छत्तीसगढ़

03-Nov-2019 2:46:58 pm
Posted Date

स्थानीय प्रतिभाओं के लिए उपयुक्त मंच है युवा महोत्सव-विधायक श्री प्रकाश नायक

बरमकेला में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित
जिला स्तरीय महोत्सव में शामिल होंगे विजेता प्रतिभागी

रायगढ़, 3 नवम्बर 2019/ बरमकेला विकासखण्ड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय प्रांगण में विकासखण्ड स्तरीय युवा महोत्सव आयोजित किया गया। महोत्सव के शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ.शक्राजीत नायक पूर्व सिंचाई मंत्री उपस्थित रहे। उन्होंने कहा कि यह एक अभिनव पहल है जिससे ग्रामीण कलाकारों को अपनी कला का प्रदर्शन करने तथा उसे निखारने का अवसर मिल रहा है। कार्यक्रम के समापन में रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।  उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से ग्रामीण अंचलों की प्रतिभाओं को एक उपयुक्त मंच प्रदान किया जा रहा है जिससे वह आगे आकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर ख्याति अर्जित कर सके। उन्होंने इस महोत्सव का आयोजन करने हेतु मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी को धन्यवाद दिया।
उक्त महोत्सव में विभिन्न विधाओं के अंतर्गत प्रस्तुति दी गई जिसके परिणाम इस प्रकार हैं- लोकनृत्य प्रथम-साहेबराम एवं साथी पिकीमाल, द्वितीय-कार्तिकराम एवं साथी केनाभांठा, लोकगीत में प्रथम-नरेन्द्र कुमार बरमकेला, द्वितीय-प्रकाश ताण्डी बोंदा, हारमोनियम प्रथम-आकाश ताण्डी बोंदा, द्वितीय-दुर्योधन यादव खैरगढ़ी, तबला-प्रथम कन्हैया पटेल बोंदा, द्वितीय-अक्षय दास महंत बरमकेला, कर्मा नृत्य में प्रथम-ललित राम बरिहा एवं साथी बहलीडीह, द्वितीय-विद्याधर मिरी एवं साथी बड़े आमाकोनी, प्रश्नमंच में प्रथम-योगेश नायक व रितेश नायक नवापाली बरमकेला, द्वितीय-सुनील सिंह व रितिक रोशन शाह बरमकेला, काव्य पाठ में प्रथम-घनश्याम चौहान बरमकेला, द्वितीय-ठाकुरचरण कोतरा, वाद-विवाद (पक्ष) प्रथम-घनश्याम चौहान बेगची, द्वितीय-मनोहर सोना डोंगरीपाली, वाद-विवाद (विपक्ष)प्रथम-रितेश नायक नवापाली, द्वितीय-योगेश नायक बरमकेला रहे।  इस अवसर पर अध्यक्ष जनपद पंचायत बरमकेला श्रीमती सविता गढ़तिया, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बरमकेला श्री एस.एस.पोयाम, श्री ताराचंद पटेल, श्री कन्हैया लाल सारथी, श्री अरूण शर्मा व अन्य अधिकारी-कर्मचारी तथा गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Share On WhatsApp