खेल-खिलाड़ी

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम में शेफाली वर्मा की वापसी
Posted Date : 16-May-2025 8:13:50 pm

इंग्लैंड के खिलाफ टी 20 टीम में शेफाली वर्मा की वापसी

मुंबई  । हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में जून-जुलाई में टी20 और वनडे सीरीज के लिए इंग्लैंड जाने वाली चयनित भारतीय टीम में शेफाली वर्मा को टी20 टीम में जगह दी गई है। शेफाली लंबे समय के बाद भारतीय टीम में वापसी करेंगी, हालांकि उन्हें वनडे टीम का हिस्सा नहीं बनाया गया है।
28 जून से शुरू हो रहे इंग्लैंड के दौरे पर भारतीय टीम को पांच टी 20 और तीन वनडे मुकाबले खेलने हैं। दौरे का अंतिम मैच 22 जुलाई (तीसरा वनडे) को खेला जाएगा।
शेफाली ने भारत के लिए अंतिम मैच (वनडे) अक्टूबर 2024 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। शेफाली लगातार भारतीय टीम में वापसी की राह देख रही थीं। उन्होंने डब्ल्यूपीएल 2025 की नौ पारियों में 152.76 के स्ट्राइक रेट से 304 रन बनाए और वह दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन सर्वाधिक रन बनाने वालीं बल्लेबाज भी थीं। शेफाली ने अपना अंतिम टी20 पिछले साल यूएई में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था।
भारतीय टी20 टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, जेमिमा रॉड्रिग्स, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर), हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
भारतीय वनडे टीम : हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), प्रतिका रावल, हरलीन देओल, जेमिमा रॉड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), तेजल हसबनिस, दीप्ति शर्मा, स्नेह राणा, श्री चरणी, शुचि उपाध्याय, अमनजोत कौर, अरुंधति रेड्डी, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे
इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का कार्यक्रम
टी 20 सीरीज
पहला टी20  28 जून, ट्रेंट ब्रिज, नॉटिंघम
दूसरा टी20  1 जुलाई, सीट यूनिक स्टेडियम, ब्रिस्टल
तीसरा टी20 4 जुलाई, केनिंग्टन ओवल, लंदन
चौथा टी20 9 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड, मैनचेस्टर
पांचवां टी20- 12 जुलाई, एजबस्टन, बर्मिंघम
वनडे सीरीज
पहला वनडे  16 जुलाई, द रोज बाउल, साउथम्पटन
दूसरा वनडे  19 जुलाई, लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड, लंदन
तीसरा वनडे  22 जुलाई, रिवरसाइड ग्राउंड, चेस्टर-ले-ग्राउंड

 

एफसी बार्सिलोना ने एस्पेनयोल को हराकर अपना 28वां ला लीगा खिताब जीता
Posted Date : 16-May-2025 8:13:28 pm

एफसी बार्सिलोना ने एस्पेनयोल को हराकर अपना 28वां ला लीगा खिताब जीता

बार्सिलोना  । एफसी बार्सिलोना ने एस्पेनयोल को 2-0 से हराकर 28वीं बार ला लीगा खिताब जीता है। ला लीगा का ताज अब स्पेनिश सुपर कप और कोपा डेल रे के साथ जुड़ सकता है।
2024-25 सीजन बार्सिलोना के लिए यादगार साबित हो रहा है। 28वीं बार ला लीगा खिताब जीतने से पहले टीम ने अपना 32वां कोपा डेल रे और स्पेनिश सुपर कप भी जीता था।
बार्सिलोना ने अपने घर में शानदार प्रदर्शन किया। मैच के 53वें मिनट में लैमिन यामल ने एक शानदार गोल दागा इसके बाद इंजरी टाइम के आखिरी सेकंड में फर्मिन लोपेज ने दूसरा गोल कर टीम की मैच पर पकड़ मजबूत कर दी जो बाद में निर्णायक साबित हुई। लैमिन यामल का गोल बेहतरीन और दर्शनीय था, जब उन्होंने दूर कोने में एक शॉट लगाकर गेंद को गोल पोस्ट में भेजा था।
एस्पेनयोल के डिफेंडर लुइस कैबरेरा को मैच खत्म होने से 10 मिनट पहले बाहर भेज दिया गया। वीएआर के अनुसार उनके हाथ से यामल के पेट में चोट लगने के कारण उन्हें सीधे रेड कार्ड दिया गया।
एस्पेनयोल पर मिली इस जीत के बाद बार्सिलोना के 85 अंक हो गए हैं , जो उसके सबसे करीबी प्रतिद्वंद्वी रियल मैड्रिड से सात ज़्यादा हैं, और इस सीजन में खेलने के लिए उसके पास सिफऱ् छह अंक बचे हैं।
दूसरी ओर, गोर्का गुरुज़ेटा और दानी विवियन के दूसरे हाफ में किए गोल की मदद से एथलेटिक बिलबाओ ने गेटाफे पर 2-0 से जीत दर्ज करते हुए अगले सीजऩ के लिए चैंपियंस लीग में जगह पक्की कर ली। इस नतीजे के बाद बास्क की टीम चौथे स्थान पर है, जो विलारियल से तीन अंक आगे है।
दूसरे हाफ में एथलेटिक के लिए ओइहान सैंसेट के दूसरे हाफ में विकल्प के तौर पर आने से खेल में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया, जिसमें गुरुज़ेटा ने 76वें मिनट के बाद गोल किया और विवियन ने समय से एक मिनट पहले कॉर्नर के बाद गोल किया। लगातार छह हार के बाद गेटाफे के सामने अभी भी रेलिगेशन का खतरा बना हुआ है।
एक और मैच में, तीसरे स्थान पर मौजूद एटलेटिको मैड्रिड ओसासुना से 2-0 से हार गई।
एलेजांद्रो कैटेना के पहले हाफ में किए गए पहले गोल और एंटे बुदिमिर के आखिरी समय में किए गए गोल ने ओसासुना को अगले सीजन में यूरोप के लिए क्वालीफाई करने की लड़ाई में बनाए रखा, जबकि एटलेटिको को अपने प्रतिद्वंद्वी के बराबर मौके मिलने के बाद खराब फिनिशिंग की कीमत चुकानी पड़ी।
रेयो वैलेकानो आठवें स्थान पर बना हुआ है, जबकि रियल बेटिस ने वैलेकास में 2-2 से ड्रॉ के बाद छठे स्थान पर जगह बनाई, जिससे दोनों ही टीमें परिणाम से असंतुष्ट होंगी।
जावी डी फ्रूटोस की दमदार फ्री किक और इंजरी टाइम में फ्लोरियन लेजेयून के गोल ने ब्रेक तक रेयो को 2-0 से आगे कर दिया था, लेकिन बेटिस ने दूसरे हाफ में कुचो हर्नांडेज के गोल और इस्को के पेनल्टी से एक अंक गंवाने से बच गई।

 

डब्लूटीसी फाइनल : 25 मई तक आईपीएल छोड़ सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी
Posted Date : 16-May-2025 8:12:34 pm

डब्लूटीसी फाइनल : 25 मई तक आईपीएल छोड़ सकते हैं दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी

नई दिल्ली  । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल 2025) के बाकी बचे हुए मैचों का आयोजन 17 मई से होने जा रहा है। फाइनल मैच 3 जून को खेला जाएगा। आईपीएल में दक्षिण अफ्रीका के आठ ऐसे खिलाड़ी खेल रहे हैं जो विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मैच का भी हिस्सा हैं। इन खिलाडिय़ों के 25 मई तक इस लीग को छोडऩे की उम्मीद है, क्योंकि दक्षिण अफ्रीका को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है।
रिपोर्ट के अनुसार, क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इन खिलाडिय़ों को 26 मई तक घर वापस लौटने के लिए कहा है। आईपीएल 2025 में इस बार कुल मिलाकर 20 दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी खेल रहे हैं। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच लंदन के लॉर्ड्स में 11 जून को खेला जाएगा।
दक्षिण अफ्रीका के कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), मार्को जानसेन (पंजाब किंग्स), एडेन मार्करम (लखनऊ सुपरजाइंट्स), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटंस), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस) और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में शामिल किया गया है।
भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया घटनाक्रम के चलते आईपीएल को एक सप्ताह के लिए स्थगित किया गया था। अब लीग स्टेज का समापन 27 मई और प्लेऑफ की शुरुआत 29 मई को होगी। जबकि दक्षिण अफ्रीका की टीम को 30 मई को इंग्लैंड के लिए रवाना होना है। ऐसे में इन आठ खिलाडिय़ों को टीम के पहले ही जुडऩा है। इसका मतलब यह है कि आईपीएल के प्लेऑफ में इन खिलाडिय़ों की उपस्थिति नहीं हो पाएगी।
बताया जा रहा है कि इस विषय पर बीसीसीआई और सीएसए के बीच बातचीत जारी है। दक्षिण अफ्रीका की टीम 31 मई को इंग्लैंड में पहुंच जाएगी और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से पहले वार्म-अप मैच खेलेगी।
आईपीएल 2025 में गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और मुंबई इंडियंस अंक तालिका में टॉप-4 पर विराजमान हैं। जबकि दिल्ली कैपिटल्स के पास भी प्लेऑफ में जगह बनाने का मौका है। सनराइजर्स हैदराबाद पहले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर है और लखनऊ सुपरजाइंट्स के पास भी बहुत मौके नहीं हैं। ऐसे में जीटी की टीम प्लेऑफ में कगिसो रबाडा को मिस कर सकती है, जबकि पंजाब किंग्स मार्को जानसेन के बिना खेल सकती है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए दक्षिण अफ्रीका की टीम: तेम्बा बावुमा (कप्तान), टोनी डी जोरजी, एडेन मार्करम, वियान मुल्डर, मार्को जानसेन, कागिसो रबाडा, केशव महाराज, लुंगी एनगिडी, कॉर्बिन बॉश, काइल वेरिन, डेविड बेडिंघम, ट्रिस्टन स्टब्स, रयान रिकेल्टन, सेनुरन मुथुसामी, डेन पैटरसन।

 

महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने विराट कोहली के संन्यास पर दिया बड़ा बयान
Posted Date : 15-May-2025 9:38:22 pm

महिला क्रिकेटर स्नेह राणा ने विराट कोहली के संन्यास पर दिया बड़ा बयान

0-बताया बुरे दौर में कैसे बढ़ाया हौसला 
नई दिल्ली। जब से विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है तब से हर कोई उनके बारे में बात कर रहा है. इसी क्रम में अब भारतीय महिला क्रिकेट टीम की स्टार ऑफ स्पिनर स्नेह राणा ने भी किंग कोहली के संन्यास पर खुलकर बात की है. साथ ही उन्होंने बताया कि कैसे विराट ने बुरे दौर में महिला क्रिकेटर्स का उत्साह बढ़ाया और उन्हें उम्दा प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया.
स्नेह राणा ने कहा, भारत को सफेद कपड़ों में उनकी कमी खलेगी. उन्होंने फिटनेस और बल्लेबाजी में वो बेंचमार्क स्थापित किया है जिसे हासिल करने आसान नहीं है. वो हमेशा उत्साह से भरे रहते हैं. यहां तक कि जब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) की लड़कियां (महिला क्रिकेटर्स) संघर्ष कर रही थीं तब भी उन्होंने फोन करके उनका आत्मविश्वास बढ़ाया. वो उनसे जाकर मिले भी है. वो ऐसे व्यक्ति हैं जो हमेशा दूसरों को आगे बढ़ाने के लिए मौजूद रहते हैं. कैसे बुरे दौर को पीछे छोडक़र उम्दा प्रदर्शन करना है उसके लिए प्रेरित करते हैं.
आपको बता दें कि, विराट कोहली ने 12 मई को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया है. इससे पहले उन्होंने 2024 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को भी अलविदा कह दिया था. उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी थी. उन्होंने जून में इंग्लैंड के खिलाफ शुरू होने वाली 5 मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले संन्यास लिया.
वही स्नेह राणा ने श्रीलंका में खेली गई वनडे ट्राई सीरीज में उम्दा प्रदर्शन किया. भारत, श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका की महिला क्रिकेट टीमों के बीच खेली गई इस सीरीज को भारत ने श्रीलंका को हराकर अपने नाम किया. स्नेह राणा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने टूर्नामेंट में 15 विकेट हासिल किए थे, जिसमें फाइनल में उनके 4 विकेट भी दर्ज थे.

 

आरसीबी फैंस के लिए गुड न्यूज, दो धाकड़ विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर दोबारा टीम में हुए शामिल
Posted Date : 15-May-2025 9:37:55 pm

आरसीबी फैंस के लिए गुड न्यूज, दो धाकड़ विदेशी खिलाड़ी भारत लौटकर दोबारा टीम में हुए शामिल

बेंगलुरु। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आखिरी चरण शुरू होने से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के डाई हार्ड फैंस के लिए अच्छी खबर सामने आई है. आरसीबी के प्रमुख विदेशी खिलाड़ी रोमारियो शेफर्ड और लियाम लिविंगस्टोन भारत लौटकर दोबारा टीम से जुड़ गए हैं.
आरसीबी के स्टार ऑलराउंडर रोमारियो शेफर्ड वेस्टइंडीज के अन्य खिलाड़ी और आईपीएल में केकेआर की ओर से खेलने वाले आंद्रे रसेल और सुनील नरेन के साथ भारत पहुंचे. इस दौरान केकेआर टीम के मेंटर ड्वेन ब्रावो भी इन तीनों खिलाडिय़ों के साथ देखे गए. इस ग्रुप के भारत लौटने की एक वीडियो को ब्रावो ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर शेयर किया, जिससे फैंस को कैरेबियाई सितारों की आईपीएल 2025 में वापसी का पता चला.
इस सीजन में धाकड़ ऑलराउंडर शेफर्ड ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ सिर्फ 14 गेंदों पर 53 रनों की धमाकेदार पारी खेली - जो आईपीएल इतिहास में किसी आरसीबी खिलाड़ी द्वारा बनाया गया सबसे तेज अर्धशतक है. इस तूफानी पारी में उन्होंने 4 चौके और 6 गगनचुम्बी छक्के जड़े थे.
इंग्लैंड के लियाम लिविंगस्टोन भी आरसीबी टीम से जुड़ गए हैं. अपनी विस्फोटक हिटिंग और पार्ट टाइम स्पिन के लिए जाने जाने वाले इंग्लिश ऑलराउंडर को वेस्टइंडीज सीरीज के लिए इंग्लैंड की व्हाइट-बॉल टीम से बाहर रखा गया था, जिससे वह आईपीएल 2025 के अंतिम चरण के लिए आरसीबी की टीम में शामिल हो गए.
इन दोनों के अलावा इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज जैकब बेथेल, जो पहले ही आरसीबी टीम में शामिल हो चुके हैं, लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ तीसरे मैच से पहले इंग्लैंड वापस जाने से पहले केकेआर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो और मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.
बता दें कि, आरसीबी ने आईपीएल 2025 में शानादार प्रदर्शन किया है. वह फिलहाल प्वाइंटस टेबल में 11 मैचों में 16 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर काबिज है और प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अच्छी स्थिति में है. आरसीबी को अपना अगला आईपीएल मुकाबला 17 मई को होम ग्राउंड चिन्नास्वामी स्टेडियम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ खेलना है.

 

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाडिय़ों को प्लेऑफ तक खेलने की दी छूट
Posted Date : 15-May-2025 9:37:17 pm

क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने खिलाडिय़ों को प्लेऑफ तक खेलने की दी छूट

  • आईपीएल टीमों के लिए राहत की खबर

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का आखिरी चरण शुरू होने से पहले सभी 10 टीमों के लिए राहत की खबर सामने आई है. क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने यू-टर्न लेते हुए कहा है कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2025 के लिए टीम में चुने गए खिलाड़ी 3 जून को वापस आकर अपनी ट्रेनिंग शुरू करेंगे. इससे पहले सीएसके ने कहा था कि वे आईपीएल में खेल रहे अपने खिलाडिय़ों को हर हाल में 26 मई तक वापस चाहते हैं.
इस मामले को लेकर अब वेस्ट ऑस्ट्रेलियन टुडे की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि सीएसए के निदेशक एनोच एनक्वे अपने पुराने बयान से पीछे हट गए और कहा है कि खिलाडिय़ों की भारत से वापसी की तारीख बदल दी गई है. एनक्वे ने कहा है कि सीएसए, बीसीसीआई और आईपीएल फ्रेंचाइजी के बीच कार्यकारी और बोर्ड स्तर पर चर्चा हो रही है. उन्होंने कहा, सुधार - टीम 3 जून को खेल के लिए ट्रेनिंग फिर से शुरू करेगी. इस मामले पर मुझसे ऊपर चर्चा की जा रही है. जमीनी स्तर पर, हम डब्ल्यूटीसी फाइनल की तैयारियों पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं.
बता दें कि, इससे पहले एनक्वे ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा था, एक बात जो हमने स्पष्ट कर दी है, और हम आईपीएल और बीसीसीआई के साथ इस पर अंतिम रूप दे रहे हैं, वह है डब्ल्यूटीसी की तैयारियों के मामले में अपनी मूल योजना पर कायम रहना.
उन्होंने कहा था, टेस्ट खिलाडिय़ों के वापस आने की आखिरी तारीख 26 मई है. मूल योजना में कोई बदलाव नहीं होगा, क्योंकि नंबर 1 प्राथमिकता डब्ल्यूटीसी फाइनल है. हम पिछले एक-दो दिनों से उनसे बातचीत कर रहे हैं, ताकि यह सुनिश्चित हो सके.
बता दें कि, आईपीएल 2025 में खेल रहे दक्षिण अफ्रीका के 8 खिलाड़ी- कगिसो रबाडा (गुजरात टाइटन्स), एडेन मार्कराम (लखनऊ सुपर जायंट्स), रयान रिकेल्टन (मुंबई इंडियंस), लुंगी एनगिडी (रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु), मार्को जानसेन (पंजाब किंग्स), कॉर्बिन बॉश (मुंबई इंडियंस), वियान मुल्डर (सनराइजर्स हैदराबाद), और ट्रिस्टन स्टब्स (दिल्ली कैपिटल्स) को डब्ल्यूटीसी फाइनल टीम में रखा गया है, जो 11 जून से लंदन में शुरू होगा. साथ ही ये सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी आईपीएळ फ्रेंचाइजी के लिए भी बेहद महत्वपूर्ण भी हैं.
भारत-पाकिस्तान तनाव के कारण आईपीएल को 8 मई को स्थगित करना पड़ा था. फिर 12 मई को बीसीसीआई द्वारा जारी किए गए अपडेटेड आईपीएल 2025 शेड्यूल के अनुसार प्लेऑफ 29 मई से शुरू होंगे और फाइनल मुकाबला 3 जून को खेला जाएगा.