जीके/रोजगार

थल सेना भर्ती रैली एक जून से
Posted Date : 29-May-2019 12:47:08 pm

थल सेना भर्ती रैली एक जून से

बिलासपुर, 29 मई । भारतीय थल सेना की ओर से बिलासपुर के बहतराई स्टेडियम में एक जून से सेना भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा। इसमें 25 से 30 हजार युवाओं के शामिल होने की संभावना है। प्रतिदिन चार हजार युवाओं का शारीरिक परीक्षण होना है। इच्छुक युवा सेना की वेबसाइट से प्रवेश पत्र का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं। भर्ती रैली के अधिसूचित पदो के लिये शैक्षणिक एवं शारीरिक योग्यता में सैनिक सामान्य ड्यूटी (जीडी) के लिए 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक जरूरी है। ग्रेडिंग सिस्टम होने पर 10वीं कक्षा में प्रत्येक विषय में कम से कम डी ग्रेड (33-40) और सभी विषयों का औसत सी-2 ग्रेड के साथ 33 प्रतिशत होना अनिवार्य है। इस पद के लिए आयु सीमा 17.5 से 21 वर्ष, कद 168 सेमी, वजन 50 किग्रा, सीना 77/82 होना चाहिए। इसी प्रकार सैनिक सामान्य ड्यूटी (अनुसूचित जनजाति) के लिए शैक्षणिक योग्यता 10वीं कक्षा 45 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण तथा प्रत्येक विषय में कम से कम 33 प्रतिशत अंक प्राप्त किये हों।

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा 15 तक
Posted Date : 13-Apr-2019 1:14:49 pm

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा 15 तक

महासमुंद।  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन १५ अप्रैल तक पूर्ण करने की कोशिश में शिक्षक लगे हुए हैं। हालांकि, माशिमं ने मूल्यांकन के लिए २० अप्रैल की तिथि निर्धारित की है, लेकिन जिले में दूसरे चरण का मतदान १८ अप्रैल को संपन्न होना है। चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है। जिसके कारण मूल्यांकन का कार्य जल्द ही निपटाने की कोशिश में है।

आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य एस चंद्रसेन ने बताया कि दसवीं व बारहवीं की ११ हजार ३३३ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है। इसमें राजनीति, रसायन, फसल उत्पादक, होम साइंस, हिन्दी, गणित व विज्ञान विषय शामिल है। हिन्दी व गणित का मूल्यांकन शनिवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मूल्यांकन के लिए १४८० शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक अपने विषयों का मूल्यांकन कर रहे हैं। ५०० से अधिक शिक्षकों ने अपने विषय का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। जिन्हें रिलीव भी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि कक्षा 10 वीं से मूल्यांकन के लिए पहले चरण में  ७१ हजार 418 एवं 12 वीं के लिए कुल 36887 उत्तरपुस्तिकाएं मिली थी। वहीं दूसरे चरण में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए इस केंद्र को दसवीं की १०,१०८ एवं बारहवीं की १५४२० उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई हंै। ज्ञात हो कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का २५ मार्च से प्रारंभ हुआ है।  

छग लोक सेवा आयोग सीएमओ परीक्षा का आयोजन करेगा 5 मई को
Posted Date : 13-Apr-2019 1:14:16 pm

छग लोक सेवा आयोग सीएमओ परीक्षा का आयोजन करेगा 5 मई को

रायपुर,। छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) एवं नगरीय प्रशासन विभाग छत्तीसगढ़ शासन द्वारा मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) की भर्ती परीक्षा के लिए परीक्षा  का आयोजन 5 मई को सुबह 10 से दोपहर 1 बजे के मध्य आयोजित किया गया है। मिली जानकारी के अनुसार सीएमओ भर्ती परीक्षा में प्रदेश भर से 80 हजार आवेदकों ने कुल 36 पदों के लिए आवेदन किया है। लम्बे समय बाद नगरीय प्रशासन विभाग में हो रही रिक्त पदों पर नियुक्ति के चलते उम्मीद से अधिक उम्मीदवारों ने पदों पर नियुक्ति के लिए आवेदन किया है। जानकार सूत्रों के अनुसार अन्य पदों पर भी नगरीय प्रशासन विभाग द्वारा चुनाव अचार संहिता हटने के पश्चात रिक्त पदों पर नियुक्ति की संभावना है।

 रोजगार मेला में निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 111 अभ्यर्थियों का चयन
Posted Date : 19-Feb-2019 1:42:39 pm

रोजगार मेला में निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 111 अभ्यर्थियों का चयन

गरियाबंद, 19 फरवरी । गत् 18 फरवरी को लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें रोजगार चाहने वाले 111 तकनीकी एवं गैर तकनीकी श्रेणी के अभ्यर्थियों का मेला स्थल पर ही अंतिम चयन किया गया। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से तकनीकी, गैरतकनीकी श्रेणी पदों के प्राप्त 1535 रिक्तियों के विरूद्ध रोजगार मेला में 637 आवेदको का पंजीयन किया गया, जिसमें से निजी प्रतिष्ठानों द्वारा साक्षात्कार उपरांत कुल 111 तकनीकी, गैरतकनीकी श्रेणी के पदों पर मेला स्थल पर ही अंतिम चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शेष पदों पर कौशल परीक्षा, साक्षात्कार उपरांत अंतिम चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. खुटे द्वारा मेला में लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया गया।
ज्ञात है कि 18 फरवरी को जिला पंचायत (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना), जिला कौषल विकास प्राधिकरण तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला में जिला अंत्यावसायी, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग एवं देना बैंक द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने कार्यवाही की गई, एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ की सहयोगी संस्थानों द्वारा रोजगार मेले में आये हुए युवक-युवतियों को प्रशिक्षण-सह-नियोजन हेतु जानकारी दी गयी, तथा उनका क्षमतावर्धन किया गया। 

 अनुविभाग एवं तहसील कार्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती 8 फरवरी से
Posted Date : 31-Jan-2019 11:36:35 am

अनुविभाग एवं तहसील कार्यालयों में रिक्त पदों पर भर्ती 8 फरवरी से

0 उम्मीदवार किसी प्रलोभन में न आएं 
जांजगीर-चांपा, 31 जनवरी । कार्यालय कलेक्टर जिला जांजगीर-चांपा के अनुविभाग एवं तहसील कार्यालयों में रिक्त सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक, चतुर्थ श्रेणी के भृत्य, चौकीदार, फर्राश एवं प्रोसेस सर्वर के पदों पर सीधी भर्ती लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। इन पदों पर 8, 9 एवं 10 फरवरी को कौशल/लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। उक्त पदों पर दावा-आपत्ति उपरांत अंतिम वरियता सूची का प्रकाशन जिले की वेबसाइट  किया गया है। कलेक्टर एवं जिपं सीईओ ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे किसी तरह के बाहरी तत्वों के प्रलोभन में न आए। अगर उन्हें किसी तरह का प्रलोभन सरकारी नौकरी लगाए जाने को लेकर दिया जाता है तो इसकी शिकायत मोबाइल नंबर या फिर सीधे कार्यालय आकर कर सकते हैं। 
मुख्य कार्यपालन अधिकारी अजीत वसंत ने बताया कि सहायक ग्रेड-3 के 13 पद रिक्त थे, जिसमें 1 पद पर अनारक्षित वर्ग में अनुकम्पा नियुक्ति किए जाने के कारण 12 पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जाएगी। वहीं वाहन चालक के 10 रिक्त पद, भृत्य के 27 रिक्त पद, चौकीदार के 10 रिक्त पद, फर्राश के 5 रिक्त पद एवं प्रोसेस सर्वर 12 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया 8, 9 एवं 10 फरवरी को होगी। 
कौशल,लिखित परीक्षा 8,9 व 10 फरवरी को
अनुविभाग एवं तहसील कार्यालयों में रिक्त सहायक ग्रेड-3 के 12 पदों पंर कौशल परीक्षा 8 फरवरी 2019 को जिला पंचायत जांजगीर-चांपा में सुबह 9 बजे से ली जाएगी। वहीं 9 फरवरी को वाहन चालकों का ड्राइविंग टेस्ट मिनी स्टेडियम पेंड्रीभाटा जांजगीर-चांपा में सुबह 9 बजे से लिया जाएगा। इसी तरह 10 फरवरी को चतुर्थ श्रेणी के पद भृत्य, चौकीदार, फर्राश एवं प्रोसेस सर्वर का लिखित टेस्ट केन्द्रीय विद्यालय एवं पॉलीटेक्निक कॉलेज पेड्री में लिया जाएगा। वरीयता सूची के आधार पर 1 पद के विरूद्ध 10 उम्मीदवारों को कौशल/लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जा रहा है। 
प्रलोभन से बचें उम्मीदवार
सहायक ग्रेड-3, वाहन चालक, भृत्य, चौकीदार, फर्राश एवं प्रोसेस सर्वर भर्ती में सम्मिलित उम्मीदवार किसी तरह के प्रलोभन में न आकर ठगी होने के शिकार होने से बचे। यदि सरकारी नौकरी दिलाने का दावा करते हुए किसी व्यक्ति द्वारा पैसों की मांग की जाती है तो वे इस संबंध में कलेक्टर या फिर जिला पंचायत सीईओ को मोबाइल नंबर पर या सीधे कार्यालय आकर अवगत करा सकते हैं।

गरीब सवर्णों को रेलवे का बड़ा तोहफा, 2 साल में मिलेंगी 23 हजार नौकरियां
Posted Date : 24-Jan-2019 1:12:15 pm

गरीब सवर्णों को रेलवे का बड़ा तोहफा, 2 साल में मिलेंगी 23 हजार नौकरियां

नई दिल्ली ,24 जनवरी । रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि रेलवे सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर श्रेणी के उम्मीदवारों को 10 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने वाला पहला सरकारी विभाग बनने को तैयार है और अगले दो वर्षों में करीब 23000 नौकरियां मुहैया कराएगा। गोयल ने कहा कि रेलवे अगले छह महीनों में करीब 1.31 लाख कर्मचारियों की भर्ती करेगा और अगले दो वर्षों में करीब एक लाख और कर्मचारियों की भर्ती करेगा।    
भारतीय रेलवे में 15,06,598 कर्मचारियों का मंजूर संख्या बल है। इनमें से 12,23,622 कर्मचारी वर्तमान में कार्यरत हैं। बाकी 2,82,976 पद खाली हैं।    रेलमंत्री ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि रेलवे में 1,51,548 पदों की भर्ती चल रही है, इससे 1,31,428 पद अभी भी खाली हैं। उन्होंने कहा कि तकरीबन 53,000 रेलवे कर्मचारी 2019..2020 में और 46000 कर्मचारी 2020..2021 में सेवानिवृत्त होंगे। इससे करीब एक लाख लोगों के लिए अतिरिक्त रिक्ति बनेगी।    
गोयल ने कहा कि रेलवे की योजना अगले दो वर्षों में चार लाख नौकरियां मुहैया कराने की है। उन्होंने कहा, हमने अग्रिम में योजना बनायी है ताकि रेलवे में अब कोई भी पद खाली नहीं रहे। जब भी सेवानिवृत्ति होगी, पद भर दिये जाएंगे। इसके अलावा रेलवे नये संशोधन के तहत आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों को 10 प्रतिशत आरक्षण मुहैया कराने वाला पहला सरकारी विभाग बन जाएगा जिसमें अगले दो वर्षों में उनके लिए 23 हजार नौकरियां आरक्षित की जाएंगी। यद्यपि इससे वर्तमान में अन्य वर्गों जैसे अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और अन्य के लिए आरक्षण प्रभावित नहीं होगा।     
भर्तियां दो चरणों में की जाएंगी। 1,31,328 पदों के लिए ताजा भर्ती का पहला चरण फरवरी..मार्च 2019 में शुरू किया जाएगा। सरकार की आरक्षण नीति के तहत (इस चरण में) करीब 19715, 9857 और 35485 पद क्रमश: अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के लिए आरक्षित होंगे। रेल मंत्री ने कहा कि यह चरण अप्रैल...मई 2020 तक पूरा हो जाएगा।    
करीब 99000 कर्मियों की भर्ती का दूसरा चरण सेवानिवृत्ति से खाली हुए पदों के लिए शुरू किया जाएगा। रेलवे ने कहा कि आरक्षण नीति के तहत करीब 15000, 7500, 27000 और 10000 पद (दूसरे चरण में) अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग और आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित रहेंगे।