जीके/रोजगार

07-Dec-2018 12:29:57 pm
Posted Date

10वीं 12वीं बोर्ड के विद्यार्थियों को अगले सप्ताह भरना पड़ सकता है परीक्षा फार्म

जगदलपुर, 07 दिसंबर । छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं व 12वीं के परीक्षार्थियों को आगामी मार्च में आयोजित होने वाली बोर्ड परीक्षा के परीक्षा फार्म विधानसभा चुनाव के परिणाम आने के साथ ही अगले सप्ताह भरना पड़ सकता है। इसके लिए मंडल ने व्यवस्था बना ली है। जानकारी के अनुसार पूर्व के वर्षों में नवंबर में 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के लिए आवेदन पत्र भरवाने का काम माध्यमिक शिक्षा मंडल के द्वारा सभी जिलों में पूरा करवाया जाता था। इस वर्ष चुनाव की प्रक्रिया के कारण अभी तक आवेदन पत्र भरवाने की प्रक्रिया शुरु नहीं हो पाई है।
उल्लेखनीय है कि इस संबंध में बोर्ड ने अभी तक यह स्पष्ट नहीं किया है कि इन परीक्षाओं के आवेदन पत्र संभागीय कार्यालय से दिए जाएंगे या आनलाईन भरे जायेंगे। इस संबंध में समन्वयक संस्था को भी कोई निर्देश मंडल ने नहीं बताया है। इसी बीच सभी स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षाएं शुरु होने वाली हैं और इन परीक्षाओं के बाद शीतकालीन अवकाश रहेगा। बोर्ड के प्रधान कार्यालय से यहां अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है। इस संबंध में स्थानीय सूत्रों का कहना है कि समूची प्रक्रिया की जानकारी तुरंत ही चुनाव परिणाम के बाद सामने आ जायेगी और संभवत: सभी कार्य अद्र्धवार्षिक परीक्षा शुरू होने के पहले ही हो जायेगा। 

Share On WhatsApp