छत्तीसगढ़

प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव-अमित जोगी
Posted Date : 23-Dec-2018 10:11:29 am

प्रदेश की 11 लोकसभा सीटों पर लड़ेंगे चुनाव-अमित जोगी

0-विधायक दल की प्रथम बैठक संपन्न
रायपुर, 23 दिसंबर। जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के सुप्रीमो अजीत जोगी की अध्यक्षता में जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) व बसपा महागठबंधन के नवनिर्वाचित विधायक दल की प्रथम बैठक आज सिविल लाईन स्थित श्री जोगी के बंगले में सम्पन्न हुई।  बैठक में नवनिर्वाचित सभी 7 विधायक जिसमें श्री जोगी सहित लोरमी विधायक धर्मजीत सिंह, कोटा विधायिका श्रीमती रेणु जोगी, खैरागढ़ विधायक देवव्रत सिंह, बलौदाबाजार विधायक प्रमोद शर्मा, बसपा पार्टी के जैजैपुर विधायक केशव चन्द्रा, पामगढ़ विधायिका श्रीमति इंदु बंजारे शामिल हुए। बैठक में छत्तीसगढ़ विधानसभा में दमदारी के साथ विपक्ष की भूमिका निभाने, सकरात्मक व जनहित में सरकार का साथ देने एवं जनविरोधी नीतियों के मामलें में सदन से लेकर सडक़ तक लडऩे का निर्णय लिया गया। बैठक में सभी विधायको ने अपने चुनावी के अनुभव बताए एवं चुनावी समीक्षा की।
बैठक के बाद प्रेसवार्ता में विधायक धर्मजीत सिंह ने कहा छत्तीसगढ़ का राजनीतिक इतिहास बदला है, छत्तीसगढ़ विधानसभा का भूगोल बदला है पहली बार छत्तीसगढ़ में हमारी नयी पार्टी जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को एक बड़ा जनादेश मिला हैं, दो वर्ष पूर्व गठित हमारी नई पार्टी और दो माह पूर्व आबंटित नई चुनाव चिन्ह हल चलता किसान ने 5 सीटों पर अपनी इतिहासिक जीत दर्ज की हैं  वही महागठबंधन को मिलाकर हमने कुल 7 सीटों में जीत दर्ज की है लगभग 12 सीटों में हम कम वोटों से हारे हैं, कई जगह कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के जमानत भी जप्त कराएं है। छग के इतिहास में पहले कभी भी किसी क्षेत्रीय दल को इतना बड़ा जनादेश नहीं मिला हैं, महागठबंधन को 14 प्रतिशत वोट मिला हैं, हमारी पार्टी को क्षेत्रीय पार्टी का मान्यता मिला हैं। हम जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) को और भी मजबूत करेंगे।  
पूर्व विधायक  अमित जोगी ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव भी छत्तीसगढ़ के 11 सीटो पर चुनाव लड़ेंगे, सम्मान जनक जीत दर्ज करते हुए दिल्ली में दरबारी नहीं बल्कि बराबरी करेंगे और छत्तीसगढ़ महतारी की सेवा करेंगे। इस दौरान श्रीमती ऋचा जोगी, बृृजेश साहू, जनरैरल सिंह भाटिया, पार्टी प्रवक्ता द्वय  नितिन भंसाली, भगवानू नायक, अशोक सोनवानी, बसंत गिरीपुंजे, रीति देशलहरा, हितेश सिंह भी उपस्थित थे।

अत्यधिक ठण्ड की वजह से स्कूल का संचालन होगा अब प्रात: 8 बजे से
Posted Date : 22-Dec-2018 1:19:36 pm

अत्यधिक ठण्ड की वजह से स्कूल का संचालन होगा अब प्रात: 8 बजे से

रायगढ़, 22 दिसम्बर 2018/ जिले में अत्यधिक ठण्ड पडने की वजह से विभिन्न शालाओं के छात्र-छात्राओं के पालकों ने अवगत कराया कि प्रात: 7 बजे से बच्चोंं को स्कूल भेजने में काफी परेशानी हो रही है। इस बात को गंभीरता लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी रायगढ़ ने जिले के शासकीय एवं अशासकीय स्कूल के प्रधान पाठक को प्रात:7.30 बजे लगने वाली शाला प्रात: 8 बजे से लगाने हेतु निर्देशित किया है। उन्होंने कहा कि द्वितीय पाली की कक्षाओं का समय यथावत रहेगा। यह व्यवस्था 15 जनवरी 2019 तक लागू रहेगी।  
 

64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ
Posted Date : 22-Dec-2018 1:17:36 pm

64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ समापन हुआ

खिलाडिय़ों को एक-दूसरे के कला एवं संस्कृति को समझने का मिला अवसर  
प्रतियोगिता में लगभग 550 खिलाड़ी और 150 कोच एवं मैनेजर शामिल हुए

रायगढ़, 22 दिसम्बर 2018/ बोईरदादर मुख्य स्टेडियम में 64 वीं राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता का समापन रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ किया गया। 5 दिवसीय क्रीड़ा प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 14, 17 एवं 19 वर्ष के बालक-बालिकाओं ने रोल बाल, थाई बाक्सिंग एवं टेनीक्वाइट खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट खेल का प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 550 खिलाड़ी और 150 कोच मैनेजर शामिल हुए। राज्यों में छत्तीसगढ़, सीबीएसई, जम्मू कश्मीर, महाराष्ट्र, आंधप्रदेश, दिल्ली, झारखण्ड, मुम्बई, असम, गुजरात, मध्यप्रदेश, उड़ीसा, पंजाब, पुडुचेरी, तमिलनाडु, विद्याभारती के खिलाड़ी शामिल थे। 
    खेल के समापन अवसर पर अपर कलेक्टर श्री हरीष एस ने खिलाडिय़ों को अपनी शुभकामनाएं देते हुए कहा कि खुशी की बात है कि राष्ट्रीय शालेय क्रीड़ा प्रतियोगिता में शामिल होने का खिलाडिय़ों को अवसर मिला है। उन्होंने प्रतियोगिता में विजयी नहीं हुए खिलाडिय़ों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि खेल में निराश होने की आवश्यकता नहीं है। सभी को कुछ न कुछ सीखने का मौका मिलता है और खिलाड़ी अपनी कमियों को दूर करके आगे और बेहतर प्रदर्शन करेंगे।
    अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री हरीष राठौर ने सभी खिलाडिय़ों, कोच, मैनेजर और अधिकारी-कर्मचारियों के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि आप सभी के सहयोग से ही खेल का सार्थक संचालन हुआ है। खेल के शुभारंभ अवसर का जिक्र करते हुए कहा कि खेल के प्रति उत्साह देखकर उस दिन मौसम ने भी करवट बदल ली थी। प्रतियोगिता में सभी खिलाडिय़ों को एक-दूसरे की कला एवं संस्कृति को समझने का अवसर मिलता है। 
    विशिष्ट अतिथि श्री गोपाल अग्रवाल सभी खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि खेल के दौरान जो कमियां हो गई है उसे हमें देकर जाएं और अच्छी यादों को अपने साथ लेकर परिवार एवं मित्रों के साथ साझा जरूर करें। शिक्षा अधिकारी एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य ने प्रतिवेदन वाचन किया और आवास, भोजन, परिवहन, साफ-सफाई सभी के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया। 
    प्रतियोगिता में अंडर 14 बालक टेनीक्वाइट में प्रथम स्थान-छत्तीसगढ़ को गोल्ड, द्वितीय-तमिलनाडू को सिल्वर मेडल एवं तृतीय स्थान-पुडुचेरी को ब्रांज, 14 वर्षीय बालिका वर्ग में छत्तीसगढ़ को गोल्ड, तमिलनाडू को सिल्वर, महाराष्ट्र को ब्रांज, टेनीक्वाइट में व्यक्तिगत वर्ग अंडर 14 बालक वर्ग में आंध्रप्रदेश के विनय कुमार प्रथम, द्वितीय सिल्वर में आंधप्रदेश के उदय किरण एवं दिल्ली के शिवरतन को तृतीय स्थान मिला। इसी प्रकार टेनी क्वाइट 14 वर्षीय बालिका वर्ग में आंधप्रदेश के जी हेमा माधुरी को गोल्ड, तमिलनाडू के मनीषा श्री को सिल्वर और छत्तीसगढ़ के ईशा साहू को ब्रांज मिला है। टेनीक्वाइट अंडर 14 बालक व्यक्तिगत डबल में छत्तीसगढ़ के कुणाल एवं राजीव वर्मा को गोल्ड एवं पुडुचेरी के आर. सम्राज और एसडी सुंदर राजा को सिल्वर, उड़ीसा के पीयुष और स्वराज को ब्रांज मिला। टेनीक्वाइट अंडर 14 व्यक्तिगत डबल में तमिलनाडू के एस तमिलारसि एवं वाई.अम्बिगा को गोल्ड, महाराष्ट्र के अनुष्का और मृदुला को सिल्वर, ओडीसा के  पुष्पांजलि एवं सिमरन को ब्रांज मिला।
 प्रतियोगिता में रोल बाल अंडर 14 बालक वर्ग में महाराष्ट्र को गोल्ड, सीबीएसई डब्लयूएसओ को सिल्वर, छत्तीसगढ़ को ब्रांज, रोल बाल अंडर 14 बालिका वर्ग में महाराष्ट्र को गोल्ड, गुजरात को सिल्वर, तमिलनाडू को ब्रांज, थाई बाक्सिंग अंडर 17 बालक वर्ग में दिल्ली को गोल्ड, छत्तीसगढ़ को सिल्वर, झारखण्ड को ब्रांज, थाई बाक्सिंग अंडर 17 बालिका वर्ग दिल्ली को गोल्ड, छत्तीसगढ़ को सिल्वर, विद्याभारती को ब्रांज, थाई बाक्सिंग अंडर 19 वर्ष बालक में दिल्ली को गोल्ड, छत्तीसगढ़ को सिल्वर, जम्मू कश्मीर को ब्रांज, थाई बाक्सिंग अंडर 19 बालिका वर्ग में दिल्ली को गोल्ड, मध्यप्रदेश को सिल्वर एवं छत्तीसगढ़ को ब्रांज मिला। मार्च पास्ट के लिए गुजरात प्रथम, अनुशासन के लिए तमिलनाडू, स्वच्छता के लिए झारखण्ड को पुरस्कृत किया गया। ओव्हर ऑल चैम्पियनशिप में प्रथम दिल्ली, द्वितीय छत्तीसगढ़ रहा। इस अवसर पर सेंट जेवियर स्कूल के प्राचार्य श्री मार्टिन तिर्की, राजीव गांधी शिक्षा मिशन के जिला समन्वयक श्री रमेश देवांगन, सहायक संचालक शिक्षा श्रीमती दीप्ति अग्रवाल, प्रभारी विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रायगढ़ श्री देवेन्द्र वर्मा, खेल अधिकारी श्री प्रमोद बैस, कोतरलिया के प्राचार्य श्री प्रशांत राय, श्री मुकेश चटर्जी, कोच मैनेजर शिक्षक एवं खिलाड़ीगण बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया। 
कार्यक्रम का शुभारंभ इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चों के द्वारा गणेश स्तुति से की गई। शासकीय उच्च.माध्य.टारपाली के विद्यार्थियों ने प्राचार्य श्री तरला साह, श्री संजय शुक्ला, रंजीत कौर के कुशल मार्गदर्शन में सुंदर मार्च पास्ट और देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। ड्रीम इंडिया स्कूल के नन्हीं बच्चियों ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान का संदेश दिया। कार्यक्रम में खिलाडिय़ों के लिए आवास व्यवस्था, भोजन, स्वास्थ्य, साफ-सफाई के सहयोग के लिए भी अधिकारी-कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। आवास व्यवस्था के लिए महर्षि स्कूल के प्राचार्य श्री अश्विनी सिंह, सेंट जेवियर्स स्कूल, नीलांचल उत्कल सेवा समिति को सम्मानित किया गया। समापन के अंत में श्री मुकेश चटर्जी के द्वारा खेल ध्वज को ससम्मान जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा गया।  
 

शासन की पहल पर रायगढ़ में 45000 किसानों को मिलेगी ऋण से मुक्ति
Posted Date : 22-Dec-2018 1:16:38 pm

शासन की पहल पर रायगढ़ में 45000 किसानों को मिलेगी ऋण से मुक्ति

धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपए होने से किसानों में बढ़ा खेती के प्रति रूझान
रायगढ़, 22 दिसम्बर 2018/ प्रदेश के किसानों की ऋण मुक्ति के लिए शासन की ओर से कारगर पहल की गई है। रायगढ़ जिले में शासन के प्रभावी कदम से 45000 किसान लाभान्वित होंगे, जिन्हें कृषि ऋण से मुक्ति मिलेगी। वहीं शासन की ओर से 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जाएगी। प्रदेश के गरीब एवं जरूरतमंद किसानों के परेशानी के लिए शासन ने चिंता की है, अब किसानों की चिंता दूर हुई और वे समृद्ध और खुशहाल बनेंगे। मेहनतकश किसान अथक परिश्रम से खेती एवं किसानी कार्य करते है। रायगढ़ जिले के सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोईंग में धान तौलाई करने आए किसान शासन के इस निर्णय से उत्साहित एवं खुश दिखाई दिए। 
    ग्राम-महापल्ली के श्री हरिहर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने 61 हजार का ऋण लिया था और ऋण माफी हो जाने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी से होने वाले लाभ से कृषि संबंधी संसाधन जुटाने में आसानी होगी। वहीं पारिवारिक खर्च चलाने में भी सुविधा होगी। ग्राम-जुर्डा के कृषक श्री दिनेश पटेल ने बताया कि उनके 11700 रुपए के ऋण की माफी होगी और यह शासन की अच्छी पहल है। 2500 रुपए के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों को धान का वाजिब मूल्य मिलेगा और उनके आय में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे खेती के लिए खाद एवं कृषि संबंधी औजार खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि वे लगभग 80 क्ंिवटल का धान विक्रय कर रहे है जिससे उन्हें लगभग 2 लाख रुपए की आमदनी होगी। ग्राम-जुर्डा के किसान श्री ठंडाराम भोय ने बताया कि उनके पास साढ़े 6 एकड़ की कृषि भूमि है जिससे प्राप्त आमदनी से गुजर-बसर होती है, उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य बढ़ जाने से किसानों में खेती के प्रति रूझान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 23 हजार ऋण लिया था जिसकी अब ऋण माफी हो जाएगी। शासन के निर्णय की प्रशंसा करते हुए वे कहते है कि अब  आय बढऩे से बच्चों की शिक्षा एवं सभी क्षेत्रों में इसका असर होगा। ग्राम-जुर्डा निवासी किसान श्री मेघू ने कहा कि उन्हें लगभग 20 हजार कृषि ऋण की माफी मिल जाएगी, वहीं 70 क्ंिवटल धान के विक्रय से लगभग 92 हजार रुपए की आय होगी। उन्होंने इसके लिए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 

 नया बस स्टैण्ड नहीं हो सका हाईटेक
Posted Date : 22-Dec-2018 1:07:14 pm

नया बस स्टैण्ड नहीं हो सका हाईटेक

0 यात्री सुविधाओं की भारी कमी, पीने को पानी तक नहीं
कोरबा, 22 दिसम्बर । शहर का नया बस स्टैण्ड केवल नाम से ही नया रह गया है। नया बस स्टैण्ड को हाईटेक बनाने सरकार के बजट में ढाई साल पहले प्रस्ताव शामिल किया गया था लेकिन आज भी नया बस स्टैण्ड हाईटेक होने की बाट जोह रहा है। बस स्टैण्ड में यात्री सुविधाओं की भारी कमी है। यहां तक की यात्रियों को शुद्ध पेयजल तक के लिए भटकना पड़ रहा है। न ही इंतजार में बैठने के लिए प्रर्याप्त व्यवस्था है। रात में यात्रियों के लिए बस स्टैंड के अंदर रुकने के लिए किसी तरह की सुरक्षा व्यवस्था भी नहीं है। बस स्टैंड के अंदर बनाए गए रैन बसेरा का ताला ही नहीं खुलता। वाटर एटीएम भी देखरेख के अभाव में खराब पड़ा है। रोजाना इस बस स्टैंड से डेढ़ सौ से ज्यादा बसें दीगर क्षेत्र समेत अन्य जिलों व दूसरे राज्यों के लिए चलती हैं। लेकिन कौन सी बस कब और कहां जाएगी यह भी बताने वाला कोई नहीं मिलता। यात्रियों को भटकना पड़ता है। यात्री बस स्टैंड में लगे दुकानों व बस एजेंटों से बसों के संबंध में पूछकर जानकारी लेते हैं। शहर के पुराना बस स्टैंड में भी इसी तरह का हाल है जहां यात्रियों के इंतजार करने के लिए शेड भी नहीं लगा है। खुले आसमान के नीचे ही यात्रियों को खड़े होकर बस का इंतजार करना पड़ता है। 
नगर निगम में अप्रेल 2016 में प्रस्तुत बजट में 10 करोड़ की लागत से शहर में हाईटेक बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव शामिल किया गया था। जिसपर जल्द कार्य शुरू होने का आश्वासन दिया गया था। जबकि इससे एक साल पहले मार्च 2015 में निवर्तमान मुख्यमंत्री डॉण्रमन सिंह ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में प्रस्तुत बजट में जिला मुख्यालयों में हाईटेक बस स्टैंड बनाने का प्रस्ताव शामिल किया था। लेकिन ट्रांसपोर्टनगर नया बस स्टैंड शहर में होने के बाद भी बदहाल है। 
शहर के नया बस स्टैंड से रोजाना 2 हजार यात्रियों की आवाजाही होती है। सुबह से लेकर रात तक यात्री बस स्टैंड में पहुंचते हैं। अधिकांश लोगों को बसों के लिए स्टैंड में ही इंतजार करना पड़ता है। ऐसे में सुविधाओं की कमी से यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ती है। ट्रांसपोर्टनगर स्थित नया बस स्टैंड में बस मालिक संघ ने अपने प्रयास से कुछ सुविधाएं शुरू की हैं। लेकिन सरकारी सुविधाएं बढऩे का इंतजार है। 

शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, दिन में नहीं मिल रही राहत
Posted Date : 22-Dec-2018 1:06:13 pm

शीतलहर ने बढ़ाई ठिठुरन, दिन में नहीं मिल रही राहत

कोरबा, 22 दिसम्बर । मौसम के तेवर बदलने और पिछले कुछ दिनों से दिखाई दे रही बदली के छंटते ही जिले के शहरी व ग्रामीण इलाकों में कड़ाके की ठंड महसूस की जा रही। मौसम में हुए बदलाव का असर यह रहा कि दिन हो या रातए शीतलहर के चलते लोग ठिठुरने को मजबूर हो रहे। तापमान का पारा न्यूनतम 5 डिग्री पर लुढ? गया है। शीतलहर ने कंपकंपी बढ़ा दी है। आलम यह है कि ठंड से दिन में भी राहत नहीं मिल पा रही है।
सर्दियों का मौसम परवान चढ़ चुका है ऐसे में लगातार गिरते तापमान का असर भी दिखाई देने लगा है। खासकर रात के वक्त ठंडी के असर से बचने अक्सर लोग विभिन्न स्थानों में आग जलाकर सर्द हवाओं से बचने के उपाय करते नजर आते हैं। सर्दियों के मौसम में शहर के मुकाबले आउटर में ठंड ज्यादा महसूस की जाती है। सर्द हवाओं का असर इस कदर हावी हो रहा है कि रात के वक्त जलाए जा रहे अलाव भी नाकाफी साबित हो रहे। इस बार सर्दियों की आमद का कुछ विलंब से अहसास हुआए पर पिछले कुछ दिनों से मौसम में काफी ठंडक महसूस की जा रही है। इस मौसम का आनंद लेने लोग सुबह.सवेरे घरों से बाहर निकलकर सैर पर जाने लगे हैं। दिन भर के खुले मौसम पर गुनगुनी धूप का मजा लेना अच्छा लग रहा था। शहरवासी पार्क.गार्डन व अन्य स्थानों में परिवार समेत घूमते दिखाई दिए। शीतकालीन छुट्टियां शुरू होने से स्कूलों के पट भी बंद हो चुके हैं। पिछले दो दिन से मौसम के बदले मिजाज से पारा काफी लुढ? गया है। मौसम विज्ञानियों के अनुसार अगले कुछ दिनों में थर्मामीटर का पारा और नीचे जाने की संभावना जताई जा रही है।
ठंड का असर शहर से बाहर निकलते ही सबसे ज्यादा महसूस किया जाता है। इधर आईटीआई चौक पार कर बाल्को की ओरए कोसाबाड़ी चौक पार करते ही रजगामार रोड परए दर्री रोड या इमलीडुग्गू पार करते ही चांपा मार्ग पर बाइक चलाकर सफर करने का साहस जुटाना मुश्किल हो जाता था। पिछले कुछ दिन बदली होने के कारण शहर तो दूर आउटर में बाहर निकलने के बाद भी हवा इतनी ठंडी नहींए के बर्दाश्त न की जा सके। इधर सुबह.सवेरे छह बजे भी सैर के लिए निकलने पर कंपकंपी वाली ठंड का अहसास हो रहा। बदली का असर कम होने और आसमान के साफ होते ही सर्द हवाओं के असर से इन दिनों कड़ाके की ठंडी महसूस की जा रही है।