नई दिल्ली। भारत की स्टार शटलर पीवी सिंधू ने मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में जगह बना ली है। गुरुवार को उन्होंने चीन की यी मान हांग को शिकस्त दी। दो बार की ओलंपिक पदक विजेता सिंधू ने निचली रैंक वाली हांग को क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में 21-16,13-21 और 22-20 से तीन गेमों में शिकस्त दी। यह मैच एक घंटे और 14 मिनट तक चला। पिछले साल भी सिंधू ने चीन की इस खिलाड़ी को इसी टूर्नामेंट में हराया था। इस तरह सिंधू ने इसी साल हुए ऑल इंडिया ओपन के राउंड ऑफ32 में यी मान से अपनी हार का बदला लिया।
सेमीफाइनल में सिंधू का मुकाबला विश्व नंबर नौ और सातवीं वरीयता प्राप्त इंडोनेशिया की ग्रेगोरिया मरिस्का टुंजुंग से शनिवार को होगा। क्वार्टर-फाइनल में टुंजुंग ने दूसरी वरीयता प्राप्त चीन की यी ही वांग को 21-18, 22-20 से हराया।
टुंजुंग इस टूर्नामेंट में शानदार फॉर्म में रहीं हैं। पिछले साल अप्रैल में हुए मैड्रिड स्पेन मास्टर्स में पीवी सिंधू को सीधे गेम में मात दे चुकी हैं। हालांकि, दोनों ने अभी तक आठ मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिंधू ने सात बार टुंजुंग को हराकर बढ़त बनाई हुई है।
पुरुषों के सिंगल्स क्वार्टर-फाइनल मुकाबले में किदांबी श्रीकांत को हार का सामना करना पड़ा। इसी के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं। इंडोनेशिया के शटलर क्रिश्चियन अडिनाटा ने उन्हें 21-16,16-21 और 11-21 से हरा दिया। यह मैच 57 मिनट तक चला। आज ही मेन्स सिंगल्स क्वार्टर फाइनल में भारत के एचएस प्रणय का मुकाबला जापान के केंटा नीशिमोटो से होगा।
लखनऊ । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स में देशभर से आए हुए खिलाड़ी भारत की नई ऊर्जा हैं। पीएम मोदी के मार्गदर्शन में ये सभी कार्यक्रम कुशलतापूर्वक संपन्न होकर उत्तर प्रदेश के अंदर न सिर्फ खेल की गतिविधियों को आगे बढ़ाने, बल्कि देशभर से आने वाले इन खिलाडिय़ों को उत्तर प्रदेश को अलग-अलग स्थानों पर जाकर देखने का अवसर मिलेगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के बीबीडी स्टेडियम में आयोजित खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के अवसर पर बोल रहे थे। उन्होंने इस अवसर पर दिल्ली से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत भी किया।
उन्होंने कहा, आज के इस अवसर पर देश की यह युवा शक्ति उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के अवसर पर आपके मार्गदर्शन के लिए उतावली है। इस युवाशक्ति की ओर से आपका अभिनंदन है।
सीएम योगी ने खेलो इंडिया यूनीवर्सिटी गेम्स के तृतीय संस्करण की मेजबानी का जिम्मा दिए जाने पर पीएम मोदी का आभार प्रकट करते हुए कहा, आपके नेतृत्व में खेलो इंडिया खेलो का कार्यक्रम हो या फिट इंडिया मूवमेंट का, सांसद खेलकूद प्रतियोगिता हो या खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के आयोजन, खेलों की गतिविधियां गांव-गांव तक पहुंची हैं। हर युवा और हर उम्र का व्यक्ति इन गतिविधियों के साथ जुडक़र गौरव की अनुभूति करता है। स्वस्थ रहकर एक भारत श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को साकार करने में वह योगदान देता ही है, साथ ही एक समृद्ध भारत के आपके संकल्प के साथ जुडऩे का कार्य भी करता है। आपकी ही प्रेरणा से देश की सबसे बड़ी आबादी के राज्य उत्तर प्रदेश के अंदर खेलकूद की गतिविधियों में तेजी के साथ वृद्धि हुई है। आज हर जनपद में एक स्टेडियम के निर्माण की कार्यवाही, हर ब्लॉक स्तर पर मिनी स्टेडियम के निर्माण की कार्यवाही, हर ग्राम पंचायत में खेल के मैदान के कार्यक्रम और हर राजस्व गांव में युवक मंगल दल और महिला मंगल दल को स्पोर्ट्स किट के माध्यम से खेलकूद की गतिविधियों को आगे बढ़ाने का काम हो रहा है।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के उद्घाटन के अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि 3 जून तक चलने वाले यह कार्यक्रम 21 खेलों, 4700 से अधिक खिलाडिय़ों की प्रतिभागिता के साथ प्रदेश के अंदर 4 अलग-अलग महानगरों में आयोजित होंगे। इनमें 2 खेल वाराणसी में, 12 लखनऊ में, 5 गौतमबुद्धनगर में, एक गोरखपुर में और एक खेल दिल्ली में भी आयोजित होगा। उत्तर प्रदेश ने ओलंपिक और पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले और मेडल जीतने वाले भारत के खिलाडिय़ों को सम्मानित किया है। यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ की पीएम की संकल्पना को आगे बढ़ाने का ही माध्यम था।
उन्होंने कहा कि खिलाड़ी जो भी है, वह देश के लिए समर्पण से खेलता है। आज प्रदेश ने अपने खिलाडिय़ों को प्रदेश के अंदर शासन की सेवाओं में नियुक्ति के लिए 2 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी की है, जिसमें लगभग 500 खिलाडिय़ों को नियुक्ति की प्रक्रिया प्रचलित है और बहुत जल्द विभिन्न प्रतियोगिताओं, ओलंपिक, एशियाड, राष्ट्रमंडल और अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में जिन खिलाडिय़ों ने मेडल प्राप्त किए हैं, उन्हें प्रदेश सरकार की विभिन्न सेवाओं में अवसर प्राप्त होने वाला है।
पीएम मोदी को उनकी 6 देशों की सफल यात्रा की बधाई देते हुए सीएम योगी ने कहा, इन 6 दिनों में प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत की शक्ति और सामथ्र्य का अहसास हम सभी को हुआ है। पहली बार किसी संप्रभु संपन्न राष्ट्र का प्रधानमंत्री किसी दूसरे देश के प्रधानमंत्री के पैर छूकर अभिनंदन करता हो, यह दुनिया के इतिहास में पहली बार देखने को मिला है। यह दृश्य पूरी दुनिया ने देखा। पापुआ न्यूगिनी और फिजी का सर्वोच्च सम्मान मिलने पर हर भारतवासी गौरव की अनुभूति कर रहा है।
उन्होंने कहा, जब ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री द्वारा ‘मोदी इज द बॉस’ के माध्यम से भारत के प्रधानमंत्री का मान-सम्मान किया जाता है, तो हर भारतवासी गौरव की अनुभूति करता है। भारतवासियों ने वह दिन भी देखा, जब अमेरिका के राष्ट्रपति द्वारा कहा जाता है कि ‘मोदी जी इच्छा होती है कि आपका आटोग्राफ लूं’, तो हर भारतवासी प्रधानमंत्री मोदी जी की लोकप्रियता और उनके नेतृत्व में भारत की इस नई ताकत का अहसास करता है।
नई दिल्ली ,। इंडियन प्रीमियर लीग 2023 का एलिमिनेटर मुकाबला 24 मई को मु्ंबई इंडियंस और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेला गया. चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में हुए इस मुकाबले में मुंबई ने लखनऊ को 81 रन से शिकस्त दी. इस हार के बाद आईपीएल 2023 में लखनऊ सुपर जायंट्स का सफर समाप्त हो गया. लखनऊ की टीम लगातार दूसरे साल प्लेऑफ में जगह बनाने में सफल रही. मुंबई के खिलाफ मैच में क्रिकेट फैंस ने लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर को एक बार फिर चिढ़ाया. इस दौरान फैंस ने कोहली-कोहली के नारे लगाए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो काफी वायरल हो रहा है.
फैंस ने लगाए कोहली-कोहली के नारे
एलिमिनेटर मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार के बाद क्रिकेट फैंस ने एक बार फिर लखनऊ के मेंटोर गौतम गंभीर को चिढ़ाया. इस मुकाबले के बाद गौतम गंभीर मुंबई के इंडियंस के मेंटोर सचिन तेंदुलकर से बात कर रहे थे. इस दौरान कुछ फैंस ने गंभीर को चिढ़ाने के लिए कोहली-कोहली के नारे लगाए. दरअसल 1 मई को लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेले गए मैच के दौरान विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच तीखी बहस हो गई थी. इस बहस का हिस्सा नवीन उल हक भी थे. बाद में इन तीनों खिलाडिय़ों पर कार्रवाई करते हुए बीसीसीआई ने मैच फीस में कटौती की. आरसीबी ने लखनऊ के खिलाफ यह कम स्कोर वाला मुकाबला 18 रन से जीता था.
फाइनल में पहुंचने में नाकाम
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम लगातार दूसरी बार आईपीएल के फाइनल में पहुंचने में नाकाम रही. आईपीएल 2023 में लखनऊ ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए प्लेऑफ में जगह बनाई. गौतम गंभीर के मेंटोर वाली टीम लखनऊ सुपर जायंट्स लगातार दूसरी बार आईपीएल के प्लेऑफ में पहुंची. लेकिन उसका सफर यहीं पर थम गया. इससे पहले आईपीएल 2022 में भी वह प्लेऑफ में पहुंचने में सफल रही थी. इंडियन प्रीमियर लीग में लखनऊ सुपर जायंट्स का इतिहास बहुत पुराना नहीं है. इस टीम ने बीते साल आईपीएल में दस्तक दी और अंतिम चार तक पहुंची. वहीं दूसरे साल भी टीम ने निरंतरता दिखाई और प्लेऑफ के लिए चलिफाई किया. लेकिन इसे लखनऊ का दुर्भाग्य ही कहा जाएगा की वह फाइनल के लिए चलिफाई नहीं कर सका.
चेन्नई । महेंद्र सिंह धोनी अपने भविष्य के प्रयासों को निर्धारित करने के लिए शांत और धैर्यवान बने रहे। चलीफायर 1 में गत चैंपियन गुजरात टाइटन्स (जीटी) पर जीत के साथ चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) को आईपीएल 2023 के फाइनल में पहुंचाने के बाद, धोनी ने कहा कि उनके पास यह तय करने के लिए पर्याप्त समय है कि क्या वह आईपीएल का एक और संस्करण खेलेंगे।
चेन्नई ने बीती रात एमए चिदंबरम स्टेडियम में चलीफायर-1 में गुजरात को 15 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ सुपर किंग्स रिकॉर्ड 10वें आईपीएल फाइनल में पहुंच गई है। 2023 आईपीएल के शुरू होने के बाद से धोनी की संभावित सेवानिवृत्ति के बारे में अटकलें चल रही हैं, यह संकेत देते हुए कि यह संस्करण आईपीएल में उनकी अंतिम उपस्थिति को चिह्न्ति कर सकता है।
मैच के बाद की प्रस्तुति में जब वह बातचीत के लिए गए तो चेपॉक की विशाल भीड़ से धोनी धोनी की आवाजें लग रही थीं। जब हर्षा भोगले ने धोनी से पूछा कि क्या प्रशंसक उन्हें अगले साल देख सकते हैं, तो सीएसके के कप्तान ने कहा कि आगामी मिनी-नीलामी में 8 या 9 महीने बाकी हैं, इसलिए उनके पास आईपीएल में अपने भविष्य पर निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है।
धोनी ने कहा, मुझे नहीं पता। मेरे पास फैसला करने के लिए 8-9 महीने हैं। छोटी नीलामी दिसंबर के आसपास होगी। तो अभी उस सिरदर्द को क्यों लेना है? मेरे पास फैसला करने के लिए पर्याप्त समय है। लेकिन, मैं हमेशा सीएसके के लिए रहूंगा चाहे वह यह खेलने की अवस्था में है या कहीं बाहर बैठा है। मैं वास्तव में नहीं जानता।
धोनी ने सीएसके के साथ अपने स्थायी सहयोग को व्यक्त करते हुए पुष्टि की कि वह टीम से जुड़े रहेंगे, चाहे वह एक खिलाड़ी के रूप में हो या सहयोगी स्टाफ के सदस्य के रूप में।
उन्होंने कहा, सच कहूं तो, यह एक भारी टोल लेता है। मैं अब सचमुच 4 महीने के लिए घर से बाहर हूं । 31 जनवरी वह समय था जब मैं काम से बाहर हो गया और मार्च में अभ्यास करना शुरू कर दिया। इसमें बहुत समय लगता है लेकिन मेरे पास निर्णय लेने के लिए पर्याप्त समय है।
रिकॉर्ड 10वें आईपीएल फाइनल में पहुंचने के बारे में बात करते हुए धोनी ने कहा, मुझे लगता है कि आईपीएल यह कहने के लिए बहुत बड़ा है कि यह एक और फाइनल है। यह नहीं भूलना चाहिए कि दुनिया में उपलब्ध दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाडिय़ों के साथ प्रतिस्पर्धा करने के लिए 8 टीमें हुआ करती थीं। अब यह 10 टीमें हैं, यह और भी कठिन है, यह 2 महीने से अधिक की कड़ी मेहनत है जिसके कारण हम यहां खड़े हैं।
सभी ने योगदान दिया है। मध्य क्रम को पर्याप्त अवसर नहीं मिला है, लेकिन बीच में सभी को मौका मिला था और उन्होंने ऐसा किया है। इसलिए, हम जहां हैं वहां बहुत खुश हैं।
धोनी ने एक गतिशील कप्तान होने के लिए अपनी प्रवृत्ति को स्वीकार किया, यह स्वीकार करते हुए कि मैच की परिस्थितियों के अनुसार गेंदबाजों और क्षेत्ररक्षण की स्थिति में उनके लगातार बदलाव के कारण उन्हें मुश्किल माना जा सकता है।
आप विकेट देखते हैं, आप स्थिति देखते हैं, और आप क्षेत्र को समायोजित करते रहते हैं। मैं एक मुश्किल कप्तान हो सकता हूं क्योंकि मैं हर बार क्षेत्ररक्षक को एक या दो फीट इधर-उधर कर देता हूं। इसलिए क्षेत्ररक्षक को मुझ पर नजर रखने की जरूरत है।
यह परेशान करने वाला हो सकता है लेकिन मुझे अपने आप पर विश्वास है। इसलिए मैं क्षेत्ररक्षकों को मुझ पर नजर रखने के लिए कहता रहता हूं।
अगरतला। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने त्रिपुरा पर्यटन का ब्रांड एंबेसडर बनने का प्रस्ताव स्वीकार कर लिया है और इसके साथ ही राज्य की खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा देने में योगदान देने की प्रतिबद्धता जतायी है।
त्रिपुरा के पर्यटन मंत्री सुशांत चौधरी ने सचिव पर्यटन उत्तम कुमार चकमा और निदेशक तपन कुमार दास के साथ मंगलवार को गांगुली से उनके आवास पर मुलाकात की और उन्हें उत्तर पूर्वी राज्य का ब्रांड एंबेसडर बनाने का प्रस्ताव रखा।
चौधरी ने कहा दादा के हाव-भाव से बहुत खुश और प्रभावित हूँ। उन्होंने सहर्ष प्रस्ताव स्वीकार कर लिया और उम्मीद है कि अगर चीजें सही दिशा में आगे बढ़ रही हैं , सौरव गांगुली कुछ महीनों में हमारे पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए काम करना शुरू कर देंगे। उन्होंने कहा , त्रिपुरा की पर्यटन क्षमता को पूरी दुनिया में बढ़ावा देने के लिए हमारे प्रिय सौरव गांगुली से अधिक लोकप्रिय व्यक्तित्व कौन हो सकता है।
उन्होंने बताया कि गांगुली अगले महीने की शुरुआत में लंदन की यात्रा पर जाने वाले हैं और वहां से लौटने के तुरंत बाद वह जून के अंत में त्रिपुरा दौरा के साथ ही अपने मॉड्यूल पर काम करना शुरू कर सकते हैं। उन्होंने कहा इस बीच हम अगले दो हफ्तों के भीतर समझौते और दस्तावेज़ीकरण प्रक्रिया को पूरा करेंगे।
चेन्नई । यहां के एम.ए. चिदंबरम स्टेडियम में खेले गए (आईपीएल) 2023 चलीफायर 1 मैच में रुतुराज गायकवाड़ की 44 गेंद में 60 रन की पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन से चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) ने इंडियन प्रीमियर लीग में मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस (जीटी) को 15 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। सलामी बल्लेबाज डेवोन कॉनवे लय के लिए संघर्ष कर रहे थे, लेकिन उनके साथी गायकवाड़ ने हमेशा की तरह सीजन का चौथा अर्धशतक जड़ा। अंत में, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा और मोइन अली ने कैमियो किया और सीएसके अपने 20 ओवरों में 172/7 तक पहुंचने में सफल रही।
जवाब में जी.टाइटंस कोई महत्वपूर्ण साझेदारी नहीं बना सके, क्योंकि वे नियमित अंतराल पर विकेट खोते रहे। राशिद खान के 30 रन के कैमियो ने जीटी को उम्मीद की एक किरण दी, लेकिन सीएसके के गेंदबाज अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर थे और टाइटंस को 20 ओवरों में 157 रन पर आउट कर फाइनल का टिकट बुक किया।
173 रनों का पीछा करने उतरी टाइटंस की शुरुआत खराब रही और उसने पावर-प्ले में दो विकेट गंवा दिए। रिद्धिमान साहा को आउट कर दीपक चाहर ने पहला धमाका किया। फिर छठे ओवर में महेश ठीकशाना ने प्रहार किया और कप्तान हार्दिक पांड्या का बड़ा विकेट हासिल किया। शुभमन गिल के कुछ प्यारे शॉट्स ने पावर-प्ले के अंत में जीटी को दो विकेट के नुकसान पर 41 तक पहुंचा दिया।
रवींद्र जडेजा और तीक्षाना की स्पिन जोड़ी ने अगले तीन ओवरों में चीजों को चुस्त-दुरुस्त रखा, इससे पहले कि शनाका ने बैक-टू-बैक बाउंड्री मारी और 10वें ओवर में जीटी को 72/2 पर ले गई।
अगले ओवर में जडेजा ने दासुन शनाका को हटा दिया, जो पॉइंट फील्डर के ऊपर रिवर्स स्वीप करना चाह रहे थे, लेकिन बल्ले के बीच से नहीं निकले। तीक्षाना शॉर्ट थर्ड मैन पर उनके दाहिनी ओर चले गए और एक अच्छा कैच लिया।
मथीशा पथिराना के 10 गेंदों के ओवर के बाद 13वें ओवर में जडेजा ने फिर से प्रहार किया और डेविड मिलर को क्लीन बोल्ड कर अपना स्पेल 2-18 से समाप्त किया। अगले ओवर में दीपक चाहर ने बड़ी मछली गिल को 42 रन पर आउट कर दिया, जिससे पीछा मुश्किल हो गया, क्योंकि टाइटंस ने जीटी को 88/5 पर रोक दिया। उस समय रन रेट 12 रन प्रति ओवर से अधिक था।
तीक्षाना ने कैरम बॉल फेंकी और राहुल तेवतिया क्रीज के अंदर फ्लैट-फुट पर कैच दे बैठे और उसे दूर करने में असमर्थ रहे। गेंद बल्ले से टकराकर स्टंप्स से जा टकराई और गुजरात ने अपना छठा विकेट गंवा दिया और अगली 30 गेंदों में 71 रनों की जरूरत थी।
फिर राशिद खान और विजय शंकर ने कुछ बड़ी हिट्स लगाईं और 17वें ओवर में 19 रन बटोरे और गति बदल दी। लेकिन लगातार दो विकेट लेकर गति फिर से सीएसके के पक्ष में आ गई। 18वें ओवर की तीसरी गेंद पर पहले पथिराना ने शंकर को आउट किया, फिर सुभ्रांशु सेनापति के डायरेक्ट हिट ने दर्शन नालकंडे को वापस पपेलियन भेज दिया।
12 गेंदों में 35 रनों की जरूरत के साथ राशिद खान ने अंतिम ओवर की पहली गेंद पर एक चौका लगाया, लेकिन एक क्षण बाद तुषार देशपांडे ने जीटी की एकमात्र उम्मीद राशिद को आउट कर दिया।
जब 6 में से 27 की जरूरत थी, तो पथिराना ने एक चौका लगाया और शमी का एक विकेट लिया। इस तरह जीटी को 157 रन पर आउट कर सीएसके ने उसे 15 रन से हरा दिया।
एमएस धोनी बल्लेबाजी के लिए आए तो चेन्नई के दर्शकों ने जोरदार दहाड़ लगाई। आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रवींद्र जडेजा ने इसे कवर के ऊपर से उछालकर चौका लगाया। अगली डिलीवरी में मैदान के अंदर एक गगनभेदी सन्नाटा था, क्योंकि धोनी जल्द ही वापस चले गए।
पारी की अंतिम गेंद पर गिरने से पहले जडेजा को फाइनल में एक चौका मिला। इस तरह चेन्नई ने 20 ओवरों में 172/7 का स्कोर बनाया।
संक्षिप्त स्कोर :
चेन्नई सुपर किंग्स 172/7 (रुतुराज गायकवाड़ 60, डेवोन कॉनवे 40, मोहम्मद शमी 2-28, मोहित शर्मा 2-31) ने गुजरात टाइटंस (शुभमन गिल 42, राशिद खान 30, रवींद्र जडेजा 2-18, महेश ठीकशाना 2-28) को 15 रन से हराया।