मनोरंजन

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज, 70 की उम्र में करते दिखे धुंआधार एक्शन
Posted Date : 18-May-2025 7:53:33 pm

कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ का ट्रेलर रिलीज, 70 की उम्र में करते दिखे धुंआधार एक्शन

साउथ एक्टर कमल हासन की मच अवेटेड फिल्म ‘ठग लाइफ’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। 2 मिनट के इस ट्रेलर में दिग्गज अभिनेता का दमदार एक्शन फैंस का ध्यान खींच रहा है। ट्रेलर में इमोशन्स, ड्रामा और धुंआधार एक्शन देखने को मिल रहा है।
मनिरत्नम की फिल्म ‘ठग लाइफ’ के ट्रेलर में सबसे पहले कमल हासन को दिखाया जाता है। राजधानी दिल्ली के बैकग्राउंड में कहानी को दिखाया जा रहा है। ट्रेलर में सबसे पहले एक बच्चे से कमल हासन कहते हैं- ‘जान तूने ही बचाई है मेरी, यमराज के चंगुल से बाहर निकाल लाया है मुझे।’
इसके बाद वो बच्चे से कहते हैं कि अब से तू और मैं आखिरी तक एक साथ रहेंगे। इसके बाद दिखाया गया है कि वो बच्चा जिसका नाम अमर है, अब बड़ा हो चुका है और कमल हासन के साथ उसका बॉन्ड और रिश्ता ही पूरी फिल्म की नींव के तौर पर नजर आ रहा है। हालांकि आगे जाकर यही रिश्ता फिल्म की कहानी में बदलाव लेकर आएगा।
फिल्म में कमल हासन के अलावा तृषा कृष्णनन, सिलाम्बरासन, नस्सर, ऐश्वर्या लक्ष्मी, महेश मांजरेकर और अली फजल जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। फिल्म 5 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

 

केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर तेलुगू भाषा में हुआ रिलीज, 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म
Posted Date : 18-May-2025 7:53:17 pm

केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर तेलुगू भाषा में हुआ रिलीज, 23 मई को सिनेमाघरों में दस्तक देगी फिल्म

अक्षय कुमार के बॉक्स ऑफिस खेल को अजय देवगन की फिल्म रेड 2 ने भले ही कुछ समय के लिए बिगाड़ा हो लेकिन खिलाड़ी ने अभी हार नहीं मानी है।
दरअसल, वह हिंदी के बाद अब केसरी चैप्टर 2 को तेलुगू भाषा में भी रिलीज करने वाले हैं, जिसका ऐलान कुछ ही दिन पहले उन्होंने सोशल मीडिया पर कर लिया था।
इससे पहले अब केसरी 2 का तेलुगू ट्रेलर दर्शकों के बीच आ चुका है।
अक्षय ने सोशल मीडिया पर लिखा, उन्होंने गोलियां चलाईं, उसने सच के साथ जवाबी फायरिंग की। केसरी चैप्टर 2 का तेलुगू ट्रेलर रिलीज हो गया है। तेलुगू भाषा में यह फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में आ रही है।
इस पर एक यूजर ने लिखा, ये फिल्म न सिर्फ हिंदी और तेलुगू, बल्कि हर भाषा में रिलीज होनी चाहिए, क्योंकि ये हर भारतीय का गर्व है।
एक कमेंट है, अब साउथ में धमाच मचाएगी अक्षय और आर माधवन की जोड़ी।
देशभक्ति और ऐतिहासिक घटना को लेकर बनी केसरी 2 ने दर्शकों के बीच खास पहचान बना ली है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हालांकि, रेड 2 से इसकी कमाई जरूर प्रभावित हुई। ऐसे में अब केसरी 2 के निर्माताओं ने एक बड़ा कदम उठाया है।
इस फिल्म को अब तेलुगु दर्शक भी मिलेंगे।
अक्षय ने फिल्म को तेलुगू में रिलीज करने का एक ऐसा दांव खेला है, जो बॉक्स ऑफिस का पूरा गणित बदल सकता है।
केसरी 2 1919 के जलियांवाला बाग हत्याकांड के इर्द-गिर्द की भयावह घटनाओं को दिखाती है।
इसमें अक्षय निडर वकील सी. शंकरन नायर बने हैं, जिन्होंने अदालत में ब्रिटिश राज को चुनौती दी और सच्चाई बताने की मांग की।
केसरी 2 के निर्देशक करण सिंह त्यागी हैं, वहीं करण जौहर इसके निर्माता हैं। अनन्या पांडे और माधवन ने भी इसमें अहम भूमिका निभाई है।
सिनेमाघरों में कमाई करने के बाद यह फिल्म मई के अंत तक जियो हॉटस्टार पर रिलीज होगी।
अक्षय की ये फिल्म अब तक भारत में 100 करोड़ रुपये नहीं कमा पाई है।
अगर इसे एक सप्ताह का समय और मिलता, तो शायद यह 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाती। हालांकि, इसी बीच अजय रेड 2 लह्य आए, जिसके बाद से लगातार केसरी 2 की कमाई में गिरावट देखने को मिली।
अक्षय की फिल्म के लिए रेड 2 काल बनकर बॉक्स ऑफिस पर आई।
केसरी 2 ने भारत में अब तक 90 करोड़ रुपये कमाए हैं।

 

आत्मा जी, दर्शन दो ना..., श्रेयस और तुषार की हॉरर-कॉमेडी कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज
Posted Date : 18-May-2025 7:52:49 pm

आत्मा जी, दर्शन दो ना..., श्रेयस और तुषार की हॉरर-कॉमेडी कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज

श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर हॉरर-कॉमेडी फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इसके ट्रेलर में हंसी और डर का मिश्रण देखने को मिलेगा।
फिल्म कंपकंपी का निर्देशन संगीथ सिवन ने किया है। यह हॉरर-कॉमेडी फिल्म 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। जिसने प्रशंसकों की उत्सुकता को और अधिक बढ़ा दिया है।
फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर कुछ ही देर पहले रिलीज हुआ है। इसमें आपको हंसी, मजाक मस्ती के बीच हॉरर का तडक़ा देखने को मिलेगा। ट्रेलर की शुरुआत होती है लाइट जाने से-जैसे ही कोई स्विच बोर्ड पर लाइट जलाने के लिए बटन दबाता है तभी अचानक सफेद साड़ी में लिपटी किसी लडक़ी का खौफनाक चेहरा दिखाई देता है और शुरू होता है असली खेल...
फिल्म को लेकर तुषार ने इंस्टाग्राम पोस्टर पर फिल्म कंपकंपी का ट्रेलर वीडियो दिखाया और साथ ही कैप्शन में लिखा, उन्हें लगा कि यह सिर्फ एक खेल है... आत्माओं के पास कुछ और ही योजनाएं थीं। इस मुश्किल महीने में हम सभी को कुछ हंसी की जरूरत है। 23 मई को सिफऱ् सिनेमाघरों में...
दोस्तों के एक समूह से होती है, जो एक ओइजा बोर्ड के साथ खिलवाड़ करते नजर आते हैं। जैसे की फिल्म की टैगलाइन है- आत्मा जी, दर्शन दो ना है। वैसे ही फिल्म की कहानी भी है। फिल्म की कहानी ओइजा बोर्ड के ईर्द-गिर्द घूमती है। यह खेल सभी दोस्त मिलकर खेलते हैं और फिर होती है आत्मा की एंट्री, जो आपको हंसाएंगी भी और डराएगी भी।
संगीथ सिवन द्वारा निर्देशित फिल्म कंपकंपी में श्रेयस तलपदे और तुषार कपूर के अलावा सोनिया राठी, सिद्धि इदनानी, अभिषेक कुमार, जय ठक्कर ने अहम भूमिका निभाई है। फिल्म का लेखन सौरभ आनंद और कुमार प्रियदर्शी ने किया है। कंपकंपी, 23 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

 

हरी हरा वीरा मल्लू की फिर बदली रिलीज डेट, अब 12 जून को थिएटर आएगी पवन कल्याण की फिल्म
Posted Date : 17-May-2025 9:50:53 pm

हरी हरा वीरा मल्लू की फिर बदली रिलीज डेट, अब 12 जून को थिएटर आएगी पवन कल्याण की फिल्म

टॉलीवुड के पावर स्टार और आंध्र प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री पवन कल्याण की मोस्ट अवेटेड हिस्टोरिकल एक्शन एडवेंचर फिल्म हरी हरा वीरा मल्लू का उनके फैंस को बेसब्री से इंतजार है. हरी हरा वीरा मल्लू आगामी 30 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब फिल्म की रिलीज डेट को आगे खिसका दिया है. फिल्म की नई रिलीज डेट का एलान किया गया है. अब फिल्म मई में नहीं बल्कि जून में इस डेट को रिलीज होगी.
फिल्ममेकर्स आज पवन कल्याण का हरी हरा वीरा मल्लू से नया पोस्टर जारी कर फिल्म की नई रिलीज डेट जारी की है. पहले फिल्म 9 मई और फिर 30 मई को रिलीज होनी थी, लेकिन अब मेकर्स ने फिल्म को जून में रिलीज करने का मन बनाया है. मेघा सूर्या प्रोडक्शन और एचएचवीएम फिल्म ने एक्टर का नया पोस्टर जारी कर हरी हरा वीरा मल्लू की रिलीज डेट 12 जून तय की है. हरी हरा वीरा मल्लू 12 जून को वर्ल्डवाइड रिलीज होने रही है. फिल्म के नए पोस्टर की बात करें तो इसमें एक्टर लाल-काले कपड़े पहने हाथ में तलवार लिए खड़े हैं.
फिल्म की रिलीज डेट वाले पोस्ट में मेकर्स ने लिखा है, जिंदगीभर के यूद्ध के लिए तैयार रहें, धर्मयुद्ध शुरू. बता दें फिल्म की स्टारकास्ट में पवन कल्याण, नरगिस फाखरी, नोरा फतेही, निधि अग्रवाल, सोनाक्षी सिन्हा और बॉबी देओल के नाम शामिल हैं, कुल मिलाकर इस साउथ इंडियन फिल्म में बॉलीवुड स्टार्स ज्यादा हैं. फिल्म के डायरेक्टर कृष जगरलामुडी और ज्योति कृष्णा हैं. फिल्म में ऑस्कर विनर एम.एम किरावानी का म्यूजिक है और फिल्म के निर्माता एएम रतनम और ए दयाकर राव है.

 

सिनेमाघरों में रिलीज होगी भूल चूक माफ, निर्माताओं ने नई डेट का किया एलान
Posted Date : 17-May-2025 9:50:37 pm

सिनेमाघरों में रिलीज होगी भूल चूक माफ, निर्माताओं ने नई डेट का किया एलान

हाल ही में भारत-पाकिस्तान संघर्ष ने देश और फिल्म इंडस्ट्री को काफी प्रभावित किया है। मौजूदा स्थिति के साथ एकजुटता दिखाते हुए, कई गायकों ने अपने संगीत कार्यक्रम स्थगित कर दिए। कई फिल्ममेकर्स ने अपनी फिल्मों की रिलीज टाल दी। जिन फिल्मों की रिलीज टाली गई उनमें भूल चूक माफ भी शामिल है। अब मेकर्स ने फिल्म की रिलीज की नई तारीख का एलान किया है।
आपको बता दें कि प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स ने एलान किया था कि फिल्म का 16 मई 2025 को प्राइम वीडियो पर ओटीटी प्रीमियर होगा।
फिल्म की रिलीज से जुड़ी मल्टीप्लेक्स चेन पीवीआरइनॉक्स ने इस फैसले को सही नहीं माना और अनुबंध के उल्लंघन के लिए भूल चूक माफ के प्रोडक्शन हाउस पर मुकदमा कर दिया। बताया गया कि मेकर्स के फैसले से 60 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ। लेकिन लगता है कि अब दोनों के बीच कानूनी विवाद सुलझ गया है।
मैडॉक फिल्म्स के संस्थापक दिनेश विजन और पीवीआरइनॉक्स के कमल ज्ञानचंदानी द्वारा जारी संयुक्त बयान के मुताबिक, भूल चूक माफ अब बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। फिल्म के सभी हितधारकों के साथ बातचीत करने के बाद फिल्ममेकर्स ने एलान किया है कि फिल्म 23 मई 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
यह गौरतलब है कि अमर उजाला ने एक दिन पहले ही बताया था कि फिल्म भूल चूक माफ 23 मई को रिलीज होगी। अब इसकी ऑफिशियल अनाउंसमेंट हो गई है।
करण शर्मा द्वारा निर्देशित भूल चूक माफ एक रोमांटिक कॉमेडी और पारिवारिक मनोरंजक फिल्म है। फिल्म में राजकुमार राव और वामिका गब्बी अहम किरदार में हैं।
भूल चूक माफ से पहले मैडॉक फिल्म्स ने लव आज कल, कॉकटेल, बदलापुर, हिंदी मीडियम, स्त्री, लुका छुपी, बाला, मिमी, दसवीं, तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया, मुंज्या, स्त्री 2 और छावा जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं।

 

फिल्म वॉर 2 का टीजर 20 मई होगा रिलीज, ऋतिक रोशन ने दिए संकेत
Posted Date : 17-May-2025 9:50:24 pm

फिल्म वॉर 2 का टीजर 20 मई होगा रिलीज, ऋतिक रोशन ने दिए संकेत

ऋतिक रोशन की फिल्म वॉर 2 का दर्शक बड़ी ही बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस फिल्म के जरिए सुपरस्टार जूनियर एनटीआर बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने जा रहा हैं, वहीं इस बार फिल्म के निर्देशन की कमान अयान मुखर्जी को सौंपी गई है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर यानी 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अब वॉर 2 के टीजर से जुड़ी एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आ रही है।
रिपोर्ट्स के अनुसार, वॉर 2 का टीजर एनटीआर के जन्मदिन पर यानी 20 मई, 2025 को रिलीज किया जाएगा, वहीं फिल्म का पहला मोशन पोस्टर 17 मई को सामने आ सकता है।
ऋतिक ने एनटीआर को टैग करते हुए संकेत दिए और लिखा, क्या आपको पता है कि इस साल 20 मई को क्या होने वाला है? यकीन मानिए आपको नहीं पता कि क्या होने वाला है। तैयार हैं? वॉर 2 में अभिनेत्री कियारा आडवाणी भी नजर आएंगी।