छत्तीसगढ़

प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति की बैठक
Posted Date : 21-Dec-2018 1:56:45 pm

प्रधानमंत्री फ सल बीमा योजना कलेक्टर की अध्यक्षता में पर्यवेक्षण समिति की बैठक

0-31 दिसम्बर तक हासिल करें बीमा का लक्ष्य चना, गेहूं, सरसों और अलसी की फ सल अधिसूचित
बलौदाबाजार, 21 दिसंबर । कलेक्टर  जे.पी.पाठक ने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत रबी सीजन के लक्ष्य को 31 दिसम्बर तक हर हाल में हासिल करने के निर्देश दिए हैं। जिले में रबी मौसम में 3 हजार 60 किसानों के बीमा कराने का लक्ष्य मिला है। मुख्य फसल के रूप में चना और अन्य फसलों के अंतर्गत गेहूं, राई-सरसों और अलसी का बीमा किया जाएगा। अब तक केवल 400 किसानों का बीमा हुआ है। कलेक्टर ने बीमा कराने की अत्यंत धीमी प्रगति पर नाराजगी जाहिर करते हुए कृषि विभाग को अगले सात दिनों तक अभियान चलाकर लक्ष्य हासिल करने के निर्देश दिए हैं।  पाठक आज यहां जिला कार्यालय के सभाकक्ष में प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत गठित जिला स्तरीय पर्यवेक्षण समिति की बैठक में इस आशय के निर्देश दिए। कलेक्टर ने फसल बीमा योजना के फायदे का ठीक तरीके से प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करने को कहा है। उन्होंने कहा कि फसल के नुकसान होने की दशा में किसानों को क्षति के अनुपात में मुआवजा राशि मिलती है। उन्होंने कहा कि पिछले साल खरीफ मौसम में किसानों को लगभग 8 लाख प्रीमियम के बदले 137 करोड़ रुपए की बीमा राशि मिली थी। उन्होंने कहा कि बीमा कराने के लिए अब ग्राम पंचायत को यूनिट माना गया है। खरीफ फसल बीमा के दौरान जिले के 127 ग्राम पंचायतों में एरिया विसंगति सामने आई है। आशय यह कि बीमा कराए गए एरिया और वास्तविक बोए गए एरिया में अंतर आया है। इसकी जानकारी संबंधित बीमा कम्पनी से लेकर एक सप्ताह के भीतर इसका मिलान और निराकरण सुनिश्चित करने के निर्देश उप संचालक कृषि को दिए हैं। कलेक्टर ने बीमा संबंधी मिले शिकायतों का गंभीरतापूर्वक निराकरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने पूर्व के वर्षों में हुई गलती को इस साल दुरूस्त करने को कहा है। कलेक्टर आगामी 29 दिसम्बर को स्वयं आरएईओ स्तर के कृषि अमले की बैठक लेकर इसकी सूक्ष्म समीक्षा करेंगे। बैठक में जिला पंचायत के सीईओ  एस.जयवर्धन, अपर कलेक्टर  जोगेन्द्र नायक, लीड बैंक मैनेजर  गोविन्द राजन, संयुक्त कलेक्टर  अरविन्द पाण्डेय, उप संचालक कृषि  एमडी मानकर, कृषक प्रतिनिधि  विजय केशरवानी सहित बैंकर्स, बीमा कम्पनी, किसान प्रतिनिधि और कृषि विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।

सर्द हवा से ठिठुरा समूचा छत्तीसगढ़
Posted Date : 21-Dec-2018 1:54:11 pm

सर्द हवा से ठिठुरा समूचा छत्तीसगढ़

रायपुर, 21 दिसंबर । राज्य में आगामी चौबीस घंटों के दौरान उत्तरी छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में शीतलहर चलने की संभावना है। वहीं राज्य के शेष इलाकों में ठंड का असर बना रहेगा। 
मौसम विभाग के नियमित रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अभी भी सर्द हवा का असर कायम है। इसके असर से राज्य के लगभग सभी प्रमुख शहरों में शीतलहर जैसे हालात बने रहेंगे। खासकर उत्तरी छत्तीसगढ़ में पड़ रही कड़ाके की ठंड के बीच यह खबर कोई खास राहत देने वाली नहीं है। मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ के अधिकांश इलाकों में शीतलहर के हालत बने रहने की संभावना जताई है। इसके साथ ही मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए उत्तरी छत्तीसगढ़ में कहीं-कहीं पर अत्यधिक सर्द हवा चलने की संभावना भी जताई है। इधर राज्य के शेष इलाकों में तथा अधिकांश प्रमुख शहरों में सर्द हवा के असर से कड़ाके की ठंड कायम रहने का अनुमान जताया गया है। इधर सर्द हवा के कहर से अंबिकापुर आज सर्वाधिक ठंडा रहने वाला शहर बन गया है। यहां आज सुबह का न्यूनतम तापमान 6.5 डिग्री रिकार्ड किया गया है। इसके बाद पेण्ड्रारोड में 6.8, बिलासपुर 10.0, जगदलपुर 11.2 तथा रायपुर में 12.3 डिग्री न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया है। मौसम विभाग ने अभी चौबीस घंटों तक सर्द हवा का असर कायम रहने तथा कहीं-कहीं पर शीतलहर चलने की चेतावनी दी है। 

 तीन दिनों से आंदोलन पर डटे हुए हैं डाककर्मी
Posted Date : 21-Dec-2018 1:52:27 pm

तीन दिनों से आंदोलन पर डटे हुए हैं डाककर्मी

जगदलपुर, 21 दिसंबर। डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल में जिले के 78 कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। ग्रामीण डाक सेवक संघ के संभागीय सचिव गंगासिंह ठाकुर, जिला संगठन सचिव झूमर सिंह ठाकुर ने हड़ताली कर्मियों को संबोधित करते कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे डाक सेवकों का शोषण बंद होना चाहिए। अन्य कर्मचारियों तरह उन्हें भी शासकीय कर्मचारी माना जाए। डाक सेवकों की मांगों में कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशें लागू करना, ग्रेच्युटी की सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपए करना, ग्रामीण डाक सेवकों को टीआरसीए का 10 फीसदी एसडीबीएस के मद में वसूलकर शासन से इतना ही अंशदान दिलवाना, 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर पदोन्नति सह वित्तीय उन्नयन का लाभ दिलाना, ग्रामीण डाक सेवकों को हर वर्ष 30 दिन का सवैतनिक अवकाश देने और उपयोग नहीं करने पर इसके आगे बढ़ाने, बच्चों की शिक्षा के लिए सालाना 6000 रूपए भत्ता देने, दोहरा भत्ता 500 रूपए से बढ़ाकर 1600 रूपए करने, सभी एकल कर्मचारी वाले डाकघरों को डबल हैंडेड करना, सभी डाकघरों की कार्य अवधि 8 घंटे निश्चित करना, सभी डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा देने की मांग शामिल हैं। 

 राज्य सरकार को हाईकोर्ट का आदेश, भ्रष्ट अफ सरों पर तत्काल हो कार्रवाई
Posted Date : 21-Dec-2018 1:51:49 pm

राज्य सरकार को हाईकोर्ट का आदेश, भ्रष्ट अफ सरों पर तत्काल हो कार्रवाई

बिलासपुर, 20 दिसम्बर । हाईकोर्ट ने जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए शासन को भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ समय पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही कोर्ट ने याचिका को निराकृत किया है। चिरमिरी निवासी राजकुमार मिश्रा की ओर से पेश याचिका में कहा गया था कि वर्ष 2014 से 2016 के बीच प्रदेश के 60 अधिकारी, कर्मचारियों के पास अनुपातहिन संपत्ति का पता चला था।
इनके पास से एक अरब 53 करोड़ 47 लाख से अधिक की संपत्ति जब्त की गई। इन भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ एसीबी कार्रवाई नहीं कर रही है। छापे के बाद उनके खिलाफ चालान ही पेश नहीं किया। याचिका में हाईकोर्ट ने नोटिस जारी कर शपथ पत्र के साथ जवाब मांगा था।
शासन की ओर से बताया कि वर्षवार कितने भ्रष्ट अधिकारी कर्मचारी के खिलाफ चालान पेश किया गया, कितने प्रकरण लंबित हैं एवं कितने के खिलाफ भारत सरकार से अभियोजन स्वीकृति मांगी गई है।
कोर्ट ने पाया कि अधिकांश अधिकारियों के खिलाफ चालान पेश कर दिया गया है। चीफ जस्टिस अजय कुमार त्रिपाठी व जस्टिस पीपी साहू की डीबी ने शासन को बचे हुए भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ भी समय पर कार्रवाई करने के निर्देश देते हुए याचिका को निराकृत कर दिया है।

कांग्रेस की जीत केलिए पुनिया लकी चार्म साबित हुए
Posted Date : 21-Dec-2018 1:51:05 pm

कांग्रेस की जीत केलिए पुनिया लकी चार्म साबित हुए

रायपुर, 21 नवंबर । 15 साल तक वनवास काटने के बाद कांग्रेस छत्तीसगढ़ में सत्ता हासिल कर पायी। कांग्रेस की जीत में जहां भाजपा विरोधी लहर एवं भूपेश बघेल, टीएस सिंहदेव सहित कांग्रेस नेताओ की मेहनत दिखी, वहीं कहीं ना कहीं प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी पीएल पुनिया भी पीसीसी के लिए लकी चार्म साबित हुए है। श्री पुनिया के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस ने यहां पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ा और इस चुनाव में कांग्रेस को न केवल जीत मिली बल्कि 68 सीटों के साथ ऐतिहासिक जीत मिली। 
पिछले 15 साल तक सत्ता में काबिज भाजपा पार्टी इस बार चुनाव में चौथी बार सरकार बनाने का दावा करने के साथ 65 प्लस सीटों का लक्ष्य लेकर चल रही थी ऐसे में कांग्रेस ने यह कभी नहीं सोचा था कि छग बम्पर सीटों के अंतराल से प्रदेश में सरकार बनाएगी। हालांकि कांग्रेस शुरू से ही दावा करते आ रही थी कि इस बार चुनाव उनकी ही बनेगी, लेकिन यह संभावना नहीं जताया था कि 65 प्लस का लक्ष्य भाजपा की जगह उनकी छोली में आ जाएगा। कांग्रेस के कैबिनेट मंत्री  टीएस सिंहदेव ने भी इसे स्वीकार किया कि चुनाव के जो परिणाम आये वे उनके लिए अप्रत्याशित है। इससे पहले 3 साल के चुनाव की बात करें तो कांग्रेस नेताओ हर चुनाव में कड़ा संघर्ष किया और भाजपा सरकार को आसानी से सत्ता में काबिज होने नहीं दिया। लेकिन उन तीनों चुनाव में प्रदेश कांग्रेस नेताओ को जो प्रभारी नेता मिला उनके नेतृत्व में कहीं ना कहीं कमजोरी रही। जिसके कारण कांग्रेस को 15 साल तक सत्ता से दूर रहना पड़ा। लेकिन श्री पुनिया की बात करें तो उन्होंने खुद को प्रदेश कांग्रेस के लिए लकी चार्म साबित किया है। श्री पुनिया के छग प्रभारी बनते ही उन्होंने कांग्रेस में लंबे समय से चले आ रहे न केवल गुटबाजी को जड़ से खत्म किया, बल्कि संगठन को और अधिक मजबूती दी। श्री पुनिया के नेतृत्व में प्रदेश कांग्रेस के नेताओं ने भी नये जोश के साथ छग में जबरदस्त काम किया। कांग्रेस नेताओं ने प्रदेश के किसानों, बेरोजगार युवाओं के साथ लोगों का विश्वास जीता। लोगों का कांगे्रस पर कितना विश्वास किया इसका चुनाव के नतीजों के रूप में दिखा। इस तरह हम यह जरूर कह सकते है कि श्री पुनिया प्रदेश कांग्रेस के लिए लकी चार्म है।
लोकसभा चुनाव भी लकी चार्म के नेतृत्व में लड़ सकती है पीसीसी: प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया के नेतृत्व में विधानसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के बाद पीसीसी आगामी लोकसभा चुनाव भी अपने लकी चार्म के नेतृत्व में लडऩा चाहेगी। लोकसभा चुनाव में भी श्री पुनिया पीसीसी के लिए लकी साबित हो सकते है। अगर ऐसा हुआ तो विधानसभा चुनाव की तरह लोकसभा चुनाव में भी प्रदेश की 11 सीटों में कांग्रेस की झोली में 7 से 8 सीटें आ सकती है। 

लाखों रुपये लेकर जमीन दूसरे को बेचा,धोखाधड़ी का मामला दर्ज
Posted Date : 21-Dec-2018 1:48:58 pm

लाखों रुपये लेकर जमीन दूसरे को बेचा,धोखाधड़ी का मामला दर्ज

रायपुर, 21 दिसंबर। जमीन की ईकरारनामा तैयार कर लाखों रुपये लेकर जमीन दूसरे को बेच दिया। प्रार्थी ने आरोपी के खिलाफ परिवारवाद पेशकर न्यायालय प्रथम श्रेणी दीक्षित के आदेशानुसार आरोपी के खिलाफ धारा 420,467,468,471के तहत मामला दर्ज किया है। 
मिली जानकारी के अनुसार पंकज शर्मा 35 वर्ष पिता सालिक राम शर्मा निवासी नया तालाब के पास गुढिय़ारी रायपुर ने गुढिय़ारी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराया है कि  08 नवंबर 2013 से 20 दिसंबर 2018 तक गोगांव गुढिय़ारी रायपुर में बुधराम टण्डन 58 वर्ष पिता टी.डी टण्डन निवासी सतनामी पारा गुढिय़ारी रायपुर ने मौजा गोगांव गुढिय़ारी स्थित 24सौ वर्ग फ ीट जमीन बिक्री करने के लिए ईकरारनामा तैयार कर 04 लाख 65 हजार रूपये लिया लेकिन ईकरारनामा के मुताबिक जमीन रजिस्ट्री नही किया और न ही रूपये वापस किया। उक्त जमीन को दुसरे व्यक्ति को बेच दिया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के खिलाफ न्यायालय में परिवाद पेश करने पर न्यायालय प्रथम श्रेणी श्री दीक्षित रायपुर के परिवाद आदेशानुसार अपराध कायम किया गया है।