जीके/रोजगार

08-Jan-2019 1:43:25 pm
Posted Date

स्वयं का व्यवसाय करने के इच्छुक लोगों से 15 जनवरी तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 7 जनवरी 2019/ राष्ट्रीय अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पिछड़ा वर्ग एवं सफाई कामगार वर्ग में स्वयं का व्यवसाय करने के इच्छुक लोगों से 15 जनवरी शाम 5.30 बजे तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति रायगढ़ के कक्ष क्रमांक 94 में आवेदन प्राप्त कर नियत तिथि एवं समय पर जमा कर सकते है।
जिला अंत्यावसायी सहकारी विकास समिति, कार्यालय रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसूचित जाति वर्ग में टे्रक्टर ट्राली योजना में 3 लक्ष्य इकाई लागत 8.40 एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग में आदिवासी महिला सशक्तिकरण योजना लक्ष्य 4 इकाई लागत 1 लाख रुपए, स्माल बिजनेस योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 3 लाख, टे्रक्टर ट्राली योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 8.71 लाख एवं पैसेन्जर व्हीकल योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 5.23 लाख एवं पिछड़ा वर्ग में माइक्रो फाइनेंस योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 50 हजार एवं सफाई कामगार वर्ग में ऑटो पैंसेजर योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 5.60 लाख, ऑटो गुड्स कैरियर योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 6.38 लाख, स्कीम अपटू योजना 1 लक्ष्य इकाई लागत 1 लाख, महिला अधिकारिता योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 75 हजार रुपए, महिला समृद्धि योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 50 हजार एवं ई-रिक्शा योजना 3 लक्ष्य इकाई लागत 1.45 लाख दिया जाना प्रस्तावित है।
इस योजना के अंतर्गत आवेदक अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग का हो तथा उसे जिले का मूल निवासी होना चाहिए। आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र का निवासी होने पर 98000 रुपए एवं शहरी क्षेत्र का निवासी होने पर एक लाख 20 हजार रुपए से अधिक न हो। आवेदक का नाम राशन कार्ड में हो, आधार कार्ड की छायाप्रति, आवेदक की आयु 18 वर्ष से कम तथा 50 वर्ष से अधिक न हो, वाहन संबंधी योजना में आवेदक के पास कमर्शियल लाइसेंस एवं टे्रक्टर ट्राली हेतु स्वयं के नाम से 5 एकड़ कृषि भूमि होना अनिवार्य है। आवेदक द्वारा बैंक से या अन्य किसी भी संस्था से ऋण नहीं लेने का शपथ पत्र होना चाहिए। 

Share On WhatsApp