धमतरी, 13 जुलाई ।कलेक्टर श्री रजत बंसल के निर्देशानुसार जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र द्वारा धमतरी व कुरूद में सोमवार 15 जुलाई को धमतरी में तथा मंगलवार 16 जुलाई को कुरूद में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। उप संचालक जिला रोजगार कार्यालय ने बताया कि 15 जुलाई को धमतरी के जिला परियोजना महाविद्यालय (लाइवलीहुड कॉलेज) में सुबह 11.00 बजे से शाम चार बजे तक प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जाएगा, जिसमें निजी क्षेत्र की फर्म के 702 रिक्त पदों के विरूद्ध भर्तियां की जानी हैं। उन्होंने बताया कि न्यूनतम शैक्षणिक अर्हता कक्षा आठवीं से स्नातक/स्नातकोत्तर उत्तीर्ण युवक-युवतियां साक्षात्कार में शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प में शामिल होने वाले युवक-युवतियों से शैक्षणिक योग्यता के अलावा तकनीकी योग्यता प्रमाण-पत्र, मूल निवास, जाति, पंजीयन कार्ड, आधार कार्ड तथा बॉयोडाटा सहित स्वयं के पासपोर्ट आकार के फोटोग्राफ के साथ निर्धारित तिथि एवं स्थान में उपस्थित होने कहा गया है। इसी तरह मंगलवार 16 जुलाई को औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) कुरूद में प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन सुबह 11.00 से शाम चार बजे के बीच किया जाएगा, जिसमें निजी सेक्टर की फर्मों के 205 रिक्त पदों पर योग्य युवक-युवतियों की भर्ती की जाएगी। न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 10वीं उत्तीर्ण से स्नातक/स्नातकोत्तर आदि शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यताधारी युवक-युवती चयन प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं। साक्षात्कार में सम्मिलित होने वाले आवेदकों को सभी वांछित प्रमाण-पत्रों सहित फोटोग्राफ के साथ उपस्थित होना अनिवार्य है।
0-23 जून को दो पॉलियों में होगी परीक्षा
रायपुर,17 जून । छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) 23 जून को एमएससी नर्सिंग व बेसिक नर्सिंग की परीक्षा आयोजित करने जा रही है। दो पॉलियों में होने वाली परीक्षा के लिए व्यापमं ने तैयारियां शुरू कर दी है।
व्यापमं ने परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र 14 जून को ही जारी कर दिए थे। परीक्षा के लिए परीक्षार्थी 20 जून की रात 11.59 मिनट तक प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते है। दो पॉलियों में आयोजित परीक्षा में पहली पॉली में सुबह 10 बजे से दोपहर 12.15 बजे तक एमएससी नर्सिंग की और दोपहर 2 बजे शाम 4.15 बजे तक बेसिक नर्सिंग की परीक्षा होगी। परीक्षा में शामि होने के लिए परीक्षार्थियों को मूल पहचान पत्र लेकर जाना अनिवार्य है। मूल पहचान पत्र में मतदाता परिचय पत्र, ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड, पासपोस्र्ट, विद्यालय का फोटोयुक्त परिचय पत्र आदि भी मान्य है।
रायपुर, 15 जून । राज्य में शिक्षित बेरोजगारों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। इसे ध्यान में रखकर शिक्षित बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला रोजगार कार्यालय छत्तीसगढ़ शासन द्वारा 18 जून को रोजगार कार्यालय पुराना पुलिस मुख्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे के मध्य प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार उक्त प्लेसमेंट कैंप में निजी क्षेत्रों जैसे, कॉल मी सर्विस, कोटक एवं महिन्द्रा लाइफ इंश्योरेन्स, मैनेजर ट्रेनी-ट्रेनर, असिसटेन मैनेजर, मैनेजर एचआर, ड्राइवर, एडवाइजर, एजेंसी पार्टनर सहित 185 से अधिक पदों पर भर्ती की जानी है। जिन आवेदकों ने 5वीं से स्नातकोत्तर तक शिक्षा ग्रहण की है, एमबीए कम्प्यूटर, मुद्र लेखन अंग्रेजी एवं हिन्दी में उत्तीर्ण हो वे उक्त प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने की पात्रता रखते है। आयोजित साक्षात्कार मेें शामिल उम्मीदवार चयनित होने पर 6000 से 35000 हजार रुपये वेतनमान में नियुक्त किये जायेंगे। जिला रोजगार अधिकारी ने शिक्षित बेरोजगारों से अधिक से अधिक संख्या में प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने की अपील की है।
बिलासपुर, 29 मई । भारतीय थल सेना की ओर से बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में एक जून से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा। इसमें 25 से 30 हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना है। प्रतिदिन चार हजार युवाओं का शारीरिक परीक्षण होना है। इच्छुक युवा सेना की वेबसाइट से प्रवेश पत्र का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं। भर्ती रैली के अधिसूचित पदो के लिये शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी) के लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक जरूरी है। ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड (33-40) और सभी विषयों का औसत सी-2 ग्रेड के साथ 33 प्रतिशत होना अनिवार्य है। इस पद के लिए आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष, कद 168 सेमी, वजन 50 किग्रा, सीना 77/82 होना चाहिए। इसी प्रकार सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।
महासमुंद। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन १५ अप्रैल तक पूर्ण करने की कोशिश में शिक्षक लगे हुए हैं। हालांकि, माशिमं ने मूल्यांकन के लिए २० अप्रैल की तिथि निर्धारित की है, लेकिन जिले में दूसरे चरण का मतदान १८ अप्रैल को संपन्न होना है। चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है। जिसके कारण मूल्यांकन का कार्य जल्द ही निपटाने की कोशिश में है।
आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य एस चंद्रसेन ने बताया कि दसवीं व बारहवीं की ११ हजार ३३३ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है। इसमें राजनीति, रसायन, फसल उत्पादक, होम साइंस, हिन्दी, गणित व विज्ञान विषय शामिल है। हिन्दी व गणित का मूल्यांकन शनिवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मूल्यांकन के लिए १४८० शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक अपने विषयों का मूल्यांकन कर रहे हैं। ५०० से अधिक शिक्षकों ने अपने विषय का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। जिन्हें रिलीव भी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि कक्षा 10 वीं से मूल्यांकन के लिए पहले चरण में ७१ हजार 418 एवं 12 वीं के लिए कुल 36887 उत्तरपुस्तिकाएं मिली थी। वहीं दूसरे चरण में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए इस केंद्र को दसवीं की १०,१०८ एवं बारहवीं की १५४२० उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई हंै। ज्ञात हो कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का २५ मार्च से प्रारंभ हुआ है।
रायपुर,। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) एवं नगरीय प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) की भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा का आयोजन 5 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के मध्य आयोजित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ भर्ती परीक्षा में प्रदेश भर से 80 हजार आवेदकों ने कुल 36 पदों के लिए आवेदन किया है। लम्बे समय बाद नगरीय प्रशासन विभाग में हो रही रिक्त पदों पर नियुक्ति के चलते उम्मीद से अधिक उम्मीदवारों ने पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार अन्य पदों पर भी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा चुनाव अचार संहिता हटने के पश्चात रिक्त पदों पर नियुक्ति की संभावना है।