छत्तीसगढ़

गोवर्धन पूजा और मातर जगाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ
Posted Date : 29-Oct-2019 1:59:47 pm

गोवर्धन पूजा और मातर जगाने का कार्यक्रम संपन्न हुआ

0 गोबर धन खुंदने के पश्चात महिलाएं करती हैं पुरूषों का स्वागत द्वार पर  
रायपुर, 29 अक्टूबर । यादव समाज टिकरापारा की ओर से विगत डेढ़ सौ वर्षो से छत्तीसगढ़ की बेहद गौरवशाली परंपरा गोवर्धन पूजा आज भी पारंपरिक रूप से लगातार जारी है उसी कड़ी में सोमवार को गोवर्धन पूजा गोवर्धन परिसर गोवर्धनधारी श्री कृष्ण मंदिर नंदी चौक ,टिकरापारा में बाजे -गाजे लाठी -काठी के साथ भव्य रुप से संपन्न हुआ! समाज के संरक्षक व पूर्व अध्यक्ष माधव लाल यादव ने बताया कि विगत 150 वर्षों से उक्त परंपरा पीढ़ी दर पीढ़ी जारी है गोबर से गोवर्धन पर्वत प्रतीकात्मक रूप से बनाया जाता है साथ ही पूर्व से स्थापित गोवर्धनधारी श्री कृष्ण मंदिर में सभी माता बहनों पुरुष बाजे गाजे के साथ के साथ संध्याकालीन उपस्थित होती हैं। सर्वप्रथम गोवर्धनधारी श्री कृष्ण भगवान की पूजा अर्चना कर उन्हें 56 प्रकार का भोग और खिचड़ी का भोग लगाया जाता है। 
ओम जय जगदीश हरे आरती के पश्चात गौमाता और गोवर्धन की पूजा अर्चना की जाती है उसके पश्चात सभी महिलाएं पुरुष पांच बार गोवर्धन पर्वत की परिक्रमा करते हैं।  गाय के पैरों से खुरसे गोबर को खुंदवाया जाता है उक्त गोबर को सभी एकत्र करते हैं और एक दूसरे को गोबर का तिलक लगाकर बड़ों से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं ऐसा माना जाता है कि गोबर में लक्ष्मी का वास होता है और गोवर्धन में गोबर का तिलक लगाना सबसे शुभ और विजयशाली माना जाता है ।उक्त अवसर पर समाज के महिलाओं के लिए थाली सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया था जिसमें श्री विष्णु वर्मा और श्री कर्ष जी  निर्णायक रहे ।गोवर्धन पूजा के पूर्व बाजे गाजे के साथ जिन घरों में बैरक देवता और मडई देवता की स्थापना की जाती है उन्हें सम्मान लिवाने हेतु नाचते गाते सभी जाते हैं बैरक और मडई विजय और शौर्य का प्रतीक होता है ।दूसरे दिन अर्थात 29 तारीख मंगलवार को मातर जगाने का कार्यक्रम प्रारंभ हुआ प्रात: बाजे गाजे के साथ सहाड़ा देव को  लाने यादव जन गए और वहां से सहाड़ा देव को लाकर मनोकामना हनुमान मंदिर परिसर में स्थापित किया गया, तत्पश्चात दिन भर दूध और खीर पकाने का कार्य प्रारंभ हुआ शाम के समय पुन: बाजे गाजे और बैरक- मडई के साथ सभी यादव जन हरदेव लाला मंदिर की परिक्रमा मत्था टेकने और माता शीतला मंदिर  में माथा टेकने जाते हैं वहां से लौटने के पश्चात हनुमान जी की पूजा अर्चना और महाआरती के पश्चात दूध का भोग भगवान हनुमान जी भगवान सहाड़ादेव को लगाया गया , फिर उसी दूध के प्रसाद को सभी महिला पुरुषों को वितरित किया गया ।थाली प्रतियोगिता में शामिल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया तथा समाज के पूर्व अध्यक्ष वाह अति विशिष्ट जनों को श्रीफल साल देकर उक्त अवसर पर सम्मानित किया गया ।संरक्षक माधव लाल यादव ने बताया कि जब गोवर्धन पूजा (गोवर्धन खुंदने) के पश्चात पुरुष सदस्य घर लौटते हैं तो द्वार पर ही दरवाजे पर ही महिला सदस्य उनकी आरती उतारकर धुले हुए चावल का तिलक लगाकर पुष्प वर्षा कर स्वागत करती है ऐसी मान्यता है कि गोवर्धन उठाने में जिस प्रकार भगवान श्री कृष्ण का योगदान रहा ठीक वैसे ही भगवान श्री कृष्ण स्वरूप मानकर ही महिलाएं पुरुषों का स्वागत वंदन अभिनंदन करती है ।उक्त परंपरा टिकरापारा रायपुर में वर्षों से चली आ रही है सभी पुरुष सदस्य अपने घर के बड़े महिला सदस्यों को गोबर का तिलक लगाकर प्रणाम कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं अंदर अपने पूजा स्थल पर जाकर गोबर में चावल मिलाकर हाथा देने का कार्य भी किया जाता है ऐसा माना जाता है कि पूजा घर में गोबर में चावल लगाकर हाथा देने से घर में सुख समृद्धि वैभव ऐश्वर्य की प्राप्ति होती है । कार्यक्रम में अतुल यादव दीपक यदु महादेव यादव रामदेव यादव जगमोहन लाल यादव केदार यादव लोकेश यादव नरसिंह नाथ यादव वीर सिंह यादव अज्जू यादव रामू प्रसाद यादव श्रीमती उषा यादव श्रीमती मीना यादव श्रीमती संगीता यादव प्रमोद साहू  मनोज साहू  सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष उपस्थित थे उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति में संरक्षक माधव लाल यादव ने दी।

गौरी-गौरा पर्व पर मुख्यमंत्री ने सोटा खाकर परंपरा का किया निर्वहन
Posted Date : 29-Oct-2019 1:59:24 pm

गौरी-गौरा पर्व पर मुख्यमंत्री ने सोटा खाकर परंपरा का किया निर्वहन

0 छत्तीसगढ़ की खुशहाली की कामना की 
रायपुर, 29 अक्टूबर । छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में लोक परंपराओं एवं पर्वों के अवसर पर स्थापित रीति-रिवाजों का पालन कर परंपराओं के निवर्हन का बीड़ा उठाया है। इसी कड़ी में दीपावली के अवसर पर उन्होंने गौरी-गौरा पूजन के दौरान परंपरानुसार छत्तीसगढ़ की खुशहाली के लिए बैगा से हाथ में जमकर सोटा खाया। ज्ञातव्य है कि छत्तीसगढिय़ा मुख्यमंत्री द्वारा परंपराओं को जीने की जबरदस्त पहल की जा रही है साथ ही परंपराओं से युवाओं को अवगत कराकर पर्व को लोकप्रिय बनाया जा रहा है। आरएनएस को मिली जानकारी के अनुसार गौरी-गौरा पूजन के दौरान सोटा खाना वालों को परंपरा के अनुसार पाप से मुक्ति मिलती है। ज्ञातव्य है कि सोटा कुश से निर्मित किया जाता है। पूजन के दौरान जब श्री बघेल को उक्त परंपरा का श्रद्धालुओं ने स्मरण कराया तो वे कुर्ते की बांह चढ़ाकर खुशी-खुशी बैगा से सोटा खाने को तैयार हो गए। बैगा ने भी पूरी ताकत से भूपेश बघेल की बांह पर सोटा मारकर परंपरा का निर्वहन किया। सोटा खाने के दौरान मुख्यमंत्री हंसते रहे।  

कुष्ठ रोगियों को चिन्हाकिंत करेगा स्वास्थ्य विभाग-स्वास्थ्य मंत्री
Posted Date : 29-Oct-2019 1:57:26 pm

कुष्ठ रोगियों को चिन्हाकिंत करेगा स्वास्थ्य विभाग-स्वास्थ्य मंत्री

अम्बिकापुर, 29 अक्टूबर । स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव को उनके विभाग के अफसरों ने जन्मदिन पर कुछ नए अंदाज में तोहफ ा देने का फैसला लिया है। दरअसल स्वास्थ्य विभाग मंत्री टीएस सिंहदेव के जन्मदिन के अवसर पर कुष्ठ अभियान चलाएगा। स्वास्थ्य विभाग 29-30 अक्टूबर को जिले के सभी कुष्ठ रोगियों को चिन्हाकिंत करेगा। जिसके बाद 31 अक्टूबर को नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र मे कुष्ठ रोगियों का इलाज किया जाएगा। बता दें कि, 31 अक्टूबर को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का जन्मदिन है इसके संबंध में सरगुजा के मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी ने जिला मुख्यालय अम्बिकापुर समेत सभी ब्लाक मुख्यालय के स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। यह अभियान जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ. डीपी सांडिल के मार्गदर्शन में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों द्वारा संचालित किया जाएगा।

आईपीएस आरिफ शेख को मिला इंटरनेशनल अवार्ड
Posted Date : 29-Oct-2019 1:55:47 pm

आईपीएस आरिफ शेख को मिला इंटरनेशनल अवार्ड

रायपुर 28 अक्टूबर, 2019। रायपुर एसपी आरिफ एच शेख को शिकागो में अंतरराष्ट्रीय सम्मान मिला है। आरिफ हुसैन शेख को इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ चीफ  ऑफ  पुलिस के प्रतिष्ठित अंडर 40 अवार्ड से सम्मानित किया गया है। इस सम्मान को पाने वाले आरिफ एच शेख पहले भारतीय पुलिस अधिकारी हैं। इंटरनेशनल एसोसिएशन ऑफ  चीफ  ऑफ  पुलिस का संगठन है, जिसका हेडक्वार्टर अलेक्जेंड्रिया यूनाईटेड स्टेट में है। यह अवार्ड विश्व के 40 वर्ष से कम आयु के ऐसे पुलिस अधिकारी को दिया जाता है, जिन्होंने पुलिसिंग में नये प्रयोगों एवं अच्छे कार्यो से परिवर्तन लाने का काम किया है। विश्व के 7 देशों के 40 पुलिस अधिकारियों को यह सम्मान दिया गया है। शिकागो ने अपने 126वें वार्षिक सम्मेलन का आयोजन किया था।

आईजी सिन्हा ने गरीब बच्चों को कपड़े और मिठाई बांटकर किया स मान
Posted Date : 29-Oct-2019 1:54:18 pm

आईजी सिन्हा ने गरीब बच्चों को कपड़े और मिठाई बांटकर किया स मान

जगदलपुर, 29 अक्टूबर। शहर में स्थित सन सिटी के अटल आवास में बस्तर आईजी विवेकानंद सिन्हा अचानक बच्चों के बीच पहुंच गए। इस दौरान  विवेकानंद सिंहा ने बच्चों से कहा कि पढ़ाई लिखाई कर आप लोगों को एक अच्छा नागरिक और नेक इंसान बनना है, जिससे आप सभी को देखकर दूसरे भी अच्छा व्यवहार सीख सकंे । उन्होंने जिनके माता या पिता नहीं है, उन्हें एक कामयाब इंसान बनने की दिशा दिखाई। साथ ही उन्होंने सभी बच्चों को कपड़े और मिठाई देकर स मानित किया।

बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे व्यक्ति का 40 हजार से भरा थैला पार
Posted Date : 29-Oct-2019 1:53:10 pm

बैंक से पैसा निकालकर लौट रहे व्यक्ति का 40 हजार से भरा थैला पार

0 आरोपी बाईक सवार युवक की तलाश में जुटी पुलिस
बिलासपुर 25 अक्टूबर । जिले के तखतपुर में बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर झोले को बाइक में टांग कर अपने परिचित से बात कर रहे व्यक्ति के पीछे से एक युवक आया, और दुपहिया वाहन से टंगे झोले को निकालकर फरार हो गया। 3 दिन के भीतर तखतपुर में यह दूसरी घटना है।
जानकारी के अनुसार तेजराम सिंगरौल जो कि ग्राम मोछ का निवासी है, वह अपने कार्य से काठाकोनी स्टेट बैंक की शाखा से 40000 निकालकर तखतपुर खरीदी करने आ रहा था। तभी सरदार पेट्रोल पंप के पास गजेंद्र नगर में निरंजन ऑटो रिपेयरिंग के पास अपनी दुपहिया वाहन खड़ा करके अपने एक परिचय से मिलने के लिए पास की दुकान में जैसे ही गया, वहां पर खड़े दुपहिया वाहन में जो झोला टंगा हुआ था। जिसमें बैंक से 40000 निकालकर रखे हुए थे। उस झोले को एक दुपहिया वाहन चालक जो हेलमेट पहना हुआ था, वह थैले को निकाल कर बिलासपुर की ओर भाग निकला। घटना की रिपोर्ट पर तखतपुर पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है।