व्यापार

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले मजबूत
Posted Date : 11-Jul-2019 12:47:14 pm

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले मजबूत

मुंबई,11 जुलाई । अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पोवेल के ब्याज दर में कटौती के संकेतों से रुपया बृहस्पतिवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 25 पैसे सुधर कर 68.33 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया। हालांकि , कच्चे तेल के दाम में वृद्धि से रुपये की तेजी पर कुछ अंकुश लगा। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया मजबूती के साथ 68.31 रुपये प्रति डॉलर पर खुला , लेकिन शुरुआती कारोबार में यह थोड़ा गिरकर 68.33 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। इस दौरान , घरेलू मुद्रा में बुधवार की तुलना में 25 पैसे की मजबूती रही। रुपया बुधवार को सात पैसे गिरकर 68.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के चेयरमैन जेरोम पोवेल ने बुधवार को एक संसदीय समिति के समक्ष वैश्विक वृद्धि में सुस्ती और व्यापार मोर्चे पर जारी तनाव का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि इससे अमेरिका के आर्थिक परिदृश्य पर दबाव पड़ा है और केंद्रीय बैंक आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए  उचित  कदम उठाने को तैयार है। जिसके बाद , निवेशक फेडरल से नीतिगत ब्याज दर में कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। इस दौरान , ब्रेंट क्रूड वायदा 0.36 प्रतिशत बढक़र 67.25 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

एलएंडटी की विभिन्न कारोबारी इकाइयों को बड़े ठेके मिले
Posted Date : 11-Jul-2019 12:47:00 pm

एलएंडटी की विभिन्न कारोबारी इकाइयों को बड़े ठेके मिले

नईदिल्ली,11 जुलाई । विभिन्न कारोबार से जुड़ी कंपनी लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी) ने कहा कि उसकी विभिन्न कारोबारी इकाइयों को घरेलू और अंतरराष्ट्रीय बाजार में विभिन्न उपभोक्ताओं से  बड़े  ठेके मिले हैं। कंपनी ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। एलएंडटी ने यह नहीं बताया है कि कुल मिलाकर उसे कितनी राशि के ठेके मिले हैं। कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया ,  एलएंडटी की निर्माण शाखा को अपने विविध कारोबारों के लिए भारत के विभिन्न राज्यों के प्रतिष्ठित ग्राहकों से ठेके मिले हैं।  एलएंडटी ने कहा कि उसके बिजली पारेषण एवं वितरण कारोबार को घरेलू तथा अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विभिन्न उपभोक्ताओं से ऑर्डर मिले हैं। कंपनी ने कहा कि उसकी भारी बुनियादी संरचना कारोबार की रक्षा इकाई को रक्षा क्षेत्र की एक प्रमुख सार्वजनिक कंपनी से ठेका मिला है। यह ठेका भारतीय वायु सेना के लिए एक रणनीतिक परियोजना के निर्माण से जुड़ा है। इस परियोजना को 33 महीनों के अंदर पूरा किया जाना है। वहीं , एलएंडटी की जल एवं अपशिष्ट उपचार कारोबार को गुजरात वाटर इंफ्रास्ट्रक्टर से एमएस पाइपलाइन के लिए ठेके मिले हैं।

डीजल के दाम घटे, पेट्रोल स्थिर
Posted Date : 11-Jul-2019 12:46:45 pm

डीजल के दाम घटे, पेट्रोल स्थिर

नईदिल्ली,11 जुलाई । डीजल के दाम में गुरुवार को उपभोक्ताओं को फिर राहत मिली। गुरुवार को डीजल के भाव दिल्ली में 15 पैसे, कोलकाता में 11 पैसे तथा मुंबई और चेन्नई में 16 पैसे प्रति लीटर घट गए हैं। हालांकि तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में लगातार दूसरे दिन स्थिरता बनाए रखी। उधर, कच्चे तेल के भाव में तेजी का रुख बना हुआ है, जिसके बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत मिलने की संभावना पर विराम लग सकता है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में बेंचमार्क कच्चा तेल ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर चल रहा है और अमेरिकी लाइट क्रूड डब्ल्यूटीआई की कीमत 60 डॉलर प्रति बैरल के स्तर से उपर चली गई है।
इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में गुरुवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.35 रुपये, 68.37 रुपये और 69.53 रुपये और 70.07 रुपये प्रति लीटर बने रहे। मालूम हो कि पिछले सप्ताह आम बजट 2019-20 में उत्पाद शुल्क और उपकर में वृद्धि के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी इजाफा हो गया था, लेकिन उसके बाद तेल कंपनियों ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम में 35 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। हालांकि पेट्रोल के भाव में ज्यादा राहत नहीं मिली है। मंगलवार को दिल्ली में पेट्रोल छह पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ था। 
पिछले सप्ताह शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और उपकर में एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी, जिसके अगले दिन शनिवार को पूरे देश में दोनों वाहन ईधनों के दाम में तकरीबन ढाई रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई थी। 

छह अगस्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी विस्तारा
Posted Date : 11-Jul-2019 12:46:18 pm

छह अगस्त से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी विस्तारा

नईदिल्ली,11 जुलाई । टाटा समूह और सिंगापुर एयरलाइंस की संयुक्त उपक्रम वाली विमान सेवा कंपनी विस्तारा अगले महीने से अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू करेगी। कंपनी ने आज बताया कि अगस्त में वह दिल्ली और मुंबई से सिंगापुर के लिए उड़ान शुरू करेगी। दिल्ली से सिंगापुर के लिए पहली उड़ान छह अगस्त को रवाना होगी जो सात अगस्त को वहाँ से वापस चलेगी। 
मुंबई से सिंगापुर के लिए पहली उड़ान सात अगस्त को होगी जो सिंगापुर से अगले दिन रवाना होगी। दोनों दैनिक उड़ानें होंगी। इन मार्गों पर कंपनी बोइंग 737-800एनजी विमानों का परिचालन करेगी। दिल्ली-सिंगापुर-दिल्ली मार्ग पर इकोनॉमी श्रेणी का टिकट 21877 रुपये का और बिजनेस श्रेणी का 63331 रुपये का होगा। मुंबई-सिंगापुर-मुंबई मार्ग पर इकोनॉमी श्रेणी का टिकट 20778 रुपये का और बिजनेस श्रेणी का टिकट 76890 रुपये का होगा।

शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे कमजोर
Posted Date : 10-Jul-2019 11:55:45 am

शुरुआती कारोबार में रुपया 16 पैसे कमजोर

मुंबई,10 जुलाई । कच्चे तेल की कीमतों में तेजी और विदेशी निवेशकों के लगातार निकासी के बीच बुधवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 16 पैसे टूटकर 68.67 पर खुला। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 68.61 के कमजोर रुख के साथ खुला। जल्द ही यह 16 पैसे गिरकर 68.67 रुपये प्रति डॉलर पर चल रहा है। मंगलवार को डॉलर के मुकाबने रुपया 68.51 पर बंद हुआ था। आरंभिक आंकड़ों के अनुसार विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने मंगलवार को घरेलू पूंजी बाजार से 674.26 करोड़ रुपये की बिकवाली की। इसी बीच ब्रेंट कच्चा तेल 0.89 प्रतिशत चढक़र 64.73 पर रहा।

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत तक घटायीं
Posted Date : 10-Jul-2019 11:55:29 am

ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स ने ब्याज दर 0.10 प्रतिशत तक घटायीं

नयी दिल्ली,10 जुलाई । सार्वजनिक क्षेत्र के ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स (ओबीसी) ने कोष की सीमांत लागत आधारित ऋण ब्याज दरों (एमसीएलआर) में 0.10 प्रतिशत तक की कटौती की है। यह ब्याज दरें बृहस्पतिवार से प्रभावी होंगी। शेयर बाजार को दी जानकारी में बैंक ने बताया कि एक दिन और एक महीने की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.10 प्रतिशत घटाकर क्रमश: 8.20 और 8.25 प्रतिशत कर दिया गया है। पहले यह ब्याज दरें क्रमश: 8.30 और 8.35 प्रतिशत थीं। इसी तरह तीन माह, छह माह और एक वर्ष की अवधि वाले ऋण पर ब्याज दर को 0.05 प्रतिशत घटाया गया है। यह क्रमश: 8.45, 8.55 और 8.65 प्रतिशत हो गयी हैं। पहले यह क्रमश: 8.5, 8.6 और 8.7 प्रतिशत थीं। इसी सप्ताह रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने उम्मीद जतायी थी कि रेपो दरों में की गयी कमी का लाभ बैंक जल्द ही ग्राहकों तक पहुंचाएंगे। वर्ष 2019 में रेपो दरों में अब तक 0.75 प्रतिशत तक की कटौती की जा चुकी है और मौजूदा समय में यह 5.75 प्रतिशत है। मंगलवार को भारतीय स्टेट बैंक ने भी ब्याज दरों में 0.05 प्रतिशत की कटौती की थी।