बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म गणपत को लेकर सुर्खियों में हैं। जब से इस फिल्म की घोषणा हुई है, यह फिल्म टाइगर के प्रशंसकों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। अब निर्माताओं ने गणपत का नया पोस्टर जारी कर दिया है, जिसमें टाइगर का धांसू अवतार देखने को मिल रहा है। पोस्टर में टाइगर को बॉक्सिंग ग्लव्स पहने कैमरे की ओर गुस्से में घूरते देखा जा सकता है। उनके पीछे कई लोगों की भीड़ है। टाइगर के चेहरे पर जुनून और जज्बे का लुक नजर आ रहा है, जिससे इस बात का हिंट मिल रहा है कि फिल्म में रेसलिंग फाइट देखने को मिलेगी। फिल्म में टाइगर के अलावा कृति सैनन और अमिताभ बच्चन भी प्रमुख भूमिका में नजर आएंगे।
टाइगर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर गणपत का नया पोस्टर साझा किया है। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, उसको कोई क्या रोकेगा...जब बप्पा का है उसपे हाथ, आ रहा है गणपथ...करने एक नई दुनिया की शुरूआत। टाइगर श्रॉफ ने बागी, हीरोपंती, द फ्लाइंग जट्ट, मुन्ना माइकल जैसी तमाम फिल्मों में अपने एक्टिंग टैलेंट का हुनर दिखाया है। अब वह विकास बहल की फिल्म गणपत- पार्ट 1 में धमाल मचाते नजर आएंगे। गणपत 20 अक्टूबर को हिंदी समेत तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इसका निर्देशन विकास बहल ने किया है। फिल्म का निर्माण दीपशिखा देशमुख, जैकी भगनानी और वाशु भगनानी मिलकर कर रहे हैं।
फिल्म के बारे में बात करें तो, गणपत टाइगर श्रॉफ और कृति सेनन की साथ में दूसरी फिल्म है. इससे पहले दोनों एकटर्स ने फिल्म हीरोपंती में एक साथ डेब्यू किया था. साथ ही, इस फिल्म में दर्शक अमिताभ बच्चन और टाइगर श्रॉफ को भी एक साथ स्क्रीन शेयर करते हुए देखने वाले हैं. गणपत के अलावा टाइगर अक्षय कुमार के साथ बड़े मियां छोटे मियां में भी नजर आने वाले हैं.
रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स बॉलीवुड में सबसे फेमस और सफल फ्रेंचाइजी में से एक फिल्म सिंघम है. इसकी शुरुआत 2011 में अजय देवगन की सिंघम से हुई, इसके बाद 2018 में रणवीर सिंह स्टारर सिम्बा और अक्षय कुमार की सूर्यवंशी आई. ये सभी फिल्में अपने प्रमुख किरदारों के जरिए एक-दूसरे से जुड़ी हुई हैं.
अब सिंघम अगेन फ्लोर पर आ गई है. अजय ने ट्विटर पर सेट से तस्वीरें साझा कीं, जहां उनके साथ रणवीर और रोहित भी हैं और वे शूटिंग से पहले पूजा कर रहे हैं. अभिनेता ने लिखा, 12 साल पहले, हमने भारतीय सिनेमा को इसका सबसे बड़ा सिनेमाई कॉप यूनिवर्स दिया था. इतने सालों में हमें जो प्यार मिला है, उससे ताकत मजबूत हुई और सिंघम परिवार बड़ा हो गया. आज हम अपनी फ्रेंचाइजी को आगे ले जाने के लिए एक साथ आए हैं. सिंघम अगेन के साथ.
सीरीज़ के डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने भी अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की. उन्होंने लिखा, सिंघम, सिंघम रिटर्न्स, सिम्बा, सूर्यवंशी. 12 साल पहले, जब हमने सिंघम बनाई थी, तो हमने कभी नहीं सोचा था कि यह एक कॉप यूनिवर्स में बदल जाएगी. आज हम सिंघम अगेन की शूटिंग शुरू कर रहे हैं. हमारी पुलिस फ्रेंचाइजी की 5वीं फिल्म है. इसमे हम अपनी जान लगा देंगे. बस आपके प्यार और दुआ की ज़रूरत है.
रणवीर सिंह ने सिम्बा में संघराम भालेराव की भूमिका निभाई, सिंह ने भी सिंघम अगेन में अपनी भूमिका को दोहराने के लिए अपना उत्साह शेयर किया. उन्होंने लिखा, शुभारंभ. रोहित शेट्टी कॉप यूनिवर्स के मेरे सबसे पसंदीदा किरदारों में से एक - सिम्बा को सिंघमअगेन में दोबारा दिखाने के लिए पूरी तरह तैयार हूं. हम अपनी नई यात्रा के लिए आपका प्यार और आशीर्वाद चाहते हैं.
इस बीच, अक्षय कुमार भारत से बाहर होने के कारण सिंघम अगेन की टीम में शामिल नहीं हो सके. हालांकि, उन्होंने शूटिंग के बारे में ट्वीट किया और लिखा- फिलहाल देश में नहीं, व्यक्तिगत रूप से फ्रेम से गायब हूं लेकिन पूरी तरह से आत्मा में हूं. सिंघम अगेन के सेट पर आप लोगों के साथ जुडऩे का इंतजार नहीं कर सकता. अपनी शुभकामनाएं भेज रहा हूं. जय महाकाल.
अक्षय कुमार, अजय देवगन और रणवीर सिंह वर्क फ्रंट सिंघम अगेन के अलावा अजय औरों में कहां दम था, वाश रीमेक के साथ-साथ मैदान में भी नजर आएंगे. दूसरी ओर, अक्षय फिलहाल मिशन रानीगंज की रिलीज के लिए तैयारी कर रहे हैं. यह 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. इस बीच, रणवीर को फरहान अख्तर की डॉन 3 में विलेन के रूप में देखा जाएगा.
साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत हाल ही में आई फिल्म जेलर में तमन्ना भाटिया के साथ नजर आए थे। यह फिल्म उनके फैंस को काफी पंसद आई थी। फिल्म और रजनीकांत के एक्टिंग की तारीफों के पू दर्शकों समेत कई फिल्मी सितारों ने भी की। वहीं अब सभी की निगाहें उनकी अगली फिल्म पर टिकी हैं। अब रजनीकांत को पसंद करने वालो के लिए अच्छी खबर है। आधिकारिक तौर पर उनकी अगली फिल्म का एलान हो चुका है। सोशल मीडिया पर रजनीकांत की अगली फिल्म की घोषणा की गई, जैसे ही सोशल मीडिया पर थलाइवर 171 का ऐलान हुआ तो यह ट्रेंड करने लगा।
रजनीकांत की फिल्म को काफी समय से चर्चा थी कि लोकेश कंगराज के साथ वह एक मूवी में काम करेंगे। अब मेकर्स ने खुद इसकी अनाउंसमेंट कर दी है। सन पिक्चर्स ने सोशल मीडिया पर रजनीकांत की आने वाली फिल्म थलाइवर 171 का एलान कर दिया है।
प्रोडक्शन हाउस की तरफ से जारी पोस्ट के कैप्शन में लिखा गया, हमें सुपरस्टार रजनीकांत की थलाइवर 171 की घोषणा करते हुए खुशी हो रही है। इसका लेखन और निर्देशन लोकेश कंगराज कर रहे हैं। इसके म्यूजिक का जिम्मा अनिरुद्ध रविचंदर के पास है, जबकि अनबरीव स्टंट मास्टर बनेंगे।
बता दें,लोकेश कंगराज की हाल ही में एक और फिल्म साउथ सुपरस्टार दलपति विजय के साथ आने वाली है। इस फिल्म का नाम लिओ रखा गया है इस फिल्म में बॉलीवुड के सुपरस्टार संजय दत्त भी नजर आएंगे।
जेलर की बात करें तो फिल्म ने दुनियाभर में बॉक्स ऑफिस पर 600 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन किया है. इसी के साथ थलाइवा को इस फिल्म के लिए भारी-भरकम फीस भी मिली है और वे देश के सबसे महंगे एक्टर बन गए हैं. सुपरस्टार को जेलर के लिए 210 करोड़ रूपये मिले हैं.
शाहरुख खान अपनी फिल्म जवान की रिलीज के बाद से ही बॉक्स ऑफिस पर छाए हुए हैं। फिल्म कमाई के मामले में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है तो प्रशंसकों को अभिनेता की आगामी फिल्मों का इंतजार है। शाहरुख अब सलमान खान के साथ टाइगर वर्सेज पठान में नजर आने वाले हैं, जिसमें दोनों सितारे एक-दूसरे के आमने-सामने होंगे।कहा जा रहा है दोनों सितारों को स्क्रिप्ट पसंद आ गई है और अब अगले साल शूटिंग शुरू हो जाएगी।
रिपोर्ट के अनुसार, आदित्य चोपड़ा ने अलग-अलग मीटिंग में सलमान और शाहरुख को एक महीने पहले ही फिल्म की स्क्रिप्ट सुनाई है, जिस पर दोनों सितारे राजी हो गए। ऐसे में फिल्म की स्क्रिप्ट आधिकारिक तौर पर लॉक हो गई है।सूत्र के मुताबिक, टाइगर वर्सेज पठान में दो जासूस टाइगर और पठान की कहानी दिखेगी, जो अलग अवतार में नजर आएंगे। सलमान और शाहरुख सिद्धार्थ आनंद की इस फिल्म में एक-दूसरे से आमना-सामना करने के लिए उत्साहित हैं।
सूत्र के अनुसार, फिल्म की स्क्रिप्ट पर मुहर लग जाने के बाद अब टीम ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है। दिवाली पर सलमान की फिल्म टाइगर 3 के रिलीज होने के बाद इस फिल्म पर काम शुरू होगा।कहा जा रहा है कि फिल्म की शूटिंग अगले साल मार्च में शुरू होनी है, लेकिन उससे पहले 5 महीने तक सितारों के साथ तैयारी की जाएगी। टीम को भरोसा है कि यह फिल्म दर्शकों की उम्मीदों पर खरा उतरेगी।
टाइगर वर्सेज पठान को भारतीय सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म माना जा रहा है। यह यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जो सलमान और कैटरीना कैफ अभिनीत टाइगर फिल्म फ्रैंचाइजी के साथ शुरू हुआ था।इस यूनिवर्स में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की 2019 में आई फिल्म वॉर भी शामिल है, जिसका दूसरा भाग आने वाला है। शाहरुख की पठान भी इसी यूनिवर्स का हिस्सा है और अब टाइगर 3 रिलीज के लिए तैयार है।
टाइगर वर्सेज पठान के साथ शाहरुख और सलमान 25 साल बाद मुख्य भूमिका में साथ नजर आने वाले हैं। इससे पहले दोनों फिल्म करण अर्जुन में साथ दिखे थे। हालांकि, पठान में सलमान ने कैमियो किया था और अब टाइगर 3 में शाहरुख कैमियो करेंगे।
सलमान करण जौहर के धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही फिल्म का हिस्सा हैं, जिसमें अब सामंथा रुथ प्रभु के शामिल होने की खबर सामने आ रही है।इसके अलावा सलमान फिल्म नो एंट्री के सीक्वल में भी नजर आएंगे।शाहरुख क्रिसमस के मौके पर अपनी फिल्म डंकी लेकर आएंगे, जिसमें उनके साथ तापसी पन्नू की जोड़ी बनी है।शाहरुख सुहाना खान के साथ एक थ्रिलर फिल्म और आर्यन खान की वेब सीरीज स्टारडम का भी हिस्सा हैं।
दक्षिण भारतीय फिल्में इन दिनों दर्शकों में सबसे ज्यादा माँग में हैं। हर नई फिल्म अपने कथानक के जरिये पूरे देश के दर्शकों को अपनी ओर आकर्षित कर रही हैं। पोन्नियन सेलवन 1-2 के बाद इस फिल्म के नायक जयम रवि अपनी अगली फिल्म सायरन के जरिये बॉक्स ऑफिस पर धमाका करने वाले हैं। हाल ही में जारी हुए इस फिल्म के प्रोमो ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया है। इसको देखकर ही समझा जा सकता है कि फिल्म एक जानदार थ्रिलर रहने वाली है। हालांकि ना तो टीजर कहा गया है और ना ही ट्रेलर। इसे प्रीफेस का नाम दिया गया है। यह फिल्म है सायरन है और इसका सायरन प्रीफेस को एक्टर जयम रवि के 43वें जन्मदिन के मौके पर रिलीज किया गया है। इस प्रीफेस को देखकर ही समझा जा सकता है कि यह एक थ्रिलर है और जयम रवि को इसमें अनदेखे अंदाज में देखा जा सकेगा।
जयम रवि की नई फिल्म है सायरन। सायरन के प्रीफेस में जयम रवि को जेल में और उसके बाहर देखा जा सकता है। फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश, अनुपरमा परमेश्वरन, योगी बाबू और समुत्रिकनी नजर आएंगे। सायरन को एंटनी भाग्यराज ने निर्देशित किया है और ये उनकी डेब्यू फिल्म है। बताया जा रहा है कि फिल्म में कीर्ति सुरेश पुलिस अफसर के किरदार में नजर आ सकती हैं, जबकि प्रीफेस देखकर समझा जा सकता है कि जयम रवि एक कैदी हैं।
लोगों में वेब सीरीज को लेकर बहुत क्रेज है. कोई भी सीरीज आती है वह उसे पहले देखना चाहते हैं फिर सीरीज एक्शन और सस्पेंस से भरी हो तो कोई पीछे नहीं हटता है. ऐसी ही एक वेब सीरीज मिलन लूथरिया लेकर आ रहे हैं. सुल्तान ऑफ दिल्ली का टीजर आ रिलीज हो गया है. इस सीरीज में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय लीड रोल में नजर आने वाले हैं. टीजर रिलीज हो गया है और ये लोगों को बहुत पसंद आ रहा है.
सुल्तान ऑफ दिल्ली की बात करें तो 60 के दशक पर आधारित है. ये सीरीज सुल्तान ऑफ दिल्ली: अर्नब रे द्वारा आरोहण पर आधारित है. इसमें ताहिर अहम किरदार अर्जुन भाटिया का किरदार निभाएंगे जो सत्ता पाने के लिए किसी भी हद तक चला जाएगा. सत्ता की भूख उससे बहुत कुछ करवा लेगी.
टीजर में मौनी रॉय एक एक्ट्रेस के किरदार में नजर आ रही हैं. सीरीज में उनका ग्लैमरस अवतार फैंस को देखने को मिलेगा. मौनी ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर किया है. उन्होंने लिखा- किस्मत के खेल में बाजी मारेगा सिर्फ एक.
मिलन लूथरिया इस सीरीज से ओटीटी डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने सीरीज को लेकर कहा-सुल्तान ऑफ़ दिल्ली मेरी पहली वेब सीरीज़ है. सेक्सी 60 के दशक में स्थापित. इसमें ग्लैमर, एक्शन, म्यूजिक, दमदार वन लाइनर्स और बेहतरीन मनोरंजन शामिल है. मैं हमेशा अपनी कहानियों के माध्यम से दर्शकों को एक मनोरंजक अनुभव देने का प्रयास करता हूं. सुल्तान ऑफ दिल्ली एक ऐसी ही खूबसूरत यात्रा है. मैं डिज्नी + हॉटस्टार के साथ साझेदारी करके बहुत खुश हूं.
सुल्तान ऑफ दिल्ली में ताहिर राज भसीन और मौनी रॉय के साथ अंजुम शर्मा, अनुभवी अभिनेता विनय पाठक और निशांत दहिया मौजूद हैं। इनके साथ-साथ अनुप्रिया गोयनका, मौनी रॉय, हरलीन सेठी और मेहरीन पीरजादा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. इस सीरीज के सारे एपिसोड 13 अक्टूबर को स्ट्रीम होंगे.