छत्तीसगढ़

हाथियों ने वन विभाग की फेंसिंग तोड़ी
Posted Date : 21-Dec-2018 1:39:47 pm

हाथियों ने वन विभाग की फेंसिंग तोड़ी

कोरबा 21 दिसम्बर । कटघोरा वनमंडल के ऐतमानगर रेंज में 4 हाथियों ने बुधवार की रात ग्राम खुटरीगढ़ में उत्पात मचाते हुए वन विभाग द्वारा लगाए गए फेंसिंग को तोड़ दिया। फेंसिंग तोडक़र भीतर घुसे हाथियों ने पौधों को भी नुकसान पहुंचाया। 
जानकारी के अनुसार ऐतमानगर रेंज अंतर्गत मानगुरु पर्वत के आसपास 40 हाथियों का एक झुंड विचरण कर रहा है। इसी समूह के 4 हाथी बुधवार रात खुटरीगढ़ की ओर पहुंचे थे। हाथियों ने यहां भारी उत्पात मचाया। पौधारोपण की सुरक्षा के लिए लगाई गई फेंसिंग को तोडक़र व्यापक पैमाने पर पौधों को हाथियों ने रौंद दिया। कुछ किसानों के खरही धान को भी हाथियों ने चट कर दिया। खुटरीगढ़ में उत्पात मचाने के बाद हाथियों का यह झुंड ग्राम घुंचापुर की ओर बढ़ गया। घटना की जानकारी बाद वन अमला आज सुबह मौके पर पहुंचा और नुकसान का आंकलन की कार्रवाई शुरू की। ग्रामीणों को हाथियों की मौजूदगी एवं उसके आक्रामक तेवर को देखते हुए बचाव के संबंध में सतर्क किया जा रहा है।

अब भी कायम है-शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा
Posted Date : 21-Dec-2018 1:39:08 pm

अब भी कायम है-शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा

कोरबा 21 दिसम्बर । डीडीएम स्कूल प्रबंधन द्वारा शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा कर बाउंड्रीवाल का निर्माण कराया गया है। कलेक्टर से  शिकायत पर हुई जांच में स्कूल प्रबंधन द्वारा 53 डिसमिल जमीन पर अवैधानिक कब्जा किया जाना स्पष्ट हो चुका है। जिला कलेक्टर ने अवैध निर्माण हटाने आदेशित किया था। इस आदेश को एक साल से भी अधिक समय हो चुके हैं, लेकिन रसूदखदार का बेजा कब्जा अब भी कायम है। 
न्यायालय कलेक्टर कोरबा छत्तीसगढ़ पीठासीन अधिकारी मो. कैसर अब्दुल हक द्वारा पुनरीक्षण प्र.क्र.-12/बी-121/ 2017-18 में 15.12.2017 को आदेश पारित किया गया है कि सीमांकन प्रतिवेदन दिनांक 08.12.2017 के अनुसार शासकीय भूमि खसरा नंबर 3/1क में से 53 डिसमिल पर कमलनारायण सिंह द्वारा खेल मैदान एवं बाउंड्रीवाल बनाकर अवैध कब्जा होना पाया गया है। कलेक्टर ने नजूल तहसीलदार एवं नगर पालिक निगम को निर्देशित किया था कि शासकीय भूमि खसरा नंबर 3/1 क में से रकबा 53 डिसमिल अवैधानिक कब्जा को संहिता की धारा 248 के तहत नियमानुसार अतिक्रमण हटाया जाए। यह आदेश कलेक्टर द्वारा 15 दिसंबर 2017 को दिया गया था, लेकिन अब तक इस आदेश का पालन नहीं किया जा सका है। बेजा कब्जाधारी का बेजा कब्जा अब भी कायम है। जिससे शासन, प्रशासन की छवि धूमिल होती रही है। अब जब सत्ता परिवर्तन हो गया है तो इस मामले में रसूखदार के बेजा कब्जा तोडऩे की दिशा में ठोस कदम उठाए जाने की उम्मीद है। सूत्र बताते हैं कि शासकीय भूमि पर बेजा कब्जा उजागर होने के बाद फिर उसी जमीन को आबंटित कराने का प्रयास किया जा रहा है। अगर ऐसे प्रकरण में बेजा कब्जाधारी द्वारा बेजा कब्जा स्पष्ट होने के बाद उसी जमीन को कब्जाधारी को आबंटित कर दिया जाता है तो फिर ऐसे मामलों में बेजा कब्जाधारियों के हौसले बढ़ जाएंगे। देखा देखी में अन्य बेजा कब्जाधारी भी अपने बेजा कब्जा को विभिन्न संस्थाओं व उपक्रमों के नाम पर आबंटित कराने का नया फंडा शुरू कर देंगे। 
शिकायतकर्ता ने जनहित को लेकर रसूखदार बेजा कब्जा के खिलाफ शिकायत करने की मुहिम छेड़ी थी जिसमें शिकायतकर्ता को कामयाबी मिली है। यह मामला जनहित से जुड़ा हुआ है। बेजा कब्जाधारी ने अतिक्रमण कर आमजनों के आम रास्ते को बंद कर दिया है। बेजा कब्जा टूटते ही 20 से 25 लोग जिनकी जमीनें पीछे है उन्हेें आने जाने का रास्ता मिल जाएगा। साथ ही यह मार्ग कब्जा मुक्त होने के बाद आमजन के लिए सुलभ हो सकेगा। छत्तीसगढ़ के नए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने वीडियो कॉन्फें्रसिंग के माध्यम से जिला कलेक्टरों की बैठक ली थी। इस बैठक मेें उन्होंने भूमाफियाओं एवं शासकीय भूमि पर कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के कड़े निर्देश दिए हैं। माना जा रहा है कि सीएम के आदेश के बाद जिले के भूमाफियाओं पर कार्रवाई तेज की जाएगी। संभावना यह भी है कि डीडीएम स्कूल का बेजा कब्जा भी इसकी जद में आएगा। एक साल से भी अधिक समय से कार्रवाई का इंतजार है। अब सीएम के आदेश के बाद भी अगर रसूखदार का बेजा कब्जा कायम रहता है तो स्थानीय प्रशासन के साथ शासन पर भी उंगली उठेगी। 

 बालको में बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम पर रोक लगाने की मांग
Posted Date : 21-Dec-2018 1:38:31 pm

बालको में बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम पर रोक लगाने की मांग

कोरबा 21 दिसम्बर । अल्युमिनियम कामगार संघ (ऐक्टू) ने भारत अल्युमिनियम कम्पनी के संयंत्र प्रवेश द्वार पर वेदान्ता प्रबंधन के द्वारा दबावपूर्वक लागू किये जा रहे विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम पर तत्काल रोक लगाने संबंधी पत्र जिलाधीश को सौंपा है। 
कलेक्टर एवं पदेन कारखाना निरीक्षक को सौंपे गए पत्र में ऐक्टू के महासचिव भूपेन्द्र गोंड़ ने कहा है कि वेदान्ता प्रबंधन के द्वारा श्रमिक संगठनों से चर्चा किये बिना तथा श्रमिक संगठनों के आपत्ति के बावजूद पूर्व की तरह श्रम कानून एवं स्टैंडिंग आर्डर का उल्लंघन करते हुए 17 दिसंबर 2018 से विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम को संयंत्र के प्रवेश द्वार पर दबावपूर्वक लागू किया जा रहा है। श्री गोंड़ ने बताया कि उक्त विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम के श्रम कानून व स्टैंडिंग आर्डर का उल्लंघन करके दबावपूर्वक अनुपालन को लेकर श्रमिक संगठनों की ओर से लम्बे समय से भारी विरोध रहा है तथा यह विवाद आज पर्यंत न्यायालय में विचाराधीन भी है। प्रशासन व उच्च स्तर पर मांग की गई है कि औद्योगिक शांति, सद्भाव व श्रमिक हितों के मद्देनजर विषय की गंभीरता पर सहानुभूतिपूर्वक गौर करते हुए कम्पनी के प्रवेश द्वारों पर दबावपूर्वक लागू किये जा रहे विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव रायपुर, पंजीयक, पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निदेशक बालको, महाप्रबंधक मानव संसाधन बालको, लीड प्लांट एचआर एण्ड ईआर बालको, थाना प्रभारी बालको को भी सौंपी गई है।

 संत गुरू घासीदास जयंति पर बलगी में राजयोग प्रशिक्षण
Posted Date : 21-Dec-2018 1:37:50 pm

संत गुरू घासीदास जयंति पर बलगी में राजयोग प्रशिक्षण

कोरबा 21 दिसम्बर । संत गुरू घासीदास जयंति के अवसर पर जैतखाम परिसर में आयोजित समारोह में ब्रह्माकुमारी बिन्दु बहन ने कहा समय समय पर धर्म की रक्षा के लिये संत पुरूषों का जन्म इस धरा पर होता है। आपसी भेदभाव को भाईचारा लाना ही सच्ची मानवता है। जीव हत्या और मांसाहार से दूर रहकर सत्य के मार्ग पर चलना ही सत्यता की दीपक को जगाना है। वैसे तो हम सभी एक परमपिता की संतान आत्मिक नाते से आपस में भाई भाई  है। रीति, रस्म-रिवाज और कार्यशैली की भिन्नता ही धर्म और जाति पांति की दीवारें खड़ी करती है। संत गुरू घासीदास नजरों में मनखे मनखे एक समान अर्थात हर आत्मा रूपी मणि की चमक अपनी और विशेषता अपनी है। सतगुरू जी की  शिक्षाओं में नशा, चोरी, जुआ, व्यभिचार, से दूर सतनाम् पर विश्वास रखना ही सच्चा धर्म है। बाहरी आडम्बर व दिखावा पर उनका विश्वास नहीं था। ब्रह्माकुमारी भारती बहन ने कहा कि राजयोग का प्रशिक्षण सच्ची मानवता को धारण कर देव तुल्य बनना है। सत्यता की धारणा में शक्ति है। सत्य मार्ग पर चलना कठिन हो सकता है, लेकिन सत्यता का प्रकाश पार ले जाने वाला है। कहते भी हैं कि सत्यता की नांव हिलती डुलती हिलोरें खाती है, लेकिन डूबती नहीं है। सत्यता को स्वयं ही सिद्धी प्राप्त होती है जोकि समय आने पर स्वयं प्रत्यक्ष हो जाती है। सत्यता स्व प्रकाशित मणि है, जिसे किसी भी प्रकार के बादल ढक़ नहीं सकते। वर्तमान समय में परमपिता शिव परमात्मा इस धरा पर अवतरित होकर इस कलियुगी दुनिया को परिवर्तन कर सतयुग की स्थापना कर रहें हैं। एवं सबका भाग्य निर्माण कर रहें हैं। आप सभी भी ईश्वरीय ज्ञान प्राप्त करने के लिये सादर आमंत्रित हैं। सत्संग प्रार्थना में गणेष सोनवानी, डेलूराम मनहर, दशरथ डेहरे, पार्वती लहरे एवं अनेक लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर बलगी में चर्टर क्रं सी-1 में राजयोग प्रशिक्षण का शुभारम्भ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। भ्राता विजय कुमार सिंह प्रबंधक एस.ई.सी.एल बलगी ने कहा कि मुझे बेहद खुशी है कि बलगी में ब्रह्माकुमारी बहनों के द्वारा यह शुभ कार्य प्रारम्भ हो रहा है, जिस ज्ञान से हम सभी लाभान्वित होगें। अभियंता भ्राता ओशांक ने कहा कि यहां पर राजयोग के अभ्यास से आत्मिक शांति की अनुभूति होती है। भ्राता अयोध्या प्रसाद लहरें ने कहा कि इस अवसर पर राजयोग केन्द्र की स्थापना से लोगों को सत्य मार्ग पर चलने की शक्ति मिलेगी। 

कोल डिपो संचालक जेल दाखिल
Posted Date : 21-Dec-2018 1:35:05 pm

कोल डिपो संचालक जेल दाखिल

कोरबा 21 दिसम्बर । कोयला परिवहन में लगे कुछ वाहनों के चालकों से सांठ-गांठ  कर अच्छा कोयला खरीदने और उसके बदले रिजेक्ट कोयला संबंधित संस्थान को भेजने के कार्य में संलिप्त कोल डिपो संचालक को अंतत: एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया। 
जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 10 नवंबर को मारूति कोलवाशरी ग्राम रतिजा थाना दीपका से ट्रेलर क्र.-सीजी 15 एसी 3595 का चालक रवि पासवान वॉश्ड कोयला लोड कर गोदावरी इस्पात एवं पावर प्लांट सिलतरा, रायपुर के लिए निकला था। रास्ते में न्यू एचबीएन ट्रेडर्स (कोल डिपो ग्राम किरना) में 3 टन कोयला बेचकर उसके बदले रिजेक्ट कोयला लोड कर गोदावरी प्लांट पहुंचा। प्लांट में जांच पर कोयला गुणवत्ताहीन पाया गया। 12 नवंबर को मारूति वाशरी के कर्मी फिरत राम पटेल पिता स्व. भुखऊ राम की रिपोर्ट पर दीपका पुलिस ने धारा 420, 407, 34 भादवि का जुर्म दर्ज किया। वाहन चालक रवि पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं कोल डिपो का संचालन फखरूद्दीन घटना के बाद से फरार था। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा मामले को विवेचना के लिए विशेष अपराध अनुसंधान इकाई, कोरबा को सौंपा गया। आईजी प्रदीप गुप्ता, एआईजी श्रीमती प्रतिभा तिवारी, विशेष अनुसंधान इकाई रेंज बिलासपुर उप पुलिस अधीक्षक सी डी लहरे व कोरबा एसपी मयंक श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई कर फरार कोल डिपो संचालक मो. फखरूद्दीन पिता कमरूद्दीन निवासी ग्राम किरना, थाना सारागांव, जिला-मुंगेली को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। उसे न्यायालय में पेश करने उपरांत जेल दाखिल कराया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसआईटी कोरबा इकाई के निरीक्षक एस आर सोनवानी, एएसआई राकेश गुप्ता, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता की अहम भूमिका रही।

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 8-9 जनवरी को प्रदर्शन
Posted Date : 21-Dec-2018 1:34:28 pm

केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ 8-9 जनवरी को प्रदर्शन

कोरबा 21 दिसम्बर । केंद्र सरकार के जन विरोधी, मजदूर विरोधी और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ देश के प्रमुख 10 श्रम संघों ने 8-9 जनवरी को दो दिवसीय हड़ताल का ऐलान किया है। 
कोरबा जिले में सौ फीसदी  हड़ताल को कामयाब करने के लिए कोरबा एटक कार्यालय में जनकदास की अध्यक्षता में आवश्यक बैठक रखी गई जिसमें एटक से दीपेश मिश्रा, हिन्द महासभा से ए. विश्वास, इंटक से विकास सिंह तथा सीटू से जनक दास के साथ सभी संगठनों के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में सर्वसम्मति से यह प्रस्ताव पारित किया कि 24 दिसंबर को जेआरसी कोरबा में, रायगढ़, कोरबा, कुसमुंडा, गेवरा और दीपका क्षेत्र के चारों श्रम संगठनों के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन होगा, जिसमें कंपनी स्तर के सभी प्रमुख नेता शामिल होंगे। सम्मेलन में कोरबा कोयलांचल में शत-प्रतिशत् हड़ताल को सफल करने के लिए रणनीति बनाई जाएगी। इस संबंध में एटक के दीपेश मिश्रा ने बताया कि देश में बढ़ती महंगाई, श्रम कानूनों में मालिक पक्षीय सुधार, सरकार द्वारा निश्चित अवधि रोजगार की अधिसूचना जारी करने, कोयला उद्योग में कमर्शियल माईनिंग, सार्वजनिक क्षेत्र के विनिवेश तथा दीगर सवालों को लेकर देशभर के मेहनतकश आवाम 8-9 जनवरी को पूरे देश में काम बंद हड़ताल पर जाएंगे। बैठक में प्रमुख रूप से एनके दास, राजेश पांडे, सुभाष सिंह, सुनील शर्मा, एनके साव, सुबोध सागर, मृत्युंजय, अशोक लोद भी मौजूद रहे।