छत्तीसगढ़

22-Dec-2018 1:16:38 pm
Posted Date

शासन की पहल पर रायगढ़ में 45000 किसानों को मिलेगी ऋण से मुक्ति

धान खरीदी का समर्थन मूल्य 2500 रुपए होने से किसानों में बढ़ा खेती के प्रति रूझान
रायगढ़, 22 दिसम्बर 2018/ प्रदेश के किसानों की ऋण मुक्ति के लिए शासन की ओर से कारगर पहल की गई है। रायगढ़ जिले में शासन के प्रभावी कदम से 45000 किसान लाभान्वित होंगे, जिन्हें कृषि ऋण से मुक्ति मिलेगी। वहीं शासन की ओर से 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी की जाएगी। प्रदेश के गरीब एवं जरूरतमंद किसानों के परेशानी के लिए शासन ने चिंता की है, अब किसानों की चिंता दूर हुई और वे समृद्ध और खुशहाल बनेंगे। मेहनतकश किसान अथक परिश्रम से खेती एवं किसानी कार्य करते है। रायगढ़ जिले के सेवा सहकारी समिति मर्यादित लोईंग में धान तौलाई करने आए किसान शासन के इस निर्णय से उत्साहित एवं खुश दिखाई दिए। 
    ग्राम-महापल्ली के श्री हरिहर मिश्रा ने कहा कि उन्होंने 61 हजार का ऋण लिया था और ऋण माफी हो जाने पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए उन्होंने आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि 2500 रुपए समर्थन मूल्य में धान खरीदी से होने वाले लाभ से कृषि संबंधी संसाधन जुटाने में आसानी होगी। वहीं पारिवारिक खर्च चलाने में भी सुविधा होगी। ग्राम-जुर्डा के कृषक श्री दिनेश पटेल ने बताया कि उनके 11700 रुपए के ऋण की माफी होगी और यह शासन की अच्छी पहल है। 2500 रुपए के समर्थन मूल्य पर धान खरीदी से किसानों को धान का वाजिब मूल्य मिलेगा और उनके आय में बढ़ोत्तरी होगी, जिससे खेती के लिए खाद एवं कृषि संबंधी औजार खरीद सकेंगे। उन्होंने बताया कि वे लगभग 80 क्ंिवटल का धान विक्रय कर रहे है जिससे उन्हें लगभग 2 लाख रुपए की आमदनी होगी। ग्राम-जुर्डा के किसान श्री ठंडाराम भोय ने बताया कि उनके पास साढ़े 6 एकड़ की कृषि भूमि है जिससे प्राप्त आमदनी से गुजर-बसर होती है, उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य बढ़ जाने से किसानों में खेती के प्रति रूझान बढ़ा है। उन्होंने बताया कि उन्होंने लगभग 23 हजार ऋण लिया था जिसकी अब ऋण माफी हो जाएगी। शासन के निर्णय की प्रशंसा करते हुए वे कहते है कि अब  आय बढऩे से बच्चों की शिक्षा एवं सभी क्षेत्रों में इसका असर होगा। ग्राम-जुर्डा निवासी किसान श्री मेघू ने कहा कि उन्हें लगभग 20 हजार कृषि ऋण की माफी मिल जाएगी, वहीं 70 क्ंिवटल धान के विक्रय से लगभग 92 हजार रुपए की आय होगी। उन्होंने इसके लिए शासन को धन्यवाद ज्ञापित किया। 
 

Share On WhatsApp