छत्तीसगढ़

धान के रकबे का सत्यापन करें एसडीएम-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार
Posted Date : 04-Nov-2019 4:25:05 pm

धान के रकबे का सत्यापन करें एसडीएम-कलेक्टर श्री यशवंत कुमार

साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक आयोजित  
रायगढ़, 4 नवम्बर 2019/ कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक ली।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने सभी एसडीएम को समर्थन मूल्य में धान खरीदी के पूर्व किसानों के धान के रकबे का सत्यापन करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि यह एक महत्वपूर्ण कार्य है और इसे प्राथमिकता के आधार पर करें। उन्होंने कहा कि समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में कृषि भूमि सीलिंग कानून के प्रावधान, पंजीकृत किसान जिनका रकबा पूर्व वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है, नवीन पंजीकृत किसानों का रकबा, माड्यूल में प्रदर्शित डुप्लीकेट ऋण पुस्तिका में दर्शित रकबा आदि के आधार पर रकबे का सत्यापन करें। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा धान खरीदी केन्द्रों में आर्द्रतामापी यंत्रों, तराजू बाट, डे्रनेज की व्यवस्था, किसानों की बैठने की व्यवस्था, पेयजल आदि मूलभूत बुनियादी सुविधाओं का ध्यान रखें। उन्होंने इसके लिए नायब तहसीलदार की ड्यूटी लगाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि एसडीएम स्वयं आकर धान खरीदी केन्द्रों का निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि धान खरीदी के समय संग्रहण केन्द्रों का विस्तार करना होगा ताकि ज्यादा से ज्यादा धान संग्रहित किया जास के। लोहर सिंह, हरदी, खरसिया, धरमजयगढ़ एवं बरमकेला में धान संग्रहण केन्द्रों का विस्तार करें। घरघोड़ा एवं पुसौर में भी इसके लिए भूमि का चिन्हांकन करें। विपणन अधिकारी से कहा कि पीडीएस दुकानों में जो बारदाने दिये गये हैं। इन पीडीएस बारदानों का उठाव शीघ्रता से करें।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने जनपद सीईओ से ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पट्टा वितरण की जानकारी ली। उन्होंने सभी एसडीएम से कहा कि पट्टे वितरण के लिए जो शेष है उनको दो दिनों में वितरण करा लें। उन्होंने सीएचएमओ से कहा कि शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना में डॉक्टरों की संख्या बढ़ा दें। उन्होंने सीमांकन एवं डायवर्सन के लंबित प्रकरणों का निराकरण करने के निर्देश दिये। उन्होंने पीजीएन के लंबित प्रकरणों की जानकारी ली। कलेक्टर ने सभी एसडीएम को भू-अर्जन को मुआवजा वितरण करने के संबंध में निर्देश दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री राजेन्द्र कटारा, जिला पंचायत सीईओ सुश्री ऋचा प्रकाश चौधरी, एसडीएम श्री चंद्रकांत वर्मा, डीएफओ श्री मनोज पांडे, सहायक कलेक्टर श्री संबित मिश्रा, अपर कलेक्टर श्री आर.ए.कुरूवंशी उपस्थित थे।

 

 बलवा के मामले में दूसरे पक्ष के 3 फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल किये
Posted Date : 04-Nov-2019 4:24:12 pm

बलवा के मामले में दूसरे पक्ष के 3 फरार आरोपी गिरफ्तार, जेल दाखिल किये

न्याय साक्षी/रायगढ़। नवरात्रि पर्व दौरान थाना कोतवाली अन्तर्गत दरोगापारा जयराम कॉलोनी में दो परिवारों के बीच मारपीट, बलवा में थाना कोतवाली में दर्ज अपराध क्रमांक 868, 869/19 दर्ज कर दोनों ही प्रकरणों के आरोपियों को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है। आज दिनांक 04.11.2019 को काउंटर अपराध क्रमांक 868/19 धारा 294, 506, 323, 324, 326, 147, 148, 149, 307 भादंवि के फरार आरोपी (1) अंकुर गोरख पिता शम्भूनाथ गोरख उम्र 25 साल (2) अंकित गोरख पिता शम्भूनाथ गोरख उम्र 25 (3) बाला गोरख पिता भोला  गोरख उम्र 35 साल सभी निवासी दरोगापारा रायगढ़ थाना कोतवाली को दोपहर में गिरफ्तार कर न्यायालय प्रस्तुत किया गया जहां आरोपियों को रिमांड पर जेल दाखिल किया गया है। दोनों ही मामलों के शेष फरार आरोपियों की पतासाजी की जा रही है।

 

फर्जी गेट पास बनाकर दो लाख रूपये के आयरन की चोरी
Posted Date : 04-Nov-2019 4:24:01 pm

फर्जी गेट पास बनाकर दो लाख रूपये के आयरन की चोरी

गिरोह के एक और आरोपी को किया गया गिरफ्तार भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड पर
न्याय साक्षी/रायगढ़। पवन कुमार शर्मा पिता उमाराम शर्मा एजीएम विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर प्राय. लिमि. भूपदेवपुर ने दिनांक 10/10/2019 को एक लिखित आवेदन पत्र प्रस्तुत कर दिनांक 10/10/2019 को विमला इन्फ्रास्ट्रक्चर (ई) प्रायवेट लिमिटेड भूपदेवपुर से फर्जी टोकन से जालसाजी कर धोखाधड़ी कर 30 मिट्रिक टन आयरन ओर चोरी होने की सूचना दिया था आवेदन पत्र की जांच पर गेट पास टोकन नंबर 28 दिनांक 10/10/2019 के रात्रि 2.12 बजे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 डी 5102 के चालक कादिर एवं उसके साथी साजिद अली ऊर्फ बबलू के द्वारा साईडिंग गेट मे तैनात गार्ड लेखराम पटेल से मिलीभगत कर फर्जी टोकन गेट पास प्राप्त कर साईडिंग के अंदर प्रवेश कर लोडिंग पाईंट से जालसाजी कर करीब 30 मिट्रिक टन आयरन ओर कीमती 2,00000/ रूपये को लोड कराकर बिना कांटा कराये फर्जी बिल्टी से साईडिंग से लोड आयरन ओर सहित गेट मे तैनात गार्ड उजीत राम गोड के साथ षडयंत्र पूर्वक आवक जावक रजिस्टर मे कूटरचित कर धोखाधडी जालसाजी कर रात्रि 2.50 बजे ट्रेलर क्रमांक सीजी 13 डी 5102  मे लोड आयरन ओर को बाहर चोरी से ले जाना अपराध धारा  420, 465, 468, 471, 120बी, 34, 381, 379 भादवि. का पाये जाने से अपराध पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया। विवेचना दौरान  फरार आरोपी मीर साजिद अली उर्फ बबलू पिता मीर मजिद अली उम्र 35 वर्ष निवासी इंदिरा नगर वार्ड क्रमांक 07 रायगढ को आज दिनांक 04.11.2019 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है।

 

ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर रची डिलीवरी पेमेंट  हड़पने की साजिश
Posted Date : 04-Nov-2019 4:23:37 pm

ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर रची डिलीवरी पेमेंट हड़पने की साजिश

पकड़े जाने के बाद ड्रायवर ने किया खुलासा, आरोपी ड्रायवर व उसके 2 साथी गिरफ्तार
न्याय साक्षी/रायगढ़। जानकारी के अनुसार फुड प्रोडक्स  फ्रायम्स  नमकीन का व्यापार करने वाले राकेश रोहरा उम्र 41 साल निवासी मेन रोड कोरबा द्वारा दिनांक 25.10.19 को थाना छाल में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 22.10.19  रात 12-1 बजे भुपेद्र कौशिक की माजदा गाडी क्रमांक सीजी 12 एएक्स 7510  में नमकीन फ्रायम्स को अपने कर्मचारी राजकुमार कुश्वाहा एवं गाडी के ड्राईवर किशन कुमार राठौर को माल लेकर गुमला राजेश स्टोर्स डिलीवरी करने भेजा था,  दिनांक 23.10.19 के दोपहर करीब 02 बजे  ड्रायवर और हेल्फर राजकुमार कुश्वाहा राजेश स्टोर्स गुमला में माल अनलोड किये और व्यापारी से सामान का  200000/- (दो लाख  रूपये ) प्राप्त किये जिसे राजकुमार कुश्वाहा ने माजदा गाड़ी की केबिन डिक्की में रख दिया।  
ड्राइवर किशन कुमार राठौर ने डिलीवरी पेमेंट चोरी करने के लिये पूर्व से बनाये प्लान के अनुसार अपने साथी श्याम सारथी निवासी बुधवारी बाजार कोरबा एवं देवा सारथी निवासी जांजगीर को गुमला से फोन कर सामान लोड कर रकम लेकर गुमला से कोरबा के लिए धरमजयगढ़ होते हुये आने की जानकारी दिया और शाम करीब 4-5 बजे अपने दोस्तों को इंडियन ढाबा धर्मजयगढ़ के पास मिलने के लिये  बुलाया। जिस पर किशन कुमार राठौर के साथी श्याम सारथी और देवा सारथी अपने परिचित की मोटरसाइकिल लेकर कोरबा से इंडियन ढाबा धर्मजयगढ़ में शाम करीब 05:30 बजे पहुंचकर। किशन राठौर के आने का इंतजार कर रहे थे, किशन राठौर रात्रि करीब 10:30 बजे ढाबा के पास पहुंचा और सभी वहां मिलकर ढाबे में खाना खाए और शराब पिए। उसके बाद किशन राठौर के दोनों साथी मोटरसाइकिल में माजदा वाहन आगे-आगे जाने लगे और किशन कुमार राठौर पीछे मालदा में हेल्फर राजकुमार कुशवाहा के साथ आ रहा था। अत्यधिक शराब पीने के कारण हेल्पर राजकुमार कुशवाहा माजदा गाड़ी में ही सो गया। देर रात्रि हाटी बस स्टैंड छाल के पास पहुंचने के बाद किशन राठौर ने मालदा गाड़ी के केबिन डिक्की में रखे रू. 200000 निकाला और अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर खरसिया के लिए निकला। ग्राम देहजरी के पास किशन राठौर ने अपने साथी श्याम सारथी को रू. 40,000 और देवा सारथी को रू. 44,000 नगद दिए और बाकी रकम को अपने पास रख लिया। यहां से श्याम सारथी मोटरसाइकिल में कोरबा वापस चला गया तथा किशन और देवा सारथी दोनों ट्रेन में जांजगीर चले गए। आरोपी किशन राठौर को हिरासत में लिये जाने के बाद उपरोक्त जानकारी उसने पूछताछ में बताया। किशन के दोनों साथियों को  गिरफ्तार किया गया है। चोरी की रकम बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ करने पर सारे रकम खर्च कर देना बताये। आरोपी श्याम सारथी से मोबाइल आईटेल जप्त कर प्रार्थी राकेश रोहरा द्वारा दर्ज कराये गये अप.क्र. 177/19 धारा 379 भादवि + 120 बी, 34 भादवि जोडी जाकर आरोपियों को अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपिगण..... 
(1) किशन कुमार राठौर पिता समारू लाल राठौर उम्र 39 वर्ष निवासी गतौरा वार्ड क्रमांक 07 स्टेशन रोड छुहिया पारा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर।
(2) देव कुमार उर्फ देवा सारथी पिता गोरेलाल सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी महिला वार्ड क्रमांक 4 सुल्तानपुर थाना नैला जिला जांजगीर चांपा।
 (3) श्याम सिंह सारथी पिता स्वर्गीय भागबली सारथी उम्र 39 साल निवासी बुधवारी बाजार सब्जी मंडी के पीछे वार्ड क्रमांक 21 थाना सीएसईबी जिला कोरबा।
आयुष विभाग द्वारा रायगढ़ स्टेडियम में होगा 5 दिवसीय योग शिविर
Posted Date : 04-Nov-2019 4:22:47 pm

आयुष विभाग द्वारा रायगढ़ स्टेडियम में होगा 5 दिवसीय योग शिविर

न्याय साक्षी/रायगढ़। आयुष संचालक डॉ जी एस बदेशा जी के दिशा निर्देश और जिलाधीश यशवंत कुमार रायगढ़ के सरंक्षण में जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ जी एस पटेल जी के मार्ग दर्शन में मेन स्टेडियम बोईरदादर रायगढ़ में पांच दिवसीय योग शिविर का शुभारंभ सलीम नियारिया सभापति नगर पालिक निगम रायगढ़ ,डॉक्टर अश्विनी शर्मा पूर्व ज़िला आयुर्वेद अधिकारी  द्वारा किया गया जिसमें गुलाब अग्रवाल केजरीवाल एवीएम सुश्री श्रेया अग्रवाल द्वारा योग का प्रदर्शन किया गया उक्त शिविर का आयोजन 4 से 8 नवंबर तक प्रात: 6 बजे से किया जा रहा आप सभी से आम जनता सेअपील है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर योग सीखे।करे योग रहे निरोग। 

आज तक नहीं मिला मुआवजा - मालिकराम, रंगीलाल सेवकराम
Posted Date : 04-Nov-2019 4:21:46 pm

आज तक नहीं मिला मुआवजा - मालिकराम, रंगीलाल सेवकराम

आखिर क्यों माननीय उच्च-न्यायालय के आदेश के बाद भी चुप है प्रशासन 
के आई टी के लिए जमीन अधिग्रहण का मामला
न्यायालय अवमानना भी दायर किया जा चुका
सामाजिक न्याय संघ के समक्ष प्रस्तुत मामला

न्याय साक्षी/रायगढ़। अपने आवेदन को सामाजिक न्याय संघ के समक्ष प्रस्तुत करते हुए मालिकराम, रंगीलाल, सेवकराम, सभी निवासी मुकाम पोस्ट गढ़उमरिया, में कहा कि, हमारे द्वारा, हमारी जमीन पर बनाए गए के0आई0टी0 कॉलेज़ से सम्बंधित जमीन अधिग्रहण बाबत् मुआवजा राशि के प्राप्त नहीं होने के सम्ब्ंाध में शासन को लगातार लिखित और मौखिक रुप से सूचित किए जाने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। जिससे व्यथित होकर  हमारे परिवार के दो बड़े क्रमश: हिराउराम, घुरउराम इस दुनिया से चले गए, लेकिन प्रशासन के कान में जूॅं तक नहीं रेंगी।
हमारे द्वारा सामाजिक न्याय संघ की मदद से, एक आवेदन माननीय उच्च-न्यायालय के समक्ष विधि अनुसार न्याय प्राप्ति हेतु प्रस्तुत किया, जिसका क्रमांक डब्ल्यू0पी0सी0 नं0 2185/2017 था, जिसपर दिनॉंक 16/08/2017 को आदेशित किया गया कि - श्रीमान् कलेक्टर के समक्ष मुआवजा राशि प्राप्त करने हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जावे - , जिसके पालनार्थ एक आवेदन मय शपथ-पत्र मुआवजा राशि प्राप्त करने के लिए श्रीमान् कलेक्टर के समक्ष विधिनुसार प्रस्तुत किया गया। जिसपर भी कोई कार्यवाही नहीं हुई। 
प्रशासन हमारी जमीन के अधिग्रहण का मुआवजा देना ही नहीं चाह रहा है, जो कि हमारे साथ सरा-सर अन्याय है। जिसपर पुन: सामाजिक न्याय संघ की मदद से न्यायालय अवमानना प्रकरण माननीय उच्च-न्यायालय में प्रस्तुत किया गया था, जिसका क्रमांक ब्व्छज् छव 182 ध् 2019 है, जिसपर पुन: एक रिप्रेजेन्टेशन कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किए जाने का आदेश दिया गया।
दिनॉंक 07/08/2019 को कलेक्टर रायगढ़ एवं अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष उक्त दोनों आदेश जो कि माननीय उच्च-न्यायालय के द्वारा किए गए प्रस्तुत किए जा चुके हैं, लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है, जो कि प्रशासन की लापरवाही को और उच्च-न्यायालय के आदेशको भी दर-किनार करने को दर्शाने के लिए काफी है।
मालिकराम ने बताया कि, इस सम्बंध में अब पुन: माननीय उच्च-न्यायालय के समक्ष पुन: आवेदन किए जाने की तैयारी की जा रही है,जिसमें सामाजिक न्याय संघ से हमें मदद मिल रही है।
क्या है मामला
रायगढ़ जिले में ग्राम गढउमरिया, प0ह0नं0 23, रा0नि0मं0 पुसौर जिला रायगढ़ छ0ग0 में जो जमीन आवेदकगण की थीं उसपर किरोड़ीमल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलोज़ी, गढउमरिया रायगढ़ जो कि शासन से प्रवर्तित इंजीनियरिंग महाविद्यालय है, की स्थापना के समय उक्त जमीन को शासन के द्वारा अधिग्रहित किया गया था। उक्त अधिग्रहण के सापेक्ष में बताया गया था कि मुआवज़ा राशि मिलेगी तथा साथ में घर के सदस्य को शासकीय नौकरी भी दी जायेगी, जिसपर आवेदकगण नेे अपनी जमीन को कही गई न्यायोचित मुआवज़ा राशि पर,, एवं हम तीन भाईयों के घर से एक-एक सदस्य को नौकरी का लाभ मिलता देख सहमति प्रदान की थीं। विदित हो कि, उक्त अधिग्रहण की कार्यवाही 2001 में की गई। जिसके बाद से लगातार 16 वर्ष से हम प्रताडि़त हो रहे हैं, क्योंकि हमें अभी तक मुआवज़ा नहीं मिला है, जो कि हमारे लिए बेहद कष्टकारक था, अत: शासन से मान्यता प्राप्त संस्था सामाजिक न्याय संघ से मदद ली गई और माननीय उच्च-न्यायालय से आदेश कराया गया, उक्त आदेश के सापेक्ष में तत्काल प्रभाव से मुआवजा राशि प्रदान किया जाना न्यायोचित होगा।
ये भी है जानकारी 
हमें विदित है कि कार्यालय कलेक्टर भू-अर्जन शाखा रायगढ़ छ0ग0 में मूल चालान क्रमांक 223 दिनॉंक 03/02/2014 को राशि 8,88,000/- अक्षरांक आठ लाख अठ्ठासी हजार रुपये जमा किए जा चुके हैं, जिसके बाद भी हमें आज तक मुआवज़ा रकम प्राप्त नहीं हुई है, जो कि हमें मानसिक रुप से प्रताडि़त किया जाने वाला है।

image.png