छत्तीसगढ़

21-Dec-2018 1:52:27 pm
Posted Date

तीन दिनों से आंदोलन पर डटे हुए हैं डाककर्मी

जगदलपुर, 21 दिसंबर। डाक विभाग में कार्यरत ग्रामीण डाक सेवकों ने अपनी दस सूत्रीय मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल शुरू कर दी है। इस हड़ताल में जिले के 78 कर्मचारी शामिल हो रहे हैं। ग्रामीण डाक सेवक संघ के संभागीय सचिव गंगासिंह ठाकुर, जिला संगठन सचिव झूमर सिंह ठाकुर ने हड़ताली कर्मियों को संबोधित करते कहा कि वर्षों से सेवा दे रहे डाक सेवकों का शोषण बंद होना चाहिए। अन्य कर्मचारियों तरह उन्हें भी शासकीय कर्मचारी माना जाए। डाक सेवकों की मांगों में कमलेश चंद्र कमेटी की सिफारिशें लागू करना, ग्रेच्युटी की सीमा डेढ़ लाख से बढ़ाकर 5 लाख रूपए करना, ग्रामीण डाक सेवकों को टीआरसीए का 10 फीसदी एसडीबीएस के मद में वसूलकर शासन से इतना ही अंशदान दिलवाना, 12, 24 और 36 वर्ष की सेवा पूरी करने पर पदोन्नति सह वित्तीय उन्नयन का लाभ दिलाना, ग्रामीण डाक सेवकों को हर वर्ष 30 दिन का सवैतनिक अवकाश देने और उपयोग नहीं करने पर इसके आगे बढ़ाने, बच्चों की शिक्षा के लिए सालाना 6000 रूपए भत्ता देने, दोहरा भत्ता 500 रूपए से बढ़ाकर 1600 रूपए करने, सभी एकल कर्मचारी वाले डाकघरों को डबल हैंडेड करना, सभी डाकघरों की कार्य अवधि 8 घंटे निश्चित करना, सभी डाक सेवकों को सिविल सर्वेंट का दर्जा देने की मांग शामिल हैं। 

Share On WhatsApp