खेल-खिलाड़ी

लखनऊ से होगी बेंगलुरु की टक्कर, 21 वर्षीय मंयक पर रहेगी नजर
Posted Date : 03-Apr-2024 4:25:41 am

लखनऊ से होगी बेंगलुरु की टक्कर, 21 वर्षीय मंयक पर रहेगी नजर

बेंगलुरु । रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु मंगलवार को आईपीएल 2024 के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स की मेजबानी करेगी। एक तरफ जहां आरसीबी अपनी जीत की लय को कायम रखना चाहेगी, वहीं दूसरी तरफ 21 साल के युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव पर सबकी नजरें होंगी।
आरसीबी ने लक्ष्य का बचाव करते हुए दो मैच गंवाए हैं, जबकि चेज करते हुए एक मैच जीता है और तालिका में नौवें स्थान पर है।
दूसरी ओर, लखनऊ दो मैचों में एक जीत और एक हार के साथ छठे स्थान पर है। इस सीजन लखनऊ को एक नया तेज गेंदबाज मिल गया है, जिसने अपने डेब्यू मैच में ही सबके होश उड़ा दिए। मुश्किल परिस्थितियों में गेंदबाजी करने उतरे मयंक आईपीएल 2024 में सबसे तेज गेंद फेंकने वाले गेंदबाज बन गए हैं।
दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में चार मैचों में एक-दूसरे का सामना किया है, जिसमें बेंगलुरू का पलड़ा भारी रहा है।
आरसीबी बनाम लखनऊ हेड-टू-हेड 4:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - 3
लखनऊ सुपर जाइंट्स - 1
ये मैच एम.चिन्नास्वामी स्टेडियम, बेंगलुरु में शाम 7:30 बजे शुरू होगा और टॉस 7 बजे होगा।
टीमें:
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत (विकेटकीपर), अल्जारी जोसेफ, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, विजयकुमार विशाक, दिनेश कार्तिक, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, टॉम करेन, स्वप्निल सिंह, लॉकी फर्ग्यूसन, महिपाल लोमरोर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, मनोज भंडागे, आकाश दीप, सौरव चौहान, राजन कुमार, हिमांशु शर्मा
लखनऊ सुपर जाइंट्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन (कप्तान), आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ, नवीन-उल-हक, अमित मिश्रा, काइल मेयर्स, एश्टन टर्नर, कृष्णप्पा गौतम, मैट हेनरी, दीपक हुडा, प्रेरक मांकड़, यश ठाकुर, शिवम मावी, युद्धवीर सिंह चरक, अरशद खान, शमर जोसेफ, अर्शिन कुलकर्णी

 

रियान पराग के नाबाद 54 रन, शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने एमआई को 6 विकेट से हराया
Posted Date : 03-Apr-2024 4:25:00 am

रियान पराग के नाबाद 54 रन, शानदार गेंदबाजी से राजस्थान रॉयल्स ने एमआई को 6 विकेट से हराया

0-आईपीएल 2024 
मुंबई । यहां के वानखेड़े स्टेडियम में सोमवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 14वें मैच में रियान पराग के लगातार अर्धशतकों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मुंबई इंडियंस को 27 गेंद बाकी रहते छह विकेट से हरा दिया।
गेंदबाजों के दबदबे वाले मैच में पराग ने अर्धशतक लगाया। उन्होंने गेराल्ड कोएट्जी की गेंदों पर दो छक्कों और एक चौके के साथ मैच का अंत किया और राजस्थान रॉयल्स को तीसरी जीत दिला दी। यह टीम छह अंकों के साथ आईपीएल की तालिका में शीर्ष पर है।
पराग ने पांच चौके और तीन छक्के लगाए और रविचंद्रन अश्विन के साथ चौथे विकेट के लिए 40 रन की साझेदारी की, जिससे राजस्थान रॉयल्स 48/3 से उबरकर 127/4 पर पहुंच गया। जीत की नींव उनके गेंदबाजों - ट्रेंट बाउल्ट (3-22) और युजवेंद्र चहल (3-11) ने रखी। उन्होंने मुंबई इंडियंस को 20 ओवरों में 125/9 पर रोकने में मदद की।
कप्तान संजू सैमसन के टॉस जीतने और पहले फील्डिंग करने का फैसला करने के बाद नांद्रे बर्गर ने आरआर के लिए 2-32 का योगदान दिया।
यशस्वी जयसवाल ने 17 वर्षीय दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज क्वेना मफाका को शुरुआती ओवर की चौथी और पांचवीं गेंद पर बैक-टू-बैक बाउंड्री लगाई और फुल-लेंथ डिलीवरी से ऑफ पॉइंट पर चौका लगाया।
कप्तान संजू सैमसन ने मापहाका की एक गेंद पर चौका लगाया और फिर अगली गेंद पर भी चौका लगाया। इसके बाद आकाश मधवाल ने उन्हें आउट कर दिया।
जोस बटलर जसप्रीत बुमरा की गेंद पर चौका लगने के बाद 13 रन पर आउट हो गए। उस समय राजस्थान रॉयल्स का स्?कोर 48/3 था। हालांकि रियान पराग और रविचंद्रन अश्विन के बीच चौथे विकेट के लिए 35 गेंदों पर 40 रन की साझेदारी ने उन्हें जीत की ओर बढ़ा दिया।
पराग ने गेराल्ड कोएट्ज़ी की गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद पर एक और चौका लगाया। कोएट्ज़ी और बुमरा की गेंद पर एक-एक चौका लगाने से उन्हें आरआर की उम्मीदों को जिंदा रखने में मदद मिली। टीम 14वें ओवर में 100/4 के स्?कोर पर पहुंच गई।
जब 36 गेंदों पर 25 रनों की जरूरत थी, तब पराग ने पीयूष चावला को काउ कॉर्नर पर अपना पहला छक्का लगाया और अगले ओवर में कोएट्ज़ी की गेंद पर कवर के ऊपर से छक्का लगाया और इसके बाद पुल-ओवर मिडविकेट के साथ अपना बैक-टू-बैक अर्द्धशतक पूरा किया।
उन्होंने कोएट्जी की शॉर्ट गेंद पर टॉप-एज लगाकर राजस्थान रॉयल्स की जीत पक्की कर दी। पराग 54 रन बनाकर नाबाद रहे और उन्होंने राजस्थान रॉयल्स को तीन मैचों में तीसरी जीत दिलाई। वह केकेआर के बाद आईपीएल 2024 में घर से बाहर मैच जीतने वाली दूसरी टीम भी बन गईं।
संक्षिप्त स्कोर :
मुंबई इंडियंस 20 ओवर में 125/9 (हार्दिक पंड्या 34, तिलक वर्मा 32; युजवेंद्र चहल 3-11, ट्रेंट बोल्ट 3-22, नांद्रे बर्गर 2-32) 15.3 ओवर में राजस्थान रॉयल्स से 127/4 से हार गए (रियान पराग 54 नाबाद), आकाश मधवाल 3-20) छह विकेट से।

 

चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद भी ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, स्लो ओवर रेट के चलते मिली बड़ी सजा!
Posted Date : 02-Apr-2024 3:17:52 am

चेन्नई के खिलाफ जीत के बाद भी ऋषभ पंत को लगा बड़ा झटका, स्लो ओवर रेट के चलते मिली बड़ी सजा!

नईदिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर आईपीएल 2024 में अपनी पहली जीत हासिल की. बीते रविवार विशाखापटनम के डॉ. वाई. एस. राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली ने चेन्नई को 20 रनों से हराया, लेकिन अब पंत को इस जीत के बाद भी तगड़ा झटका लगा है. सीएसके के खिलाफ मैच में दिल्ली के कप्तान ने बड़ी गलती कर दी, जिसके लिए उन्हें बड़ी सज़ा मिली. 
दरअसल चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मुकाबले में स्लो ओवर रेट के चलते दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत पर जुर्माना लगा. यह टूर्नामेंट में दिल्ली कैपिटल्स का न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित आईपीएल की आचार संहिता के तहत पहला मामला था, जिसके लिए उन पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया ग.या है.
बता दें कि इससे पहले आईपीएल 2024 में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर भी यह जुर्माना लगाया जा चुका है. 26 मार्च गुजरात ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ एम चिदंबरम स्टेडियम में मुकाबला खेला था. इस मैच में गुजरात के कप्तान शुभमन गिल पर भी स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगा था.
इस मैच में टॉस जीतकर दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. टीम ने ऋषभ पंत और डेविड वॉर्नर की अर्धशतकीय पारी की मदद से दिल्ली के सामने 192 रनों का लक्ष्य रखा है. टीम के लिए डेविड वॉर्नर ने 52 और कप्तान ऋषभ पंत ने 32 गेंदों में 159.38 के स्ट्राइक रेट से 51 रनों की पारी खेली. पंत ने अपनी पारी में 4 चौके और 3 छक्के लगाए.  फिर लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स को भले ही हार सामना करना पड़ा, लेकिन पूर्व कप्तान एमएस धोनी ने अपनी बैटिंग से महफिल लूट ली. चेन्नई के लिए रहाणे ने सबसे बड़ी 45 रनों की पारी खेली. नंबर 8 पर उतरे एमएस धोनी ने 16 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 37 रन बनाए. धोनी की बैटिंग फैंस काफी खुश दिख रहे थे. 

 

दिल्ली कैपिटल्स के खलील ने 2, मुकेश ने 3 विकेट लेकर सीएसके को 20 रन से हराया
Posted Date : 02-Apr-2024 3:17:35 am

दिल्ली कैपिटल्स के खलील ने 2, मुकेश ने 3 विकेट लेकर सीएसके को 20 रन से हराया

0-आईपीएल 2024 
विशाखापत्तनम। यहां रविवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 के 13वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स के तेज गेंदबाज खलील अहमद (2-21) और मुकेश कुमार (3-21) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को 171/6 पर रोक दिया और अपनी पहली जीत दर्ज की। महेंद्र सिंह धोनी की 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की जादुई पारी के बावजूद सीएसके 20 रन से हार गई।
यहां के डॉ. वाई.एस.राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खलील ने ओपनर रुतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र के विकेट लेकर सीएसके को चौंका दिया। खलील ने पावर-प्ले में गेंदबाजी करते हुए 2-21 का स्कोर बनाया।
मुकेश कुमार ने चेन्नई सुपर किंग्स की मुश्किलें बढ़ाना जारी रखा। उन्होंने लगातार दो विकेट लिए और तीन ओवरों में 21 रन देकर तीसरा विकेट भी ले लिया। ऋषभ पंत ने चेन्नई सुपर किंग्स को दबाव में रखने के लिए सात गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की जादुई पारी के बावजूद सीएसके मैच हार गई। धोनी ने मैच के अंत में पांच बार के चैंपियन के लिए 16 गेंदों में नाबाद 37 रनों की शानदार पारी खेली।
पंत के टॉस जीतने के बाद,डेविड वार्नर और कप्तान ने अर्धशतक लगाए और पृथ्वी शॉ ने 27 गेंदों में 43 रन बनाए, जिससे दिल्ली कैपिटल्स 20 ओवरों में 191/5 रन बनाने में सफल रही। इसके बाद खलील और मुकेश कुमार की अगुवाई में गेंदबाजों ने मोर्चा संभाला और दिल्ली कैपिटल्स ने दो हार के बाद अपने अभियान को पटरी पर ला दिया और सीएसके को घरेलू मैदान पर दो जीत के बाद पहली हार का सामना करना पड़ा।
अनुभवी तेज गेंदबाज खलील अहमद ने पहले ओवर की अतिरिक्त गेंद पर गायकवाड़ (1) को पंत के हाथों कैच कराया। रवींद्र (2) भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके।
अजिंक्य राणे और डेरिल मिशेल ने तीसरे विकेट की साझेदारी के लिए 68 रन बनाए। रहाणे ने कुछ शानदार शॉट लगाए और 30 गेंदों में पांच चौकों और दो छक्कों की मदद से 45 रन बनाए। डेरिल मिशेल ने 26 गेंदों पर 34 रन बनाए।
अंत में, रवींद्र जड़ेजा और महेंद्र धोनी ने कुछ शानदार शॉट लगाए। जडेजा ने 17 गेंदों में 21 रन बनाए, जबकि धोनी 16 गेंदों में नाबाद 37 रन बनाए, जिसमें चार चौके और तीन छक्के शामिल हैं।
दिल्ली कैपिटल्स 20 रन से हार गई, क्योंकि घरेलू टीम के मैच जीतने का सिलसिला जारी रहा और 13 में से 12 मैच मेजबान टीम के पक्ष में गए।
संक्षिप्त स्कोर :
दिल्ली कैपिटल्स ने 20 ओवर में 191/5 (डेविड वार्नर 52, ऋषभ पंत 51, पृथ्वी शॉ 43; पथिराना 3-31) का स्कोर खड़ा किया, जबकि चेन्नई सुपर किंग्स 20 ओवर में 171/6 के स्कोर तक पहुंची (अजिंक्य रहाणे 45, एमएस धोनी 37 नाबाद, डेरिल मिशेल 34)।

 

आईपीएल 2024 : मयंक यादव के तीन विकेटों की बदौलत एलएसजी ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया
Posted Date : 01-Apr-2024 4:20:21 am

आईपीएल 2024 : मयंक यादव के तीन विकेटों की बदौलत एलएसजी ने पंजाब किंग्स को 21 रन से हराया

लखनऊ। यहां के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शनिवार को खेले गए आईपीएल 2024 के मैच में शिखर धवन की 70 रनों की साहसिक पारी बेकार गई, क्योंकि लखनऊ सुपर जायंट्स ने डेब्यूटेंट मयंक यादव के 27 रन पर तीन विकेटों की बदौलत पंजाब किंग्स को 21 रनों से हराकर सीजन की अपनी पहली जीत हासिल की।
जीत के लिए 200 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत शानदार रही। धवन और जॉनी बेयरस्टो ने पहले विकेट के लिए 102 रन जोड़े। उन्होंने पावरप्ले ओवरों में 61 रन बनाए। अपने आक्रामक इरादे के लिए जाने जाने वाले बेयरस्टो ने तेजी से रन बनाने की जिम्मेदारी ली, जबकि धवन ने पारी को आगे बढ़ाई।
पहले दो ओवरों में बोर्ड पर केवल 16 रन बने, लेकिन जल्द ही धवन ने अपना गियर बदला और मणिमारन सिद्धार्थ के पहले ओवर में 16 रन ठोक दिए। इसके बाद धवन ने मोहसिन खान के दूसरे ओवर में 14 रन बनाए और जल्द ही रवि बिश्?नोई के ओवर में छक्का लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया।
दूसरी ओर, बेयरस्टो ने क्रुणाल पंड्या को निशाने पर लिया और पारी के नौवें ओवर में लगातार दो छक्के लगाए। दस ओवर की समाप्ति के बाद पंजाब का स्कोर बिना किसी विकेट के 98 रन पर पहुंच गया, जिसमें धवन के 56 और बेयरस्टो के 42 रन हैं।
एलएसजी के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने 143 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से बेयरस्टो को 42 रन पर आउट कर दिया। उन्?होंने सीजन (आईपीएल 20204) की सबसे तेज गेंद (156 किमी प्रति घंटे) फेंकने का रिकॉर्ड भी बनाया।
तीसरे नंबर पर आए प्रभसिमरन सिंह ने रवि बिश्?नोई की पारी की तीसरी ही गेंद पर स्लॉग स्वीप चौका लगाया और फिर ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाया। कप्तान पूरन ने दूसरी गेंद पर छक्का लगाने के बाद मयंक यादव ने प्रभसिमरन को पवेलियन भेज दिया। उन्होंने छह गेंदों पर 19 रन बनाए। मयंक यादव ने अपने पदार्पण मैच में दूसरा विकेट हासिल किया और एलएसजी को खेल में वापस ला दिया।
धवन का बाउंड्री लगाने का संघर्ष जारी रहा। उन्होंने अर्धशतक बनाने के बाद 20 गेंदों पर केवल 19 रन बनाए। मोहसिन खान ने अपने स्पेल के आखिरी ओवर में धवन को 70 रन पर और सैम कुरेन को शून्य पर आउट करके लगातार दो विकेट लिए।
खेल के आखिरी तीन ओवर बचे थे और पंजाब को 58 रनों की जरूरत थी और लियाम लिविंगस्टोन क्रीज पर आए।
जब पंजाब को आखिरी ओवर में 41 रनों की दरकार थी, नवीन ने आखिरी ओवर में गेंदबाजी करते हुए 17 रन दिए और एलएसजी ने इस सीजन का अपना पहला मैच 21 रन से जीत लिया।
संक्षिप्त स्कोर :
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 199 रन (क्विंटन डी कॉक 54, निकोलस पूरन 42; सैम कुरेन 3-28, अर्शदीप सिंह 2-30) ने पंजाब किंग्स को 20 ओवर में 5 विकेट पर 178 रन (शिखर धवन 70, जॉनी बेयरस्टो 42; मयंक) यादव 3-27, मोहसिन खान 2-34) को 21 रन से हराया।

 

पूर्व कोच संजय सेन ने तथाकथित विदेशी कोचों पर साधा निशाना
Posted Date : 01-Apr-2024 4:20:03 am

पूर्व कोच संजय सेन ने तथाकथित विदेशी कोचों पर साधा निशाना

नई दिल्ली। इस हफ्ते की शुरुआत में गुवाहाटी में 2026 फीफा विश्व कप क्वालीफायर में अफगानिस्तान के खिलाफ ब्लू टाइगर्स की चौंकाने वाली हार के बाद भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम के कोच इगोर स्टिमैक को हटाने की मांग बढ़ रही है, एक पूर्व शीर्ष कोच ने क्रोएशियाई विश्व कप खिलाड़ी को बर्खास्त करने की आवाज उठाई है।
एशियाई खेलों और एएफसी एशिया कप में लगातार खराब प्रदर्शन के बाद स्टिमैक की आलोचना हो रही है, इसके बाद आभा, सऊदी अरब में 158वीं रैंकिंग वाले अफगानिस्तान के खिलाफ गोल रहित ड्रा और 26 मार्च को रिटर्न लेग में गुवाहाटी में 1-2 से हार मिली।
2018-19 में आईएसएल क्लब एटीके के पूर्व तकनीकी निदेशक संजय सेन (63), जो बाद में टीम के सहायक कोच बने, ने स्टिमैक के खिलाफ पूरी तरह से हमला बोलते हुए कहा, भारतीय फुटबॉल उनकी मदद से एक इंच भी आगे नहीं बढ़ पाया है।
सेन ने कहा, मोहन बागान को 13 साल बाद 2014-15 आई-लीग खिताब दिलाने वाले सेन ने हाल के मैचों में राष्ट्रीय टीम की हार के लिए क्रोएशियाई कोच को जिम्मेदार ठहराया।
सेन ने कहा, अगर स्टिमैक की जगह कोई भारतीय कोच होता, तो वह बहुत पहले ही अपनी नौकरी खो देता। यह सब हमारे द्वारा विदेशी कोचों को खुश करने के कारण है। यह सोचकर कि भारत को एक विदेशी कोच से क्या हासिल हुआ, सेन ने कहा, मुझे नहीं पता कि हमें मिला या नहीं। क्या फुटबॉल का स्तर सुधर गया है? मुझे नहीं पता। मेरी मामूली समझ में, मुझे लगता है कि भारतीय फुटबॉल इन तथाकथित विदेशी कोचों की मदद से एक कदम भी आगे नहीं बढ़ पायी है, चाहे वह स्टीफन कॉन्सटेंटाइन हों, या इगोर स्टिमैक।
मुझे यह भी लगता है कि बॉब हॉटन के बाद कोई भी सक्षम विदेशी कोच भारत नहीं आया है। यदि हम अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल को देखें, तो अधिकांश टीमों के पास अपना राष्ट्रीय कोच होता है। जर्मन दिग्गज जुर्गन क्लिंसमैन जैसे कद के कोच के साथ एशिया कप के सेमीफाइनल में दक्षिण कोरिया जॉर्डन से हार गया। जो लोग हमारे फ़ुटबॉल का संचालन कर रहे हैं और दुनिया भर में यात्रा कर रहे हैं, वे भी इसे देख रहे हैं। हालांकि सेन को यकीन नहीं है कि भारतीय कोच के तहत टीम ने बेहतर प्रदर्शन किया होता, लेकिन उन्हें यकीन है कि उनका प्रदर्शन खराब नहीं होगा। सेन ने कहा, मैं इतना कह सकता हूं कि हम विदेशी कोचों पर अब जितना खर्च कर रहे हैं, उससे कम खर्च करके हमने इससे बुरा प्रदर्शन नहीं किया होता। उन्होंने इस गड़बड़ी के लिए अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) को भी जिम्मेदार ठहराया क्योंकि वही विदेशी कोचों की भर्ती कर रहे हैं।