व्यापार

27-Jun-2019 1:49:17 pm
Posted Date

दो दिनों की स्थिरता के बाद फिर बढ़े पेट्रोल, डीजल के दाम

नईदिल्ली,27 जून । दो दिनों की स्थिरता के बाद गुरुवार को फिर पेट्रोल और डीजल के दाम में बढ़ोतरी दर्ज की गई। दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल सात पैसे लीटर महंगा हो गया है। वहीं, डीजल के दाम दिल्ली, कोलकाता और चेन्नई में पांच पैसे जबकि मुंबई में छह पैसे प्रति लीटर बढ़ गए हैं। इंडियन ऑयल की बेवसाइट के अनुसार, दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल के दाम नई वृद्धि के बाद क्रमश: 70.12 रुपये, 72.38 रुपये, 75.82 रुपये और 72.84 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं। चारों महानगरों में डीजल के दाम भी बढक़र क्रमश: 63.95 रुपये, 65.87 रुपये, 67.05 रुपये और 67.64 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं।
तेल विपणन कंपनियों ने मंगलवार और बुधवार को पेट्रोल और डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया, लेकिन उससे पहले लगातार दो दिनों तक तेल के दाम में वृद्धि की गई थी। उधर, अंतर्राष्ट्रीय बाजार में हालांकि कच्चे तेल के भाव में पिछले सत्र की तेजी के बाद थोड़ी गिरावट आई है लेकिन ब्रेंट क्रूड का दाम 65 डॉलर प्रति बैरल से ऊपर ही बना हुआ है। 

Share On WhatsApp