मनोरंजन

28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना
Posted Date : 27-Sep-2023 3:15:02 am

28 सितम्बर को प्रदर्शित होगी चन्द्रमुखी-2, रिलीज हुआ ट्रेलर, भूत बनी हैं कंगना

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत जल्दी ही दक्षिण फिल्म चंद्रमुखी 2 में नजर आएंगी. इस फिल्म में एक्ट्रेस एक राजकुमारी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म प्रमोशन के बीच चंद्रमुखी 2 का हिंदी ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म का ट्रेलर देखकर फैंस इसकी रिलीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि, हिंदी ट्रेलर में कंगना की झलक कम ही देखने को मिलती है. एक्ट्रेस बेहद दमदार अवतार में स्टंट करते नजर आ रहे हैं. चंद्रमुखी के किरदार को कंगना ने एक लेवल ऊपर कर दिया है. वहीं साउथ स्टार राघव लॉरेंस शानदार एक्शन करते दिख रहे हैं. 
चंद्रमुखी 2 के हिंदी ट्रेलर में राघव के किरदार का इंट्रोडक्शन और एक्शन दिखाया गया है. फिल्म में कंगना लीड हीरोइन हैं. वो चंद्रमुखी करेक्टर प्ले कर रही हैं. हॉरर-कॉमेडी में कंगना का लुक, डांस और एक्टिंग के खूब चर्चे हो रहे हैं. ट्रेलर में देखकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ जाएगी.
कंगना रणौत, इस बार चंद्रमुखी बनकर फैंस को डराने के लिए तैयार हैं. हाल में रिपोर्ट्स आई थीं कि फिल्म की रिलीज डेट को आगे बढ़ा दिया है. शाहरुख खान की जवान की सुनामी के चलते चंद्रमुखी की रिलीज डेट बढ़ाकर 28 सितंबर कर दी गई है. पहले ये फिल्म 15 सितंबर को रिलीज होने वाली थी.
चंद्रमुखी 2 पी वासु निर्देशित साल 2005 में तमिल कॉमेडी हॉरर चंद्रमुखी का सीक्वल है. इस फिल्म में कंगना और लॉरेंस के अलावा राधिका सरथकुमार, वादिवेलु, लक्ष्मी मेनन समेत कई कलाकार हैं. फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में सिनेमाघरों में रिलीज होगी. कंगना इस फिल्म से साउथ इंडिया सिनेमा में डेब्यू कर रही हैं.

 

शाहरुख खान की फिल्म का दुनियाभर में बोलबाला, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब जवान
Posted Date : 26-Sep-2023 4:30:08 am

शाहरुख खान की फिल्म का दुनियाभर में बोलबाला, 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब जवान

शाहरुख खान की फिल्म जवान का जादू दुनियाभर में चलता नजर आ रहा है. फिल्म घरेलू के साथ-साथ वर्ल्डवाइड भी बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म की कमाई ने पुरानी फिल्मों के रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं और अब 1000 करोड़ के क्लब में शामिल होने के करीब आ गई है.
जवान ने 16 दिनों में वर्ल्डवाइड 953.97 करोड़ कमा लिए है. फिल्म के प्रोडक्शन हाउस रेड चिलीज ने एक्स अकाउंट पर पोस्ट कर खुद इस बात की जानकारी दी है. फिल्म की रफतार को देख ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि वीकेंड के कलेक्शन के साथ ही जवान 1000 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाएगी.
जवान ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कलेक्शन करके सबसे ज्यादा कमाई करनी वाली बॉलीवुड फिल्म का खिताब अपने नाम कर लिया है. फिल्म ने इंडियन बॉक्स ऑफिस पर 546.58 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. इस तरह फिल्म ने सनी देओल की गदर 2 और शाहरुख खान की अपनी ही फिल्म पठान को भी पीछे छोड़ दिया है. बता दें कि गदर 2 ने 522.84 और पठान ने 540.51 करोड़ का कुल कलेक्शन किया है.
बता दें कि शाहरुख खान जवान के बाद अब अपनी अगली फिल्म डंकी में नजर आएंगे. फिल्म का डायरेक्शन राजकुमार हिरानी ने किया है. ये पहली बार है जब किंग खान और राजकुमार हिरनी ने साथ में काम किया है. डंकी 22 दिसंबर को रिलीज होगी जिसमें शाहरुख खान के साथ तापसी पन्नू भी नजर आएंगी.

फुकरे 3 के लिए पंकज त्रिपाठी को मिली सबसे ज्यादा रकम
Posted Date : 26-Sep-2023 4:29:52 am

फुकरे 3 के लिए पंकज त्रिपाठी को मिली सबसे ज्यादा रकम

बॉलीवुड की सफल कॉमेडी फ्रैंचाइजी में शुमार फुकरे की तीसरी किस्त 28 सितंबर को रिलीज के लिए तैयार है।फिल्म का ट्रेलर जारी होने के बाद से ही प्रशंसक भोली पंजाबन और फुकरे गैंग को बड़े पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्सुक हैं।इस फ्रैंचाइजी की पिछली दोनों फिल्में अपना कमाल दिखाने में सफल रही थीं और अब इससे भी सभी को काफी उम्मीदें हैं।आइए जानते हैं फिल्म के लिए सितारों को कितनी फीस मिली है।
पुलकित सम्राट पहली किस्त से ही फिल्म का हिस्सा हैं और हनी के किरदार में लोगों को काफी पसंद आ रहे हैं।हनी चूचा का सबसे खास दोस्त है और दोनों एक ही स्कूल में साथ पढ़े हैं।इस बार दोनों एक बार फिर भोली पंजाबन के सामने खड़े और चुनाव में उसे मात देने की कोशिश में जुटे हुए हैं।रिपोर्ट्स के अनुसार, फिल्म के लिए पुलकित को 2 करोड़ रुपये फीस मिली है।
फुकरे फ्रैंचाइजी की कहानी में वरुण शर्मा का किरदार बेहद खास और जरूरी है। वह चूचा की भूमिका निभा रहे हैं, जिसके सपने सच हो जाते हैं।हालांकि, उसके ये सपने फुकरे गैंग को कभी फायदा दिला देते हैं तो उन्हें मुसीबत में भी फंसा देते हैं।अब फुकरे 3 में भी ऐसा ही कुछ देखने को मिलेगा।रिपोर्ट्स के मुताबिक, वरुण को फिल्म के लिए पुलकित की तरह ही 2 करोड़ रुपये फीस दी गई है।
ऋ चा चड्ढा फिल्म में भोली पंजाबन का किरदार निभा रही हैं, जिसका फुकरे गैंग से हर बार किसी न किसी बात को लेकर पंगा हो जाता है।इस बार भोली पंजाबन राजनीति में कदम रख चुनाव लडऩे को तैयारी कर रही हैं, जिसमें फुकरे गैंग रुकावट डालना चाहता है।इसके साथ ही चूचा के साथ भोली की प्यार भरी कहानी भी काफी बढिय़ा लगती है। रिपोर्ट्स की मानें तो ऋ चा को फिल्म के लिए 1 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
पंकज त्रिपाठी हाल ही में ओह माय गॉड 2 के जरिए लोगों को यौन शिक्षा का पाठ पढ़ाते दिखे थे तो अब फुकरे 3 से वह सभी को हंसाने आ रहे हैं।मृगदीप सिंह लांबा के निर्देशन में बनी फुकरे 3 में पंकज पंडित जी का किरदार निभा रहे हैं, जो काफी मजेदार है।रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिल्म के लिए पंकज को सबसे ज्यादा फीस मिली है। दरअसल, उन्हें पंडित जी बनने के लिए 3 करोड़ रुपये दिए गए हैं।
मनजोत सिंह 2013 में आई पहली किस्त से ही इस फिल्म का हिस्सा हैं और लाली का किरदार निभा रहे हैं।इस फिल्म से पहले अभिनेता ने कई फिल्मों में काम किया, लेकिन पहचान उन्हें लाली बनकर ही मिली।रिपोर्ट्स के मुताबिक, मनजोत को फिल्म के लिए सभी सितारों के मुकाबले सबसे कम 60 लाख रुपये फीस मिली हैं।हालांकि, अभी निर्माताओं की ओर से किसी भी सितारे की फीस की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।
फुकरे 3 की 28 सितंबर को विवेक अग्निहोत्री की फिल्म द वैक्सीन वॉर से बॉक्स ऑफिस पर टक्कर देखने को मिलेगी। कंगना रनौत की फिल्म चंद्रमुखी 2 भी उसी दिन तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम के साथ अब हिंदी में भी रिलीज हो रही है।

 

एनिमल से जारी हुआ अनिल कपूर का फस्र्ट लुक पोस्टर, 28 को आएगा टीजर
Posted Date : 25-Sep-2023 3:24:42 am

एनिमल से जारी हुआ अनिल कपूर का फस्र्ट लुक पोस्टर, 28 को आएगा टीजर

डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा की अगली फिल्म एनिमल को लेकर फैंस के बीच जबरदस्त हाइप बना हुआ है। रणबीर कपूर स्टारर एनिमल का हर कोई बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहा है। अब तक इस मूवी से रणबीर के लुक सामने आ चुके हैं, जिनको देखकर फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर रखा है। अब एनिमल से हिंदी सिनेमा के दिग्गज कलाकार अनिल कपूर का फर्स्ट लुक पोस्टर रिवील किया गया है। साथ ही एनिमल के टीजर रिलीज को लेकर बड़ा अपडेट दिया गया है।
धमाकेदार एक्शन पैकेज थ्रिलर एनिमल को लेकर लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है। रणबीर कपूर का दमदार लुक इस फिल्म से पहले फैंस का दिल जीत चुका है। अब इस कड़ी में अनिल कपूर का नाम भी शामिल हो गया है। फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म एनिमल से अनिल कपूर के फर्स्ट लुक पोस्टर शेयर किया है।
इस पोस्टर में आप देख सकते हैं कि अनिल बेहतरीन लुक में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर के साथ तरण ने इस बात की जानकारी भी दी है कि आने वाले 28 सितंबर को सुबह 10 बजे एनिमल का टीजर रिलीज किया जाएगा। इस न्यूज को सुनकर फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है।
इसी पोस्टर को अनिल कपूर ने भी अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर साझा किया है और लिखा है कि- एनिमल का बाप, बलवीर सिंह। सोशल मीडिया पर अनिल के इस लुक की काफी तारीफ की जा रही है।
बीते साल रणबीर कपूर ने ब्रह्मास्त्र फिल्म के जरिए काफी वाहवाही लूटी। फिल्म में रणबीर का एक्शन अंदाज काफी पसंद किया गया और मूवी ब्लॉकबस्टर साबित हुई है। ऐसे में अब फैंस रणबीर की आने वाली फिल्म एनिमल के लिए बेकरार हैं।
यूं तो एनिमल बीते 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म को नई रिलीज डेट मिल गई है और अब एनिमल 1 दिसंबर 2023 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

 

रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव का दूसरा सिंगल वीडू रिलीज़
Posted Date : 25-Sep-2023 3:23:53 am

रवि तेजा की टाइगर नागेश्वर राव का दूसरा सिंगल वीडू रिलीज़

रवि तेजा की बहुप्रतीक्षित पैन इंडियन फिल्म, टाइगर नागेश्वर राव, दशहरा 2023 के दौरान अपनी भव्य शुरुआत करने के लिए तैयार है। अपने वादे को पूरा करते हुए, फिल्म निर्माताओं ने अब फिल्म का दूसरा एकल, जिसका शीर्षक वीदु है, का अनावरण किया है। यह गाना फिल्म में रवि तेजा के चरित्र का एक शक्तिशाली प्रदर्शन है।
गीतकार चंद्रबोस ने अपने प्रभावशाली गीतों के माध्यम से नायक की खतरनाक प्रकृति को कुशलता से व्यक्त किया है, जिसे अनुराग कुलकर्णी के ऊर्जावान स्वरों ने जीवंत कर दिया है। जीवी प्रकाश ने इस प्रभावशाली दूसरे एकल में ठोस बीट्स का योगदान दिया।
गीतात्मक वीडियो गाने में दिखाए गए तीव्र एक्शन दृश्यों का संकेत देता है। संगीत और गीत के अलावा, शानदार प्रोडक्शन डिज़ाइन और सिनेमैटोग्राफी एक अमिट छाप छोड़ती है। नूपुर सेनन और गायत्री भारद्वाज मुख्य नायिका के रूप में चमकती हैं।
फिल्म में प्रतिभाशाली कलाकारों की टोली है, जिनमें अनुपम खेर, रेनू देसाई, नासर, जिशु सेनगुप्ता, सुदेव नायर, मुरली शर्मा और हरीश पेराडी शामिल हैं, जिनमें से प्रत्येक ने महत्वपूर्ण भूमिकाएँ निभाई हैं। टाइगर नागेश्वर राव अभिषेक अग्रवाल द्वारा निर्मित और वामसे द्वारा लिखित और निर्देशित एक मास-एक्शन ड्रामा है। 2023 में इस दशहरा उत्सव के लिए अपने कैलेंडर चिह्नित करें!

 

करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक
Posted Date : 24-Sep-2023 4:12:21 am

करण जौहर की रॉकी और रानी की प्रेम कहानी ने अमेजन प्राइम वीडियो पर दी दस्तक

आलिया भट्ट और रणवीर सिंह की फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है. इस रोमांटिक-कॉमेडी फैमिली ड्रामा फिल्म से करण जौहर ने डायरेक्शन में सात साल बाद वापसी की है. सात साल बाद वापसी करण की शानदार रही है. आलिया और रणवीर की केमिस्ट्री लोगों को बहुत पसंद आई जिसकी वजह से ये फिल्म लंबे समय तक सिनेमाघरों पर भी टिकी रही. ये फिल्म 28 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी और रिलीज के करीब 2 महीने बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर इसे रिलीज कर दिया गया है.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को अब सिनेमाघरों के बाद ओटीटी प्लेटफॉर्म पर भी एंजॉय किया जा सकता है. करण जौहर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके फिल्म की रिलीज के बारे में जानकारी दी है. उन्होंने बताया है कि फिल्म किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई है.
करण जौहर ने फिल्म का पोस्टर शेयर करते हुए लिखा-रॉकी और रानी अपनी प्रेम कहानी के साथ आपको देखने के लिए तैयार है. रॉकी और रानी की प्रेम कहानी को अब अमेजॉन प्राइम पर देखिए.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जानकारी 22 सितंबर को दी गई थी. कुछ दिनों तक ये फिल्म रेंट पर अमेजॉन प्राइम पर मौजूद थी. अब व्यूअर्स इस फिल्म को अमेजॉन प्राइम पर फ्री में देख सकते हैं.
रॉकी और रानी की प्रेम कहानी की बात करें तो इसमें आलिया भट्ट और रणवीर सिंह के साथ धर्मेंद्र, शबाना आजमी और जया बच्चन अहम किरदार निभाते नजर आए हैं. फिल्म की कहानी की बात करें तो दो अलग फैमिली के लोगों की कहानी है जिन्हें एक-दूसरे से प्यार हो जाता है. उसके बाद अपनी फैमिली को मनाने के लिए दोनों एक-दूसरे की फैमिली के साथ तीन महीने रहते हैं.