छत्तीसगढ़

इलेक्ट्रानिक साक्ष्य की प्रमाणिकता है जरूरी-जिला न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद
Posted Date : 03-Nov-2019 2:48:19 pm

इलेक्ट्रानिक साक्ष्य की प्रमाणिकता है जरूरी-जिला न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद

 Fair Trial & Investigation  पर कार्यशाला आयोजित
जिले के समस्त न्यायाधीश व पुलिस अधिकारी रहे उपस्थित

रायगढ़, 3 नवम्बर 2019/ जिला न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद के दिशा-निर्देशन पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के तत्वाधान में Fair Trial & Investigation कार्यशाला कलेक्टोरेट परिसर स्थित सृजन सभाकक्ष में आयोजित की गई। जिसमें अतिथि के रूप में कलेक्टर श्री यशवंत कुमार एवं पुलिस अधीक्षक श्री संतोष सिंह भी सम्मिलित हुए।
कार्यशाला को संबोधित करते हुए श्री रमाशंकर प्रसाद ने साक्ष्य अधिनियम की धारा 65-बी पर जानकारी दी तथा यह बताया कि इलेक्ट्रानिक साक्ष्य एक ऐसा विषय है जो हमें एक नई सोच और नई खोज के लिए प्रेरित कर हमें जागृत करता है। पुलिस अन्वेषण पश्चात न्यायालय के समक्ष पेश किए जाने वाले दस्तावेजों की विधि अनुरूप होने की अनिवार्यत: एवं दस्तावेजों की प्रमाणिकता पर बल दिया। साथ ही इलेक्ट्रानिक साक्ष्य के संकलन एवं उनके साबित करने की प्रक्रिया एवं इलेक्ट्रानिक साक्ष्य में प्रमाण-पत्र की उपयोगिता को रेखांकित किया।
जिला न्यायाधीश द्वारा रिमाण्ड के विषय पर बताया गया कि किसी मामले के अभियुक्त को रिमाण्ड में लेना है और चौबीस घंटे के समयावधि पूरी हो रही हो तो मजिस्ट्रेट अपने बंगले में भी रिमाण्ड दे सकता है, इसके लिए आवश्यक है कि समय का इंद्राज किया जावे। आगे उन्होंने पुलिस मामले में विवेचना की गतिविधियों पर विस्तार से जानकारी दी तथा अन्वेषण एवं न्यायालयीन साक्ष्य के दौरान आने वाले समस्याओं पर चर्चा करते हुए पुलिस व न्यायालयीन अधिकारियों के मध्य के सहयोग व समन्वय के पहलुओं पर भी प्रकाश डाला। उपस्थित पुलिस अधिकारियों से अपील की गयी कि वे मामले की गंभीरता से जांच करें, किसी भी स्थिति में निर्दोष व्यक्ति प्रताडि़त नहीं होना चाहिए। यदि कोई मामला झूठा प्रतीत हो रहा हो तो ऐसे मामलों को विस्तार से जांच कर उसकी खात्मा एवं खारिजी की जानी चाहिए और उसका न्यायालय की सेन्ट्रल फाईलिंग में इंद्राज कराना चाहिए। एक अपराध के कई मामले दर्ज होने की स्थिति में अपनायी जाने वाली प्रक्रिया पर भी विस्तार से जानकारी जिला न्यायाधीश द्वारा दी गई।
इस अवसर पर उपस्थित सभी पुलिस अधिकारियों को न्यायालय के साथ सहयोग व समन्वय बनाये रखने का निर्देश दिया। कार्यशाला में जिला एवं तहसील के समस्त न्यायाधीशगण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, समस्त थाना प्रभारी, क्राईम ब्रांच के अधिकारीगण, लोक अभियोजक एवं उप संचालक अभियोजन सहित अन्य अधिकारीगण, कोर्ट मैनेजर, जिला न्यायालय एवं विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारीगण एवं पैरालीगल वालिंटियर्स उपस्थित रहे।    

स्थानीय प्रतिभाओं के लिए उपयुक्त मंच है युवा महोत्सव-विधायक श्री प्रकाश नायक
Posted Date : 03-Nov-2019 2:46:58 pm

स्थानीय प्रतिभाओं के लिए उपयुक्त मंच है युवा महोत्सव-विधायक श्री प्रकाश नायक

बरमकेला में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित
जिला स्तरीय महोत्सव में शामिल होंगे विजेता प्रतिभागी

रायगढ़, 3 नवम्बर 2019/ बरमकेला विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.शक्राजीत नायक पूर्व सिंचाई मंत्री उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह एक अभिनव पहल है जिससे ग्रामीण कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने तथा उसे निखारने का अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम के समापन में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।  उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को एक उपयुक्त मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे वह आगे आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ख्याति अर्जित कर सके। उन्होंने इस महोत्सव का आयोजन करने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद दिया।
उक्त महोत्सव में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत प्रस्तुति दी गई जिसके परिणाम इस प्रकार हैं- लोकनृत्य प्रथम-साहेबराम एवं साथी पिकीमाल, द्वितीय-कार्तिकराम एवं साथी केनाभांठा, लोकगीत में प्रथम-नरेन्द्र कुमार बरमकेला, द्वितीय-प्रकाश ताण्डी बोंदा, हारमोनियम प्रथम-आकाश ताण्डी बोंदा, द्वितीय-दुर्योधन यादव खैरगढ़ी, तबला-प्रथम कन्हैया पटेल बोंदा, द्वितीय-अक्षय दास महंत बरमकेला, कर्मा नृत्य में प्रथम-ललित राम बरिहा एवं साथी बहलीडीह, द्वितीय-विद्याधर मिरी एवं साथी बड़े आमाकोनी, प्रश्नमंच में प्रथम-योगेश नायक व रितेश नायक नवापाली बरमकेला, द्वितीय-सुनील सिंह व रितिक रोशन शाह बरमकेला, काव्य पाठ में प्रथम-घनश्याम चौहान बरमकेला, द्वितीय-ठाकुरचरण कोतरा, वाद-विवाद (पक्ष) प्रथम-घनश्याम चौहान बेगची, द्वितीय-मनोहर सोना डोंगरीपाली, वाद-विवाद (विपक्ष)प्रथम-रितेश नायक नवापाली, द्वितीय-योगेश नायक बरमकेला रहे।  इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला श्रीमती सविता गढ़तिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला श्री एस.एस.पोयाम, श्री ताराचंद पटेल, श्री कन्हैया लाल सारथी, श्री अरूण शर्मा व अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

स्कूली बसों का किया गया भौतिक सत्यापन
Posted Date : 03-Nov-2019 2:45:46 pm

स्कूली बसों का किया गया भौतिक सत्यापन

परिवहन एवं यातायात विभाग द्वारा संयुक्त रूप से की गयी जांच
रायगढ़, 3 नवम्बर 2019/ कलेक्टर रायगढ़ के आदेश के परिपालन में संयुक्त कलेक्टर व जिला परिवहन अधिकारी श्री सुमित अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात श्री राजकुमार मिंज के मार्गदर्शन में मिनी स्टेडियम रायगढ़ में शैक्षणिक संस्थाओं के वाहनों के संंपूर्ण मूल दस्तावेज, वाहन चालक का लायसेंस सहित वाहन का भौतिक निरीक्षण किया गया। कुल 68 बसों की जांच में 50 बसें सही पायी गयी एवं 13 बसों में त्रुटियां पाये जाने पर विभिन्न धाराओं के अंतर्गत चालानी कार्यवाही करते हुए 18700 रुपए शमन शुल्क वसूल किया गया। एरिसेन्ट पब्लिक स्कूल रायगढ़ की दो बसों को टैक्स परमिट एवं अन्य त्रुटियां पाये जाने के कारण थाना चक्रधर में जब्त कर खड़ा किया एवं उसी स्कूल की तीन बसों पर चालानी कार्यवाही करते हुए निर्देशित किया गया कि तत्काल त्रुटियों को सुधारे एवं टैक्स का भुगतान करें।  

धान खरीदी के संबंध में मुख्यमंत्री 5 नवम्बर को लेंगे तीन महत्वपूर्ण बैठक
Posted Date : 03-Nov-2019 1:30:13 pm

धान खरीदी के संबंध में मुख्यमंत्री 5 नवम्बर को लेंगे तीन महत्वपूर्ण बैठक

रायपुर, 03 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल राज्य में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के संबंध में आगामी 5 नवम्बर को मंत्रालय (महानदी भवन) में तीन महत्वपूर्ण बैैठक लेंगे। पहली बैठक में राज्य के सभी लोकसभा और राज्यसभा सांसदों को आमंत्रित किया गया है। दूसरी बैठक सर्वदलीय होगी जिसमें सभी राजनीतिक दलों के पदाधिकारी शामिल होंगे। मुख्यमंत्री तीसरी बैठक में प्रदेश के सभी किसान संघों के साथ इस विषय पर चर्चा करेंगे।

राज्यपाल से कुमारी शन्जन थम्मा ने सौजन्य मुलाकात की
Posted Date : 03-Nov-2019 1:29:44 pm

राज्यपाल से कुमारी शन्जन थम्मा ने सौजन्य मुलाकात की

रायपुर, 03 नवंबर, 2019/ राज्यपाल सुश्री अनुसुईया उइके से राजभवन में तीन वर्षीय बालिका कुमारी शन्जन थम्मा ने मुलाकात की। उसने राज्यपाल को राष्ट्रगान सुनाया। राज्यपाल ने उसे बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उनकी माता श्रीमती मानसी थम्मा ने बताया कि वह दोनों हाथों से लिख सकती है और विभिन्न राज्यों की राजधानी के नाम भी कंठस्थ है। उसका नाम इंडियन बुक ऑफ रिकार्ड और वल्र्ड रिकार्ड ऑफ इंडिया में दर्ज है। उसे पुरस्कृत भी किया गया है।

मेरे जीवन में संस्कार का बीज रोपने में जैन आचार्यों के प्रवचनों और आशीर्वाद की बड़ी भूमिका : राज्यपाल सुश्री उइके
Posted Date : 03-Nov-2019 1:29:18 pm

मेरे जीवन में संस्कार का बीज रोपने में जैन आचार्यों के प्रवचनों और आशीर्वाद की बड़ी भूमिका : राज्यपाल सुश्री उइके

भगवती जिन दीक्षा महोत्सव में शामिल हुई राज्यपाल 
छिंदवाड़ा में निरंतर जैन मुनियों से लिया मार्गदर्शन, उनके प्रवचन पूरे समाज के लिए प्रासंगिक

रायपुर, 03 नवंबर, 2019/ मेरे जीवन में संस्कार का बीज रोपने में जैन आचार्यों के प्रवचनों और आशीर्वाद की बड़ी भूमिका है। मैं गोलगंज छिंदवाड़ा में रहीं, वहां अनेक जैन समाज की लड़कियां मेरी मित्र थीं। उनके परिवारों के साथ मुझे भी जैन समाज के आचार्यों का आशीर्वाद मिला और मैं उनके प्रवचनों से लाभान्वित हुईं। उन्होंने मेरे जीवन में संस्कार का बीज रोपने में अहम भूमिका निभाई। यह बात आज दुर्ग में आयोजित भगवती जिन दीक्षा महोत्सव में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उईके ने अपने उद्बोधन में कही। 
सुश्री उइके इस अवसर पर आचार्य विमर्श सागर जी का आशीर्वाद भी लिया। सुश्री उईके ने इस अवसर पर कहा कि मेरा सौभाग्य है कि छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के रूप में पदग्रहण से पूर्व भी मैंने जैन आचार्यों का आशीर्वाद लिया। सुश्री उईके ने कहा कि महावीर स्वामी का संदेश ‘जियो और जीने दो’ का संदेश है। यह पूरी दुनिया में शांति का संदेश है। महावीर स्वामी का जीवन हमारे सामने बड़ा आदर्श प्रस्तुत करता है। वे राजपरिवार में पैदा हुए लेकिन समाज को सच्ची राह दिखाने सांसारिक सुखों का पूरी तरह से परित्याग कर दिया। सुश्री उईके ने कहा कि जब मैं जैन भिक्षुओं का जीवन देखती हूँ तो उनके प्रति श्रद्धा और बढ़ जाती है। सांसारिक सुखों का पूरी तरह परित्याग कर वे हमें संयम की सीख देते हैं। अहिंसा का पाठ पढ़ाते हैं। अत्यंत संयम और कठिन जीवन बिताने वाले जैन भिक्षु समाज के लिए आदर्श हैं। जैन भिक्षु केवल अपने समाज को राह नहीं दिखा रहे, उनके आदर्शों से पूरे समाज को नई दिशा मिल रही है। 
राज्यपाल ने कहा कि मानव जीवन का अंतिम लक्ष्य मोक्ष प्राप्त करना है और मोक्ष प्राप्त करने के लिए दीक्षा बहुत आवश्यक है। दीक्षित व्यक्ति ही महावीर स्वामी के बताये मार्ग पर चलने में समर्थ होता है। गुरु का आत्मदान और शिष्य का आत्मसमर्पण, एक की कृपा व दूसरे की श्रद्धा के मेल से ही दीक्षा संपन्न होती है। उन्होंने कहा कि इस दीक्षा महोत्सव में मैं शामिल हुई, उसकी मुझे गहरी खुशी है। संतों द्वारा बताये मार्ग पर चलकर ही विश्व कल्याण का मार्ग खुलता है। आचार्य विमर्श सागर महाराज के इतने सुंदर वचन सुनकर मन बहुत हर्षित हुआ है। हर बार इन सुंदर प्रवचनों को सुनकर मन में शुभ संकल्प मजबूत होते हैं। जैन समाज से मेरा गहरा जुड़ाव रहा है। आप लोगों में गहरा सेवा भाव है और आपके बीच आकर, त्याग की, दीक्षा की इस परंपरा को देखकर बहुत सुख मिलता है। इस अवसर पर दुर्ग महापौर श्रीमती चंद्रिका चंद्राकर तथा समाज के अन्य गणमान्य नागरिक भी उपस्थित थे।