छत्तीसगढ़

9 परिवारों की दुर्दशा कर दी नक्सलियों ने और गांव से भी  निकाला
Posted Date : 29-Dec-2018 11:31:34 am

9 परिवारों की दुर्दशा कर दी नक्सलियों ने और गांव से भी निकाला

जगदलपुर, 29 दिसंबर । दक्षिण बस्तर के दंतेवाड़ा जिले के अंतगर्त आने वाले बारसूर थाना के तुलार व तोड़मा गांव के 9 परिवारों की नक्सलियों ने अपने दंड से उनकी दुर्दशा तो की ही वहीं इन 9 परिवारों को गांव से ही निकाल दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार इन परिवारों के उपर इतना ही आरोप है कि उन्होंने  नक्सलियों का साथ नहीं दिया और उन्हें पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया। आज यह परिवार पिछले तीन साल से दुख भुगत रहा है। लेकिन अपनी गांव नहीं जा पा रहा है। 
उल्लेखनीय है कि आज ये परिवार गांव से बेदखल होकर दुख भोग रहे हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार यह घटना  बारसूर के तुलार, तोड़मा गांव की है। सबसे पहले तीन वर्ष पूर्व नक्सलियों ने इन्हें पुलिस का मुखबिर होने का आरोप लगाया और उन्हें गांव की सीमा के अंदर न आने का चेतावनी दी। तीन वर्ष के पश्चात जब इन परिवारों के एक युवक ने विवश्तावश गांव में प्रवेश किया तो फिर से इन परिवारो को पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर पुन: गांव से ही नक्सलियों ने निकाल दिया। वर्तमान में ये सभी परिवार दर-दर भटक रहे हैं। रोजी रोटी के लिए मजदूरी भी नहीं मिल रही है। यह परिवार खुद को छिपाते हुए दंतेवाड़ा के पास रह रहे हैं। 40 एकड़ जमीन के मालिक अब चंद डिसमिल जमीन व दो वक्त के भोजन के लिए तरस रहे हैं। बच्चे स्कूल तक नहीं जा पा रहे हैं। इस संबंध में यह विशेष तथ्य है कि सुरक्षा बलों की कोशिशों के बाद भी क्षेत्र में नक्सलियों का आतंक बना हुआ है। सुरक्षा बल 24 घंटे निगरानी नहीं कर पाते हंै और नक्सली जब चाहे तब निगरानी में सेंध लगाकर गांवों में आना जाना करते रहते हैं।

नए एसपी ने सोशल पुलिसिंग पर दिया जोर, कहा, जनता से करेंगे सीधा संवाद
Posted Date : 29-Dec-2018 11:28:50 am

नए एसपी ने सोशल पुलिसिंग पर दिया जोर, कहा, जनता से करेंगे सीधा संवाद

कोरबा, 29 दिसम्बर ।  नए एसपी जितेन्द्र सिंह मीणा ने शुक्रवार को कार्यभार ग्रहण किया। कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद एसपी मयंक श्रीवास्तव ने मीणा को कोरबा एसपी की कुर्सी सौंप दी। एसपी दफ्तर के सभाकक्ष में मीडिया से चर्चा करते हुए जितेन्द्र सिंह मीणा ने अपनी प्राथमिकताएं बताई। सोशल पुलिसिंग पर जोर दिया। एक सवाल के जवाब मेंं मीणा ने कहा कि वे जनता से सीधा संवाद करेंगे। उन्होंने बिना संकोच किए जनता से शिकायत की अपील की। शिकायत पर कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने कहा कि शहरी या ग्रामीण क्षेत्र के लोग कार्यालय में मिल सकते हैं। जरूरत पडऩे पर एसपी के मोबाइल नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। एसपी मीणा ने कबाड़ और कोयले के गोरखधंधे पर भी रोक लगाने की बात कही। कोरबा में सडक़ दुर्घटना की समस्या को गंभीर बताते हुए सडक़ पर सफर को सुरक्षित बनाने पर जोर किया। इसके लिए नगर निगम और लोक निर्माण विभाग के मिलकर काम करने की बात कही। एसपी मीणा ने शाम को शहर का जायजा लिया। निहारिका, रविशंकर नगर मानिकपुर चौकी के रास्ते बायपास रोड, ट्रांसपोर्ट नगर आदि क्षेत्रों का जायजा लिया।

बस्तर में निरंतर बढ़ रही पर्यटकों की सुरक्षा हाशिए पर
Posted Date : 29-Dec-2018 11:27:26 am

बस्तर में निरंतर बढ़ रही पर्यटकों की सुरक्षा हाशिए पर

जगदलपुर, 29 दिसंबर। इस वर्ष नक्सलियों का आतंक बहुत कुछ दूर हो चुका है और मौसम भी बस्तर में मेहरबान है। जिसका प्रभाव यह हुआ है कि बस्तर में इस समय बड़ी मात्रा में पर्यटकों का पहुंचना लगातार चल रहा है। बस्तर के पर्यटन स्थलों में भ्रमण कर एक ओर जहां पर्यटक आनंद उठा रहे हैं वहीं दूसरी ओर इन पर्यटकों की सुरक्षा की ओर किसी विभाग का ध्यान नहीं जा रहा है। और प्रतिदिन चित्रकोट तथा तीरथगढ़ में छोटी-छोटी घटनायें पर्यटकों के साथ घट रही है। इससे हमेशा खतरा बना रहता है कि कोई बड़ी घटना पर्यटकों के साथ न घटित हो जाये। 
चित्रकोट और तीरथगढ़ ऐसे पर्यटर्न स्थल हैं जहां प्रतिवर्ष घटनायें घटती ही रहती हैं। पिछले दिनों तीरथगढ़ जलप्रपात के उपर से गिरने से आंध्रप्रदेश के एक पर्यटक की मृत्यु होने के बाद भी व्यवस्था में सुधान नहीं हो पाया है। चित्रकोट जलप्रपात में सुरक्षा के दृष्टि से जवान नियुक्त रहते हैं, लेकिन दिनभर वे दृष्टि रख पाने में असमर्थ रहते हैं। इसके कारण घटनायें घटित हो जाती है। इसके अलावा पर्यटकों का प्राकृतिक दृश्यावली के साथ सेल्फी लेने का शौक भी सुरक्षा की अनदेखी करता है। इन जलप्रपातों में सेल्फी लेने के प्रयास में कई घटनायें घटित हो चुकी हैं। इसके अलावा आसपास के ग्रामीण भी अकेले यात्रा कर रहे पर्यटक के साथ भी अभद्र व्यवहार करने में नहीं चुकते हैं। कुछ ही दिन पूर्व जर्मनी से आये एक पर्यटक के साथ ग्रामीणों ने दूव्र्यहार किया था जो बिल्कुल ताजी घटना है। ऐसी कई घटनायें पुलिस के पास दर्ज कराने पर्यटक नहीं पहुंच पाते और बिना सुरक्षा के पर्यटन उद्योग चल रहा है। जबकि सुरक्षा पहले उसके बाद ही पर्यटन का उद्योग पनप सकता है। 

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रस्ताव एवं स्वीकृति के लिए अंतिम तिथि निर्धारित
Posted Date : 29-Dec-2018 11:24:59 am

पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति आवेदन प्रस्ताव एवं स्वीकृति के लिए अंतिम तिथि निर्धारित

कोरबा 29 दिसम्बर। 2018-19 हेतु समस्त शासकीय, अशासकीय महाविद्यालय, आईटी, नर्सिंग, पालिटेक्निक, डाईट एवं आईटीआई में नियमित अध्ययनरत अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं पिछड़ा वर्ग की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु विद्यार्थियों के आनलाईन आवेदन, प्रस्ताव एवं स्वीकृति हेतु अंतिम तिथि निर्धारित कर दी गई है। आनलाईन आवेदन की कार्यवाही वेबसाईट ट्रायबलडाटसीजीडाटजीओव्हीडाटइन/स्कालरशिप पर किया जाना है।
विद्यार्थियों द्वारा आनलाईन आवेदन (नवीन एवं नवीनीकरण) हेतु 15 जनवरी 2019 तक, ड्राफ्ट प्रपोजल लाक करने हेतु 25 जनवरी तक और सेंशन आर्डर लाक करने हेतु 20 दिसंबर से 30 जनवरी और केवाईसी जमा करने हेतु पांच फरवरी 2019 तक अंतिम तिथि निर्धारित की गई है। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कोरबा ने बताया कि निर्धारित तिथियों के पश्चात 2018-19 की पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति हेतु आवेदन स्वीकृत नहीं किये जायेगे एवं ड्राफ्ट प्रपोजल अथवा सेंशन आर्डर लाक करने का अवसर भी प्रदान नहीं किया जायेगा। संबंधित विद्यार्थी के छात्रवृत्ति से वंचित होने पर संस्था प्रमुख स्वत: जिम्मेदार होंगे। उन्होंने बताया  कि अनुसूचित जनजाति वर्ग के जिन विद्यार्थियों द्वारा नेशनल स्कालरशिप पोर्टल में आवेदन किया जा चुका है उन्हें पुन: विभाग की वेबसाइटमें आवेदन करना अनिवार्य है। 

स्वीकृति के पश्चात वितरण में विलंब न लगाये बैंक : कलेक्टर
Posted Date : 29-Dec-2018 11:24:19 am

स्वीकृति के पश्चात वितरण में विलंब न लगाये बैंक : कलेक्टर

० जिला स्तरीय पुनिरीक्षा एवं सलाहकार समिति की बेैठक आयोजित
कोरबा 29 दिसम्बर । कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित परामर्शदात्री /पुनिरीक्षा समिति की बैठक में कलेक्टर मो कैसर अब्दुल हक ने बैंक अध्किारियों की बैठक लेकर निर्देशित किया कि सभी बैंकर्स हितग्राहीमूलक योजनाओं में प्रगति लाये। आगामी 15 जनवरी तक दिये गये लक्ष्य को पूर्ण करे। 
उन्होंने अनूसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, कमजोर वर्ग के लिये संचालित योजनाओं में प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने बैंक अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वरोजगार सहित अन्य प्रकरण की स्वीकृति के उपरान्त उसे वितरण करने में बैंक विलंब न करे। बैठक में विभिन्न विभागों ंद्वारा शासकीय योजनाओं के तहत बैंको को प्रेषित प्रकरणों की समीक्षा की गई तथा लक्ष्य के मुताबिक बैंकर्स को प्रकरण स्वीकृति के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि  बैंकर्स एवं जिले के विभागीय अधिकारी आपसी समन्वय स्थापित कर कार्य करे। बैठक में वार्षिक साख योजना की प्रगति, प्रत्यक्ष कृषि ़ऋ ण, कमजोर वर्ग के लोगों को दी गई ऋण, प्रधानमंत्री जनधन योजना, खातों में आधार सीडिंग, मोबाइल नंबर सीडिंग, सामाजिक सुरक्षा योजनाओं की प्रगति, ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान द्वारा आयोजित प्रशिक्षण की जानकारी, किसान क्रैडिट कार्ड का वितरण,ं बैंकर्स को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, रोजगार सृजन कार्यक्रम, अंत्यावसायी, खादी ग्रामोंद्योग, मछली पालन तथा नगरीय निकायों से सम्बन्धित योजनाओं पर चर्चा कर  प्रकरण स्वीकृत करने के निर्देश दिए गए। बैठक में बैंक सेवा क्षेत्र में आशिंक परिवर्तन हेतु  कलेक्टर ने अनुमोदन की स्वीकृति दी। इस दौरान अपर कलेक्टर एन एस नैरोजी, डिप्टी कलेक्टर सिम्मी नाहिद, एसबीआई के मैनेजर, जिला लीड बैंक प्रबंधक श्री सुरेन्द्र शाह, नाबार्ड, आरबीआई, जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के नोडल अधिकारी,  प्रबंधक उद्योग, कृषि अधिकारी सहित विभिन्न बैंको के अधिकारी उपस्थित थे। 

किसानों का हित सरकार की पहली प्राथमिकता:  भूपेश बघेल
Posted Date : 29-Dec-2018 11:22:15 am

किसानों का हित सरकार की पहली प्राथमिकता: भूपेश बघेल

० मुख्यमंत्री ने अभिनंदन समारोह को सम्बोधित किया 
० मुख्यमंत्री ने मां बम्लेश्वरी के दर्शन किए : मंदिर परिसर में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया

रायपुर, 29 दिसंबर । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि किसानों का हित राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता है। राज्य सरकार ने कैबिनेट की प्रथम बैठक में ही किसानों की कर्जमाफी और धान की खरीदी 2500 रुपए प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर करने का फैसला लिया। राज्य सरकार ने किसानों की लिंकिंग की राशि लौटाकर दस दिनों में अपने वायदे को प्राथमिकता से पूरा किया। मुख्यमंत्री आज राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ स्थित तीर्थ मां बम्लेश्वरी मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद छिरपानी प्रांगण में आयोजित अभिनंदन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। समारोह में डोंगरगढ़ के नागरिकों ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया। उन्होंने इसके पहले मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं के साथ भूमि में बैठकर प्रसाद ग्रहण किया। 
मुख्यमंत्री ने समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि मां बम्लेश्वरी आशीर्वाद से प्रदेश खुशहाली के रास्ते पर आगे बढ़ रहा है। किसानों के प्रति हमारी बड़ी जिम्मेदारी है। किसानों का यह अधिकार है कि उन्हें फसल का उचित मूल्य मिले। किसानों के पास बचत नहीं हो पा रही थी, इसलिए उनकी खेती पिछड़ रही थी। उपज का अच्छा मूल्य मिलने से किसानों के पास अपनी खेती में निवेश करने के लिए पूंजी आएगी और खेती की उन्नति होगी।  बघेल ने कहा कि किसानों की खुशहाली से बाजार भी समृद्ध होगा और सभी वर्गों की उन्नति के लिए बेहतर परिस्थितियां तैयार होंगी। 
मुख्यमंत्री ने कहा कि टाटा इस्पात संयंत्र के लिए बस्तर जिले के लोहांडीगुड़ा क्षेत्र में किसानों की अधिग्रहित 4200 एकड़ भूमि लौटाने का निर्णय राज्य सरकार द्वारा लिया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि चाहे बिजली के आम उपभोक्ताओं के लिए हों अथवा किसानों, बिजली बिल आधा करने का फैसला भी राज्य शासन ने किया है। इससे बिजली उपभोक्ताओं को काफी राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि सभी वर्गों के लिए किए गए वायदे पूरे किए जाएंगे। चाहे वे कर्मचारी हों या पुलिस के कर्मचारी अथवा पत्रकार साथी हों। इस मौके पर विधायक  भुनेश्वर बघेल ने मुख्यमंत्री को प्रथम डोंगरगढ़ आगमन के लिए नगरवासियों की ओर से धन्यवाद दिया। नागरिकों की ओर से  नवाज खान ने मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। इस मौके पर नगरीय प्रशासन और श्रम मंत्री डॉ. शिव डहरिया, डोंगरगांव विधायक  दलेश्वर साहू, खुज्जी मती छन्नी साहू, मोहला-मानपुर विधायक  इन्द्र शाह मंडावी, जिला पंचायत राजनांदगांव अध्यक्ष मती चित्रलेखा वर्मा, पूर्व विधायक  भोलाराम साहू,  धनेश पाटिला,  गिरिवर जंघेल और मती तेजकुंवर नेताम, संभागायुक्त  दिलीप वासनीकर, कलेक्टर  भीम सिंह और पुलिस अधीक्षक  कमलोचन कश्यप सहित बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।