जीके/रोजगार

13-Apr-2019 1:14:49 pm
Posted Date

उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन होगा 15 तक

महासमुंद।  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बोर्ड परीक्षा के उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन १५ अप्रैल तक पूर्ण करने की कोशिश में शिक्षक लगे हुए हैं। हालांकि, माशिमं ने मूल्यांकन के लिए २० अप्रैल की तिथि निर्धारित की है, लेकिन जिले में दूसरे चरण का मतदान १८ अप्रैल को संपन्न होना है। चुनाव में शिक्षकों की ड्यूटी लगी हुई है। जिसके कारण मूल्यांकन का कार्य जल्द ही निपटाने की कोशिश में है।

आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्य एस चंद्रसेन ने बताया कि दसवीं व बारहवीं की ११ हजार ३३३ उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन शेष है। इसमें राजनीति, रसायन, फसल उत्पादक, होम साइंस, हिन्दी, गणित व विज्ञान विषय शामिल है। हिन्दी व गणित का मूल्यांकन शनिवार तक पूर्ण कर लिया जाएगा। मूल्यांकन के लिए १४८० शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। शिक्षक अपने विषयों का मूल्यांकन कर रहे हैं। ५०० से अधिक शिक्षकों ने अपने विषय का मूल्यांकन पूरा कर लिया है। जिन्हें रिलीव भी कर दिया गया है। ज्ञात हो कि कक्षा 10 वीं से मूल्यांकन के लिए पहले चरण में  ७१ हजार 418 एवं 12 वीं के लिए कुल 36887 उत्तरपुस्तिकाएं मिली थी। वहीं दूसरे चरण में उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए इस केंद्र को दसवीं की १०,१०८ एवं बारहवीं की १५४२० उत्तरपुस्तिकाएं प्राप्त हुई हंै। ज्ञात हो कि दसवीं-बारहवीं बोर्ड परीक्षाओं की उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन का २५ मार्च से प्रारंभ हुआ है।  

Share On WhatsApp