ब्रेकिंग न्यूज़

05-Apr-2023 5:12:07 am
Posted Date

करंट की चपेट में आने से विद्युत कर्मी की मौत

चारामा।  बिजली विभाग अंतर्गत अर्धशासकीय बिजली कर्मचारी की बिजली कार्य करने के दौरान करंट लगने से घटना स्थल पर मौत हो गई।मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को आंधी हवा तूफान में ग्राम कांटागांव में बड़ी लाइन  बिजली तार के उपर पेड़ गिरने से बिजली बंद हो गई थी,जिसे विभाग द्वारा दूसरे छोटी लाइन से जोडक़र तत्काल बिजली सुचारू कर दी गई थी,जिसे शनिवार के दिनभर बिजली व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुचारू करने हेतु लाइन ठीक किया गया, जिसे नारद विश्वकर्मा पिता श्यामलाल विश्वकर्मा 30 वर्ष निवासी ग्राम भोथा तहसील चारामा के द्वारा बड़ी लाइन में जोडऩे का कार्य किया जा रहा था,लगभग रात 08.30 बजे   किस तरह की लापरवाही हुई,यह जांच का विषय हैं,लेकिन तार को बड़े लाइन से जोडऩे के दौरान युवक करेंट की चपेट में आ गया,और वह लगभग 05 मिनट तक खंबे मैं चिपका रहा,जिसे बिजली ने बाद में स्वयं फेखा,लेकिन तब तक युवक की मौत हो गई थी,हालाकि  तत्काल 108 से उसे चारामा अस्पताल लाया गया,लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था।जिसकी जानकारी विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को दी।युवक का रविवार को चारामा मैं पोस्ट मारडम किया गया। मुंबई संबंध में चरमा विद्युत विभाग के जेएई एन के दुबे ने जानकारी देते हुए बताया की रात्रि के समय उन्हें के चलते घटना कैसे हुई क्योंकि इस लाइन में तीन चार जगह और काम चल रहा था ऐसे में किस जगह लापरवाही हुई या जांच का विषय है ।वही मृतक हेल्पर आउट सोर्स के तहत विभाग में काम कर रहा था, शासन के नियमानुसार शासन से प्राप्त होने वाले सहयोग बीमा की राशि एवं ठेके पद्धति के तहत आने वाले नियम के तहत जो भी सहायता राशि का प्रावधान होगा। वह परिवार को दिया जावेगा।नारद विश्वकर्मा बीते 05 सालों से आउट सोर्स के तहत लाइन हेल्पर का काम कर रहा था।कुछ साल पहले ही उसकी शादी हुई और वर्तमान में उसका 02साल एक पुत्र भी हैं।लेकिन घटना मैं इस तरह की लापरवाही की किसी की जान चली जाए,यह जांच का विषय हैं।

 

Share On WhatsApp