व्यापार

अंशुला कांत बनीं वल्र्ड बैंक की एमडी और सीएफओ
Posted Date : 13-Jul-2019 12:09:45 pm

अंशुला कांत बनीं वल्र्ड बैंक की एमडी और सीएफओ

वॉशिंगटन ,13 जुलाई । स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) की मैनेजिंग डायरेक्टर अंशुला कांत को वर्ल्ड बैंक का मैनेजिंग डायरेक्टर और चीफ फाइनैंशल ऑफिसर (सीएफओ) नियुक्त किया गया है। वर्ल्ड बैंक के अध्यक्ष डेविड मल्पास ने शुक्रवार को यह घोषणा की। मल्पास ने कहा, मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएफओ के रूप में कांत वर्ल्ड बैंक ग्रुप में फाइनैंशल और रिस्क मैनेजमेंट की जिम्मेदारी संभालेंगी। वह अध्यक्ष को रिपोर्ट करेंगी।
मल्पास ने कहा, अंशुला कांत को वर्ल्ड बैंक ग्रुप का मैनेजिंग डायरेक्टर और सीएफओ नियुक्त करते हुए मुझे काफी खुशी हो रही है। वह अपने साथ फाइनैंशल, बैंकिंग का 35 वर्ष का अनुभव ला रही हैं। 
ज्ञात हो कि अंशुला ने दिल्ली के लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वुमन से इकोनॉमिक ऑनर्स में ग्रेजुऐशन किया है। उनका पोस्टग्रेजुएशन दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से हुआ है।

रेवेन्यू ग्रोथ के मोर्चे पर इन्फोसिस ने दी टीसीएस को मात
Posted Date : 13-Jul-2019 12:09:30 pm

रेवेन्यू ग्रोथ के मोर्चे पर इन्फोसिस ने दी टीसीएस को मात

बेंगलुरु ,13 जुलाई । इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के नतीजों से सबको चौंका दिया। देश की इस प्रतिष्ठित आईटी कंपनी ने अप्रैल-जून तिमाही में सालाना आधार पर 12.4 प्रतिशत की रेवेन्यू ग्रोथ हासिल की। कंपनी ने राजस्व में यह वृद्धि दर स्थिर मूल्य पर हासिल की। इस तगड़े प्रदर्शन से न्यू यॉर्क स्टॉक एक्सचेंज पर शुरुआती कारोबार में इन्फोसिस का शेयर 6 से 7 प्रतिशत मजबूत हो गया। शुक्रवार को जब इन्फोसिस के परिणाम आए तब तक घरेलू शेयर बाजार बंद हो चुका था।
गौरतलब है कि इन्फोसिस का ग्रोथ रेट पिछली तिमाही के मुकाबले ज्यादा है। उसने लंबे समय बाद अपनी सबसे करीबी प्रतिस्पर्धी कंपनी टाटा कंसल्टंसी सर्विसेज (टीसीएस) को पछाड़ दिया। टीसीएस ने भी इसी सप्ताह जून में खत्म हुई तिमाही के रिजल्ट घोषित किए थे। तब उसने बताया था कि पिछली तिमाही के 12.7 प्रतिशत के मुकाबले जून तिमाही में उसका ग्रोथ रेट घटकर 10.6 प्रतिशत रहा गया।
इन्फोसिस के इस शानदार प्रदर्शन के आधार पर इस वर्ष उसकी राजस्व वृद्धि के अनुमान में सुधार की गुंजाइश दिख रही है। अब उसका राजस्व 8.5 से 10 प्रतिशत तक बढऩे का अनुमान जताया जा रहा है जो पहले 7.5 से 9.5 प्रतिशत था। कंपनी ने बताया कि उसने 2.7 अरब डॉलर की अब तक की सबसे बड़ी डील साइन की है। उसे डिजिटल बिजनस से प्राप्त रेवेन्यू 41 प्रतिशत बढ़ गया।
इन्फोसिस के सीईओ और एमडी सलिल पारेख ने कहा, हमने इस वर्ष की बड़ी मजबूत शुरुआत की है। उन्होंने आगे कहा, बड़े-बड़े समझौतों के प्रदर्शन महत्वपूर्ण रहे। कम्यूनिकेशन, एनर्जी, यूटिलिटीज और रिसॉर्सेज समेत हमारे कई सेक्टर्स दोहरे अंकों में बढ़ रहे हैं। हमें ग्रोथ के मद्देनजर कई चीजें दिख रही हैं। दरअसल, कंपनी का डिजिटल बिजनस रेवेन्यू लगातार दूसरी तिमाही में 1 अरब डॉलर से ज्यादा रहा है। कंपनी के कुल रेवेन्यू में इसकी हिस्सेदारी बढक़र 35.7 प्रतिशत हो गई है।

पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में रही तेजी
Posted Date : 13-Jul-2019 12:09:12 pm

पेट्रोल, डीजल के भाव स्थिर, कच्चे तेल में रही तेजी

नईदिल्ली,13 जुलाई । पेट्रोल और डीजल के दाम में शनिवार को स्थिर रहे, लेकिन आगे वृद्धि की संभावना बनी हुई है क्योंकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव में इस सप्ताह मजबूती बनी रही है। बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड का दाम पिछले सप्ताह की तुलना में दो डॉलर प्रति बैरल से ज्यादा बढ़ गया है। 
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमतें अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के भाव पर निर्भर करती हैं क्योंकि देश में तेल की खपत के एक बड़े हिस्से की पूर्ति आयात से ही होती है। 
पिछले सप्ताह अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार आईसीई पर ब्रेंट क्रूड के सिंतबर अनुबंध का भाव 64.23 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ था जबकि इस सप्ताह के आखरी कारोबारी सत्र में शुक्रवार को 66.88 डॉलर प्रति बैरल पर बंद हुआ। सप्ताह के दौरान ब्रेंट क्रूड का भाव 67 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर तक उछला।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी यथावत क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर रहे।
 राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में डीजल के दाम में इस सप्ताह 45 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जबकि पिछले सप्ताह की वृद्धि के बाद पेट्रोल के भाव में महज छह पैसे की कटौती की गई है। 
पिछले सप्ताह शुक्रवार को लोकसभा में आम बजट 2019-20 पेश करते हुए वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क और उपकर में एक-एक रुपये की वृद्धि की घोषणा की थी, जिसके अगले दिन शनिवार को पूरे देश में दोनों वाहन ईंधनों के दाम में तकरीबन ढाई रुपये प्रति लीटर की वृद्धि हो गई थी।

टीवीएस ने लॉन्च की देश की पहली एथेनॉल से चलने वाली बाइक
Posted Date : 13-Jul-2019 12:08:53 pm

टीवीएस ने लॉन्च की देश की पहली एथेनॉल से चलने वाली बाइक

नईदिल्ली,13 जुलाई । दोपहिया वाहन बनाने वाली प्रमुख निर्माता टीवीएस मोटर कंपनी ने देश की पहली एथेनॉल आधारित मोटरसाइकल-टीवीएस अपाचे आरटीआर 200 एफआईई 100 लॉन्च करने की घोषणा की है जिसकी कीमत 1.20 लाख रुपये है। 
सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अमिताभ कांत और कंपनी के अध्यक्ष वेनु श्रीनिवासन ने शुक्रवार को यहां इस मोटरसाइकिल को लाँच किया। कंपनी ने ऑटो एक्सपो 2018 में सबसे पहले टीवीएस अपाचे 200 4वी एथेनॉल अवधारणा को प्रदर्शित किया था। अपाचे कंपनी का प्रमुख ब्रांड है जिसके दुनिया भर में 35 लाख से अधिक उपभोक्ता हैं। 
इस मौके पर श्रीनिवासन ने कहा कि आज दोपहिया उद्योग इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड वाहनों एवं वैकल्पिक ईंधन के माध्यम से परिवहन के हरित एवं स्थायी भावी समाधानों की ओर रुख कर रहा है। टीवीएस का मानना है कि एथेनॉल आधारित उत्पाद उपभोक्ताओं के लिए अच्छा विकल्प हैं। वाहनों में ईंधन के रूप में एथेनॉल का इस्तेमाल आसान होने तथा पर्यावरण पर इसके सकारात्मक प्रभावों के मद्देनजऱ उपभोक्ता को वाहन के परफोर्मेन्स और कुल लागत में किसी तरह का समझौता नहीं करना पड़ता है। 
उन्होंने कहा कि अपाचे आरटीआर 200 एफआईई 100 ग्रीन ग्राफिक्स और एथेनॉल लोगो के साथ आती है। यह ट्विन-स्प्रे-ट्विन-पोर्ट ईएफआई टेक्नोलॉजी से लैस है। यह विशेष संस्करण महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश और कर्नाटक में उपलब्ध होगा। 

फ्लिपकार्ट लाया अपना क्रेडिट कार्ड
Posted Date : 12-Jul-2019 1:58:49 pm

फ्लिपकार्ट लाया अपना क्रेडिट कार्ड

मुंबई,12 जुलाई । फ्लिपकार्ट पर शॉपिंग करते हैं और कभी-कभार पैसे न होने के चलते आप अपने हाथ पीछे खींच लेते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। अब अपने अकाउंट बैलेंस की चिंता छोड़ फ्लिपकार्ट आपको शॉपिंग का मौका देगा। ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म फ्लिपकार्ट, ऐक्सिस बैंक और मास्टरकार्ड के साथ मिलकर को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड लॉन्च किया है। इस लॉन्च के साथ ही कंपनी ऐमजॉन,पीटीएम और ओला जैसी उन इंटरनेट कंपनियों में शामिल हो गई है जिनके को-ब्रैंडेड क्रेडिट कार्ड हाल में लॉन्च हुए हैं।
साझेदारी में लॉन्च किए गए इस क्रेडिट कार्ड के मामले में रिस्क ऐनालिसिस, कार्ड जारी करने, पेमेंट प्रोसेस करने, केवाईसी, अंडरराइटिंग और डिस्काउंट-कैशबैक मैनेज करने आदि का काम ऐक्सिस बैंक देखेगा, जबकि फ्लिपकार्ट मार्केटिंग और प्रमोशन का काम देखेगा। कंपनी का लक्ष्य साल 2020 के मध्य तक 10 लाख क्रेडिट कार्ड इशू करने का है।
यह क्रेडिट कार्ड न्यू-टु-क्रेडिट यानी नए क्रेडिट कस्टमर्स को उपलब्ध कराया जाएगा, जिससे कैश ऑन डिलिवरी(ष्टशष्ठ) ऑर्डरों में कमी आएगी। फ्लिपकार्ट इस कार्ड के जरिए क्रेडिट इंडस्ट्री में बड़ी संभावनाएं देख रहा है। फ्लिपकार्ट में पहले ही बाय नाउ, पे लेटर(खरीदो अभी, पेमेंट बाद में) का फीचर है। ऐसे में क्रेडिट कार्ड की सुविधा नए यूजर जुटाने में काफी मददगार साबित होगी।

लगातार दूसरे दिन घटे डीजल के दाम, पेट्रोल के भाव स्थिर
Posted Date : 12-Jul-2019 1:58:26 pm

लगातार दूसरे दिन घटे डीजल के दाम, पेट्रोल के भाव स्थिर

नईदिल्ली,12 जुलाई । डीजल के दाम में लगातार दूसरे दिन शुक्रवार को गिरावट दर्ज की गई जबकि पेट्रोल के भाव लगातार तीसरे दिन स्थिर रहे। तेल विपणन कंपनियों ने डीजल के भाव दिल्ली और मुंबई में 10 पैसे जबकि कोलकाता में छह पैसे और चेन्नई में 11 पैसे प्रति लीटर कम किए हैं। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में शुक्रवार को पेट्रोल के दाम पूर्ववत क्रमश: 72.90 रुपये, 75.12 रुपये, 78.52 रुपये और 75.70 रुपये प्रति लीटर बने रहे जबकि चारों महानगरों में डीजल के दाम घटकर क्रमश: 66.24 रुपये, 68.31 रुपये और 69.43 रुपये और 69.96 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में डीजल के दाम में इस सप्ताह 45 पैसे प्रति लीटर की कमी आई है जबकि पिछले सप्ताह की वृद्धि के बाद पेट्रोल के भाव में महज छह पैसे की कटौती की गई है।