छत्तीसगढ़

कौशल्या मंदिर को सुसज्जित करने विधायक द्वय ने मुख्यमंत्री को सौंपा 1.10-1.10 लाख रूपए का चेक
Posted Date : 13-Nov-2019 12:53:44 pm

कौशल्या मंदिर को सुसज्जित करने विधायक द्वय ने मुख्यमंत्री को सौंपा 1.10-1.10 लाख रूपए का चेक

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को आज उनके निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में रायपुर पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री विकास उपाध्याय और भिलाई के विधायक तथा महापौर श्री देवेन्द्र यादव ने चंदखुरी स्थित कौशल्या माता मंदिर को बेहतर ढ़ंग से व्यवस्थित करने और निर्माण कार्य के लिए 1.10-1.10 लाख रूपए का चेक सौंपा। इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर और रायपुर उत्तर के विधायक श्री कुलदीप जुनेजा भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि राजधानी रायपुर से करीब 27 किमी दूरी पर आरंग विकासखंड के ग्राम चंद्रखुरी में माता कौशल्या का मंदिर है। मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम की माता कौशल्या का यह मंदिर पूरे भारत में एक मात्र होने के कारण प्रसिद्ध है। छत्तीसगढ़ को भगवान राम का ननिहाल माना जाता है। यह क्षेत्र रामवनगमन पथ में होने के कारण उनके यहां वनवास काल में आने की जनश्रुति मिलती है।

 जनचौपाल: भटगांव को तहसील बनाने की घोषणा
Posted Date : 13-Nov-2019 12:53:25 pm

जनचौपाल: भटगांव को तहसील बनाने की घोषणा

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में भिलाईगढ़ विधायक श्री चंद्रदेव राय के नेतृत्व में बलौदाबाजार जिले से आए प्रतिनिधिमंडल ने सौजन्य मुलाकात की और उनसे उप तहसील भटगांव को तहसील घोषित करने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने क्षेत्र के लोगों की सुविधा को ध्यान में रखकर भटगांव को तहसील बनाए जाने की घोषणा की। मुख्यमंत्री को प्रतिनिधिमंडल द्वारा बताया गया कि वर्तमान में भटगांव क्षेत्र के लोगों को राजस्व संबंधी छोटे-छोटे कार्यो के लिए लंबी दूरी तय करनी पड़ती है। भटगांव तहसील हो जाने पर इससे काफी सुविधा मिलेगी। इस अवसर पर अनेक जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे। 

मुख्यमंत्री ने रेडियेंट-वे स्कूल की घटना के जांच के दिए निर्देश
Posted Date : 13-Nov-2019 12:53:08 pm

मुख्यमंत्री ने रेडियेंट-वे स्कूल की घटना के जांच के दिए निर्देश

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज उनके निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में राजधानी रायपुर के रेडियेंट-वे स्कूल मे पढऩे वाले विद्यार्थियों के पालकों ने मुलाकात की और स्कूल में एडवेंचर्स गेम के दौरान हुई घटना की पूरी जानकारी दी। मुख्यमंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कलेक्टर रायपुर को जांच करने के निर्देश दिए है।

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग शशि कुमारी उइके के घर की मरम्मत कराने के दिए निर्देश
Posted Date : 13-Nov-2019 12:52:54 pm

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग शशि कुमारी उइके के घर की मरम्मत कराने के दिए निर्देश

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज अपने निवास कार्यालय में आयोजित जनचौपाल में दिव्यांग शशि कुमारी उइके के मकान में छत ढ़लाई कराने के निर्देश कलेक्टर रायपुर को दिए। रायपुर जिले के ग्राम कठीया निवासी दिव्यांग शशी कुमार उइके ने मुख्यमंत्री को अपने मोबाइल फोन पर जर्जर मकान का फोटो दिखाकर उस पर ढ़लाई कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने रायपुर कलेक्टर को दिव्यांग सुश्री उइके का आवेदन देकर उनके मकान में छत ढ़लाई कराने के निर्देश दिए। दिव्यांग सुश्री उइके ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनके स्वर्गीय पिता श्री दुबराज सिंह के नाम पर शासन द्वारा इंदिरा आवास योजना के तहत तीन कमरें का पक्का मकान मिला है किन्तु उस मकान में लेंटर अभी तक नहीं हुआ है। आज से 9 वर्ष पूर्व पिता की मृत्यु हो चुकी है और मकान अभी तक जर्जर स्थिति में खड़ा हुआ है। बरसात के दिनों में दीवार र्की इंट धुलने से खण्डहर सा हो गया है। मुख्यमंत्री ने दिव्यांग उइके से बड़ी आत्मीयता से बातचीत की और छत ढ़लाई कराने के निर्देश कलेक्टर को दिए।

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बॉडी बिल्डर एसराज सेंदरे को दी बैटरी चलित ट्रायसाइकल
Posted Date : 13-Nov-2019 12:52:39 pm

मुख्यमंत्री ने दिव्यांग बॉडी बिल्डर एसराज सेंदरे को दी बैटरी चलित ट्रायसाइकल

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज जन चौपाल भेंट मुलाकात कार्यक्रम में मुख्यमंत्री निवास आए टिकरापारा रायपुर के दिव्यांग बॉडी बिल्डर श्री एसराज सेंदरे को बैटरी चलित ट्रायसायकल प्रदान किया। मुख्यमंत्री ने श्री एसराज सेंदरे से आवेदन लेकर उनसे बातचीत की और ट्रायसायकल देकर उनका मनोबल बढ़ाया। दिव्यांग श्री सेंदरे ने बताया कि वे बचपन से ही दोनों पैर से दिव्यांग हैं। श्री सेंदरे बैटरी चलित ट्रायसायकल मिलने पर खुशी जाहिर करते हुए बताया कि वे अब अपने दोनों बच्चों को स्कूल लाना ले जाना आसानी से कर सकेंगे और कोई स्वरोजगार भी करने का प्रयास करेंगे। श्री सेंदरे ने बताया कि उनकी पत्नी घरेलू काम-काज करती है और इसी से उसका घर चल रहा है। ट्रायसायकल मिलने से घर के काम-काज में हाथ बटायेंगे और कोई काम धंधा भी करेंगे। दिव्यांग श्री सेंदरे ने बताया कि वे 17 वर्ष के उम्र से बॉडी बिल्डिंग का प्रदर्शन मुम्बई, तमिलनाडु , कांकेर, भिलाई, दुर्ग, अंबिकापुर और बेमेतरा में कर चुके है। इस प्रदर्शन में उन्हें पहला और दूसरा स्थान भी मिला है।

जन-चौपाल, भेट मुलाकात: मुख्यमंत्री ने दो पैरालंपिक खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए स्वीकृत किए डेढ़-डेढ़ लाख रूपए
Posted Date : 13-Nov-2019 12:52:23 pm

जन-चौपाल, भेट मुलाकात: मुख्यमंत्री ने दो पैरालंपिक खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए स्वीकृत किए डेढ़-डेढ़ लाख रूपए

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन-चौपाल भेट मुलाकात में प्रदेश के दो पैरालंपिक खिलाडिय़ों को अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा में शामिल होने के लिए डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। जनचौपाल में बिलासपुर की पैरालंपिक खिलाड़ी सुश्री रोहिनी साहू और कवर्धा के श्री हरिहर सिंह राजपूत ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि थाइलैण्ड में अगले वर्ष 20 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाली पैरालंपिक अंतर्राष्ट्रीय व्हील चेयर फेंसिंग प्रतियोगिता के लिए उनका चयन हुआ है। उन्होंने स्पर्धा में रजिस्ट्रेशन, वीजा, बीमा, खेल किट और आने-जाने के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आग्रह किया। मुख्यमंत्री ने दोनो पैरालंपिक खिलाडिय़ों को स्वेच्छानुदान से डेढ़-डेढ़ लाख रूपए की आर्थिक सहायता स्वीकृत की।