व्यापार

21-Jun-2019 12:52:09 pm
Posted Date

पिछले एक साल में एक फीसदी बढ़ा हरित क्षेत्र :जावड़ेकर

नईदिल्ली,21 जून । केंद्रीय पर्यावरण एवं वन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शुक्रवार को कहा कि पिछले एक साल के भीतर देश में हरित क्षेत्र का दायरा ‘ग्रीन कवर’ एक फीसदी बढ़ गया है। नवगठित लोकसभा के पहले सत्र के प्रथम प्रश्नकाल के दौरान कौशल किशोर, मेनका गांधी और राहुल शेवाले के पूरक प्रश्नों के उत्तर में जावड़ेकर ने यह जानकारी दी। मंत्री ने कहा, ‘‘मैं शुरुआत एक अच्छी खबर के साथ करना चाहता हूं। पिछले एक साल में देश में ग्रीन कवर एक फीसदी बढ़ गया है।’’ उन्होंने कहा कि सिर्फ 10 देशों में ग्रीन कवर बढ़ा है और उनमें भारत एक है। दरअसल, एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार देश में ग्रीन कवर अब बढक़र कुल भौगोलिक क्षेत्र का 24.39 फीसदी हो गया है। एक सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्गों के किनारे 125 करोड़ वृक्ष लगाए जाएंगे।

Share On WhatsApp