मनोरंजन

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी, चार भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म
Posted Date : 13-Apr-2024 6:14:22 am

श्रेयस तलपड़े की लव यू शंकर का ट्रेलर जारी, चार भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म

श्रेयस तलपड़े-तनीषा मुखर्जी की फिल्म ‘लव यू शंकर’ 19 अप्रैल, 2024 को रिलीज़ होने के लिए तैयार है. इस फिल्म को राजीव एस. रुइया ने निर्देशित है जबकि सुनीता देसाई ने इसे प्रोड्यूसर किया है. यह फिल्म एसडी वर्ल्ड फिल्म्स प्रोडक्शन और विसिकाफिल्म्स प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले रिलीज हो. फिल्म रिलीज से पहले आज मेकर्स ने इस फिल्म का ट्रेलर जारी कर दर्शकों को एक्साइटेड कर दिया है.
पवित्र शहर बनारस की पृष्ठभूमि पर आधारित यह फिल्म एक आठ वर्षीय लडक़े और भगवान शिव के बीच के बंधन के इर्द-गिर्द घूमती है. ट्रेलर की शुरुआत श्रेयस और छोटे लडक़े के परिचय से होती है. जैसे-जैसे वीडियो आगे बढ़ता है,तो आप देख सकते हैं कि उनकी और भगवान शंकर की दोस्ती कैसे बढ़ती गई. फिल्म का ट्रेलर काफी प्यारा लग रहा है.
आने वाली फिल्म के लिए एक्टर श्रेयस तलपड़े काफी एक्साइटेड हैं. उन्होंने फिल्म को लेकर कहा, ‘लव यू शंकर’ का हिस्सा बनना अद्भुत था. यह एक ऐसी कहानी है जो आपको मुस्कुराएगी और जीवन के आश्चर्यों के बारे में सोचने पर मजबूर कर देगी. इस तरह की फिल्म वास्तव में दिलों को छू सकती है. फिल्म देखने वालों की संख्या इसे और भी खास बनाती है और मैं इस खूबसूरत फिल्म के साथ अपने दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए वास्तव में उत्साहित हूं.
वहीं एक्ट्रेस तनीषा मुखर्जी का कहना है कि मुझे इस विशेष फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत अच्छा लगा. यह एक खूबसूरत कहानी है जो आपके दिल को छू जाती है और आपको किसी बड़ी चीज़ पर विश्वास करने पर मजबूर कर देती है. हमारे प्यारे छोटे भगवान शिव निश्चित रूप से आपको मुस्कुरा देंगे.
बता दें कि यह फिल्म 19 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी.  यह हिंदी के अलावा तमिल, तेलुगु और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज होगी.

 

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और ऐमी विर्क बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल; फिल्म बैड न्यूज का रिलीज तारीख का हुआ ऐलान
Posted Date : 13-Apr-2024 6:14:04 am

विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और ऐमी विर्क बड़े पर्दे पर मचाएंगे धमाल; फिल्म बैड न्यूज का रिलीज तारीख का हुआ ऐलान

अभिनेता विक्की कौशल ने अपनी नई फिल्म के बारे में अपडेट देकर फैंस को उत्साहित कर दिया है। विक्की ने हाल ही में सोशल मीडिया पर बताया कि उनकी आगामी फिल्म में तृप्ति डिमरी और एमी विर्क भी नजर आने वाले हैं। अभिनेता की इस घोषणा के बाद अब फिल्म निर्माता करण जौहर ने इस फिल्म के नाम का एलान करते हुए इसका आधिकारिक मोशन पोस्टर साझा किया है।
फिल्म का बैड न्यूज रखा गया है, जिसे इस साल सिनेमाघरों में रिलीज करने की तैयारी चल रही है। अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म का एलान करते हुए करण ने लिखा, सबसे मनोरंजक हंगामा के लिए तैयार हो जाइए। इस पोस्ट में उन्होंने यह भी बताया कि यह कॉमेडी फिल्म सच्ची घटनाओं पर आधारित है।  फिल्म को 19 जुलाई 2024 बड़े पर्दे पर रिलीज किया जाएगा। 
पिछले साल विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी की कई तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो गई थीं, जिसमें दोनों एक साथ गाने की शूटिंग करते हुए नजर आए थे।  इस फिल्म का निर्देशन बंदिश बैंडिट्स बना चुके निर्देशक आनंद तिवारी ने किया है।
वर्क फ्रंट की बात करें तो तृप्ति डिमरी एनिमल की सफलता के बाद मौजूदा समय में कई फिल्मों में काम कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने कार्तिक आर्यन के साथ भूल भुलैया 3 की शूटिंग शुरू की है।
दूसरी ओर विक्की कौशल जल्द ही छावा नाम की फिल्म में मुख्य किरदार निभाते दिखेंगे। बताया जा रहा है कि यह फिल्म एक पीरियड ड्रामा फिल्म है, जिसमें वे रश्मिका मंदाना के साथ स्क्रीन साझा करेंगे। उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म संभाजी महाराज की बहादुरी, बलिदान और युद्धकालीन रणनीतियों के बारे में बात करेगी।

 

फिल्म श्रीकांत का ट्रेलर रिलीज, दृष्टिहीन उद्योगपति की भूमिका में छा गए राजकुमार राव
Posted Date : 12-Apr-2024 3:28:23 am

फिल्म श्रीकांत का ट्रेलर रिलीज, दृष्टिहीन उद्योगपति की भूमिका में छा गए राजकुमार राव

राजकुमार राव का नाम बॉलीवुड के उन अभिनेताओं में शुमार हैं, जो अपने हर किरदार में रच-बस जाते हैं। ट्रैप्ड, बरेली की बर्फी और स्त्री जैसी कई फिल्मों में वह अपने अभिनय का लोहा मनवा चुके हैं।अब एक बार फिर राजकुमार चर्चा में हैं, क्योंकि उनकी फिल्म श्रीकांत: आ रहा है सबकी आंखें खोलने का ट्रेलर रिलीज हो गया है। पिछले दिनों पहले इससे राजकुमार की पहली झलक सामने आई थी, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था।
कुछ फिल्में ऐसी होती हैं, जो पैसा कमाती हैं और कुछ ऐसी होती हैं, जो एक अभिनेता या निर्देशक या यहां तक कि निर्माता बनने के उसके पूरे सफर को सार्थक बनाती हैं और जिनकी कहानी सीधे दिल को छूती है, श्रीकांत इसी श्रेणी में आती है।इसका ट्रेलर शानदार है। राजकुमार ने एक दृष्टिहीन व्यक्ति के किरदार की नब्ज को बखूबी पकड़ा है। उनका एक-एक सीन देखने लायक है।ये कहानी सचमुच काफी रोचक और दमदार होने वाली है।
श्रीकांत का निर्देशन तुषार हीरानंदानी ने किया है, वहीं इस फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, कृष्ण कुमार और निधि परमार हीरानंदानी ने मिलकर किया है।फिल्म में राजकुमार के अलावा ज्योतिका, अलाया एफ और शरद केलकर भी अहम किरदार निभाते दिखेंगे।यह फिल्म 10 मई, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। राजकुमार के अभिनय ने इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों की उत्सुकता बढ़ा दी है। खुद अभिनेता भी इसे लेकर दर्शकों की प्रतिक्रिया जानने के लिए बेहद उत्साहित हैं।
यह फिल्म दृष्टिहीन उद्योगपति श्रीकांत बोला के जीवन पर आधारित है्र जो कई लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं। इस फिल्म के जरिए उनकी जिंदगी के संघर्ष को दिखाया जाएगा।श्रीकांत एक भारतीय उद्योगपति और बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक हैं। श्रीकांत ने बोलैंट इंडस्ट्रीज के संस्थापक के रूप में प्रसिद्धि प्राप्त की, जो अकुशल और अलग-अलग विकलांग व्यक्तियों को पर्यावरण-अनुकूल उत्पाद बनाने के अवसर प्रदान करती है।
राजकुमार जल्द ही फिल्म मिस्टर एंड मिसेज माही में नजर आएंगे। इसमें उनकी जोड़ी जाह्नवी कपूर के के साथ बनी है। उनकी यह फिल्म 19 अप्रैल को रिलीज होने वाली है।इसके अलावा वह श्रद्धा कपूर के साथ फिल्म स्त्री 2 में मुख्य भूमिका निभाएंगे।फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो भी उनके खाते से जुड़ी है, जिसमें अभिनेत्री तृप्ति डिमरी उनकी जाड़ीदार बनी हैं। ड्रीम गर्ल 2 के निर्देशक राज शांडिल्य इसका निर्देशन कर रहे हैं।

 

जूनियर एनटीआर की देवरा की रिलीज तारीख टली, अब 10 अक्टबूर को सिनेमाघरों दस्तक देगी फिल्म
Posted Date : 12-Apr-2024 3:27:51 am

जूनियर एनटीआर की देवरा की रिलीज तारीख टली, अब 10 अक्टबूर को सिनेमाघरों दस्तक देगी फिल्म

दर्शक जूनियर एनटीआर की आने वाली फिल्म देवरा का बेसब्री से इंतजार कर रहे है।इस फिल्म में जूनियर की जोड़ी अभिनेत्री जाह्नवी कपूर के साथ बनी है, जिसे पहली बार देखा जाएगा। सैफ अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।यह फिल्म पहले 5 अप्रैल, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली थी, लेकिन अब इस फिल्म के लिए प्रशंसकों को लंबा इंतजार करना होगा।यह फिल्म अब 10 अक्टबूर, 2024 को सिनेमाघरों का रुख करेगी।
एनटीआर की देवरा से अब करण जौहर का नाम भी जुड़ गया है। उन्होंने देवरा के उत्तर भारतीय फिल्म वितरण के सभी अधिकारों की पूरी जिम्मेदारी अपने कंधों पर उठा ली है।इस मौके पर अपनी खुशी को जाहिर करते हुए करण ने लिखा, एनटीआर की देवारा का हिस्सा बनकर बेहद आभारी हूं। हम भारतीय सिनेमा में अगले बड़े सिनेमाई अनुभव के लिए उत्तरी नाटकीय वितरण अधिकारों के लिए अपनी साझेदारी की घोषणा करते हुए बेहद रोमांचित और गौरवान्वित हैं।
देवारा की कहानी को फिलहाल मेकर्स ने गुप्त रखा है। इसमें जान्हवी कपूर भी नजर आने वाली है। इस फिल्म से वे तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री में अपना डेब्यू कर रही हैं। फिल्म को कुल दो भाग में बनाए जाने की योजना है। वर्क फ्रंट की बात करें तो जूनियर एनटीआर हिंदी फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ भी नजर आने वाले हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने जा रही यह फिल्म वाईआरएफ की स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है।

 

रवि तेजा ने अपनी 75वीं फिल्म के लिए सीथारा एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया
Posted Date : 12-Apr-2024 3:27:35 am

रवि तेजा ने अपनी 75वीं फिल्म के लिए सीथारा एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया

मास महाराजा रवि तेजा जो अपनी अनोखी कॉमिक टाइमिंग और व्यापक रवैये, असीमित ऊर्जा और विशिष्ट संवाद अदायगी के लिए जाने जाते हैं। उनके प्रशंसक उन्हें उनके विशिष्ट अंदाज में आनंद की सवारी करते हुए देखने का इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में धमाका को छोडक़र उनकी सभी फिल्में गंभीर मुद्दों पर आधारित हैं। अब एक बार फिर वह फुल-ऑन एंटरटेनर लेकर आ रहे हैं।
रवि तेजा को विभिन्न शैलियों की कई फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। अब, वह एक ऐतिहासिक 75वीं फिल्म प्त आरटी75 के साथ अपने करियर में एक मील का पत्थर छूने के लिए तैयार हैं। उगादि के शुभ अवसर पर निर्माताओं ने इस ऐतिहासिक फिल्म के बारे में एक विशेष घोषणा की है। यह रवि तेजा की विशिष्ट सामूहिक मनोरंजन फिल्म होगी, जिसका उद्देश्य संक्रांति रिलीज होगी। अनाउंसमेंट पोस्टर से ही अंदाजा लग जाता है कि फिल्म दावथ जैसी होने वाली है।
पोस्टर डिज़ाइन में एक गाँव का मेला शामिल होता है जहाँ बड़े पैमाने पर प्रदर्शनियाँ आयोजित की जाती हैं। साथ ही, स्टाइलिश स्पेक्स पर प्त आरटी75 लिखा हुआ है जो रवि तेजा के किरदार लक्ष्मण भेरी की स्टाइलिंग में एक बड़ी भूमिका निभाएगा। सूर्यदेवरा नागा वामसी फॉर्च्यून फोर सिनेमाज की साई सौजन्या के साथ सीथारा एंटरटेनमेंट्स पर फिल्म का निर्माण कर रहे हैं। फिल्म को श्रीकारा स्टूडियो प्रस्तुत कर रहा है।
प्रतिभाशाली संगीतकार भीम्स सेसिरोलियो फिल्म के लिए संगीत तैयार कर रहे हैं जबकि भानु भोगवरपु इसका निर्देशन कर रहे हैं। कार्तिक घट्टमनेनी सिनेमैटोग्राफी संभालेंगे और राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संपादक नवीन नूली फिल्म का संपादन कर रहे हैं। निर्माताओं ने कहा है कि यह संक्रांति 2025 के लिए धूम धाम मास दावथ होगा।

 

हीरामंडी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, शाही मोहल्ले की तवायफों की राजसी जिंदगी देख हैरान रह जाएंगे
Posted Date : 11-Apr-2024 4:45:47 am

हीरामंडी का धमाकेदार ट्रेलर हुआ रिलीज, शाही मोहल्ले की तवायफों की राजसी जिंदगी देख हैरान रह जाएंगे

इस साल कई वेब सीरीज दर्शकों के बीच आने वाली है, लेकिन संजय लीला भंसाली की हीरामंडी को लेकर दर्शकों के बीच एक अलग ही उत्साह है और हो भी क्यों न, भंसाली इसके निर्माण और निर्देशन से जो जुड़े हैं।इससे जुड़ीं अब तक कई रोचक जानकारियां सामने आ चुकी हैं, वहीं सीरीज से सामने आई अभिनेत्रियों की झलक ने भी इसकी रिलीज को लेकर दर्शकों का उत्साह बढ़ा दिया है।अब हीरामंडी का ट्रेलर रिलीज हो गया है।
हीरामंडी का ट्रेलर देख तो ऐसा ही लग रहा है कि भंसाली लाहौर में बसे शाही मोहल्ले हीरामंडी में बसीं रानियां सरीखीं तवायफों की एक शानदार कहानी दर्शकों के बीच लेकर आने वाले हैं।तवायफों की दास्तां बेहद करीब से बयां करती इस सीरीज में मनीषा कोइराला से लेकर सोनाक्षी सिन्हा तक का अंदाज और अदाकारी देखने लायक है, वहीं उनके दमदार डायलॉग भी ध्यान खींच रहे हैं।उधर हीरामंडी का सुंदर और आलीशान सेट भी देखते ही बनता है।
इस सीरीज में ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, अदिति राव हैदरी, फरदीन खान और अध्ययन सुमन, शेखर सुमन और ताह शाह जैसे कलाकार भी नजर आएंगे।इसमें देश की आजादी के दौरान तवायफों की जीवनशैली उनके संघर्ष के बारे में दिखाया जाएगा, जैसा कि ट्रेलर में भी दिख रहा है।यह सीरीज उस दौर में लेकर जाएगी, जब हमारा देश आजादी के लिए लड़ाई लड़ रहा था और उसी दौरान एक हीरामंडी जैसा लोक भी था।
भंसाली कहते हैं, मैं बड़ी फिल्में बनाता हूं और यह मेरे लिए स्वाभाविक है, लेकिन जब मैं ओटीटी पर आया तो मैंने कुछ बड़ा किया। यह अब तक का मेरा सबसे बड़ा प्रोजेक्ट है, इसलिए मैंने यह किया। यह एक फिल्म देखने जैसा होगा।उनके मुताबिक, यह सिर्फ एक सीरीज नहीं, बल्कि एक दुनिया है और मैं दुनियाभर के दर्शकों के लिए नेटफ्लिक्स पर हीरामंडी के दुनिया में ले जाने के लिए तैयार हूं। मैं इसके लिए बेहद उत्सुक हूं।
हीरामंडी: द डायमंड बाजार 1 मई को नेटफ्लिक्स पर आएगी। हीरामंडी पर भंसाली पहले फिल्म बनाने की सोच रहे थे, लेकिन फिर नेटफ्लिक्स को ये कहानी इतनी पसंद आई कि उन्होंने सीरीज की पेशकश कर दी।भंसाली के मुताबिक, हीरामंडी बनाने का विचार उन्हें 15 साल पहले उनके दोस्त मोईन बेग ने दिया था, लेकिन तब वह इस पर काम नहीं कर पाए। ये सीरीज भंसाली ने मुगल-ए-आजम की तरह बनाई है। इसके हर फ्रेम में कला का काम है।