छत्तीसगढ़

बकरियों को बोलेरो में लोडक़र पत्थलगांव में बेच आये मवेशी चोर
Posted Date : 05-Nov-2019 3:54:08 pm

बकरियों को बोलेरो में लोडक़र पत्थलगांव में बेच आये मवेशी चोर

कापू थाने में अपराध पंजीबद्ध
न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्राम  कुमरता थाना कापू निवासी कंवलसाय सिदार पिता हरिसाय सिदार उम्र 47 वर्ष दिनांक 04.11.19 को थाना कापू में इसके तथा गांव के बाबूलाल यादव की 03 बकरा-बकरी को गांव के चार लोग बोलेरो में चोरी कर पत्थलगांव में ले जाकर बेच देने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। 
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि अपने घर में 1 बकरा, 3 बकरी पाल के रखा था। दिनांक 30.10.2019 को सुबह उठा तो देखा 1 बकरी एवं 1 बकरा कोठा में नहीं था जो करीब 7000/- के थे। गांव में अपनी बकरी को तलाश कर रहा तो इसे गांव का बाबूलाल यादव भी अपने एक बकरा को उसी रात चोरी होना बताया। गांववालों से दोनों पूछताछ कर रहे थे तो इन्हें कुछ लोग बताये कि दिनांक 29.10.19 को रात्रि में सियाराम सिदार बकरी कोठा तरफ ताकझाक कर रहा था। तब सियाराम सिदार से पूछताछ किये तो बताया कि गांव के देवेन्द्र कुमार डनसेना, चंदन महंत और पूरन बंजारा के साथ मिलकर तीन बकरी दिनांक 29.10.19 को रात्रि करीबन 11.00 बजे चोरी किये और देवेन्द्र डनसेना के बोलेरो में भरकर पत्थलगांव ले जाकर बेंच दिये और पैसा को आपस में बांट लिये। कंवलसाय सिदार द्वारा मवेशी चोरी की रिपोर्ट थाना कापू में दर्ज कराने पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 117/19 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

 

जाली रसीद छपवाकर वाटर टैक्स वसूली, शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध कायम
Posted Date : 05-Nov-2019 3:53:22 pm

जाली रसीद छपवाकर वाटर टैक्स वसूली, शिकायत पर धोखाधड़ी का अपराध कायम

न्याय साक्षी/रायगढ़। छ.ग. गृह निर्माण मण्डल संभाग रायगढ में सहायक अभियंता पदस्थ ताराचंद सिन्हा   उम्र 49 वर्ष द्वारा थाना चक्रधरनगर में दिनांक 04.11.19 को आवेदन देकर रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि छ.ग. गृह निर्माण मंडल रायगढ में प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से कार्यालय सहायक के रूप में अजय साहू निवास आई ब्लाक 6 वां फ्लोर अटलबिहार कोतरारोड थाना कोतवाली रायगढ पदस्थापना के दौरान छ.ग. गृह निर्माण मंडल संभाग रायगढ द्वारा जारी मनी रिसिव बुक (एमआर बुक) रसीद की मिथ्या कूट रचित रसीद छपवाकर छ.ग. गृह निर्माण मंडल संभाग रायगढ के आबंटित नवनीत अग्रवाल मकान नं. एमआईजी/403 कोतरारोड एवं अन्य 53 आबंटित निवासी छोटे अतरमुड़ा एवं कोतरारोड से पृथक पृथक तिथियों में अवैध रूप से 1,71,700/- रूपये की राशि छल एवं बेईमानीपूर्वक प्राप्त कर ली गई है। छ.ग. गृह निर्माण मण्डल द्वारा वित्तीय अनियमितता की आंतरिक जांच मण्डल उप अभियंता एवं सहायक अभियंता से कराई गई है एवं जांच के दौरान जाली रसीद द्वारा हितग्राहियों से जलकर की राशि वसूली कर गबन किया जाना गया।  आवेदन पर थाना चक्रधरनगर में अजय साहू के विरूद्ध अप.क्र. 417/19 धारा 420, 467, 468, 471 आईपीसी पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत लोगों को किया गया जागरूक
Posted Date : 05-Nov-2019 1:59:52 pm

बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान अंतर्गत लोगों को किया गया जागरूक

रायगढ़, 5 नवम्बर 2019/ बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अंतर्गत बरमकेला विकासखण्ड के उप स्वास्थ्य केन्द्र खोरीगांव के द्वारा जनजागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर स्कूली विद्यार्थी और बड़ी संख्या में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।

फर्सवानी, गोड़म, पिण्डरी एवं लुकापारा में लगा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक
Posted Date : 05-Nov-2019 1:58:23 pm

फर्सवानी, गोड़म, पिण्डरी एवं लुकापारा में लगा मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक

रायगढ़, 5 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजनान्तर्गत गत दिवस सारंगढ़ विकासखण्ड के ग्राम-फर्सवानी, गोड़म एवं पिण्डरी एवं बरमकेला विकासखण्ड के ग्राम-लुकापारा में भी स्वास्थ्य विभाग के द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित किया गया और हाट-बाजार करने वाले लोगों का उपचार कर उचित परामर्श दिया गया।

अजय दास महंत की सड़क दुर्घटना में मृत्यु
Posted Date : 05-Nov-2019 1:56:38 pm

अजय दास महंत की सड़क दुर्घटना में मृत्यु

पिता को सहायता राशि स्वीकृत  
रायगढ़, 5 नवम्बर 2019/ रायगढ़ जिले के ग्राम-सांगीतराई निवासी अजय दास महंत की 6 नवम्बर 2018 को सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने पर एसडीएम रायगढ़ द्वारा नायब तहसीलदार की अनुशंसा पर मृतक के पिता नान्हीबाबू महंत को 25 हजार रुपए की वित्तीय सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

नेशनल ट्रायवल डॉस फेस्टिवल 8 एवं 9 नवम्बर को
Posted Date : 05-Nov-2019 1:56:01 pm

नेशनल ट्रायवल डॉस फेस्टिवल 8 एवं 9 नवम्बर को

रायगढ़, 5 नवम्बर 2019/ जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायबल डॉस फेस्टिवल 2019 का आयोजन 8 एवं 9 नवम्बर 2019 को स्टेडियम बोईरदादर रायगढ़ में किया जाएगा। जनजाति लोक नृत्य शैलियों के 10 से 15 मिनट प्रतिदल के प्रदर्शन उसके थीम के आधार पर नृत्य प्रतियोगिताएं आयोजित की जाएगी। जिसमें विवाह, फसल कटाई, पारंपरिक त्यौहार, अन्य, ओपन कैटिगिरी, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ पर आधारित थीम होना चाहिए। कलाकार दलों के चयन में उनके परम्परागत पहनावा, नृत्य की मौलिकता, परम्परागत वाद्ययंत्रों के प्रयोग आदि का ध्यान रखा जाएगा। कलाकारों के लिए भोजन एवं परिवहन की व्यवस्था की जाएगी।
जनपद पंचायत एवं विकासखण्ड स्तरीय नेशनल ट्रायवल डॉस फेस्टिवल में सम्मिलित होने वाले इच्छुक प्रतिभागी विकासखण्ड परियोजना अधिकारी रामदीन गुप्ता मो.नं. 8839500060 में संपर्क कर सकते है।