जीके/रोजगार

रोजगार मेला कल
Posted Date : 09-Jan-2019 11:15:42 am

रोजगार मेला कल

कोरबा 9 जनवरी । रोजगार मेला का आयोजन बुधवार 10 जनवरी को जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र कोरबा में किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि रोजगार मेला के माध्यम से  नव किसान बायो प्लांटेक लिमि. अशोक नगर चौक सीपत रोड बिलासपुर सेल्स ऑफिसर के 29 पद हेतु 12 वीं पास, एग्रीकल्चर ऑफिसर के एक पद हेतु बीएससी.एमएससी.एग्रीकल्चर, जूनियर एच.आर.एक्सीक्यूटिव्ह के एक पद हेतु एम.बी.ए.एच.आर. काउन्टेंट के दो पद हेतु  बीकॉम/टैली नॉलेज, ओम दराई मर्चेन्डाइज एण्ड कान्सल्टेंट एलएलपी रायपुर द्वारा सिक्युरिटी गार्ड के 70  पद हेतु 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक अभ्यर्थी, आयु सीमा-18 से 40 वर्ष, नव किसान बायो प्लांटेक लिमि. तेलीबांधा रायपुर द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव्ह के 20 पद हेतु 12वीं़ , आयु सीमा-20-35 वर्ष, सुभारतीय फिल्म एंड बिजनेश इंस्ट्टीयूट रायपुर द्वारा पंचायत कम सर्वेयर के 40 पद हेतु 10वीं/12वीं/स्नातक, सेल्स ऑफिसर के 10 पद हेतु अनुभव 1 वर्ष, एवं 12वीं/स्नातक,. सेल्स मैनेजर के पांच पद हेतु एम.बी.ए. स्नातक,.डांस टीचर के दो पद हेतु अनुभव 3 वर्ष, एवं 12वीं/स्नातक, आयुसीमा -  20-45 वर्ष और. फ्लीप कार्ड  बिलासपुर, जूमाटो रायपुर, युरेका फोब्स कोरबा, कोणार्क एनर्जी कोरबा, श्रीराम लाईफ इंश्योरेंस चांपा, फायर सेफ्टी एण्ड डिजास्टर मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट सुपेला भिलाई हेतु योग्य आवेदकों की नियुक्ति की जायेगी । इच्छुक आवेदक उक्त तिथि को सुबह  11.00 बजे रोजगार मेला में उपस्थित होकर अपने योग्यतानुसार रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 21 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 08-Jan-2019 1:44:01 pm

आंगनबाड़ी सहायिका पद के लिए 21 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 7 जनवरी 2019/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी अंतर्गत नगर पालिक निगम रायगढ़ वार्ड क्रमांक 15 रेलवे बंगलापारा सी एवं वार्ड क्रमांक 36 मिट्ठुमुड़ा सी में सहायिका के एक-एक पद हेतु 21 जनवरी 2019 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदिका नियत तिथि एवं समय पर आवेदन कार्यालय एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ शहरी में सीधे अथवा पंजीकृत डाक से भेज सकते है।  
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 16 जनवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित
Posted Date : 08-Jan-2019 1:43:41 pm

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए 16 जनवरी तक दावा-आपत्ति आमंत्रित

रायगढ़, 7 जनवरी 2019/ एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण अंतर्गत आंगनबाड़ी केन्द्र जामपाली, अड़बहाल बेलरिया, उर्दना-2, उर्दना पुलिस लाईन, पतरापाली पश्चिम में सहायिका पद एवं लाखा कोसाबाड़ी में कार्यकर्ता पद के लिए आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदनों का जांच समिति द्वारा मूल्यांकन कर अनंतिम मूल्यांकन सूची कार्यालय के सूचना पटल पर चस्पा किया गया है। उक्त सूची के संबंध में किसी भी अभ्यर्थी को कोई आपत्ति हो तो वे 16 जनवरी शाम 5 बजे तक एकीकृत बाल विकास परियोजना रायगढ़ ग्रामीण कार्यालय में लिखित में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते है। 
स्वयं का व्यवसाय करने के इच्छुक लोगों से 15 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 08-Jan-2019 1:43:25 pm

स्वयं का व्यवसाय करने के इच्छुक लोगों से 15 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 7 जनवरी 2019/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग में स्वयं का व्यवसाय करने के इच्छुक लोगों से 15 जनवरी शाम 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में आवेदन प्राप्त कर नियत तिथि एवं समय पर जमा कर सकते है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग में टे्रक्टर ट्राली योजना में 3 लक्ष्य इकाई लागत 8.40 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना लक्ष्य 4 इकाई लागत 1 लाख रुपए, स्माल बिजनेस योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 3 लाख, टे्रक्टर ट्राली योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 8.71 लाख एवं पैसेन्जर व्हीकल योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 5.23 लाख एवं पिछड़ा वर्ग में माइक्रो फाइनेंस योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 50 हजार एवं सफाई कामगार वर्ग में ऑटो पैंसेजर योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 5.60 लाख, ऑटो गुड्स कैरियर योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 6.38 लाख, स्कीम अपटू योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 1 लाख, महिला अधिकारिता योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 75 हजार रुपए, महिला समृद्धि योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 50 हजार एवं ई-रिक्शा योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 1.45 लाख दिया जाना प्रस्तावित है।
इस योजना के अंतर्गत आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग का हो तथा उसे जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 98000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर एक लाख 20 हजार रुपए से अधिक न हो। आवेदक का नाम राशन कार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो, वाहन संबंधी योजना में आवेदक के पास कमर्शियल लाइसेंस एवं टे्रक्टर ट्राली हेतु स्वयं के नाम से 5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा बैंक से या अन्य किसी भी संस्था से ऋण नहीं लेने का शपथ पत्र होना चाहिए। 
स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने 4 से शिविर
Posted Date : 02-Jan-2019 11:22:19 am

स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने 4 से शिविर

महासमुंद, 02 जनवरी । सूक्ष्म लघु एवं मध्यम उद्यमिता (एमएसएमई) प्रमोशन प्रोग्राम के अंतर्गत शिविरों का आयोजन किया जाएगा। जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, ग्रामोद्योग, हाथकरघा, अंत्यावसायी, सहकारी वित्त एवं विकास निगम सहित अन्य रोजगार से जुड़े विभागों के संयुक्त समन्वय से स्वरोजगार एवं हितग्राहीमूलक योजनाओं से लाभान्वित करने के उद्देश्य से आगामी 4 जनवरी 2019 को बागबाहरा में, 11 जनवरी को भंवरपुर में, 19 जनवरी को बिरकोनी में, 25 को सरायपाली में, एक फरवरी को महासमुंद में 8 फरवरी को पिथौरा में 15 फरवरी को बसना में, 22 फरवरी को गढफ़ुलझर में एवं एक मार्च 2019 को अछोला में शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक आयोजित होगा। शिविरों में प्राप्त आवेदनों के प्रकरणों को स्वीकृत कराएंगे और उनका वितरण भी सुनिश्चित करेंगे। इन शिविरों में संबंधित विभाग के अधिकारी अपने-अपने विभागों से संबंधित योजनाओं के पाम्पलेट, बैनर भी लगाए और उसकी जानकारी भी लोगों को प्रदाय करेंगे। 

दोपहिया वाहन मेकेनिक के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 20 जनवरी तक आमंत्रित
Posted Date : 30-Dec-2018 12:53:45 pm

दोपहिया वाहन मेकेनिक के नि:शुल्क प्रशिक्षण के लिए आवेदन 20 जनवरी तक आमंत्रित

रायपुर, 30 दिसंबर । देना आरसेटी, रायपुर द्वारा प्रस्तावित आवासीय प्रशिक्षण दोपहिया वाहन मेकेनिक के लिए आगामी 28 जनवरी से 26 फरवरी 2019 तक 30 दिवसीय नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस प्रशिक्षण के लिए आगामी 20 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित की गई है। प्रशिक्षण के लिए रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार जिले के पुरूष आवेदक आवेदन कर सकता है। इस प्रशिक्षण के लिए आवेदक की आयु 18 से 45 वर्ष होना अनिवार्य है। आवेदक को राशन कार्ड, आधार कार्ड की छायाप्रति, तीन पासपोर्ट साइज फोटो और पांचवी, आठवी अंकसूची की छायाप्रति संलग्न करना होगा। आवेदक अपना आवेदन देना ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान, सीनियर एच.आई.जी-10, हाऊसिंग बोर्ड कॉलोनी, विज्ञान केन्द्र अंबुजा माल के पीछे, सड्ढू रायपुर में जमा कर सकते है। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 96851-36636, 94241-98311, 99815-37303 और 96697-57585 पर संपर्क कर सकते है।