छत्तीसगढ़

रेलवे में सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 2,85,130 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ
Posted Date : 04-Nov-2019 1:56:22 pm

रेलवे में सघन टिकट चेकिंग अभियान के दौरान लगभग 2,85,130 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ

रायपुर , 04 नवंबर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा समय.समय पर टिकट चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है । जिससे यात्रियों को टिकट लेने के प्रति लगातार जागरूक किया जा रहा हैए साथ ही यात्रियों को जागरूक किया जा रहा है कि वे उचित टिकट लेकर सही कोच में बैठे एवं अपनी सुखद यात्रा करें ।  
टिकट चेकिंग अभियान में दिनांक 03 नवम्बर 2019 को चलाया गया जिसमें बिना टिकट यात्रा करने वाले लगभग 150 मामलों से 1ए07ए865 रूपये राजस्व प्राप्त हुआए वही अनियमित टिकट के 321 मामलों से 1ए45ए515 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआए अन बुकड़ लगेज के 309 मामलों से 31ए500 रूपये राजस्व प्राप्त हुआ एवं वही श्रेणी उन्नयन के 01 मामलों से 150 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ एवं रेलवे परिसर में गंदगी फैलाने वालों 01 मामलों से 100 रूपये का राजस्व प्राप्त हुआए कुल 782 मामलों से रायपुर रेल मंडल के वाणिज्य विभाग द्वारा 2ए85ए130 रूपये का राजस्व प्राप्त किया गया एइस टिकट चेकिंग अभियान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री डॉण् विपीन वैष्णव के नेतृत्व में 24 टीटीईए 02 मुख्य वाणिज्य निरीक्षकएरेलवे सुरक्षा बल 1 द्वारा 06 लोकल एवं लगभग 24 एक्सप्रेस ट्रेनों में जांच की गई ।
यात्रियों से अनुरोध है कि वह उचित टिकट लेकर यात्रा करें आगे भी यह अभियान लगातार जारी रहेंगे।

बिलासपुर रेल मंडल मेें अलग-अलग चार दिन प्रभावित होंगी ट्रेनें
Posted Date : 04-Nov-2019 1:55:43 pm

बिलासपुर रेल मंडल मेें अलग-अलग चार दिन प्रभावित होंगी ट्रेनें

रायपुर, 04 नवंबर । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में अंडरब्रिज का चल रहे कार्य के चलते अलग-अलग चार दिन ब्लॉक लिया जाएगा, जिससे इस रूट की कई ट्रेनेें प्रभावित होंगी। 
बिलासपुर स्टेशन के पूर्वी छोर पर स्थित चुचुहियापारा फाटक में लोगों के सुरक्षित आवागमन सुविधा हेतु सीमित ऊंचाई सबवे (अंडरब्रिज) का निर्माण किया जा रहा है। इस कार्य को अतिशीघ्र पूरा करने हेतु चार चरणों में 10 , 11 , 13 तथा 16 नवम्बर को ब्लॉक लिया गया है। ब्लॉक के दौरान इसके सभी बाक्सों को कट एंड कवर विधि द्वारा स्थापित करने का कार्य किया जाएगा। इस कार्य के फलस्वरूप विभिन्न दिवसों में कुछ यात्री गाडिय़ों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 
रद्द होने वाली गाडिय़ां:
* 10 नवम्बर को गाड़ी संख्या 18801 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 13 एवं 17 नवम्बर को गाडी संख्या 18803 कोरबा-रायपुर हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 13 एवं 16 नवम्बर को गाडी संख्या 18802 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
* 10 नवम्बर को गाडी संख्या 18804 रायपुर-कोरबा हसदेव एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
*  09 एवं 12 नवम्बर को गाडी संख्या 58204 रायपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
* 10 एवं 13 नवम्बर को गाडी संख्या 58203 गेवरारोड-रायपुर पैसेंजर रद्द रहेगी।
* 10, 13 एवं 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68734/68733 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
* 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68732/68731 बिलासपुर-गेवरारोड-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
* 10, 13 एवं 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68738/68737 बिलासपुर-रायगढ़-बिलासपुर मेमू रद्द रहेगी।
* 16 नवम्बर को गाडी संख्या 68746 रायपुर-गेवरारोड मेमू रद्द रहेगी।
* 17 नवम्बर को गाडी संख्या 68745 गेवरारोड-रायपुर मेमू रद्द रहेगी।
* 16 नवम्बर को गाडी संख्या 58112 बिलासपुर-गेवरारोड पैसेंजर रद्द रहेगी।
गंतव्य से पहले समाप्त होने वाली गाडिय़ां:
* 10 एवं 13 नवम्बर को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर रायपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा रायपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-रायपुर-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी।
* 16 नवम्बर को गाड़ी संख्या 58118 गोंदिया-झारसुगड़ा पैसेंजर बिलासपुर स्टेशन में समाप्त होगी तथा बिलासपुर से गोंदिया के लिए रवाना होगी। उपरोक्त तिथि में 58118/58117 झारसुगडा-बिलासपुर-झारसुगड़ा के बीच रद्द रहेगी।
* 16 नवम्बर को गाडी संख्या 18239 गेवरारोड-ईतवारी शिवनाथ एक्सप्रेस बिलासपुर से ईतवारी के लिए रवाना होगी तथा गेवरारोड-बिलासुपर के मध्य रद्द रहेगी।
* 15 नवम्बर को टाटानगर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर झारसुगडा स्टेशन में समाप्त होगी तथा दिनांक * नवम्बर को झारसुगडा से टाटानगर के लिए रवाना होगी। 
* 16 नवम्बर को 58113/58114 बिलासपुर-झारसुगडा-बिलासपुर के बीच रद्द रहेगी।
देरी से रवाना होने वाली गाडिय़ां:
* 15 नवम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12101 एलटीटी-हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 05 घंटे देरी से रवाना होगी।
* 15 नवम्बर को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12129 पुणे-हावडा आजाद हिंद एक्सप्रेस 04.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
* 15 नवम्बर को पोरबंदर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12949 पोरबंदर-सांतरागाछी एक्सप्रेस 03.30 घंटे देरी से रवाना होगी।
* 15 नवम्बर को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12809 सीएसएमटी-हावडा मेल 03 घंटे देरी से रवाना होगी।
* 16 नवम्बर को एलटीटी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12879 एलटीटी-भुवनेश्वर एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी।
यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान रखते हुए कम से कम गाडिय़ों को रद्द/गंतव्य से पहले समाप्त/पुनर्निधारित करने का प्रयास किया गया है।

अल्टो कार में परिवहन की जा रही कोडिन फास्फेट सिरप जप्त
Posted Date : 03-Nov-2019 3:16:18 pm

अल्टो कार में परिवहन की जा रही कोडिन फास्फेट सिरप जप्त

दो कार्टून में भरे हुये 216 नग कफ की शीशी जप्त
एक अन्य कार्यवाही में धारधार चाकू के साथ पकड़े गये युवक पर आम्र्स एक्ट की कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा क्षेत्र में नशीली सामाग्रियों के परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दो दिन पहले दिनांक 01.11.19 की रात्रि तमनार-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर आर्टिका वाहन में शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकडक़र आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। आज दिनांक 03.11.19 को दोपहर करीब 13.30 बजे दर्रीडीपा मेन रोड़ पर आल्टो कार क्रमांक सीजी 13 डी 4685 में आरोपी नवीन कुमार चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 21 वर्ष सा0 कोटरीमाल थाना घरघोडा  को लैलुंगा रोड कोटरीमाल तरफ से कार में अवैध बिक्री के लिये लेकर आ रहे कोडिन फास्फेट सिरप RC Kuff  cough syrup के दो कार्टनों के साथ पकड़ा गया है,  कार्टूनों में 100-100 एमएल वाली कफ सिरप की कुल 216 शीशी (मात्रा 21.600 लीटर) कीमती 25,920 रूपये रखा हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से सिरप बेचा जाता है जिस पर नाकेबंदी कर कार्यवाही किया गया है। आरोपी से कोडिन फास्फेट सिरप व परिवहन में इस्तेमाल कार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
घरघोडा पुलिस द्वारा कल दिनांक 02.11.19 के शाम करीब 19.15 बजे मुखबिर सूचना पर बैहामुडा मोड के पास सतीश उरांव पिता राम चरण उरांव उम्र 25 वर्ष साकिन तिलकेजा थाना उरगा जिला कोरबा को धारधार चाकु लहराते हुये पकडे थे। आरोपी के विरूद्ध थाना  घरघोड़ा में धारा 25 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

image.png

छत का अलवेस्टर उठाकर कपड़ा दुकान में चोरी
Posted Date : 03-Nov-2019 3:14:54 pm

छत का अलवेस्टर उठाकर कपड़ा दुकान में चोरी

न्याय साक्षी/रायगढ़। रायगढ-घरघोड़ा रोड श्याम बैग हाउस के सामने स्थित कपड़े दुकान के छत अलवेस्टर उठाकर अज्ञात चोर द्वारा दुकान अंदर कपड़े का 02 बैग चोरी कर ले गया। बैगों के अंदर बिक्री के लिये रखा हुआ 25 नग जिंस, शर्ट करीब 20 नग कीमती करीबन 10,000 रूपये था। चोरी की  रिपोर्ट थाना घरघोड़ा में दुकान संचालक राजेन्द्र आहुजा उम्र 25 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 08 फोकटपारा घरघोडा द्वारा आज सुबह थाना घरघोड़ा में दर्ज कराया गया है, रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अप.क्र. 215/19 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

ट्रक की ठोकर से बाइक चालक घायल, डायल 112 की मिली सहायता
Posted Date : 03-Nov-2019 3:14:44 pm

ट्रक की ठोकर से बाइक चालक घायल, डायल 112 की मिली सहायता

न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्राम राईतराई थाना पुसौर में रहने वाला उमेश पटेल पिता वीरेंद्र प्रसाद पटेल उम्र 21 साल आज दिनांक 3:11 2019 के सुबह पूंजीपथरा से अपने मोटरसाइकिल पर घर पुसौर आ रहा था कि सुबह करीब 8:20 बजे पूंजीपथरा-रायगढ़ रोड़ पर लाखा स्टार ढाबा के पास ट्रक के चालक द्वारा उमेश पटेल के मोटरसाइकिल को ठोकर मारने पर उमेश सडक़ पर गिरकर घायल हो गया था। डायल 112 के माध्यम से कोतवाली राइनो-2 जुटमिल को इवेंट मिलने पर आरक्षक प्रकाश गिरी और कीर्तन यादव (चौकी जूटमिल) ईआरबी वाहन से मौके पर पहुंचे और आहत को ईआवी वाहन में बिठाकर केजीएच रायगढ़ इलाज के लिए भर्ती कराये।

image.png

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, राइनो और फायर ब्रिगेड ने बुझायी आग
Posted Date : 03-Nov-2019 3:14:13 pm

शॉर्ट सर्किट से घर में लगी आग, राइनो और फायर ब्रिगेड ने बुझायी आग

न्याय साक्षी/रायगढ़। सारंगढ़ राइनो को आगजनी का इवेंट मिला। इवेंट पर सारंगढ़ राइनो बीएसएनएल कॉलोनी सारंगढ़ के लिए रवाना हुई। बीएसएनएल कॉलोनी में रहने वाली नेहा सिंह राजपूत के क्वार्टर में शार्ट सर्किट से आग लगी हुई थी। फायर ब्रिगेड व डायल 112 स्टाफ व आसपास के लोगों ने आग काफी मशक्त के बाद आग को बुझाये।