जीके/रोजगार

19-Feb-2019 1:42:39 pm
Posted Date

रोजगार मेला में निजी प्रतिष्ठानों द्वारा 111 अभ्यर्थियों का चयन

गरियाबंद, 19 फरवरी । गत् 18 फरवरी को लाईवलीहुड कॉलेज गरियाबंद में रोजगार मेला का आयोजन किया गया, जिसमें रोजगार चाहने वाले 111 तकनीकी एवं गैर तकनीकी श्रेणी के अभ्यर्थियों का मेला स्थल पर ही अंतिम चयन किया गया। रोजगार मेला में निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठानों से तकनीकी, गैरतकनीकी श्रेणी पदों के प्राप्त 1535 रिक्तियों के विरूद्ध रोजगार मेला में 637 आवेदको का पंजीयन किया गया, जिसमें से निजी प्रतिष्ठानों द्वारा साक्षात्कार उपरांत कुल 111 तकनीकी, गैरतकनीकी श्रेणी के पदों पर मेला स्थल पर ही अंतिम चयन किया गया। जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि शेष पदों पर कौशल परीक्षा, साक्षात्कार उपरांत अंतिम चयन की कार्यवाही की जायेगी। रोजगार मेले में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी आर.के. खुटे द्वारा मेला में लगाये गये स्टॉल का अवलोकन किया गया।
ज्ञात है कि 18 फरवरी को जिला पंचायत (राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘, दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना), जिला कौषल विकास प्राधिकरण तथा जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र, गरियाबंद के संयुक्त तत्वाधान में रोजगार मेला में जिला अंत्यावसायी, खादी ग्रामोद्योग, श्रम विभाग एवं देना बैंक द्वारा स्वरोजगार हेतु ऋण प्रदान करने कार्यवाही की गई, एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना एवं राष्ट्रीय ग्रामीण अजीविका मिशन ‘‘बिहान‘‘ की सहयोगी संस्थानों द्वारा रोजगार मेले में आये हुए युवक-युवतियों को प्रशिक्षण-सह-नियोजन हेतु जानकारी दी गयी, तथा उनका क्षमतावर्धन किया गया। 

Share On WhatsApp