जीके/रोजगार

 विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बताए गए टिप्स
Posted Date : 08-Dec-2018 12:35:56 pm

विद्यार्थियों को बोर्ड परीक्षा की तैयारी के बताए गए टिप्स

कोरबा 8 दिसम्बर । बाल सदन स्कूल में बोर्ड परीक्षा में बच्चों के बढ़ते हुए तनाव,  डर और भ्रम के मद्देनजर जयप्रकाश यादव के नेतृत्व व पंकज सोनी के दिशा-निर्देश पर एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। बच्चों को मोटिवेशनल स्पीकर रुपेश श्रीवास्तव ने बताया कि एग्जाम की तैयारी कैसे करें, एग्जाम के तनाव को कैसे खुद पर हावी ना होने दें व आपने जीवन के लक्ष्य को कैसे सुनिश्चित करें। प्राचार्य एवं विद्यालय के शिक्षकों ने श्री श्रीवास्तव के मार्गदर्शन को सराहा। कार्यशाला के अंत में देवेन्द्र द्विवेदी ने सच्ची और प्रेरक कहानी सुना कर बच्चों के मानसिक भय को दूर किया। उन्होंने कहा कि कोई भी काम बड़ा नहीं होता बस सोच ऊँची होनी चाहिए। कार्यशाला में शाला समिति के अध्यक्ष जयप्रकाश यादव, प्रचार्य श्री कौशिक, सचिव श्री नामदेव,  रमेश जांगिड़, पंकज सोनी, शिशिर वैद्य, अंजनी साहू, जीतेन्द्र साहू, प्रेम नारायण सोनी, संदीप चंदेल आदि उपस्थित थे। कार्यशाला का संचालन श्रीमती राजेश्वरी ने किया। प्रयास संस्था द्वारा प्रतिवर्ष 12वीं कक्षा में सर्वोच्च अंक लाने वाले विद्यार्थी को नगद राशि और उपहार दिए जाने की घोषणा की गयी।

रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ-साथ महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों पर भी सर्टिफिकेट कोर्स चलायेगा पर्यावरण संरक्षण मण्डल
Posted Date : 07-Dec-2018 12:37:04 pm

रेगुलेटरी अथॉरिटी के साथ-साथ महत्वपूर्ण तकनीकी विषयों पर भी सर्टिफिकेट कोर्स चलायेगा पर्यावरण संरक्षण मण्डल

0-ईटीपी एसटीपी, सीईटीपी ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस विषय पर तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ
रायपुर, 07 दिसंबर ।  छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एन.आई.टी.), रायपुर के साथ ई.टी.पी.,एस.टी.पी.,सी.ई.टी.पी. ऑपरेशन एवं मेंटेनेंश विषय पर तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया गया है। यह कोर्स पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, भारत सरकार के आर्थिक सहयोग से कौशल उन्नयन कार्यक्रम के तहत चलाया जा रहा है। एनआईटी रायपुर में आज इसका शुभारंभ किया गया। यह कोर्स दूषित जल उपचार संयंत्र के संचालन और रख-रखाव से जुड़ा हुआ है। औद्योगिक इकाइयों, कॉलोनियों, नगरीय निकायों और अन्य संबंधित संस्थानों में दूषित जल का उपचार करने के लिए इस तरह के संयंत्र लगाए जाते हैं। इस कोर्स में विज्ञान स्नातक या इंजीनियरिंग स्नातक विद्यार्थी प्रवेश ले सकते हैं।  
छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के सदस्य सचिव सुनील मिश्रा ने कोर्स के शुभारंभ समारोह में पर कहा कि छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल एक रेग्युुलेटरी अथॉरिटी है। इसका मुख्य कार्य विभिन्न अधिनियमों एवं नियमों का पालन सुनिश्चित कराया जाना है। पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा ई.टी.पी., एस.टी.पी. ऑपरेशन एवं मेंटेनेंस विषय पर 3 माह के सर्टिफिकेट कोर्स चलाये जाने से निश्चित रूप से छत्तीसगढ़ के युवाओं के कौशल उन्नयन में सहायता मिलेगी। कोर्स करने वाले छात्र एवं छात्राएँ औद्योगिक संस्थानों,  स्थानीय निकायों और अन्य संबन्धित संस्थानों में कार्य करेंगे, तो न केवल उनके तकनीकी ज्ञान से अपितु उनके प्रायोगिक ज्ञान से भी संस्थान लाभान्वित होंगे। अप्रत्यक्ष रूप से छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल को भी इसका लाभ मिलेगा। दक्ष युवाओं द्वारा ईटीपी और एसटीपी ऑपरेशन एवं मेंटेंनेंस के कार्य किये जाने से गुणवत्ता में सुधार होगा। इसके लस्वरूप राज्य का पर्यावरण भी बेहतर हो सकेगा। 
सदस्य सुनील मिश्रा ने इस अवसर पर बताया कि भविष्य में भी इसी प्रकार के कोर्स मंडल संचालित करता रहेगा। इस कोर्स का फायदा विद्यार्थियों लेना चाहिए। कौशल उन्नयन कार्यक्रम से निश्चित रूप से युवाओं को रोजगार के बेहतर अवसर मिलेंगे। एन.आई.टी. के डॉयरेक्टर डॉ. ए.एम. रमानी ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण मण्डल ने इस कोर्स के संचालन की जिम्मेदारी एन.आई.टी., रायपुर को दी। निश्चित रूप से एन.आई.टी., रायपुर इस कोर्स को करने वाले युवाओं को तकनीकी ज्ञान के साथ-साथ प्रायोगिक ज्ञान भी उपलब्ध करायेगा, जो उनके कैरियर के लिए बेहतर साबित होगा। रमानी ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि मंडल का यह कदम प्रदेश के पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक मील का पत्थर साबित होगा। कार्यक्रम में डॉ. समीर बाजपेयी, डॉ. मनोज प्रधान, डॉं. शुभ्रता गुप्ता सहित छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल के वरिष्ठ अधिकारी आर.पी. तिवारी, ए.एस. राठौर, जॉन लकड़ा सहित अनेक अधिकारी उपस्थित थे।

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री में स्टेनोग्राफ र के पदों पर भर्ती
Posted Date : 07-Dec-2018 12:32:33 pm

छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की रजिस्ट्री में स्टेनोग्राफ र के पदों पर भर्ती

० लिखित और कौशल परीक्षा 16 दिसम्बर को आयोजित 
रायपुर, 07 दिसंबर । छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय बिलासपुर की रजिस्ट्री में स्टेनो ग्राफर एवं स्टेनोग्राफर (द्विभाषी) के पदों पर भर्ती के लिए 16 दिसम्बर 2018 को लिखित परीक्षा और कौशल परीक्षा आयोजित की गई है। इन दोनों पदों के लिए लिखित परीक्षा 16 दिसम्बर को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक तथा कौशल परीक्षा उसी दिन सुबह 10.45 बजे से होगी। दोनों परीक्षाएं छत्तीसगढ़ राज्य न्यायिक अकादमी उच्च न्यायालय परिसर बोदरी बिलासपुर में ली जाएंगी। पात्र एवं अपात्र अभ्यर्थियों की सूची, परीक्षा पद्धति तथा परीक्षा की सूचना उच्च न्यायालय की वेबसाईट  (डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यूडॉटसीजीएचआईजीएचसीओयूआरटीडॉटएनआईसीडॉटइन) पर अपलोड कर दी गई है। 
छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के रजिस्टार (विजिलेन्स) चेयरमैन, सब-कमेटी से प्राप्त जानकारी के अनुसार इन दोनों परीक्षाओं के पात्र अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र लिखित परीक्षा और मौखिक परीक्षा की तिथि के एक सप्ताह पूर्व उच्च न्यायालय की वेबसाईट पर अपलोड कर दिया जाएगा। आवेदक अपना प्रवेश पत्र उच्च न्यायालय की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते हैं, जो अभ्यर्थियों की लिखित एवं कौशल परीक्षा के लिए अधिकृत प्रवेश पत्र होगा। इस संबंध में यह भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी अभ्यर्थी को अन्य किसी माध्यम से प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जाएगा। 

10वीं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को अगले सप्ताह भरना पड़ सकता है परीक्षा फार्म
Posted Date : 07-Dec-2018 12:29:57 pm

10वीं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को अगले सप्ताह भरना पड़ सकता है परीक्षा फार्म

जगदलपुर, 07 दिसंबर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों को आगामी मार्च में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के परीक्षा फार्म विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही अगले सप्ताह भरना पड़ सकता है। इसके लिए मंडल ने व्यवस्था बना ली है। जानकारी के अनुसार पूर्व के वर्षों में नवंबर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरवाने का काम माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा सभी जिलों में पूरा करवाया जाता था। इस वर्ष चुनाव की प्रक्रिया के कारण अभी तक आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में बोर्ड ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन परीक्षाओं के आवेदन पत्र संभागीय कार्यालय से दिए जाएंगे या आनलाईन भरे जायेंगे। इस संबंध में समन्वयक संस्था को भी कोई निर्देश मंडल ने नहीं बताया है। इसी बीच सभी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं और इन परीक्षाओं के बाद शीतकालीन अवकाश रहेगा। बोर्ड के प्रधान कार्यालय से यहां अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में स्थानीय सूत्रों का कहना है कि समूची प्रक्रिया की जानकारी तुरंत ही चुनाव परिणाम के बाद सामने आ जायेगी और संभवत: सभी कार्य अद्र्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने के पहले ही हो जायेगा। 

प्लेसमेंट कैंपों से नहीं मिलती है नौकरी, बेकार साबित हो रहें
Posted Date : 07-Dec-2018 12:29:25 pm

प्लेसमेंट कैंपों से नहीं मिलती है नौकरी, बेकार साबित हो रहें

जगदलपुर, 07 दिसंबर । बस्तर में पिछले वर्षो से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन होता है लेकिन इन कैंपों से बेरोजगारों की रोजगार प्राप्त करने के बजाय निराशा ही हाथ लग रही है और ये कैंप बेकार साबित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र के माध्यम से जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने संबंधित विभाग द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इन कैंपों से रोजगारों को रोजगार के बजाय समय व श्रम की बरबादी ही हाथ लगती है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन साल में 55 प्लेसमेंट कैंपोंं का आयोजन हुआ और इनमें शामिल होने वाले हजारों बेरोजगारों में से मात्र  996 को ही नौकरी मिली। ये आंकड़े विभागीय तौर पर बताये जा रहे हैं जबकि इस से कम संख्या में भी हो सकती है। जिनको रोजगार देने के दावे किए जा रहे है, वास्तव में वे रोजगार पा रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी संबंधित विभाग को भी नहीं है। इस संबंध में उपसंचालक रोजगार आरपी नेताम का कहना है कि कैंप के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है। बस्तर के अधिकतर युवा बाहर जाकर नौकरी करना नहीं चाहते हैं जिसका असर कैंप पर पड़ रहा है । 

नवोदय में प्रवेश आवेदन तिथि 15 तक बढ़ी
Posted Date : 05-Dec-2018 1:33:20 pm

नवोदय में प्रवेश आवेदन तिथि 15 तक बढ़ी

कोरबा 5 दिसम्बर । जवाहर नवोदय विद्यालय सलोरा तह.कटघोरा जिला कोरबा के लिए सत्र 2019-20 के लिए कक्षा छठवीं में प्रवेश हेतु जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा शनिवार 06 अप्रेल 2019 को आयोजित होगी।  संस्था के प्राचार्य ने बताया कि चयन परीक्षा हेतु आवेदन-पत्र  केवल आन लाईन जमा करने की अंतिम तिथि 30 नवंबर से बढ़ाकर 15 दिसंबर 2018 कर दी गई है। आनलाईन आवेदन नवोदय विद्यालय समिति की वेबसाईट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डाट नवोदय डाट जीओव्ही डाट इन पर 15 दिसंबर 2018 तक नि:शुल्क भरे जा सकते है । समिति के आदेशानुसार आफ लाईन आवेदन-पत्र स्वीकार नही किये जायेंगे। जो अभ्यर्थी कोरबा जिले में मान्यता प्राप्त विद्यालय में  सत्र  2018-19 में कक्षा पांचवी में अध्ययनरत् है वे ही अभ्यर्थी कोरबा जिले के लिए कक्षा छठवीं के लिए आन लाईन आवेदन-पत्र भर सकते है ।