छत्तीसगढ़

दूरस्थ अंचल ग्राम पारेमेर में लगा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक
Posted Date : 29-Oct-2019 2:51:13 pm

दूरस्थ अंचल ग्राम पारेमेर में लगा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक

रायगढ़, 29 अक्टूबर 2019/ धरमजयगढ़ विकास खण्ड के दूरस्थ अंचल ग्राम-पारेमेर में स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लीनिक योजना अंतर्गत नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाया गया और ग्रामवासियों को स्वास्थ्य संबंधी उचित परामर्श दिया गया। हाट बाजार करने आने वाले लोगों ने शिविर का लाभ उठा कर अपना नि:शुल्क ईलाज करवाया और डाक्टरों से स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जानकारी ली।

गौमाता की सेवा करना जरूरी -उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल
Posted Date : 29-Oct-2019 2:49:33 pm

गौमाता की सेवा करना जरूरी -उच्च शिक्षामंत्री श्री उमेश पटेल

गोवर्धन पूजा के अवसर पर धूमधाम से मनाया गया गौठान उत्सव
रायगढ़/ उच्च शिक्षा, कौशल विकास, तकनीकी शिक्षा एवं रोजगार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी, खेल एवं युवा कल्याण मंत्री श्री उमेश पटेल ने गोवर्धन पूजा के अवसर पर ग्राम-सरवानी में छत्तीसगढ़ की लोक संस्कृति के अनुरूप गौठान में पूजा-अर्चना की और गौमाता को भोजन खिलाया। उत्साह एवं उल्लास के साथ परम्परागत विधि-विधान के साथ गौठान में गोवर्धन पूजा धूमधाम से मनाया गया। उच्च शिक्षामंत्री श्री पटेल खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-तेन्दूमुड़ी में भी गौठान दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए।
उच्च शिक्षा मंत्री श्री पटेल ने कहा कि हमारे देश में वेदों में गौमाता की सेवा करने के लिए कहा गया है। अंतिम संस्कार के पश्चात गोदान देने की परम्परा है। गौमाता दूध, गोबर के अलावा बहुत से मूल्यवान उपहार देती है। उन्होंने कहा कि शासन की गौठान योजना अत्यंत लाभकारी है। महिला स्व-सहायता समूह के माध्यम से गोबर के दिये भी बनाये जा रहे है। वहीं गोबर से जैविक खाद भी बनाया जा रहा है। उन्होंने ग्रामवासियों को गोबर के दिये बनाने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि गौठान समिति का इन सब कार्य में विशेष योगदान है। ग्रामवासियों से उन्होंने गौठान के ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि शासन की नरवा, गरूवा, घुरवा एवं बाड़ी योजना ग्रामीण क्षेत्रों के लिए अत्यंत लाभकारी है। यह योजना गांवों के उन्नति की दिशा में सशक्त कदम है। सभी ग्रामवासी इन लोकहितैषी योजनाओं से फायदा लें। इस अवसर पर कलेक्टर श्री यशवंत कुमार, सरपंच श्रीमती उमा पटेल सहित अन्य जनप्रतिनिधि एवं अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

जहर सेवन से किशोरी की मौत
Posted Date : 29-Oct-2019 2:02:23 pm

जहर सेवन से किशोरी की मौत

कोरबा, 29 अक्टूबर । जिले के कटघोरा थानांतर्गत ग्राम डूमरमुड़ा निवासी 17 वर्षीय किशोरी ने चूहामार जहर का सेवन कर लिया, जिसकी उपचार के दौरान तडक़े जिला अस्पताल में मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार कटघोरा थानांतर्गत वन्यग्राम डूमरमुड़ा निवासी कुमारी दुर्गाबाई 17 पिता महेत्तर सिंह आयाम कल घर में दीवाली त्यौहार की तैयारियां कर रही थी। उस समय उसके मां.बाप एवं भाई आदि जंगल में लकड़ी लेने गए हुए थे। हालांकि उसका परिवार में किसी बात को लेकर कुछ विवाद भी हुआ था, जिसके बाद से ही वह काफी खिन्न हो गई थी। उसी वजह से वो कल सुबह से ही घर में खोई.खोई रहने लगी थी।
बताया जाता है कि उसके परिजन जब जंगल चले गए तो दोपहर 3 बजे के लगभग उसने चूहामार जहरीली दवा का सेवन कर लिया। जिसके कारण उसके घर में हालात काफी बिगड़ गई। यहां तक की वो लगातार उल्टी करने लगी। देखते ही देखते उसकी स्थिति काफी बिगडऩे लगी। इस वजह से उसके मूहं से झाग भी निकलने लगा था। उधर उसके परिजन जब जंगल से लकड़ी लेकर पहुंचे तो उसकी हालात देखकर घर में कोहराम मच गया। आनन.फानन में उसे कटघोरा सीएचसी में उपचार के लिए ले गए, वहां उसकी गंभीर हालत को देखते हुए कोरबा जिला अस्पताल के लिए चिकित्सक ने रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में कुछ देर जीवन और मौत से जुझने के बाद तडक़े 4.20 बजे के लगभग उसने आखरी सांसे ली। जिला अस्पताल के वार्ड ब्यॉय द्वारा सूचना दिये जाने पर अस्पताल चौकी पुलिस ने मामले में शून्य पर मर्ग कायम कर मृतका के शव को पंचनामा कार्रवाई की प्रक्रिया पूर्ण कर अस्पताल पुलिस ने उसे पीएम के लिए भीजवा दिया। अस्पताल के चिकित्सक ने मृतका के शव को पीएम करने के बाद उसके परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सूपूर्द कर दिया। अस्पताल चौकी प्रभारी भेषदास महंत ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतका के जहर सेवन स्थल ग्राम डूमरमुड़ा कटघोरा थानांतर्गत पड़ता है। इसलिए मर्ग डायरी विवेचना के लिए उनके द्वारा कटघोरा थाना पुलिस को रेफर किए जाने की औपचारिकता पूरी की जा रही है। ऐसे में किशोरी ने किन कारणों से चूहा मार जहर का सेवन किया है, इसकी पुष्टि मृतका के परिजनों का बयान दर्ज करने के बाद कटघोरा पुलिस के द्वारा किया जाएगा। मामले में पुलिस विवेचना जारी है। 

सांसद ज्योत्सना महंत की पहल पर करोड़ों की राशि स्वीकृत
Posted Date : 29-Oct-2019 2:01:50 pm

सांसद ज्योत्सना महंत की पहल पर करोड़ों की राशि स्वीकृत

कोरबा, 29 अक्टूबर । कोरबा जिले के राताखार बाई पास पुल के एप्रोच रोड, हसदेव बराज के सडक़ निर्माण सहित सरई श्रृंगार चौक का सडक़ चौड़ीकरण व सडक़ निर्माण के लिए कोरबा सांसद की पहल पर मुख्यमंत्री और प्रभारी मंत्री ने जिला खनिज न्यास संस्थान से कराए जाने की स्वीकृति दी है इसके लिए सांसद ने आभार जताया है
कोरबा जिले के प्रमुख समस्याओ को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल को ध्यान आकृष्ट कराने के क्रम में कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत की पहल पर कोरबा के गेरवाघाट राताखार बाई पास सडक़ निर्माण और राताखार ब्रिज का एप्रोच रोड के लिए 203.00 लाख व कोरबा हसदेव बराज सडक़ मरम्मत के लिए 80.00 लाख के अलावा सरई श्रृंगार चौक का चौड़ीकरण व सडक़ निर्माण के लिए 177.38 लाख की राशि जिला खनिज न्यास मद से कराए जाने की स्वीकृति प्रदान की गई है। दीवाली के अवसर पर कोरबा सांसद की पहल पर जिले के प्रमुख समस्या को तत्काल प्रभाव से दूर किये जाने की प्रशासकीय पहल भी प्रारम्भ भी कर दी गई। है कोरबा सांसद श्रीमती महंत ने जिले को मिली सौगात के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल, विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत व जिला खनिज न्यास संस्थान के चैयरमेन व प्रभारी मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह का आभार जताया है। श्रीमती महंत ने बताया कि संसदीय क्षेत्र के प्रवास पर क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियो ने अनेक समस्यों पर ध्यान आकृष्ट कराया है। इसी कड़ी में कटघोरा विधायक व प्राधिकरण के उपाध्यक्ष राज्यमंत्री पुरषोत्तम कंवर के द्वारा कोरबा और कटघोरा क्षेत्र के इन प्रमुख समस्याओं से अवगत कराया गया था। प्रदेश के मुख्यमंत्री व प्रभारी मंत्री ने त्वरित कार्यवाही करते हुए उक्त कार्यो की स्वीकृति प्रदान की है।

एसईसीएल की गेवरा खदान में हो रही सैकड़ो लीटर डीजल की बर्बादी
Posted Date : 29-Oct-2019 2:00:44 pm

एसईसीएल की गेवरा खदान में हो रही सैकड़ो लीटर डीजल की बर्बादी

कोरबा, 29 अक्टूबर । एसईसीएल की खदानों में सैकड़ो लीटर डीजल यूं ही बह जाता है। खदानों में चलने वाले भारी भरकम वाहनों तक पहुंचकर डीजल डालने वाले टैंकर में लीकेज होने की वजह से यह बर्बादी हो रही है। मामूली मरम्मत से लीकेज बंद हो सकता है, पर लापरवाह अफसरों की वजह से लाखों रुपए का नुकसान कंपनी को उठाना पड़ रहा है।
यह नजारा एसईसीएल के गेवरा परियोजना का है। डीजल का दाम वर्तमान में 70 रुपए लीटर से भी ज्यादा हो गया है। ऐसे में यह धन के साथ ही ईंधन की भी बर्बादी है। कोयल खदानों में भारी वाहनों को वर्कशॉप तक पहुँचकर डीजल भरवाना न पड़े इसलिए टैंकर मौके पर भेजा जाता है। प्रबंधन का उद्देश्य मौके पर पहुँचकर डीजल की बचत करना है, लेकिन अफसरों की मेहरबानी से स्थिति उलट हो गई है। एक वाहन में 100 लीटर डीजल डालने के दौरान 8 से 10 लीटर डीजल जमीन में बहकर बेकार हो जा रहा है। यही वजह है कि लाभ में चल रही कोल इंडिया की एस ई सी एल कंपनी को भी निजी हाथों में सौपने की तैयारी चल रही ।

कलेक्टर के सूने मकान में लाखों रुपये की चोरी,मामला दर्ज
Posted Date : 29-Oct-2019 2:00:17 pm

कलेक्टर के सूने मकान में लाखों रुपये की चोरी,मामला दर्ज

0 चोर नगदी सहित सोने,चांदी के जेवरात ले उड़े 
रायपुर, 29 अक्टूबर । कलेक्टर के सरकारी मकान में चोरो ने मकान को सूना पाकर दीपावली की रात को ताला तोडक़र लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवरात व नगदी रुपये सहित मोबाईल चोरी करने की रिपोर्ट सिविल लाईन थाने में दर्ज की गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर अज्ञात चोर के खिलाफ अपराध कायम कर मामले को जांच में लिया है। 
मिली जानकारी के अनुसार राजीव लोचन तिवारी पिता जीएस तिवारी ने रिपोर्ट दर्ज करायी है कि ई 8 शान्ति नगर सिविल लाईन रायपुर में बेमेतरा कलेक्टर के घर में आलमारी में रखे एक सोने का मंगलसूत्र एवं कान के झूमके वजनी लगभग 10 तोले का, पांच सोने की चैन वजनी करीबन 5 तोला, सोने की लाकेट पाच नग वजनी करीबन 4 तोला, सोने के सिक्के वजनी करीबन 10 तोला, किमती करीबन 06 लाख रू0, चांदी का 06 जोडी पायल, चांदी के कटोरी चम्मच प्लेट तथा 06 सिक्के जिसमे भगवान लक्ष्मी गणेश की मूर्ति बनी हुई वजनी करीबन 10 तोला कीमत 40 हजार रुपये एवं नगदी रकम लगभग 20 हजार रुपये बच्चो के केयर टेकर ऋ तु बरिहा के अपेक्स बैंक का एटीएम कार्ड, एवं एक पुराना मोबाइल कीमत करीब 12 रुपये कुल किमती 6 लाख 72 हजार रुपये को चोरी कर चोर फरार हो गये। कलेक्टर शिखा तिवारी दीपावली मनाने बेमेतरा गई हुई थी। मिली जानकारी के अनुसार एटीएम कार्ड चोरी कर एटीएम बूथ से रूपए निकालने के दौरान दो चोरों का सीसीटीवी फुटेज में फोटो आ गया है। जिसकी पहचान किया जा रहा है। चोरों ने चोरी के दौरान जेवरात व नगदी रूपए की चोरी के साथ-साथ एटीएम कार्ड चोरी कर ले गए हैं। इसी एटीएम कार्ड से एटीएम बूथ से दो बार में 50 हजार रूपए एटीएम बूथ से निकालने के दौरान उनकी फोटो सीसीटीवी कैमरा में आ गया है।