छत्तीसगढ़

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती जोहनी बाई को दी श्रद्धांजलि
Posted Date : 04-Nov-2019 2:03:30 pm

मुख्यमंत्री ने स्वर्गीय श्रीमती जोहनी बाई को दी श्रद्धांजलि

रायपुर 4 नवंबर 2019/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग जिले के पाटन विकासखण्ड के ग्राम घुघुआ (क) में स्व जोहनी साहू की शोक सभा में शामिल हुए और पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

खेल प्रतिभाओं को मिला राज्योत्सव में सम्मान
Posted Date : 04-Nov-2019 2:03:15 pm

खेल प्रतिभाओं को मिला राज्योत्सव में सम्मान

रायपुर, 04 नवम्बर 2019/ प्रदेश में खेल प्रतिभाओं की बहुतायत है। प्रतिभावान खिलाडिय़ों को मौका मिलने से राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करते हैं। खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन के रूप में ईनाम या पुरस्कार मिले तो खिलाड़ी और बेहतर प्रदर्शन करने को प्रेरित होते हैं। राज्य सरकार द्वारा राज्योत्सव 2019 में प्रदेश के प्रतिभावान खिलाड़ी दिपेश कुमार सिन्हा को गुण्डाधूर खेल रत्न और गिरिवर सिंह को महाराजा प्रवीणचन्द भंजदेव पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस प्रकार के सम्मान से अन्य खिलाडिय़ों को प्रोत्साहन मिलता है।
छत्तीसगढ़ पुलिस में कार्यरत दिपेश कुमार सिन्हा प्रतिभावान वॉलीवाल खिलाड़ी है। वे वर्ष 2010 से अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल की प्रतिभा दिखा रहे हैं। वर्ष 2012 में ईरान में आयोजित स्पर्धा में सर्वश्रेष्ठ एशियन वॉलीवाल खिलाड़ी का खिताब भी प्राप्त किया था।
तीरंदाजी खेल के लिए राज्यस्तरीय पुरस्कार महाराजा प्रवीरचंद भंजदेव सम्मान इस वर्ष बिलासपुर जिले के शिवतराई निवासी गिरिवर सिंह को दिया गया। राज्य के पैरा तीरंदाजी खेल के खिलाड़ी गिरिवर ने रोहतक हरियाणा में आयोजित राष्ट्रीय पैरा तीरंदाजी प्रतियोगिता में इंडियन राउण्ड ओपन कैटेगरी में प्रथम स्थान किया था। अब तक गिरिवर तीन नेशनल और तीन स्टेट लेवल टूर्नामेंट में पदक जीत चुके हैैं।

मुख्यमंत्री बघेल से केरला समाजम् के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात
Posted Date : 04-Nov-2019 2:03:11 pm

मुख्यमंत्री बघेल से केरला समाजम् के प्रतिनिधियों ने की मुलाकात

रायपुर, 04 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से यहां उनके निवास कार्यालय में केरला समाजम् दुर्ग-भिलाई के प्रतिनिधि मंडल ने जेम्स के नेतृत्व में मुलाकात की। बघेल को केरला समाजम् द्वारा 11 से 15 दिसम्बर तक आयोजित किए जा रहे ऑल इंडिया डांस तथा पारम्परिक छत्तीसगढ़ी लोक नृत्य प्रतियोगिता के लिए आमंत्रण भी दिया गया। समाजम् द्वारा मुख्यमंत्री बघेल को उनकी माता स्व.श्रीमती बिंदेश्वरी बघेल का पोट्रेट भी भेंट किया गया। प्रतिनिधि मंडल में बी.के. बाबू, एस.संजीव, ई.टी. सतीशन, के.सुधीर कुमार, सुश्री मीरा शर्मा, बिनू जान, अब्दूल सत्तार, दिवाकरन तथा अनूप कुमार उपस्थित थे।    

राज्योत्सव में सेल्फी लेने की खूमार
Posted Date : 04-Nov-2019 2:02:52 pm

राज्योत्सव में सेल्फी लेने की खूमार

रायपुर, 04 नवम्बर 2019/ राजधानी के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित राज्योत्सव 2019 में सेल्फी व फोटो लेने का मुख्य आकर्षण शिल्पग्राम में रखे आदम कद मूर्तियां रही। राज्योत्सव के आगंतुको ने इन मूर्तियों की कला की सराहना करते हुए राज्योत्सव में अपनी याद को संजोय रखने के लिए सेल्फी व फोटोग्राफ मूर्ति के समुख जम कर सेल्फी लिए और फोटो खिंचवाया।

व्याख्याता की सीधी भर्ती के लिए अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण 5 से 11 नवम्बर तक
Posted Date : 04-Nov-2019 2:02:30 pm

व्याख्याता की सीधी भर्ती के लिए अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण 5 से 11 नवम्बर तक

रायपुर, 04 नवम्बर 2019/ लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा व्याख्याता की सीधी भर्ती के लिए व्यावसायिक परीक्षा मंडल के माध्यम से चयन परीक्षा ली गई थी। व्यावसायिक परीक्षा मंडल द्वारा घोषित परीक्षा परिणाम के आधार पर ओवरऑल मेरिट सूची में अर्ह पाए गए अभ्यार्थियों के दस्तावेजों का परीक्षण 5 नवम्बर से 11 नवम्बर किया जाएगा। दस्तावेजों का परीक्षण शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय शंकर नगर रायपुर में होगा।
दस्तावेजों के परीक्षण के लिए 5 नवम्बर को रसायन शास्त्र विषय के 516 अभ्यार्थियों को सत्यापन के लिए बुलाया गया है। सत्यापन दो पालियों में प्रात: 10 बजे और दोपहर 12.30 बजे से आयोजित किया गया है। सत्यापन के लिए सभी संवर्ग के अभ्यार्थियों को मेरिट सूची में ओवरऑल रैंक के आधार पर बुलाया गया है। रसायन शास्त्र में संवर्गवार बुलाए गए अभ्यार्थियों का अनंतिम रैंक इस प्रकार हैं - अनारक्षित ई संवर्ग के लिए 186 टी संवर्ग के लिए 173, अन्य पिछड़ा वर्ग ई संवर्ग के लिए 268 टी संवर्ग के लिए 272, अनुसूचित जाति ई संवर्ग के लिए 742 टी संवर्ग के लिए 706, अनुसूचित जनजाति ई संवर्ग के लिए 2694 टी सवंर्ग के लिए 2580, इसी प्रकार दिव्यांगजनों के लिए ई संवर्ग हेतु 5240 टी संवर्ग हेतु 5055, इससे कम रैंक वालों को आमंत्रित नहीं किया गया है। दस्तावेज सत्यापन के लिए संचालनालय और जिला स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों को तैनात किया गया है। अभ्यार्थियों की सुविधा की दृष्टि से दस टेबल काउंटर लगाए गए हैं।  

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक : लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने घर-घर पाइपलाइन पहुंचाने के निर्देश
Posted Date : 04-Nov-2019 2:02:07 pm

नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव डहरिया की अध्यक्षता में विभागीय समीक्षा बैठक : लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने घर-घर पाइपलाइन पहुंचाने के निर्देश

पौनी-पसारी, गोठन, वार्ड कार्यालय, डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन,
राजस्व वसूली, सब के लिए आवास योजना की स्थिति की जानकारी ली
योजनाओं में धीमी प्रगति के कारण जगदलपुर आयुक्त को शो-काज नोटिस
जारी करने के निर्देश: रायगढ़ के आयुक्त को कार्यों में प्रगति लाने की चेतावनी

रायपुर, 04 नवम्बर 2019/ नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ.शिवकुमार डहरिया ने शहरी क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल सहित सभी मूलभूत सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों में लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए निर्माणाधीन पेयजल योजनाओं को जल्द पूर्ण किया जाए तथा जिन स्थानों पर पेयजल पाइप लाईन विस्तार करना आवश्यक है, वहां जल्द से जल्द कार्य पूर्ण कराया जाए। डॉ. डहरिया आज यहां स्थानीय नवीन विश्राम गृह में विभागीय समीक्षा बैठक में शहरी गरीबों को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए पौनी पसारी योजना के तहत वर्कशेड और चबूतरा निर्माण कराने के निर्देश दिए। उन्होंने गरीबों के लिए आवास, शहरी क्षेत्रों में पट्टा वितरण आदि कार्यों की समीक्षा की।
    डॉ. डहरिया ने बैठक में नगर निगम जगदलपुर के आयुक्त अरविंद कुमार एक्का को कार्यों की प्रगति में कमी पाए जाने पर कारण बताओं नोटिश जारी करने और  रायगढ़ नगर निगम के आयुक्त राजेन्द्र गुप्ता को कार्यों में धीमी प्रगति के कारण हिदायत देते हुए कार्यों में तेजी लाने कहा। उन्होंने निकायों के निर्माण कार्यों में गुणवत्ता का अभाव पाए जाने पर संबंधित ठेकेदारों और अधिकारियों पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमृत मिशन योजना के तहत लोगों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के लिए घर-घर नल लगाने पर जोर दिया। उन्होंने शहरी क्षेत्र के लोगों को शुद्ध पेयजल पहुंचाने के लिए लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से समन्वय कर घर-घर पाइप लाइन बिछाने के निर्देश दिए। इसी प्रकार बैठक में सभी निकायों में गोठान की प्रगति, पौनी-पसारी योजना के तहत बाजार शेड निर्माण, वार्ड कार्यालय की प्रगति की समीक्षा की गई।
डॉ. डहरिया ने निकाय की विकास कार्यों की वित्तीय स्थिति, स्वीकृत, पूर्ण, अपूर्ण और लंबित कार्यों, आय-व्यय, राजस्व वसूली, सबके लिए आवास, एल.ई.डी. लाईट की स्थिति, निदान-1100, राजीव गांधी आश्रय योजना के अधिकार पत्र और वितरित पट्टों की स्थिति सहित  जिला खनिज संस्थान न्याय के अंतर्गत की जा रही निर्माण कार्यो की भी जानकारी ली। उन्होंने नगरीय निकायों में सम्पत्ति कर की ऑनलाईन वसूली हेतु कार्य योजना बनाकर कार्य करने और बकाया करों की जानकारी एसएमएस के माध्यम से भेजने के भी निर्देश दिए। डॉ. डहरिया ने बैठक में कहा कि निदान 1100 के माध्यम से प्राप्त शिकायतों के तत्काल निराकरण और आम लोगों की त्वरित सहायता के लिए हेल्पडेस्क स्थापना करने कहा। बैठक में नगरीय प्रशासन विभाग की विशेष सचिव श्रीमती अलरमेलमंगई डी., उप सचिव आर. एक्का, अतिरिक्त संचालक सौमिल रंजन चौबे, अपर संचालक वित्त अमिताभ शर्मा, पी.बी. काशी, भागीरथी वर्मा सहित सभी नगर निगमों के आयुक्त, नगर पालिका अधिकारी, मुख्य अभियंता तथा संबंधित वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।