एक्सपोर्ट लिमिटेड और एसटीसीएल लिमिटेड को बंद करने की मंजूरी दे दी गई है.
25 से ज्यादा कंपनियों में विनिवेश की मंजूरी
हालांकि सरकार की ओर से जिन कंपनियों को विनिवेश की मंजूरी दी गई है उनमें 25 से ज्यादा कंपनियां शामिल हैं. इन कंपनियों में सेल, एचपीएल और हिंदुस्तान कॉरपोरेशन लिमिटेड जैसी कंपनियां शामिल हैं.

पाकिस्तानी रुपए की कीमत 162 रुपए प्रति डालर के ऊपर
Posted Date : 26-Jun-2019 12:28:07 pm

पाकिस्तानी रुपए की कीमत 162 रुपए प्रति डालर के ऊपर

कराची,26 जून । घोर आर्थिक संकट से गुजर रहे पाकिस्तान की मुद्रा रुपए की हालत भी बहुत पतली है। कराची के अंतर बैकिंग विदेशी मुद्रा बाजार में बुधवार को एक पाकिस्तानी रुपए की कीमत 162.47 रुपए प्रति डालर तक पहुंच गई। कारोबार के दौरान डालर की कीमत में 5.2 रुपए तक की बढ़ोतरी देखी गई। कारोबारियों का कहना है कि डालर के मुकाबले रुपए में गिरावट देश के अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष(आईएमएफ) के साथ छह अरब डालर के रिण के बाद से देखी जा रही है ।
ऐसा माना जा रहा है कि यह रिण कड़ी शर्तों के साथ देने का समझौता हुआ है जिसमें विनिमय दर  बाजार आधारित होना भी शामिल है। पाकिस्तान के स्टेट बैंक के आंकड़ों के अनुसार केंद्रीय बैंक के पास तीन मई को मात्र 8.984 अरब डालर की विदेशी मुद्रा का भंडार था जो देश के तीन महीने से कम की जरुरतों को पूरा कर सकता है।

ऐमजॉन की विशेष प्राइम डे सेल 15-16 जुलाई को
Posted Date : 26-Jun-2019 12:27:17 pm

ऐमजॉन की विशेष प्राइम डे सेल 15-16 जुलाई को

नईदिल्ली,26 जून । ई-कॉमर्स कंपनी ऐमजॉन ने मंगलवार को कहा कि वह भारत में अपने कारोबार के तीसरे वर्ष में 15-16 जुलाई को प्राइम डे का आयोजन करेगी। इस दौरान कंपनी 48 घंटों का विशेष सेल अभियान चलाएगी। कंपनी ने मंगलवार को विज्ञप्ति जारी कर कहा कि इसमें ऐमजॉन प्राइम के उपयोगकर्ताओं सदस्यों को खरीदारी, बचत और मनोरंजन के लिए इस साल 1,000 से अधिक नए उत्पाद पेश किए जाएंगे।
इसमें स्मार्टफोन, इलेक्ट्रॉनिक्स और दैनिक उपयोग की चीजें शामिल होंगी। भारत सहित 18 देशों में प्राइम के 10 करोड़ सदस्य हैं। प्राइम नाऊ पर बेंगलुरु, मुंबई, नई दिल्ली और हैदराबाद जैसे शहरों में कई तरह के सामान की दो घंटे में तीव्र उपभोक्ता डिलीवरी की सुविधा दी जाती है। 
ऐमजॉन इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष और कंट्री प्रबंधक, अमित अग्रवाल ने कहा, प्राइम सदस्यों के लिए हमारा सबसे बड़ा त्योहार शुरू हो रहा है। हमारे सदस्य गत वर्षों की तुलना में इस वर्ष पहले से कहीं ज्यादा प्राप्त कर सकते हैं।