छत्तीसगढ़

21-Dec-2018 1:38:31 pm
Posted Date

बालको में बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम पर रोक लगाने की मांग

कोरबा 21 दिसम्बर । अल्युमिनियम कामगार संघ (ऐक्टू) ने भारत अल्युमिनियम कम्पनी के संयंत्र प्रवेश द्वार पर वेदान्ता प्रबंधन के द्वारा दबावपूर्वक लागू किये जा रहे विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम पर तत्काल रोक लगाने संबंधी पत्र जिलाधीश को सौंपा है। 
कलेक्टर एवं पदेन कारखाना निरीक्षक को सौंपे गए पत्र में ऐक्टू के महासचिव भूपेन्द्र गोंड़ ने कहा है कि वेदान्ता प्रबंधन के द्वारा श्रमिक संगठनों से चर्चा किये बिना तथा श्रमिक संगठनों के आपत्ति के बावजूद पूर्व की तरह श्रम कानून एवं स्टैंडिंग आर्डर का उल्लंघन करते हुए 17 दिसंबर 2018 से विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम को संयंत्र के प्रवेश द्वार पर दबावपूर्वक लागू किया जा रहा है। श्री गोंड़ ने बताया कि उक्त विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम के श्रम कानून व स्टैंडिंग आर्डर का उल्लंघन करके दबावपूर्वक अनुपालन को लेकर श्रमिक संगठनों की ओर से लम्बे समय से भारी विरोध रहा है तथा यह विवाद आज पर्यंत न्यायालय में विचाराधीन भी है। प्रशासन व उच्च स्तर पर मांग की गई है कि औद्योगिक शांति, सद्भाव व श्रमिक हितों के मद्देनजर विषय की गंभीरता पर सहानुभूतिपूर्वक गौर करते हुए कम्पनी के प्रवेश द्वारों पर दबावपूर्वक लागू किये जा रहे विवादित बायोमेट्रिक प्रवेश नियंत्रण सिस्टम पर तत्काल प्रभाव से रोक लगाएं। पत्र की प्रतिलिपि मुख्यमंत्री, सांसद, विधायक, मुख्य सचिव रायपुर, पंजीयक, पुलिस अधीक्षक, सहायक आयुक्त, मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निदेशक बालको, महाप्रबंधक मानव संसाधन बालको, लीड प्लांट एचआर एण्ड ईआर बालको, थाना प्रभारी बालको को भी सौंपी गई है।

Share On WhatsApp