कॉमेडियन से एक्टर बने कपिल शर्मा ने आज ईद के मौके पर अपने फैंस को बड़ा तोहफा दिया है. कपिल शर्मा ने अपनी मोस्ट अवेटेड कॉमेडी ड्रामा फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 से अपना लुक शेयर कर दिया है. फिल्म के नए पोस्टर में कपिल शर्मा दूल्हेराजा बने दिख रहे हैं. दूल्हे के लुक में कपिल शर्मा हैरान-परेशान दिख रहे हैं. वहीं, कपिल घूंघट ओढ़े अपनी दुल्हनिया के साथ दिख रहे हैं. किस किस को प्यार करूं 2 में कपिल की दुल्हनिया कौन बनने जा रही है, यह तो घूंघट उठने के बाद ही पता चलेगा.
कपिल शर्मा और मनजोत सिंह स्टारर फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 एक शानदार कॉमेडी फिल्म होने जा रही है. फिल्म के पहले भाग में कपिल ने अपने दर्शकों को खूब हंसाया था. अब फिल्म के दूसरे पार्ट में उनके फर्स्ट लुक ने शोर मचा दिया है. अब फैंस को उम्मीद है कि कपिल धीरे-धीरे फिल्म से जुड़ी अपडेट दे सकते हैं. फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं. रतन जैन, गणेश जैन, अब्बास-मस्तान वीनस वर्ल्डवाइड एंटरटेनमेंट के तहत अब्बास-मस्तान फिल्म प्रोडक्शन के कोलैब से फिल्म किस किस को प्यार करूं 2 को प्रोड्यूस कर रहे हैं.
किस किस को प्यार करूं 2 से आए कपिल शर्मा के फर्स्ट लुक पर उनके फैंस के रिएक्शन आने शुरू हो गए हैं. एक फैन ने लिखा है, क्या इस फिल्म में कपिल की एक ही पत्नी होगी?. दूसरा फैन लिखता है, आपकी फिल्म का बेसब्री से इंतजार है कपिल पाजी. तीसरा फैन लिखता है, वाह अब और भी मजा आने वाला है. एक फैन ने पूछा है, कपिल जी इस फिल्म में आप कितनी शादियां करने जा रहे हैं. कपिल के एक नटखट फैन ने पूछा है- घूंघट में कौन हैं? फिलहाल फिल्म की रिलीज डेट का एलान नहीं किया है.
साउथ स्टार कार्ति की मच अवेटेड फिल्म ‘सरदार 2’ के मेकर्स ने ईद के मौके पर फैंस को बड़ा तोहफा दिया है। मेकर्स ने सफल जासूसी फिल्म के अगले भाग का आज फर्स्ट लुक और टीजर वीडियो जारी कर दिया गया है। इस फिल्म के जरिए कार्ति एक बार फिर बड़े पर्दे पर तहलका मचाने आ रहे हैं।
‘सरदार 2’ के मेकर्स ने ईद के मौके पर कार्ति के फैंस का दिन बना दिया है। मेकर्स ने फिल्म का एक टीजर वीडियो जारी किया है, जिसे प्रोलॉग वीडियो बताया है। लगभग तीन मिनट लंबे इस वीडियो में कार्ति जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। टीजर की शुरूआत में चीनी सेना दिखती है। चीनी सेना एक व्यक्ति से पूछती है कि क्या डेलीगेट अभी भी अंदर है? व्यक्ति कहता है हां, दरवाजा बंद हुए एक घंटा हो चुका है। जिसके बाद सेना दरवाजे को तोडऩे का प्रयास करने लगती है। वहीं दरवाजे के अंदर तलवारों से युद्ध चल रहा है। जिसमें एक तलवार पर सबसे पहले कार्ति की झलक दिखती है।
उसके बाद कार्ति दरवाजे के अंदर तलवार लेकर एक्शन करते नजर आते हैं। काफी एक्शन के बाद एक व्यक्ति कार्ति से पूछता है तुम कौन शैतान हो और मुझसे क्या चाहते हो? इसके बाद वो व्यक्ति कार्ति के ऊपर हमला करता है, लेकिन वो उससे बच जाते हैं। इसके बाद कार्ति का पूरा लुक सामने आता है और वो व्यक्ति कार्ति को देखकर कहता है सरदार।
बाद में वो व्यक्ति सरदार से कहता है कि तुम्हारे देश की ओर एक बड़ी प्रलय आ रही है। जिसे कोई नहीं रोक पाया है। पूरी दुनिया की खुफिया एजेंसियां उसके पीछे पड़ी हैं। ब्लैक डैगर आ रहा है। इसके साथ ही एसजे सूर्या के किरदार की दमदार तरीके से एंट्री होती है। वहीं सरदार उस व्यक्ति से कहता है कि हमारे देश में एक कहावत है कि ‘जब युद्ध हम पर हावी होता है, हम जीवन की परवाह नहीं करते।’ इसके बाद कार्ति उस व्यक्ति को मार देता है। फिल्म में एसजे सूर्या खूंखार विलेन ब्लैक डैगर के किरदार में हैं। इस वीडियो से ये पता चलता है कि फिल्म की कहानी जासूस सरदार के ब्लैक डैगर को हराने और देश को बचाने के मिशन के इर्द-गिर्द घूमेगी।
इस टीजर वीडियो से पहले मेकर्स ने सरदार 2 का फर्स्ट लुक जारी किया था। इसमें कार्ति हाथों में तलवार लिए काफी इंटेंस लुक में नजर आ रहे थे। इस फर्स्ट लुक को देखकर ही फैंस काफी एक्साइटेड हो गए थे। लेकिन इसके कुछ ही देर बाद मेकर्स ने लगभग तीन मिनट लंबा प्रोलॉग वीडियो जारी कर दिया। जिसके बाद फैंस अब फिल्म को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं।
पिछले काफी समय से अभिनेता सलमान खान फिल्म सिकंदर को लेकर सुर्खियों में हैं। उनकी यह फिल्म ईद के मौके पर यानी 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है।
फिल्म को समीक्षकों के साथ-साथ दर्शकों की बढिय़ा प्रतिक्रिया मिली, वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसने तहलका मचा दिया है। हालांकि, यह पहले दिन विक्की कौशल की छावा को नहीं पछाड़ पाई।
आइए जानें सिकंदर ने पहले दिन कितने करोड़ रुपये का कारोबार किया।
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, सिकंदर ने पहले दिन 26 करोड़ रुपये का कारोबार किया। हालांकि, ये शुरुआती आंकड़े हैं और आधिकारिक आंकड़े सामने आने के बाद उनमें थोड़ा बहुत फेरबदल हो सकता है।
बता दें कि छावा ने पहले दिन 31 करोड़ रुपये का कारोबार किया था। यह इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है।
गौरतलब है कि सिकंदर का अनुमानित बजट 200 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
सुपरस्टार की पिछली रिलीज की तुलना में सिकंदर, बजरंगी भाईजान (2015) से थोड़ा पीछे रह गई. बजरंगी भाईजान ने अपने पहले दिन 26.67 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, इसने 2019 की रिलीज दबंग 3 (24.50 करोड़ रुपये) को पीछे छोड़ दिया. चूंकि, सोमवार को ईद की छुट्टी है, इसलिए सिकंदर को अपनी खोई हुई जमीन वापस पाने के लिए एक और मौका है.
यह फिल्म एआर मुरुगदॉस के निर्देशन में बनी है, जिन्होंने आमिर खान को लेकर ब्लॉकबस्टर फिल्म गजनी बनाई थी। सिकंदर में सलमान की जोड़ी पहली बार अभिनेत्री रश्मिका मंदाना के साथ बनी है।
इस फिल्म में प्रतीक बब्बर, काजल अग्रवाल, सत्यराज और शरमन जोशी सहित कई कलाकार सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं।
बता दें सिकंदर की कहानी एक ऐसे इंसान की है, जो भ्रष्ट सिस्टम से परेशान हो चुका है और अब इसके खिलाफ आवाज उठा रहा है।
अभिनेता आर माधवन कुछ समय से अपनी आगामी फिल्म ञ्जश्वस्ञ्ज को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान एस. शशिकांत ने संभाली है।
इस फिल्म माधवन के साथ सिद्धार्थ और नयनतारा भी मुख्य भूमिका में हैं।
अब निर्माताओं ने टेस्ट का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें सिद्धार्थ का धांसू अवतार दिख रहा है।
इस टीजर में दर्शकों को केवल सिद्धार्थ के किरदार अर्जुन से मिलवाया गया है, जो पेशे से एक क्रिकेटर हैं।
यह फिल्म 4 अप्रैल, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो रही है। खास बात यह है कि इस फिल्म को आप हिंदी के साथ तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषा में देख पाएंगे।
निर्माताओं ने टीजर साझा करते हुए लिखा, एक ऐसा क्रिकेटर, जो अपने खेल से दूर है। एक ऐसा मैच, जो मैदान से परे जाता है। अर्जुन की जिदगी बदलने वाला टेस्ट शुरू होने वाला है।
शशिकांत ने ही इस फिल्म की कहानी लिखी है।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म जय हनुमान के मेकर्स ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स के अगले चैप्टर के रूप में इस फिल्म के अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.
जय हनुमान के मेकर मैथरी मूवी मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें एक विशाल पत्थर है जिस पर श्री राम लिखा हुआ है, जो भगवान राम के प्रति हनुमान की गहरी भक्ति का प्रतीक है. पत्थर के सामने एक पारंपरिक पूजा की थाली रखी गई है, जिसमें दीया, फूल और प्रसाद रखा गया है. तस्वीर के आस-पास एक जंगल है जिसमें गिरे हुए फल और लंबे पेड़ है. बैकग्राउंड में प्राचीन मंदिर के खंडहरों और सूरज की दिव्य रोशनी, फिल्म के पौराणिक सार को बढ़ाती है.
इस शानदार पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, टीम जय हनुमान की ओर से सभी को उगादी और गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान राम के प्रति हनुमान की असीम भक्ति इस शुभ दिन पर हमारे दिलों में साहस, करुणा और संतुलन की भावना जगाए.
इससे पहले अक्टूबर में जय हनुमान के मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया था. कास्टिंग की अटकलों के बीच, पोस्टर ने पुष्टि की कि फिल्म का मुख्य किरदार कौन निभाएगा. यह अनाउंसमेंट दिवाली के दौरान की गई, साथ ही ऋषभ का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें उन्हें भगवान राम की मूर्ति के सामने घुटने टेकते हुए दिखाया गया है.
हनु-मान 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी. इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. सुपरहीरो की भूमिका में तेजा सज्जा अभिनीत यह फिल्म प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जो पौराणिक सुपरहीरो पर केंद्रित है. प्रशांत भगवान इंद्र के बारे में एक फिल्म भी बना रहे हैं, जिसमें एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के बेटे मोक्षग्ना को दिखाया जाएगा.
पैन इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिनमें से फिल्म स्पिरिट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, जिसे खुद फिल्म के निर्देशक ने शेयर किया है।
रिपोर्ट के अनुसार, आज, उगादि पर्व के खास मौके पर, संदीप रेड्डी वांगा ने एक नया अपडेट दिया, जिससे प्रभास के प्रशंसक बेहद खुश हैं। संदीप ने बताया कि वह और उनकी टीम हाल ही में मैक्सिको गए थे, जहां उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर खास जगह देखी हैं। उन्होंने यह बताया कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा मैक्सिको में ही शूट किया जाएगा, जिससे फिल्म में अंतरराष्ट्रीय तडक़ा नजर आएगा। टीम जल्द ही मैक्सिको जाकर लोकेशन फाइनल कर लेगी, ताकि आगे की शूटिंग शुरू हो सके।
संदीप रेड्डी वांगा, भूषण कुमार और प्रणय रेड्डी वांगा इस फिल्म मिलकर बना रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग की जानकारी से प्रभास के फैंस बेहद खुश हैं। प्रभास के प्रशंसकों को यह जानने की उत्सुकता है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। फिल्म को भद्रकाली पिक्चर्स और टी-सीरीज मिलकर बना रहे हैं। संगीत हर्षवर्धन रामेश्वर तैयार कर रहे हैं। यह फिल्म 2026 या उसके बाद कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के अलावा साउथ अभिनेता प्रभास द राजा साब में नजर आएंगे। मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है द राजा साब। फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार और संजय दत्त के महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी।