छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टरों से मतदान दल रवाना
Posted Date : 10-Nov-2018 11:02:57 am

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2018 : कड़ी सुरक्षा के बीच हेलीकॉप्टरों से मतदान दल रवाना

 रायपुर। छत्तीसगढ़ में पहले चरण के मतदान के लिए नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले के 16 संवेदनशील मतदान केन्द्रों के मतदान दलों को आज मतदान सामग्री के साथ कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रवाना किया गया। वहां 12 नवम्बर को मतदान होना है। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार राज्य के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में सुगम मतदान के लिए सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं। संवेदनशील मतदान केन्द्रों तक मतदान दलों को लाने-ले जाने के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था की गई है। बेहतर सुरक्षा के लिए राज्य और केंद्रीय सुरक्षा बलों के जवान पर्याप्त संख्या में तैनात किए गए हैं।

 
 
जांजगीर-चांपा : पटाखा फोड़ने के संबंध में दिशा निर्देश जारी
Posted Date : 05-Nov-2018 9:05:21 am

जांजगीर-चांपा : पटाखा फोड़ने के संबंध में दिशा निर्देश जारी

 कलेक्टर श्री नीरज कुमार बनसोड़ ने कहा है कि दीपावली त्यौहार के  अवसर पर बड़ी संख्या मंे आतिशबाजियां की जाती है एवं पटाखे फोड़े एवं जलाये जाते हैं। जिनसे वायु एवं ध्वनि प्रदूषण की गंभीर समस्या उत्पन्न हो जाती है। इस संबंध में क्षेत्रीय कार्यालय छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल द्वारा दिशा निर्देश जारी किया गया है। जारी दिशा निर्देश के अनुसार दीपावली त्यौहार के अवसर पर पटाखंे फोड़ने के लिए रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक की सीमा निर्धारित की गई है। क्रिसमस एवं नये नववर्ष के अवसर पर पटाखें फोड़ने के लिए रात्रि 11.55 से 12.30 बजे तक की समय निर्धारित की गई है। कम प्रदूषण उत्पन्न करने वाले हरित पटाखें का निर्माण एवं बिक्री की अनुमति केवल लायसेंस धारकों को होगी। पटाखों की लड़ियांे का निर्माण, उपयोग और विक्रय पर प्रतिबंध किया गया है। केवल उन्हीं पटाखंे को बाजार मंे बेचा जा सकेगा जिससे ध्वनि प्रदूषण का स्तर निर्धारित सीमा के भीतर हो। पर्यावरण संरक्षण मण्डल के क्षेत्रीय अधिकारी ने बताया कि निर्धारित समयावधि के भीतर ही पटाखें फोड़े जाएं यह सुनिश्चित करने का दायित्व संबंधित थाना प्रभारियांे को दिया गया है।

धमतरी : 14 लीटर देशी मदिरा बरामद, आरोपी जेल दाखिल
Posted Date : 05-Nov-2018 9:03:38 am

धमतरी : 14 लीटर देशी मदिरा बरामद, आरोपी जेल दाखिल

 विधानसभा निर्वाचन-2018 के मद्देनजर आयुक्त आबकारी तथा जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. सी.आर. प्रसन्ना ने निर्देश परअवैध शराब विक्रय एवं परिवहन पर अंकुश लगाने आबकारी विभाग की टीम ने आज दबिश देकर 77 पाव देशी मदिरा प्लेन (13.860 लीटर) जब्तकी है तथा आरोपी को जेल भेज दिया गया है। जिला आबकारी विभाग से मिली जानकारी के अनुसार जिला आबकारी बल द्वारा वृत्त धमतरी पश्चिम केअंतर्गत स्थानीय सुभाषनगर में कुशल ढीमर नामक आरोपी से विभाग की गश्ती टीम ने सूचना के आधार पर देशी मदिरा प्लेन के 77 पाव जब्त किएगए। आरोपी पर धारा 34(2) तथा 59(क) के तहत कार्रवाई करते हुए उसे जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्रवाई आबकारी उप निरीक्षक श्री शरदजायसवाल के नेतृत्व में की गई। जिला आबकारी अधिकारी ने बताया कि अवैध मदिरा के विरूद्ध कार्रवाई आगे भी सतत् जारी रहेगी।

रायपुर: शोरूम संचालक और पटाखा व्यापारी के बीच मारपीट, मामला दर्ज
Posted Date : 05-Nov-2018 8:20:51 am

रायपुर: शोरूम संचालक और पटाखा व्यापारी के बीच मारपीट, मामला दर्ज

रायपुर. तेलीबांधा में सोमवार सुबह शोरूम संचालक और पटाखा व्यापारी के बीच मारपीट हो गई. जानकारी के अनुसार, मामला दुकान के सामने गाड़ी की पार्किंग को लेकर शुरू हुई हुआ, जिसके बाद बात बढ़ते हुए मारपीट तक जा पहुंची. मामला सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसके बाद मामला तेलीबांधा पुलिस तक पहुंचा, जिसने मामले की जांच शुरू कर दी है.

 
 
बिलासपुर: कांग्रेस के 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन
Posted Date : 04-Nov-2018 10:46:13 am

बिलासपुर: कांग्रेस के 60 से अधिक कार्यकर्ताओं ने थामा जोगी कांग्रेस का दामन

बिलासपुर। विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को झटका लगा है। यहां  जिले के तख़तपुर विधानसभा के लगभग 60 पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। सभी जोगी कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। जानकारी के मुताबिक ये कार्यकर्ता तख़तपुर विधानसभा से प्रत्याशी रश्मि सिंह के टिकट तय होने से है नाराज है। इन लोगों ने अपना सामूहिक इस्तीफा पत्र लिखकर प्रदेश अध्यक्ष भूपेश बघेल को भेज दिया है।

कांकेर: नक्सलियों द्वारा लगाए 3 कुकर बम बरामद
Posted Date : 02-Nov-2018 9:21:41 am

कांकेर: नक्सलियों द्वारा लगाए 3 कुकर बम बरामद

 कांकेर– सर्चिंग पार्टी ने नक्सलियों द्वारा लगाए  3 कुकर बम को बरामद किया , दुर्गकुनदल-पखांजुर मार्ग पर लगाया बम, जानकारी के अनुसार बीएसएफ गुमरीडीह केम्प के पास सड़क में मिला बम|