जीके/रोजगार

07-Dec-2018 12:29:25 pm
Posted Date

प्लेसमेंट कैंपों से नहीं मिलती है नौकरी, बेकार साबित हो रहें

जगदलपुर, 07 दिसंबर । बस्तर में पिछले वर्षो से बेरोजगारों को रोजगार प्रदान करने के लिए प्लेसमेंट कैंपों का आयोजन होता है लेकिन इन कैंपों से बेरोजगारों की रोजगार प्राप्त करने के बजाय निराशा ही हाथ लग रही है और ये कैंप बेकार साबित हो रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला स्वरोजगार एवं मार्गदर्शन केन्द्र के माध्यम से जिले के बेरोजगारों को रोजगार उपलब्ध कराने संबंधित विभाग द्वारा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जा रहा है, लेकिन इन कैंपों से रोजगारों को रोजगार के बजाय समय व श्रम की बरबादी ही हाथ लगती है। 
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन साल में 55 प्लेसमेंट कैंपोंं का आयोजन हुआ और इनमें शामिल होने वाले हजारों बेरोजगारों में से मात्र  996 को ही नौकरी मिली। ये आंकड़े विभागीय तौर पर बताये जा रहे हैं जबकि इस से कम संख्या में भी हो सकती है। जिनको रोजगार देने के दावे किए जा रहे है, वास्तव में वे रोजगार पा रहे हैं या नहीं, इसकी जानकारी संबंधित विभाग को भी नहीं है। इस संबंध में उपसंचालक रोजगार आरपी नेताम का कहना है कि कैंप के माध्यम से बेरोजगारों को रोजगार देने की कोशिश की जा रही है। बस्तर के अधिकतर युवा बाहर जाकर नौकरी करना नहीं चाहते हैं जिसका असर कैंप पर पड़ रहा है । 

Share On WhatsApp