छत्तीसगढ़

21-Dec-2018 1:35:05 pm
Posted Date

कोल डिपो संचालक जेल दाखिल

कोरबा 21 दिसम्बर । कोयला परिवहन में लगे कुछ वाहनों के चालकों से सांठ-गांठ  कर अच्छा कोयला खरीदने और उसके बदले रिजेक्ट कोयला संबंधित संस्थान को भेजने के कार्य में संलिप्त कोल डिपो संचालक को अंतत: एसआईटी ने गिरफ्तार कर जेल दाखिल करा दिया। 
जानकारी के अनुसार घटना दिनांक 10 नवंबर को मारूति कोलवाशरी ग्राम रतिजा थाना दीपका से ट्रेलर क्र.-सीजी 15 एसी 3595 का चालक रवि पासवान वॉश्ड कोयला लोड कर गोदावरी इस्पात एवं पावर प्लांट सिलतरा, रायपुर के लिए निकला था। रास्ते में न्यू एचबीएन ट्रेडर्स (कोल डिपो ग्राम किरना) में 3 टन कोयला बेचकर उसके बदले रिजेक्ट कोयला लोड कर गोदावरी प्लांट पहुंचा। प्लांट में जांच पर कोयला गुणवत्ताहीन पाया गया। 12 नवंबर को मारूति वाशरी के कर्मी फिरत राम पटेल पिता स्व. भुखऊ राम की रिपोर्ट पर दीपका पुलिस ने धारा 420, 407, 34 भादवि का जुर्म दर्ज किया। वाहन चालक रवि पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया वहीं कोल डिपो का संचालन फखरूद्दीन घटना के बाद से फरार था। पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज द्वारा मामले को विवेचना के लिए विशेष अपराध अनुसंधान इकाई, कोरबा को सौंपा गया। आईजी प्रदीप गुप्ता, एआईजी श्रीमती प्रतिभा तिवारी, विशेष अनुसंधान इकाई रेंज बिलासपुर उप पुलिस अधीक्षक सी डी लहरे व कोरबा एसपी मयंक श्रीवास्तव के दिशा-निर्देशन में कार्रवाई कर फरार कोल डिपो संचालक मो. फखरूद्दीन पिता कमरूद्दीन निवासी ग्राम किरना, थाना सारागांव, जिला-मुंगेली को गिरफ्तार कर कोरबा लाया गया। उसे न्यायालय में पेश करने उपरांत जेल दाखिल कराया गया। इस पूरी कार्रवाई में एसआईटी कोरबा इकाई के निरीक्षक एस आर सोनवानी, एएसआई राकेश गुप्ता, आरक्षक चंद्रकांत गुप्ता की अहम भूमिका रही।

Share On WhatsApp