व्यापार

पिछले एक साल में एक फीसदी बढ़ा हरित क्षेत्र :जावड़ेकर
Posted Date : 21-Jun-2019 12:52:09 pm

पिछले एक साल में एक फीसदी बढ़ा हरित क्षेत्र :जावड़ेकर

नईदिल्ली,21 जून । केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक साल के भीतर देश में हरित क्षेत्र का दायरा ‘ग्रीन कवर’ एक फीसदी बढ़ गया है। नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के प्रथम प्रश्नकाल के दौरान कौशल किशोर, मेनका गांधी और राहुल शेवाले के पूरक प्रश्नों के उत्तर में जावड़ेकर ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा, ‘‘मैं शुरुआत एक अच्छी खबर के साथ करना चाहता हूं। पिछले एक साल में देश में ग्रीन कवर एक फीसदी बढ़ गया है।’’ उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 देशों में ग्रीन कवर बढ़ा है और उनमें भारत एक है। दरअसल, एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में ग्रीन कवर अब बढक़र कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.39 फीसदी हो गया है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 125 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे।

प्रतिस्पर्धा आयोग ने इंडियाबुल्स हाउसिंग-लक्ष्मी निवास बैंक के विलय को दी हरी झंडी
Posted Date : 21-Jun-2019 12:51:52 pm

प्रतिस्पर्धा आयोग ने इंडियाबुल्स हाउसिंग-लक्ष्मी निवास बैंक के विलय को दी हरी झंडी

नईदिल्ली,21 जून । भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की लक्ष्मी विलास बैंक के साथ प्रस्तावित विलय को मंजूरी दे दी है। इंडियाबुल्स ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। अप्रैल 2019 में , लक्ष्मी विलास बैंक ने इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के साथ विलय की घोषणा की थी। इसका उद्देश्य अधिक पूंजी आधार और व्यापक भौगोलिक पहुंच वाला उद्यम बनाना है। इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस ने शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया ,  भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग ने 20 जून 2019 को हुई अपनी बैठक में विलय के प्रस्ताव पर विचार किया और उसे मंजूरी दे दी है।  इससे पहले , लक्ष्मी विलास बैंक के निदेशक मंडल ने बैंक के इंडियाबुल्स हाउसिंग के साथ विलय को मंजूरी दी थी। विलय प्रस्ताव के तहत बैंक के शेयरधारकों को प्रति 100 शेयर के बदले इंडियाबुल्स के 14 शेयर मिलेंगे। दोनों कंपनियों के विलय से बनने वाली संयुक्त इकाई में कर्मचारियों की संख्या 14,302 होगी और 2018-19 के पहले नौ महीने की अवधि में उसका दिया गया कर्ज 1.23 लाख करोड़ रुपये होगा।

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 28 पैसे फिसला
Posted Date : 21-Jun-2019 12:51:33 pm

रुपया शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले 28 पैसे फिसला

मुंबई ,21 जून । कच्चे तेल के दाम में तेजी और विदेशी पूंजी की निकासी से रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले 28 पैसे गिरकर 69.72 रुपये प्रति डॉलर पर आ गया। मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू शेयर बाजार में शुरुआती गिरावट से भी रुपये पर दबाव रहा। हालांकि , अन्य प्रमुख विदेशी मुद्राओं के मुकाबले डॉलर में कमजोरी ने रुपये की गिरावट को थामने का प्रयास किया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया गिरावट के साथ 69.75 रुपये प्रति डॉलर पर खुला और शुरुआती कारोबार में थोड़ा संभलकर 69.72 रुपये पर कारोबार कर रहा है। बृहस्पतिवार की तुलना में रुपये में 28 पैसे की गिरावट देखी गई। बृहस्पतिवार को रुपया डॉलर के मुकाबले 69.44 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। ईरान ने अमेरिका के सैन्य ड्रोन को मार गिराने का दावा किया है। इसके बाद पश्चिमी एशिया में बृहस्पतिवार को राजनीतिक तनाव बढ़ गया है। हालांकि , अमेरिका ने ईरान के इस दावे को खंडन किया है। शेयर बाजार के पास मौजूद आरंभिक आंकड़ों के अनुसार , विदेशी निवेशकों ने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार से शुद्ध रूप से 438 करोड़ रुपये की निकासी की। इस बीच , ब्रेंड कच्चा तेल वायदा भाव 0.61 प्रतिशत बढक़र 64.84 डॉलर प्रति बैरल पर चल रहा था।

5जी करार से हुआवेई को सकारात्मक भावी कारोबार की उम्मीद
Posted Date : 21-Jun-2019 12:51:15 pm

5जी करार से हुआवेई को सकारात्मक भावी कारोबार की उम्मीद

नई दिल्ली ,21 जून । हुआवेई ने गुरुवार को कहा कि युनाइटेड किंग्डम और रूस में 5जी करार करने के बाद कंपनी को भावी कारोबार सकारात्मक रहने की उम्मीद है। हुआवेई दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी स्मार्टफोन विक्रेता कंपनी है जिसने 2018 में 20.5 करोड़ स्मार्टफोन बेचे। कंपनी ने कहा कि उसके डिवाइस पर व्हाट्सएप, फेसबुक, इंस्टाग्राम और इस प्रकार के दूसरे एप भी काम करते रहेंगे क्योंकि डिवाइस इनका इस्तेमाल करने के लिए उपयुक्त है। 
कंपनी के प्रवक्ता ने कहा, ये सभी थर्ड पार्टी एप्लीकेशंस हैं जिन्हें हुआवेई के डिवाइस पर इंस्टॉल किया जा सकता है और बिना किसी समस्या के इनका इस्तेमाल किया जा सकता है। हुआवेई को इस बात से तसल्ली मिली है कि तमाम हंगामे के बीच ब्रिटिश टेलीकॉम ईई ने देश का पहला उच्च गति वाला 5जी नेटवर्क दुनिया में टेलीकॉम उपकरण के सबसे बड़े आपूर्तिकर्ता की साझेदारी में लांच किया है। कंपनी ने रूस के सबसे बड़े मोबाइल ऑपरेटर एमटीएस के साथ भी 5जी विकास का करार किया है। स्पेन भी हुआवेई के सहयोग से व्यावसायिक रूप से 5जी नेटवर्क शुरू करने वाला यूरोप का पहला देश बन गया है। 
साइबर मीडिया रिसर्च के इंडस्ट्री इंटेलीजेंस ग्रुप के प्रमुख प्रभु राम ने कहा, हुआवेई दुनिया की विशाल प्रौद्योगिकी कंपनी है जिसके पास आक्रामक ढंग से प्रौद्योगिकी का विकास करने की क्षमता है। 5जी तकनीक में अगुआ होने के कारण हुआवेई दुनिया में कई देशों के साथ साझेदारी कर रही है। तमाम विवादों के बावजूद यह रोचक तथ्य है कि हुआवेई अभी भी यूके के रक्षा विभाग के एफ-35 लड़ाकू विमान के लिए सर्किट बोर्ड बना रही है। 
हुआवेई ने कहा कि उसका अमेरिकी कंपनियों और साझेदारों के साथ भी मैत्रीपूर्ण संबंध है। हुआवेई गूगल एंड्रायड प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करने वाली दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी कंपनी है। दुनियाभर में कंपनी के 47 करोड़ ग्राहक हैं। हुआवेई के प्रवक्ता ने कहा, हम ग्राहकों के हितों की रक्षा करते रहेंगे और बाजार में व्यवस्था बनाए रखेंगे। साथ ही, उद्योग का अनुकूल विकास सुनिश्चित करेंगे।

व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के लिए ट्रंप से मुलाकात करेंगे ट्रूडो
Posted Date : 20-Jun-2019 1:12:31 pm

व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के लिए ट्रंप से मुलाकात करेंगे ट्रूडो

ओटावा,20 जून । कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रूडो ने कहा है कि वह व्यापारिक मुद्दों पर चर्चा के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से गुरुवार को वॉशिंगटन में मुलाकात करेंगे। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, ट्रूडो ट्रंप के साथ होने वाली इस बैठक को व्यापारिक मुद्दों पर बातचीत के अवसर के रूप में देख रहे हैं। खासकर चीन के साथ अमेरिका के व्यापारिक टकराव और जून 28-29 को जापान के ओसाका में होने वाले जी20 सम्मेलन से पहले उत्तरी अमेरिका मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) की पुष्टि प्रमुख मुद्दे रहेंगे।
ट्रूडो ने बुधवार को मीडिया से कहा, हम आगामी और महत्वपूर्ण जी20 सम्मेलन में शामिल होने जा रहे हैं और यह हमारे लिए चीन के बारे में, व्यापार के बारे में और उन सभी वैश्विक मुद्दों पर बैठकर बात करने का एक अवसर है, जिन पर हम अगले सप्ताह जी20 में चर्चा करेंगे। उन्होंने कहा कि ट्रंप के साथ बैठक में व्यापार प्रमुख मुद्दा होगा, क्योंकि दोनों देश कनाडा-अमेरिका-मैक्सिको व्यापार समझौते की पुष्टि करना चाहते हैं। ट्रंप के साथ बैठक के बाद, टड्रो अमेरिकी सीनेट में बहुमत के नेता मिच मैककॉनेल और हाउस ऑफ रिप्रेजेंटेटिव्स की अध्यक्ष नैंसी पेलोसी से मुलाकात करेंगे।

फेड के फैसले से बढ़ी सोने-चांदी की चमक
Posted Date : 20-Jun-2019 1:11:51 pm

फेड के फैसले से बढ़ी सोने-चांदी की चमक

नईदिल्ली,20 जून । अमेरिका के केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व बैंक (फेड) की ओर से ब्याज दर में कटौती का संकेत दिए जाने से महंगी धातुओं के भाव में जोरदार तेजी आई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने का भाव गुरुवार को 1,395 डॉलर प्रति औंस से ज्यादा उछला। वहीं, चांदी में भी करीब दो फीसदी की तेजी दर्ज की गई। अंतर्राष्ट्रीय वायदा बाजार कॉमेक्स पर गुरुवार को अगस्त डिलीवरी सोने के अनुबंध में 36.35 डॉलर (2.69 फीसदी) की तेजी के साथ 1,385.15 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था जबकि इससे पहले सोने के भाव में 1,395.35 डॉलर प्रति औंस तक का उछाल आया। वहीं, चांदी के जुलाई अनुबंध में 2.11 फीसदी की तेजी के साथ 15.27 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार चल रहा था। 
केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया के अनुसार, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में सोने और चांदी के भाव में आई जबरदस्त तेजी से भारतीय सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोने और चांदी की चमक बढ़ जाएगी। उन्होंने बताया कि भूराजनीतिक तनाव के कारण अंतर्राष्ट्रीय बाजार में महंगी धातुओं के प्रति निवेश रुझान बढऩे से पहले से ही सोने और चांदी में तेजी बनी हुई थी मगर, बुधवार को फेड की बैठक के नतीजे आने के बाद अमेरिका में ब्याज दर में कटौती के संकेत मिलने से सोने के भाव में जबदस्त उछाल आया।
फेडरल रिजर्व बैंक ने संकेत दिया है कि इस साल वह ब्याज दर में कटौती कर सकता है। अमेरिकी केंद्रीय बैंक के रुख में बदलाव आने से महंगी धातुओं के दाम में तेजी आई है।