खेल-खिलाड़ी

शिमरोन की शानदार बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया
Posted Date : 15-Apr-2024 4:47:57 pm

शिमरोन की शानदार बल्लेबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को 3 विकेट से हराया

मुल्लांपुर । महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल 2024 के मैच में राजस्थान रॉयल्स के लिए मुश्किल समय में शिमरोन हेटमायर ने 10 गेंदों में नाबाद 27 रनों की शानदार पारी खेली। कम स्कोर वाले रोमांचक मैच में राजस्थान रॉयल्स ने पंजाब किंग्स को तीन विकेट से हराकर अंक तालिका में शीर्ष पर बनी रही।
पीबीकेएस को 20 ओवरों में 147/8 पर सीमित करने के बाद आरआर टीम तब मुश्किल में पड़ गई, जब रियान पराग के गिरने के बाद हेटमायर आए और ध्रुव जुरेल को भी आउट होते देखा। बढ़ते दबाव में हेटमायर ने एक गेंद शेष रहते आरआर को लाइन पर लाने के लिए विजयी चौका सहित तीन छक्के लगाए। दोनों टीमों के बीच आखिरी ओवर के एक और मुकाबले में आरआर को करीबी जीत दिलाने में रोवमैन पॉवेल ने भी पांच गेंदों में महत्वपूर्ण 11 रन बनाकर उनकी मदद की।
148 रनों के मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए टी20 में पहली बार सलामी बल्लेबाज के रूप में खेल रहे तनुश कोटियन ने अर्शदीप सिंह की गेंद पर बैकवर्ड पॉइंट पर कट लगाकर शानदार शुरुआत की और तेज गेंदबाज की गेंद पर एक और चौका लगाया। दूसरे छोर से यशस्वी जयसवाल ने अपने फ्लिक को सही समय पर चलाया और दो चौके लेने के लिए अच्छी ड्राइव की।
हालांकि कोटियन को कैगिसो रबाडा को मिड-ऑन पर चार रन के लिए आउट करने के बावजूद आगे बढऩे के लिए संघर्ष करना पड़ा, लेकिन जयसवाल ने सैम कुरेन की गेंद को काट दिया और मिसफील्ड के कारण उन्हें दो चौके लेने में भी मदद मिली। आरआर ने पहली बार आईपीएल 2024 के पावर-प्ले में एक भी विकेट नहीं खोया।
संजू सैमसन ने लिविंगस्टोन की गेंदों पर छक्के और चौके लगाकर आरआर के लक्ष्य का पीछा करने में सकारात्मक भूमिका निभाई। रबाडा को वापस लाने के लिए पीबीकेएस की चाल जसीवाल के रूप में काम कर गई, जो बढ़ती डिलीवरी पर अपर-कट था, लेकिन थर्ड मैन ने उसे पकड़ लिया और अपने अगले ओवर में सैमसन को एलबीडब्ल्यू कर दिया।
अर्शदीप ने पीबीकेएस को आगे कर दिया, जब उन्होंने पराग को टॉप-एज पर डीप में कैच कराया, उसके बाद हर्षल पटेल ने ज्यूरेल को डीप मिड-विकेट से दौड़ते हुए शशांक सिंह के हाथों कैच कराकर शानदार कैच लपका। जब 14 गेंदों पर 30 रनों की जरूरत थी, तब हेटमायर ने हर्षल को चार रन के लिए और बैकवर्ड स्क्वायर लेग पर छह रन के लिए पुल करके लक्ष्य का पीछा करने में जान फूंक दी, तब 18वें ओवर में 14 रन बने।
पॉवेल ने कुरेन की गेंद पर बैक-टू-बैक ड्राइव लगाई। इससे पहले कि तेज गेंदबाज ने उन्हें बाउंस आउट किया, जिन्होंने 19वें ओवर में केशव महाराज को लॉन्ग-ऑन पर आउट किया। अंतिम ओवर में जब दस रनों की जरूरत थी, अर्शदीप ने बैक-टू-बैक वाइड यॉर्कर फेंके। इससे पहले हेटमायर ने लॉन्ग-ऑन कुशन पर सीधा छक्का जड़ दिया। लॉन्ग-ऑन के लिए ब्रेस के बाद हेटमायर ने फाइन लेग के ऊपर से हाई फुल टॉस को छह रन के लिए रोककर आरआर के लिए जीत सुनिश्चित की।
संक्षिप्त स्कोर : पंजाब किंग्स 20 ओवर में 147/8 (आशुतोष शर्मा 31, जितेश शर्मा 29, केशव महाराज 2-23, अवेश खान 2-34) राजस्थान रॉयल्स से 19.5 ओवर में 152/7 से हार गए (यशस्वी जयसवाल 39, शिमरोन हेटमायर 27 नाबाद; कैगिसो रबाडा 2-18, सैम कुरेन 2-25) तीन विकेट से।

 

 

पंजाब किंग को बड़ा झटका, कप्तान शिखर धवन को लेकर आई बुरी खबर
Posted Date : 15-Apr-2024 4:47:19 pm

पंजाब किंग को बड़ा झटका, कप्तान शिखर धवन को लेकर आई बुरी खबर

मुल्लांपुर । पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण 7 या 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं। पीबीकेएस के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगड़ ने इसकी पुष्टि की है। अगर धवन एक हफ्ते के लिए बेंच पर बैठते हैं तो वह आईपीएल 2024 के दो पीबीकेएस घरेलू मैच, मुंबई इंडियंस के खिलाफ (18 अप्रैल) और गुजरात टाइटंस (21 अप्रैल) से चूक सकते हैं।
संजय बांगर ने कहा, कंधे में चोट के कारण धवन टीम से बाहर हैं। इसलिए, मैं कहूंगा कि उसके कुछ दिनों के लिए खेल से बाहर रहने की संभावना है। एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज, शिखर जैसा कोई, जिसके पास खेलने का अनुभव है ऐसे विकेट पर टीम के लिए बेहद अहम हो जाता है। धवन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ पीबीकेएस के शनिवार रात के मैच में भी नहीं खेल पाए। सैम करन ने उनकी जगह टीम की कप्तानी संभाली।
बांगड़ ने किंग्स की तीन विकेट से हार के बाद कहा, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह उपचार के प्रति कैसी प्रतिक्रिया देता है, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि वह कम से कम सात से 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकता है। धवन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ पंजाब की टीम की कमान सैम करन के पास थी। जब करन टॉस करने आए तो यह थोड़ा सा चौंकाने वाला फ़ैसला लगा था, क्योंकि जितेश शर्मा ने सीजऩ की शुरुआत से पहले चेन्नई में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था।
इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर संजय ने कहा, नहीं.. नहीं..वह (जितेश) उप-कप्तान नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था। इसी कारण से लोग उन्हें टीम का उपकप्तान मानने लगे थे। सैम ने पिछले वर्ष भी टीम का नेतृत्व किया था। लेकिन इस सीजऩ उन्हें भारत आने में देरी हो गई थी। इसी वजह से हम उन्हें चेन्नई नहीं भेज सके और उनकी जगह पर जितेश को भेजा गया।
ऐसा नहीं था कि जितेश कार्यवाहक कप्तान थे। हम बहुत स्पष्ट थे कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सैम करन कप्तानी करेंगे। आईपीएल 2023 के दौरान इसी तरह की स्थिति में, जब धवन को मैदान पर चोट के कारण अस्थायी रूप से बाहर कर दिया गया था। सैम करन ने पीबीकेएस की कमान संभाली थी, और 2 जीत और 1 हार के रिकॉर्ड के साथ तीन मैचों में उनका नेतृत्व किया था।
आईपीएल 2024 में धवन का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उन्होंने पांच पारियों में 30.40 की औसत और 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए। पीबीकेएस वर्तमान में छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

 

अक्षय राउंड 3 के अंत में फिसले, शेफ़लर ऑगस्टा में एकल बढ़त पर
Posted Date : 15-Apr-2024 2:50:42 am

अक्षय राउंड 3 के अंत में फिसले, शेफ़लर ऑगस्टा में एकल बढ़त पर

ऑगस्टा। भारतीय अमेरिकी अक्षय भाटिया को 16-17 पर दो होल के मामले में तीन शॉट का नुकसान उठाना पड़ा और इसके साथ ही उन्होंने एक साल पहले साहिथ थीगाला की तरह शीर्ष -10 में जगह बनाने का मौका खो दिया। भाटिया (72-75-72) पहले से ही पीजीए टूर पर दो बार विजेता, 5-ओवर और संयुक्त-28 थे , जबकि एक अन्य भारतीय अमेरिकी साहिथ थीगाला ने लगातार तीसरा 74 का शॉट लगाकर 6-ओवर और संयुक्त-36वां स्थान प्राप्त किया।
दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी शेफ़लर ने बैक नाइन में दो-दो बर्डी और बोगी के साथ रोलर-कोस्टर खेला, इसके अलावा अपने दूसरे नाइन में एक ईगल और एक डबल लगाया। 66-72-71 के साथ वह अब 7-अंडर और एकल बढ़त पर हैं। शेफ़लर से पीछे दो बार के मेजर विजेता, कॉलिन मोरीकावा (6-अंडर) हैं और उनका पीछा मैक्स होमा (5-अंडर), नौसिखिया लुडविग एबर्ग (4-अंडर) और ब्रायसन डीचैम्ब्यू (3-अंडर) कर रहे हैं। पांच बार के मास्टर्स विजेता टाइगर वुड्स ने ऑगस्टा नेशनल में अपना सबसे खराब 82 का स्कोर किया, क्योंकि एक दिन पहले रिकॉर्ड संख्या में सीधे कट लगाने के बाद वह लीडरबोर्ड में नीचे खिसक गए।

 

कंधे की चोट के कारण 7-10 दिनों तक एक्शन से बाहर धवन
Posted Date : 15-Apr-2024 2:50:33 am

कंधे की चोट के कारण 7-10 दिनों तक एक्शन से बाहर धवन

मुल्लांपुर। पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन कंधे की चोट के कारण 7 या 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकते हैं। पीबीकेएस के क्रिकेट विकास प्रमुख संजय बांगड़ ने इसकी पुष्टि की है।
अगर धवन एक हफ्ते के लिए बेंच पर बैठते हैं तो वह आईपीएल 2024 के दो पीबीकेएस घरेलू मैच, मुंबई इंडियंस के खिलाफ (18 अप्रैल) और गुजरात टाइटंस (21 अप्रैल) से चूक सकते हैं।
संजय बांगर ने कहा, कंधे में चोट के कारण धवन टीम से बाहर हैं। इसलिए, मैं कहूंगा कि उसके कुछ दिनों के लिए खेल से बाहर रहने की संभावना है। एक अनुभवी सलामी बल्लेबाज, शिखर जैसा कोई, जिसके पास खेलने का अनुभव है ऐसे विकेट पर टीम के लिए बेहद अहम हो जाता है।
धवन राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के खिलाफ पीबीकेएस के शनिवार रात के मैच में भी नहीं खेल पाए। सैम करन ने उनकी जगह टीम की कप्तानी संभाली।
बांगड़ ने किंग्स की तीन विकेट से हार के बाद कहा, हमें इंतजार करना होगा और देखना होगा कि वह उपचार के प्रति कैसी प्रतिक्रिया देता है, लेकिन फिलहाल ऐसा लगता है कि वह कम से कम सात से 10 दिनों के लिए मैदान से बाहर हो सकता है।
धवन की अनुपस्थिति में राजस्थान रॉयल्स के ख़िलाफ़ पंजाब की टीम की कमान सैम करन के पास थी। जब करन टॉस करने आए तो यह थोड़ा सा चौंकाने वाला फ़ैसला लगा था, क्योंकि जितेश शर्मा ने सीजऩ की शुरुआत से पहले चेन्नई में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था।
इस संदर्भ में सवाल पूछे जाने पर संजय ने कहा, नहीं.. नहीं..वह (जितेश) उप-कप्तान नहीं हैं। उन्होंने आईपीएल की शुरुआत में कप्तानों के सम्मेलन में भाग लिया था। इसी कारण से लोग उन्हें टीम का उपकप्तान मानने लगे थे। सैम ने पिछले वर्ष भी टीम का नेतृत्व किया था। लेकिन इस सीजऩ उन्हें भारत आने में देरी हो गई थी। इसी वजह से हम उन्हें चेन्नई नहीं भेज सके और उनकी जगह पर जितेश को भेजा गया।
ऐसा नहीं था कि जितेश कार्यवाहक कप्तान थे। हम बहुत स्पष्ट थे कि अगर ज़रूरत पड़ी तो सैम करन कप्तानी करेंगे।
आईपीएल 2023 के दौरान इसी तरह की स्थिति में, जब धवन को मैदान पर चोट के कारण अस्थायी रूप से बाहर कर दिया गया था। सैम करन ने पीबीकेएस की कमान संभाली थी, और 2 जीत और 1 हार के रिकॉर्ड के साथ तीन मैचों में उनका नेतृत्व किया था।
आईपीएल 2024 में धवन का बल्ले से प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा, उन्होंने पांच पारियों में 30.40 की औसत और 125.61 की स्ट्राइक रेट से 152 रन बनाए।
पीबीकेएस वर्तमान में छह मैचों में चार जीत के साथ अंक तालिका में आठवें स्थान पर है।

 

इशान, सूर्या के धमाकेदार पचासे से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया
Posted Date : 14-Apr-2024 3:44:25 am

इशान, सूर्या के धमाकेदार पचासे से मुंबई इंडियंस ने आरसीबी को 7 विकेट से हराया

मुंबई  ।  यहां के वानखेड़े स्टेडियम में प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 मैच में ईशान किशन और सूर्यकुमार यादव की दमदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से मुंबई इंडियंस ने 25वें मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 27 गेंद बाकी रहते सात विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की।
ईशान किशन ने 23 गेंद में अर्धशतक जडक़र 34 गेंद में 69 रन की पारी खेली, पहले छह ओवरों में 72 रन जोड़े और रोहित शर्मा (38) के साथ शतकीय साझेदारी करके मुंबई इंडियंस को आगे बढ़ाया। 15.3 ओवर में 199/3 पर फाफ डु प्लेसिस (61), रजत पाटीदार (50) और दिनेश कार्तिक (नाबाद 52) की शानदार गेंदबाजी के बाद जसप्रीत बुमराह ने सनसनीखेज गेंदबाजी प्रदर्शन के साथ मुंबई इंडियंस को 5-21 से जीत दिलाई।
इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने 17 गेंद में अर्धशतक जडक़र टीम की कमान संभाली। उन्होंने टखने की चोट और जर्मनी में स्पोर्ट्स हर्निया ऑपरेशन के बाद वापसी की है। उन्होंने 19 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
यह वानखेड़े में मुंबई इंडियंस की पांचवीं जीत थी और आईपीएल 2024 में पांच मैचों में दूसरी जीत थी, जिसने हार्दिक पंड्या के टॉस जीतने और आरसीबी को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहने के बाद पांच बार के चैंपियन को 10 टीमों की प्रतियोगिता में सातवें स्थान पर पहुंचा दिया।
यह नौवां उदाहरण था, जब मुंबई इंडियंस ने 190 से अधिक स्कोर के लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा किया, जो पंजाब किंग्स के साथ किसी भी टीम द्वारा सबसे अधिक है। यह 11वीं बार है, जब आरसीबी 190 से अधिक स्कोर का बचाव करने में विफल रही है।
मुंबई ने सनसनीखेज शुरुआत की और ईशान किशन ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पावर-प्ले में 72 रन बना लिए। उन्होंने पांचवें ओवर में 29 गेंदों में अर्धशतक पूरा किया।
उन्होंने आरसीबी के गेंदबाजों पर आक्रमण की शुरुआत मोहम्मद सिराज की गेंद पर छक्का लगाकर की, जो फुल लेंथ डिलीवरी पर एक बेहतरीन फ्लिक था।
किशन अंतत: 34 गेंदों में 68 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हें लॉन्ग-ऑफ पर विराट कोहली ने कैच कर लिया। आकाश दीप धीमी बाउंसर से उन्हें चकमा देने में कामयाब रहे। मुंबई इंडियंस के सलामी बल्लेबाज अपने शॉट का समय निर्धारित करने में विफल रहे। इशान किशन ने अपनी पारी में 200 से अधिक की स्ट्राइक रेट से रन बनाए और रोहित शर्मा 150 से अधिक की स्ट्राइक रेट के साथ धीमे कोच दिखे। उन्होंने पहले विकेट की साझेदारी के लिए नौ ओवरों में 101 रन बनाए।
आकाश मधवाल की जगह इम्पैक्ट सब्स्टीट्यूट के तौर पर आए सूर्यकुमार यादव ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए एक बार फिर साबित कर दिया कि उन्हें दुनिया का सर्वश्रेष्ठ टी20 बल्लेबाज क्यों माना जाता है।
एबी डिविलियर्स के बाद इस खेल में सबसे अच्छा 360-डिग्री बल्लेबाज माने जाने वाले मुंबई के बल्लेबाज ने पावर-हिटिंग का शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने कई तरह के शॉट्स लगाए, जिससे खचाखच भरी भीड़ मंत्रमुग्ध हो गई। सूर्यकुमार यादव चोट से वापसी करते हुए अपने पहले मैच में शून्य पर आउट हो गए थे, लेकिन गुरुवार को उन्होंने दिखाया कि वह शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 17 गेंदों में अर्धशतक बनाने के लिए पावर-हिटिंग का सनसनीखेज प्रदर्शन किया, जो संयुक्त आठवां- आईपीएल इतिहास का सबसे तेज अर्धशतक है।. वह 17 गेंदों पर अर्धशतक बनाने वाले चौथे बल्लेबाज के रूप में क्रिस गेल, हार्दिक पंड्या और कीरोन पोलार्ड की कतार में शामिल हो गए।
इस बीच रोहित ने विल जैक्स की गेंद पर रीस टॉपले का सनसनीखेज कैच लपका, जो उनके डेब्यू मैच में उनका पहला विकेट था। मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान ने 24 गेंदों में 38 रन बनाए।
सूर्यकुमार यादव ने आरसीबी के गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। 13वें ओवर में उन्होंने टॉपले की गेंद पर एक चौका और एक छक्का और उसके बाद दो और चौके लगाए और फ्लिक करते हुए 17 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। आखिरकार वह 14वें ओवर में आउट हो गए।
हार्दिक 21 रन बनाकर नाबाद रहे और तिलक वर्मा 16 रन बनाकर नाबाद रहे, जिससे मुंबई इंडियंस ने 27 गेंद शेष रहते मैच जीत लिया।
आरसीबी के लिए आकाश दीप ने 3.3 ओवर में 1-55 रन दिए जबकि विजयकुमार वैश्य ने 1-32 रन बनाए।
संक्षिप्त स्कोर :
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 20 ओवर में 196/8 (फाफ डु प्लेसिस 61, रजत पाटीदार 50, दिनेश कार्तिक 53 नाबाद; जसप्रीत बुमरा 5-21) 15.3 ओवर में मुंबई इंडियंस 199/3 से हार गए (इशान किशन 69, सूर्यकुमार यादव 52, रोहित शर्मा 38, विल जैक्स 1-24, विजयकुमार विशाक 1-32) सात विकेट से।

 

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने सौतेले भाई वैभव पांड्या को किया गिरफ्तार
Posted Date : 14-Apr-2024 3:43:49 am

हार्दिक और क्रुणाल पांड्या के साथ 4.3 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी, पुलिस ने सौतेले भाई वैभव पांड्या को किया गिरफ्तार

मुंबई  । हार्दिक पांड्या और उनके भाई क्रुणाल पांड्या के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मुंबई पुलिस ने इस हाईप्रोफाइल केस में एक गिरफ्तारी भी की है। मुंबई पुलिस ने हार्दिक पांड्या के सौतेले भाई वैभव पांड्या को कथित तौर पर क्रिकेटर और उनके भाई क्रुणाल के साथ हुई 4.3 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक 37 वर्षीय वैभव पर एक पार्टनरशिप फर्म से लगभग 4.3 करोड़ रुपये का हेर-फेर करने का आरोप है, जिससे हार्दिक और क्रुणाल पांड्या को काफी वित्तीय नुकसान हुआ।
जानकारी के मुताबिक साल 2021 में हार्दिक और क्रुणाल ने अपने सौतेले भाई वैभव पांड्या के साथ मिलकर पॉलिमर बिजनेस की शुरुआत की थी। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस कंपनी में हार्दिक और क्रुणाल की जहां 40-40 फीसदी हिस्सेदारी थी तो वहीं वैभव के पास 20 फीसदी की हिस्सेदारी थी। साझेदारी की शर्तों के मुताबिक कंपनी में होने वाला मुनाफा भी इसी हिस्सेदारी के अनुसार बांटा जाना था।
वहीं वैभव ने बिजनेस में हुए प्रॉफिट को हार्दिक और क्रुणाल को देने की जगह पर एक अलग कंपनी बनाने के साथ उसमें इन्वेस्ट कर दिया। इसके चलते हार्दिक और क्रुणाल को लगभग 4 करोड़ 30 लाख रुपए का भारी नुकसान उठाना पड़ा। अब इस बात की जानकारी होने के बाद हार्दिक-क्रुणाल ने वैभव के खिलाफ एक्शन लेने का फैसला किया और उनकी शिकायत के आधार पर मुंबई की आर्थिक अपराध शाखा ने उसे गिरफ्तार कर लिया है।