मनोरंजन

Previous123456789...561562Next
निखिल सिद्धार्थ ने किया कार्तिकेय 3 का एलान, दर्शकों को मिलेगा रोमांच का फुल डोज
Posted Date : 27-Apr-2024 11:11:25 am

निखिल सिद्धार्थ ने किया कार्तिकेय 3 का एलान, दर्शकों को मिलेगा रोमांच का फुल डोज

टॉलीवुड अभिनेता निखिल सिद्धार्थ की फिल्म कार्तिकेय 2 ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था। साउथ के साथ इस फिल्म ने हिंदी पट्टी में भी अच्छा बिजनेस किया था। इस फ्रेंचाइजी को पसंद करने वाले फैंस को लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, अभिनेता ने आधिकारिक तौर पर इस एक्शन थ्रिलर फिल्म के तीसरे भाग की घोषणा कर दी है।
अभिनेता ने इस बात को कंफर्म किया है कि निर्देशक चंदू मोंडेती फिल्म के तीसरे भाग की पटकथा पर काम कर रहे हैं। फिल्म को लेकर अपडेट देते हुए निखिल ने एक्स पर लिखा, डॉ. कार्तिकेय जल्द ही एक बिल्कुल नए साहसिक कार्य की तलाश में...। इस पोस्ट में उन्होंने फिल्म के निर्देशक को भी टैग किया है।
अभिनेता की इस पोस्ट के बाद फैंस काफी ज्यादा उत्साहित हो गए हैं। उनके बयान से लोग अनुमान लगा रहे हैं कि आगामी फिल्म में उन्हें जबर्दस्त सिनेमाई अनुभव प्राप्त होगा। सोशल मीडिया पर फैंस  तरह तरह के कमेंट कर अपनी खुशी व्यक्त कर रहे हैं।
उम्मीद जताई जा रही है कि इस फिल्म का स्केल पिछली दो फिल्मों से अधिक होगा। फिलहाल इस फिल्म के कथानक और कलाकारों के बारे में कोई भी अपडेट सामने नहीं आया है, फिर भी लोग इस फिल्म का उत्सुकता के साथ इंतजार कर रहे हैं।
निखिल सिद्धार्थ को आखिरी बार 2023 की एक्शन-थ्रिलर फिल्म स्पाई में देखा गया था, जिसे गैरी बीएच ने निर्देशित किया था। वहीं, उनकी फिल्म कार्तिकेय 2 की बात करें तो कम बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर झंडे गाड़ दिए थे। घरेलू टिकट खिडक़ी पर फिल्म ने 86.75 करोड़ का कारोबार किया था। फिल्म ने केवल हिंदी भाषा में ही 31.35 करोड़ रुपये बटोर डाले थे।

 

क्वीन ऑफ मास काजल अग्रवाल की फिल्म सत्यभामा का पहला सिंगल कल्लारा रिलीज
Posted Date : 27-Apr-2024 11:11:05 am

क्वीन ऑफ मास काजल अग्रवाल की फिल्म सत्यभामा का पहला सिंगल कल्लारा रिलीज

क्वीन ऑफ मास-नवीनतम टैग-ाजल अग्रवाल अपनी नवीनतम फिल्म सत्यभामा के साथ आ रही हैं, जहां वह मुख्य भूमिका निभा रही हैं, जबकि नवीन चंद्रा अमरेंदर नाम का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। आज निर्माताओं ने फिल्म का पहला सिंगल कल्लारा रिलीज किया। यह गीत एक राग है, जिसे संगीत निर्देशक श्रीचरण पकाला ने संगीतबद्ध किया है, जिसके बोल रामबाबू गोसाला ने लिखे हैं और सुर की रानी श्रेया घोषाल ने अपनी आवाज दी है।
यह गीत युगल सत्यभामा और अमरेंदर के विश्वविद्यालय के दिनों के प्यार और अंतरंगता को दर्शाता है। गाना कल्लारा फिल्म सत्यभामा का एक विशेष आकर्षण होने का वादा करता है। समृद्ध गीतात्मक मूल्यों के साथ मधुर धुन को श्रेया घोषाल के सुंदर स्वरों द्वारा पूरक किया गया।
सत्यभामा एक आगामी काजल अग्रवाल अभिनीत एक्शन-ड्रामा है जिसमें अभिनेत्री एक पुलिस वाले की भूमिका निभाती है। सत्यभामा के निर्माताओं ने सकारात्मक प्रतिक्रिया के साथ नवंबर 2023 में अपना पहला टीजऱ जारी किया था।
ॉरम आर्ट्स के बैनर तले बॉबी टिक्का और श्रीनिवास राव टक्कलपल्ली द्वारा निर्मित, यह फिल्म मेजर निर्देशक शशिकिरण थिक्का द्वारा प्रस्तुत की गई है और सुमन चिक्काला द्वारा निर्देशित है, यह एक क्राइम थ्रिलर है जो 17 मई को सिनेमाघरों में भव्य रूप से रिलीज होने के लिए तैयार है।

 

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का टीजर हुआ रिलीज, 3 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक
Posted Date : 26-Apr-2024 8:36:40 pm

रोमांटिक लव स्टोरी प्यार के दो नाम का टीजर हुआ रिलीज, 3 मई को सिनेमाघरों में देगी दस्तक

बॉलीवुड फिल्म प्यार के दो नाम का टीजर रिलीज हो गया है, यह एक लव स्टोरी होगी जिसे रिलायंस एंटरटेनमेंट द्वारा प्रस्तुत किया गया है. यह फिल्म अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में स्थापित एक प्रेम कहानी है. फिल्म का निर्माण विजय गोयल और डेनिस जावेद द्वारा किया गया है. फिल्म का निर्देशन डेनिस जावेद ने किया है. फिल्म में नए कलाकार भाव्या सचदेवा और अंकिता साहू मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म 3 मई 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. टीजर में खूबसूरत परिसर और युवाओं की मासूमियत की झलक दिखाई गई है. टीजर दर्शकों को यह अंदाजा लगाने के लिए काफी है कि फिल्म एक भावुक प्रेम कहानी है.
फिल्म एक दूजे के लिए या एक दूसरे के साथ टैग लाइन पर आधारित हैं । इश्क़ सुभानअल्लाह सूफियाना, प्यार मेरा एवं सन्यासी मेरा नाम जैसे रोमांटिक धारावाहिक  एवं फिल्मों के लेखक दानिश जावेद द्वारा निर्देशित फि़ल्म प्यार के दो नाम एक आधुनिक प्रेम कहानी हैं जो युवाओं के बीच में प्यार को लेकर आधुनिक सोच को बहुत ही इमोशनल तरीके से प्रस्तुत करती हैं ।
फि़ल्म के टीजऱ की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में आयोजित एक पीस सेमिनार से होती हैं इसमें आर्यन खन्ना ( भव्या सचदेवा ) नेल्सन मंडेला और  कायरा सिंह (अंकिता साहू) महात्मा गाँधी पर अपनी अपनी रिसर्च प्रस्तुत करते हैं । आर्यन खन्ना कहते हैं मैं उस ब्यूटी को ब्यूटी ही नहीं मानता जो आँखों को अट्रैक्ट ना करे। टीजऱ के दूसरे संवाद में आर्यन खन्ना रोमांटिक संवाद में कहते हैं   मडेला जी यह ट्रॉफी जीतेंगे, और मैं इस लडक़ी का दिल। इस पर कायरा सिंह बेहद ही सख़्त लहजे में कहती हैं कि मैं अजनबियों से बात नहीं करती। दोनों मुख्य कलाकारों की  नोक झोंक के बीच में बैकग्राउंड में फि़ल्म का शीर्षक गीत सुनाई देता हैं । टायटल सांग के साथ 1 मिनट 10 सेकंड का यह टीजऱ एक फ्रेश लव स्टोरी का एहसास कराता हैं । 
रिलायंस एंटरटेनमेंट और जोकुलर एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड की फि़ल्म प्यार के दो नाम में मुख्य भूमिका में भव्या सचदेवा , अंकिता साहू  के साथ  कनिका गौतम, अचल टंकवाल , दीप्ति मिश्रा , नमिता लाल प्रमुख भूमिकाओं में नजऱ आएँगे । फि़ल्म के निर्माता विजय गोयल और दानिश जावेद है, और सह निर्माता शहाब इलाहाबादी है। फि़ल्म के लेखक निर्देशक दानिश जावेद हैं  इस अनोखी लव स्टोरी का संगीत अंजन भट्टाचार्य और शब्बीर अहमद ने तैयार किया है और गीतों को दानिश जावेद और वसीम बरेलवी ने लिखा हैं । गीतों को जावेद अली, ऋतु पाठक, राजा हसन और स्वाति शर्मा ने  गाया हैं।
फि़ल्म के लेखक निर्देशक दानिश जावेद ने कहा कि यह फि़ल्म विश्व के दो महान नेताओ  के सिद्धांतों पर आधारित आज की प्रेम कहानी हैं। आर्यन खन्ना और कायरा सिंह की इस प्रेम कहानी के ज़रिए  एक दूजे के लिए या एक दूसरे के साथ इस सवाल का जवाब दर्शकों को मिलेगा ।
फि़ल्म के निर्माता विजय गोयल ने कहा कि इस फि़ल्म, प्यार के दो नाम  महात्मा गांधी और नेल्सन मंडेला के  प्रेम दर्शन के बीच अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के कैंपस में एक अनोखी लव स्टोरी हैं।
फि़ल्म की शुरुआत अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के संस्थापक सर सैय्यद अहमद ख़ान के सम्मान में विश्व शांति नेता को चुनने के लिए एक सेमिनार की घोषणा के साथ होती हैं। कायरा सिंह और आर्यन खन्ना भी सेमिनार में भाग लेने आए हैं। पहली मुलाकात में  दोनों के बीच खट्टी-मीठी लड़ाई शुरू हो जाती है,  यहीं से दो विचारधाराओं का टकराव शुरू होता  है। जहां कायरा इस बात पर अड़ी है कि अगर प्यार है तो हमें जिंदगी भर साथ रहना होगा, वहीं आर्यन का मानना है कि जब तक प्यार है, हम साथ रहेंगे, प्यार खत्म, साथ खत्म। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि प्यार के दो नामो में से किस नाम की जीत होती हैं।

 

विश्वक सेन ने गैंग्स ऑफ गोदावरी की डबिंग की पूरी, 27 अप्रैल को जारी होगा टीजऱ
Posted Date : 26-Apr-2024 8:36:17 pm

विश्वक सेन ने गैंग्स ऑफ गोदावरी की डबिंग की पूरी, 27 अप्रैल को जारी होगा टीजऱ

विश्वक सेन ने गैंग्स ऑफ गोदावरी के टीजऱ की डबिंग पूरी की। सिनेमाघरों और ओटीटी प्लेटफार्मों पर गामी की शानदार सफलता के बाद, गतिशील विश्व सेन गैंग्स ऑफ गोदावरी में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं! प्रतिभाशाली कृष्णा चैतन्य द्वारा निर्देशित यह एक्शन से भरपूर विलेज ड्रामा 17 मई, 2024 को सिनेमाघरों में धूम मचाने के लिए तैयार है।
अपने कैलेंडर चिह्नित करें! निर्माताओं ने 27 अप्रैल को शाम 4:10 बजे गैंग्स ऑफ गोदावरी का टीजऱ लॉन्च करने की घोषणा की है। विश्वक सेन ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर घोषणा करते हुए उत्साह बढ़ाया कि उन्होंने टीजऱ की डबिंग पूरी कर ली है।
गैंग्स ऑफ गोदावरी में कई शानदार कलाकार हैं, जिनमें आकर्षक नेहा शेट्टी मुख्य भूमिका में हैं, साथ ही साई कुमार, आयशा खान और गोपाराजू रमना जैसे प्रसिद्ध कलाकार भी हैं। प्रसिद्ध युवान शंकर राजा द्वारा संगीत तैयार करने से, एक अविस्मरणीय सिनेमाई अनुभव की उम्मीद है।
प्रतिष्ठित सीथारा एंटरटेनमेंट्स और फॉर्च्यून फोर सिनेमाज द्वारा निर्मित, गैंग्स ऑफ गोदावरी एक रोमांचक यात्रा होने का वादा करती है जिसे आप मिस नहीं करना चाहेंगे!

 

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दी दस्तक
Posted Date : 26-Apr-2024 8:35:46 pm

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 ने ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दी दस्तक

दिव्या खोसला कुमार की फिल्म यारियां 2 को बीते साल 20 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।लगभग 25 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर महज 2.10 करोड़ रुपये जुटाए थे।अब यारियां 2 ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर दस्तक दे चुकी है। जो दर्शक इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, वह अब इसे ओटीटी पर देख सकते हैं।
यारियां 2 का निर्देशन राधिका राव ने विनय सप्रू के साथ मिलकर किया है। फिल्म में मीजान जाफरी, यश दासगुप्ता, अनास्वरा राजन, वरीना हुसैन, प्रिया प्रकाश वरियर और पर्ल वी पुरी जैसे सितारे भी हैं।यारियां 2 साल 2014 में आई फिल्म यारियां की दूसरी किस्त है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 40.14 करोड़ रुपये कमाए थे।यारियां 2 की कहानी 3 भाई-बहन की दोस्ती पर आधारित है, जो अपने माता-पिता के सपनों को पूरा करने के लिए साथ आते हैं।
यारियां 2 की बात करें तो ये तीन कजिन्स की कहानी है जो अपनी-अपनी लाइफ में किसी ना किसी वजह से परेशान होते हैं और एक-दूसरे की परेशानी दूर करने के लिए तीनों साथ आते हैं. ये ही सब इमोशनल ड्रामा फिल्म में दिखाया गया है.
मालूम हो कि 2014 में आई यारियां ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 40 करोड़ का कारोबार किया था, कम बजट में बनने की वजह दिव्या खोसला कुमार की इस फिल्म का पहला भाग हिट साबित हुआ था।

 

विद्या बालन की दो और दो प्यार की हालत खस्ता, चंद लाख में सिमटी एलएसडी 2
Posted Date : 26-Apr-2024 8:35:17 pm

विद्या बालन की दो और दो प्यार की हालत खस्ता, चंद लाख में सिमटी एलएसडी 2

दिबाकर बनर्जी की फिल्म एलएसडी 2 बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई है. फिल्म 19 अप्रैल को थिएटर्स में रिलीज हुई थी और शुरुआत से ही बॉक्स ऑफिस पर बहुत स्ट्रगल करती दिखाई दे रही है. अब एलएसडी 2 को रिलीज हुए 6 दिन हो गए हैं और इन 6 दिनों में फिल्म अब तक एक करोड़ भी नहीं कमा पाई है.
सैकनिल्क की रिपोर्ट पर नजर डालें तो एलएसडी 2 ने पहले दिन 15 लाख रुपए का कलेक्शन किया था. दूसरे दिन फिल्म ने 10 लाख, तीसरे दिन 40 लाख और चौथे दिन महज 8 लाख रुपए का कारोबार किया था. पांचवें दिन भी फिल्म 8 लाख रुपए ही बटोर पाई थी और अब छठे दिन के शुरुआती आंकड़ों में फिल्म अब तक 2 लाख ही कमा सका है. एलएसडी 2 ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक महज 83 लाख रुपए का ही बिजनेस किया है.
एलएसडी 2 के साथ विद्या बालन स्टारर फिल्म दो और दो प्यार भी बॉक्स ऑफिस पर टकराई थी. ये फिल्म भी फ्लॉप होती नजर आ रही है. दो और दो प्यार ने 55 लाख रुपए से ओपनिंग ली थी. दूसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 85 लाख, तीसरे दिन 95 लाख और चौथे दिन 26 लाख रुपए रहा. पांचवें दिन दो और दो प्यार ने सिर्फ 28 लाख का बिजनेस किया था और अब छठे दिन भी अब तक 18 लाख रुपए ही कमा सकी है.
दो और दो प्यार ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक सिर्फ 3.07 करोड़ रुपए का कारोबार किया है. ऐसे में साफ है कि दो और दो प्यार हो या एलएसडी 2 , दोनों ही फिल्में हफ्ते भर में ही पर्दे से उतरने की कगार पर है. दिबाकर बनर्जी की एलएसडी 2 की स्टारकास्ट की बात करें तो बोनिता राजपुरोहित, परितोष तिवारी, अभिनव सिंह, मौनी रॉय और स्वास्तिका मुखर्जी फिल्म का हिस्सा हैं.

 

Previous123456789...561562Next