छत्तीसगढ़

03-Nov-2019 3:16:18 pm
Posted Date

अल्टो कार में परिवहन की जा रही कोडिन फास्फेट सिरप जप्त

दो कार्टून में भरे हुये 216 नग कफ की शीशी जप्त
एक अन्य कार्यवाही में धारधार चाकू के साथ पकड़े गये युवक पर आम्र्स एक्ट की कार्यवाही

न्याय साक्षी/रायगढ़। पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह के दिशा निर्देशन पर नव पदस्थ थाना प्रभारी घरघोडा निरीक्षक कृष्णकांत सिंह द्वारा क्षेत्र में नशीली सामाग्रियों के परिवहन पर लगातार कार्यवाही की जा रही है। दो दिन पहले दिनांक 01.11.19 की रात्रि तमनार-घरघोड़ा मुख्य मार्ग पर आर्टिका वाहन में शराब परिवहन कर रहे आरोपी को पकडक़र आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई थी। आज दिनांक 03.11.19 को दोपहर करीब 13.30 बजे दर्रीडीपा मेन रोड़ पर आल्टो कार क्रमांक सीजी 13 डी 4685 में आरोपी नवीन कुमार चौहान पिता राम प्रसाद चौहान उम्र 21 वर्ष सा0 कोटरीमाल थाना घरघोडा  को लैलुंगा रोड कोटरीमाल तरफ से कार में अवैध बिक्री के लिये लेकर आ रहे कोडिन फास्फेट सिरप RC Kuff  cough syrup के दो कार्टनों के साथ पकड़ा गया है,  कार्टूनों में 100-100 एमएल वाली कफ सिरप की कुल 216 शीशी (मात्रा 21.600 लीटर) कीमती 25,920 रूपये रखा हुआ था। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी द्वारा अवैध रूप से सिरप बेचा जाता है जिस पर नाकेबंदी कर कार्यवाही किया गया है। आरोपी से कोडिन फास्फेट सिरप व परिवहन में इस्तेमाल कार को जप्त कर आरोपी के विरुद्ध धारा 21 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।
घरघोडा पुलिस द्वारा कल दिनांक 02.11.19 के शाम करीब 19.15 बजे मुखबिर सूचना पर बैहामुडा मोड के पास सतीश उरांव पिता राम चरण उरांव उम्र 25 वर्ष साकिन तिलकेजा थाना उरगा जिला कोरबा को धारधार चाकु लहराते हुये पकडे थे। आरोपी के विरूद्ध थाना  घरघोड़ा में धारा 25 आम्र्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।

image.png

Share On WhatsApp