खेल-खिलाड़ी

एशियन गेम्स : रोइंग में भारत के नाम दो सिल्वर और तीन कांस्य
Posted Date : 26-Sep-2023 4:28:45 am

एशियन गेम्स : रोइंग में भारत के नाम दो सिल्वर और तीन कांस्य

हांगझोऊ  । भारत ने सोमवार को एशियाई खेलों की रोइंग प्रतियोगिता में दो और कांस्य पदक जीता। इसके साथ ही भारत ने दो रजत और तीन कांस्य पदक सहित कुल 5 पदकों के साथ नौकायन में अपना अभियान खत्म किया।
सोमवार को जसविंदर सिंह, भीम सिंह, पुनित कुमार और आशीष के भारतीय कॉक्सलेस फोर ने 6:10.81 समय के साथ उज्बेकिस्तान और चीन के बाद तीसरे स्थान पर रहे।
भारतीय दूसरे स्थान पर मजबूती से आगे बढ़े रहे थे लेकिन अंतिम कुछ क्षणों में चीन ने बाजी मार ली और रजत पदक हासिल कर लिया।
फूयांग वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर में सोमवार को दूसरा कांस्य पुरुष क्वाड्रपल स्कल्स में आया, जिसमें सतनाम सिंह, परमिंदर सिंह, जकार खान और सुखमीत सिंह की भारतीय नाव 6:06.61 के समय के साथ तीसरे स्थान पर रही। चीन ने 6:02.65 के समय के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि उज्बेकिस्तान ने 6:04.64 के समय के साथ रजत पदक जीता।
इस प्रकार भारत ने हांगझोऊ में 19वें एशियाई खेलों की रोइंग प्रतियोगिता पांच पदकों के साथ समाप्त की। उसने रविवार को अंतिम दिन तीन पदक जीते थे - दो रजत और एक कांस्य।

 

विश्व चैंपियन निखत ने पहले दौर में विश्व चैम्पियनशिप फाइनल प्रतिद्वंद्वी को हराया
Posted Date : 26-Sep-2023 4:28:22 am

विश्व चैंपियन निखत ने पहले दौर में विश्व चैम्पियनशिप फाइनल प्रतिद्वंद्वी को हराया

हांगझोउ  । भारत की दो बार की विश्व चैंपियन निखत जरीन ने अपने पहले एशियाई खेलों में महिलाओं के 50 किलोग्राम भार वर्ग के राउंड 32 मुकाबले में रविवार को वियतनाम की थी तान गुयेन पर 5-0 अंकों की शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की।
2021 और 2023 में विश्व चैंपियनशिप और 2022 में बर्मिंघम में राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली निखत को वियतनामी मुक्केबाज से कड़ी टक्कर मिलने की उम्मीद थी क्योंकि निखत ने इस साल मार्च में विश्व चैंपियनशिप फाइनल में उसी मुक्केबाज को हराया था।
हालाँकि, भारतीय मुक्केबाज आक्रामक इरादे के साथ उतरी और गुयेन थी टैम, जो दो बार की एशियाई चैंपियन भी है, के खिलाफ मुकाबले पर हावी रही, और सभी पांच जजों के कार्ड पर मैच जीत लिया।
निखत ने पहले राउंड में मुक्कों का एक कॉम्बो लगाया, जिससे रेफरी ने उनके प्रतिद्वंद्वी को आठ अंकों की गिनती दी। दोबारा शुरू होने के कुछ सेकंड के भीतर, निखत ने एक और मुक्का मारा और रेफरी को उसे आठ बार और काउंट देने के लिए मजबूर होना पड़ा।
वियतनामी मुक्केबाज अपने दृष्टिकोण में निष्क्रिय थी और यहां तक कि पहले दौर में उसे चेतावनी और एक अंक की कटौती भी मिली। गुयेन ने दूसरे राउंड में वापसी करने की कोशिश की लेकिन निखत ने अच्छा बचाव किया और यह राउंड भी जीत लिया गया।
दो राउंड हारने के बाद, वियतनामी मुक्केबाज के लिए एकमात्र मौका अपने भारतीय प्रतिद्वंद्वी को हराने की कोशिश करना था और उसने ऐसा करने की कोशिश की। हालाँकि, निखत त्वरित हरकत से उससे बचने में सफल रही और अंतत: सभी पांच जजों से पूरे 30 अंक प्राप्त किए और तेलंगाना के निज़ामाबाद की 25 वर्षीय खिलाड़ी ने प्री-क्वार्टर फ़ाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए निखत का अगला मुकाबला 27 सितंबर को दक्षिण कोरिया की चोरोंग बाक से होगा। कोरियाई खिलाड़ी ड्रा में दूसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी है और उसे पहले दौर में बाई मिली थी।
इससे पहले महिलाओं के 54 किलोग्राम भार वर्ग में भारत की प्रीति ने जॉर्डन की सिलिना अलहसनात को हराया जब रेफरी ने तीसरे दौर में 0.23 सेकंड से पहले ही मुकाबला रोक दिया। उस समय तक, प्रीति ने मैच पर पूरी तरह से अपना दबदबा बना लिया था और सभी पांच जजों की स्वीकृति हासिल कर ली थी।
प्रीति का अगला मुकाबला तीन बार की विश्व चैंपियनशिप पदक विजेता शीर्ष वरीयता प्राप्त कजाकिस्तान की ज़ैना शेकेरबेकोवा से होगा। वह मुकाबला 30 सितंबर को होगा।

 

बैन की बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटीं पूजा , भारतीय टीम ने कटाया फाइनल का टिकट
Posted Date : 25-Sep-2023 3:27:34 am

बैन की बल्लेबाजों पर कहर बनकर टूटीं पूजा , भारतीय टीम ने कटाया फाइनल का टिकट

नई दिल्ली  । भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 के फाइनल का टिकट कटा लिया है। सेमीफाइनल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में टीम इंडिया ने बांग्लादेश को 8 विकेट से धूल चटाई। बांग्लादेश से मिले महज 52 रन के लक्ष्य को भारतीय टीम ने 2 विकेट खोकर सिर्फ 8.2 ओवर में हासिल कर लिया। पूजा वस्त्राकर ने गेंद से कहर बरपाते हुए चार विकेट अपने नाम किए।
भारतीय टीम ने कटाया फाइनल का टिकट
52 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही और कप्तान स्मृति मंधाना महज 7 रन बनाकर आउट हुईं। शेफाली वर्मा कुछ दमदार शॉट्स लगाने के बाद 17 रन बनाकर चलती बनीं। हालांकि, जेमिमा रोड्रिग्स ने एक छोर संभाला रखा और टीम को जीत दिलाकर लौटीं। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने एशियन गेम्स में कम से कम अपना सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है।
पूजा वस्त्राकर ने बरपाया कहर
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की टीम पर पूजा वस्त्राकर कहर बनकर टूटीं। पूजा ने मैच के पहले ही ओवर में बांग्लादेश को दो बड़े झटके दिए। इसके बाद बांग्लादेश ने लगातार अंतराल पर विकेट गंवाए और देखते ही देखते पूरी टीम मात्र 51 रन बनाकर ढेर हो गई। पूजा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 17 रन देकर 4 विकेट झटके। वहीं, अमनजोत कौर और राजेश्वरी गायकवाड़ ने किफायती गेंदबाजी करने के साथ-साथ एक-एक विकेट अपने नाम किया।
मेडल हुआ पक्का
बांग्लादेश को हराने के साथ ही भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने एशियन गेम्स 2023 में कम से कम अपना सिल्वर मेडल फिक्स कर लिया है। फाइनल मुकाबले में टीम इंडिया की भिड़ंत पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच होने वाले सेमीफाइनल के विजेता से होगी। बता दें कि भारतीय टीम पहली बार एशियन गेम्स में हिस्सा ले रही है।

 

दूसरे ओडीआई में हो सकते हैं बड़े बदलाव, एकसाथ मैदान पर उतरेंगे ये 3 पेसर, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान
Posted Date : 25-Sep-2023 3:26:59 am

दूसरे ओडीआई में हो सकते हैं बड़े बदलाव, एकसाथ मैदान पर उतरेंगे ये 3 पेसर, पूर्व खिलाड़ी ने दिया बयान

नई दिल्ली  । पहले मैच में आस्ट्रेलिया पर भारत की जीत से निश्चित रूप से मेरे जैसे उन क्रिकेट प्रशंसकों की चिंताएं कम हुई होंगी, जो सीरीज जीते जाने से पहले ही टीम के स्टार खिलाडिय़ों को आराम दिए जाने से निराश थे।
दूसरे वनडे में होंगे बदलाव-
पूर्व भारतीय क्रिकेटर गावस्कर ने कहा कि अब अगर आस्ट्रेलियाई टीम दूसरा वनडे जीत भी लेती है तो भी राजकोट में होने वाले तीसरे वनडे में पूरी मजबूत टीम इंडिया मैदान में उतरेगी। मोहाली वनडे ने एक बार फिर हमें दिखाया कि बात जब बड़े लक्ष्य का पीछा करने की होती है तब दो सबसे अनुभवी खिलाडिय़ों के बिना भी भारतीय बल्लेबाजी क्रम ज्यादा पसीना बहाए बगैर लक्ष्य हासिल करने की क्षमता रखता है।
टी20 दृष्टीकोन अपनाएं-
इस मैच ने ये भी दिखाया कि युवा बल्लेबाजों के बल्ले से रन निकल रहे हैं, जिसका मतलब हुआ कि बल्लेबाजी का भविष्य सुरक्षित हाथों में है। रुतुराज गायकवाड़ और सूर्यकुमार यादव को अर्धशतक लगाते देखकर अच्छा लगा। दोनों बल्लेबाजों को अब तक जो थोड़े बहुत अवसर मिले थे।
सूर्यकुमार ने किया कमाल-
उसमें ऐसा लगता था कि ये दोनों टी-20 क्रिकेट का दृष्टिकोन अपनाकर सस्ते में अपना विकेट गंवा रहे थे, लेकिन इस बार दोनों ने पिच पर अपना समय लिया और टी-20 शॉट खेलने की बजाय कुछ बेहतरीन ड्राइव लगाए।खासकर सूर्यकुमार यादव ने गेंदबाज की दिशा में सीधे बल्ले से तीन चौके बटोरे।
शतक से चूकने पर निराश-
बेशक इस दौरान उन्होंने विकेट के पीछे अपना चिरपरिचित स्कूप शाट भी खेला, लेकिन तब तक वो अच्छी तरह पिच पर निगाहें जमा चुके थे। शुभमन गिल ने एक और पचासा लगाकर अपनी शानदार फार्म जारी रखी। हालांकि वो शतक से चूकने से निराश होंगे, लेकिन गिल और रुतुराज ने सुनिश्चित किया कि बड़े लक्ष्य का पीछा करने के लिए टीम को जिस तरह की शुरुआत चाहिए वो उसे मिल जाए।
शमी ने की जबरदस्त गेंदबाजी-
मोहम्मद शमी ने जबरदस्त गेंदबाजी की और उनके पांच विकेटों ने कप्तान और कोच को अंतिम एकादश में तीन तेज गेंदबाज खिलाने के विकल्प पर विचार करने को जरूर मजबूर किया होगा। ये सभी विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं और बल्लेबाजों को रोकने का यही सर्वश्रेष्ठ तरीका होता है। कुल मिलाकर ऐसे में जब भारतीय क्रिकेट के लिहाज से एक बड़ा टूर्नामेंट बिलकुल नजदीक है तो भारतीय टीम का इस तरह का प्रदर्शन उम्मीदों को पंख लगा रहा है।

 

महिला टीम को पूर्व मुख्य कोच की नसीहत, कहा- बांग्लादेश के खिलाफ रखना होगा भावनाओं पर नियंत्रण
Posted Date : 25-Sep-2023 3:26:07 am

महिला टीम को पूर्व मुख्य कोच की नसीहत, कहा- बांग्लादेश के खिलाफ रखना होगा भावनाओं पर नियंत्रण

नई दिल्ली  । एशियन गेम्स में रविवार को भारतीय महिला क्रिकेट टीम फाइनल में स्थान सुनिश्चित करने उतरेगी। पूर्व क्रिकेटर और महिला क्रिकेट टीम के पूर्व कोच डब्ल्यू वी रमन का मानना है कि इस मैच में भारतीय महिला टीम को अपनी भावनाओं पर नियंत्रण रखना होगा। तभी वह यह मैच जीत सकते हैं।
उन्होंने कप्तान हरमनप्रीत की अनुपस्थिति में स्मृति मंधाना के टूर्नामेंट में प्रदर्शन को महत्वपूर्ण बताया। उनके अनुसार मंधाना एक सक्षम कप्तान हैं और उनकी हालिया फार्म टीम की जीत में निर्णायक होगी। साथ ही उन्होंने ऋतुराज गायकवाड़ को भारतीय पुरुष टीम का भावी कप्तान भी बताया और कहा कि धोनी की अगुआई में खेलने के कारण ऋतुराज को कप्तान के रूप में अतिरिक्त लाभ मिलेगा।
अन्य टीमों को हल्के में नहीं ले सकती भारतीय महिला टीम
भारतीय महिला क्रिकेट टीम की चुनौतियां पर बात करते हुए रमन ने कहा, 'अगर महिला क्रिकेट की बात करूं तो एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंचीं सभी टीमें अच्छी फार्म में हैं। श्रीलंकाई महिला क्रिकेट टीम ने हाल ही में इंग्लैंड में टी-20 सीरीज जीती हैं, पाकिस्तानी क्रिकेट टीम ने भी दक्षिण अफ्रीकी टीम को मात दी है। बांग्लादेशी टीम ने भी हमारे विरुद्ध बहुत अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में भारतीय महिला क्रिकेट टीम उन्हें हल्के में नहीं ले सकती है। बांग्लादेश के विरुद्ध कप्तान हरमनप्रीत और मध्यम गति की तेज गेंदबाज की कमी खलेगी। हालांकि, स्मृति मंधाना एक सक्षम कप्तान हैं और वह अच्छी फार्म में भी हैं, इससे उनके और टीम के मनोबल पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा।'
पुरुष टीम को भी अतिआत्मविश्वास से बचना होगा
पुरुष टीम की एशियन गेम्स में प्रदर्शन पर बात करते हुए उन्होंने कहा, 'यह टीम बहुत ही सुदृढ़ है। वे स्वर्ण पदक के प्रबल दावेदार होंगे। हालांकि, टी-20 क्रिकेट अनिश्चितताओं से परिपूर्ण होता है, ऐसे में यह कहना कठिन होगा है कि कौन-सी टीम विजेता होगी। परंतु, उन्हें भी अतिआत्मविश्वास का शिकार होने से बचना होगा। भारतीय उपमहाद्वीप की सभी टीमें मजबूत हैं, वे अपनी सर्वश्रेष्ठ क्षमता का प्रदर्शन करेंगे, इसलिए दोनों भारतीय पुरुष और महिला टीम के लिए यह राह बहुत आसान नहीं होगी। उन्हें अपनी क्षमता और मैच के दौरान प्रदर्शन पर ही भरोसा रखना होगा।'

 

वन डे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत, तीनों प्रारूप में बना नंबर एक
Posted Date : 24-Sep-2023 4:15:27 am

वन डे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंचा भारत, तीनों प्रारूप में बना नंबर एक

दुबई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन एकदिवसीय मैचों की श्रृंखला के पहले मैच में जीत दर्ज करने से भारत वनडे रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गया है और इस तरह से वह तीनों प्रारूप में दुनिया की नंबर एक टीम बन गया है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुक्रवार को पांच विकेट की जीत से भारत के 116 रेटिंग अंक हो गए हैं और उसने अपने चिर प्रतिद्वंदी पाकिस्तान (115 अंक) को शीर्ष से हटा दिया है।
भारत टेस्ट और टी20 रैंकिंग में पहले ही शीर्ष पर काबिज था और इस तरह से अब वह तीनों प्रारूप में चोटी पर पहुंच गया है।
पुरुष क्रिकेट के इतिहास में यह केवल दूसरा अवसर है जबकि कोई टीम तीनों प्रारूप में नंबर एक पर काबिज है। इससे पहले दक्षिण अफ्रीका ने अगस्त 2012 में यह उपलब्धि हासिल की थी।
भारत से हार के कारण ऑस्ट्रेलिया को दो अंक का नुकसान हुआ लेकिन वह 111 रेटिंग अंकों के साथ अब भी तीसरे स्थान पर बना हुआ है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा एकदिवसीय मैच रविवार को खेला जाएगा।