छत्तीसगढ़

जन-चौपाल, भेंट मुलाकात : अनेक जरूरतमंदो को मुख्यमंत्री ने मंजूर की आर्थिक सहायता राशि
Posted Date : 13-Nov-2019 12:52:09 pm

जन-चौपाल, भेंट मुलाकात : अनेक जरूरतमंदो को मुख्यमंत्री ने मंजूर की आर्थिक सहायता राशि

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन-चौपाल भेट मुलाकात में रायगढ़ जिले की खरसिया तहसील के ग्राम हालाहुली के सरस्वती महिला स्व सहायता समूह को स्वेच्छानुदान मद से एक लाख रूपए की राशि मंजूर की है। इन महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए बैंक से तीन लाख रूपए का ऋण लिया था। महिलाओं ने 1.80 लाख रूपए की राशि जमा करा दी है, लेकिन व्यवसाय में कुछ कठिनाई के कारण ऋण की किश्त जमा नही कर पा रहीं हैं। मुख्यमंत्री ने समूह की महिलाएं अपने व्यवसाय को आगे जारी रख सके इसके लिए उन्हें एक लाख रूपए की आर्थिक सहायता मंजूर की।
इसी तरह मुख्यमंत्री ने रायपुर जिले के ग्राम अकोली (मांढर) की कुमारी रमेशरीन धीवर को उनकी दुकान में सामग्री क्रय के लिए 25 हजार रूपए और आरंग के ग्राम केसला के श्री भागवत निषाद को आर्थिक सहायता के रूप में 25 हजार रूपए की सहायता स्वीकृत की है। श्री बघेल ने बलौदा बाजार जिले के भाटापारा के परशुराम वार्ड निवासी श्रीमती शारदा मिश्रा को उनकी बेटी विभूति मिश्रा की पढ़ाई के लिए 50 हजार रूपए की राशि मंजूर की है। श्रीमती शारदा मिश्रा ने मुख्यमंत्री को बताया कि उनकी बेटी बेंगलुरु के रमैया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी में कंप्यूटर साइंस की प्रथम वर्ष की छात्रा है उसकी फीस और हॉस्टल का खर्च लगभग 40 हजार रूपए है। मुख्यमंत्री ने उन्हें 50 हजार रूपए की राशि मंजूर की। मुख्यमंत्री ने दुर्ग जिले के पाटन के ग्राम तेलीगुण्डरा निवासी श्रीमती लक्ष्मी बाई साहू को फैंसी स्टोर के लिए 20 हजार रूपए, धमतरी जिले के कुरूद विकासखंड के ग्राम कोडेबोड़ निवासी श्रीमती नंदनी साहू को आर्थिक सहायता के रूप में दस हजार रूपए, रायपुर संतोषी नगर की नाना बाई को 5 हजार रूपए, रायपुर के उरला निवासी श्री विशाल साहू को 20 हजार रूपए, दुर्ग जिले के अहिवारा के ग्राम मुरमुर्दा निवासी श्री लक्ष्मी देवांगन को 5 हजार रूपए की सहायता राशि मंजूर की।

गरीब किसान परिवार का बेटा अब कर सकेगा आगे की पढ़ाई : जनचौपाल भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की एक लाख रुपए की राशि
Posted Date : 13-Nov-2019 12:51:49 pm

गरीब किसान परिवार का बेटा अब कर सकेगा आगे की पढ़ाई : जनचौपाल भेंट मुलाकात में मुख्यमंत्री ने स्वीकृत की एक लाख रुपए की राशि

रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन-चौपाल, भेंट मुलाकात कार्यक्रम में बलौदा बाजार जिले के ग्राम जारा निवासी एक कृषक परिवार के प्रतिभावान बेटे को उच्च शिक्षा के लिए एक लाख रूपए की सहायता राशि स्वेच्छानुदान से मंजूर की। जनचौपाल में ग्राम जारा निवासी श्री सालिक राम धुरंधर ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि उनका बेटा आर. यीशु धुरंधर ने वर्ष 2018-19 में कक्षा 12वीं की परीक्षा 93.6 अंकों के साथ पास की है। उन्होंने अपनी कमजोर आर्थिक स्थिति का हवाला देते हुए मुख्यमंत्री को बताया कि वे अपने बेटे को आगे की पढ़ाई कराने में असमर्थ हैं। मुख्यमंत्री ने उनकी समस्या सहानुभूति पूर्वक सुनी और श्री धुरंधर की बेटे की पढ़ाई के लिए राशि स्वीकृत कर दी। श्री सालिक राम धुरंधर ने इस सहायता के लिए मुख्यमंत्री के प्रति आभार प्रकट किया। उन्होंने कहा कि अब उनका बेटा भी उच्च शिक्षा प्राप्त कर सकेगा।

जनचौपाल-भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री ने चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच के दिए निर्देश
Posted Date : 13-Nov-2019 12:51:36 pm

जनचौपाल-भेंट मुलाकात: मुख्यमंत्री ने चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत की जांच के दिए निर्देश

गार्डन निर्माण में भ्रष्टाचार की शिकायत के जाँच के निर्देश
रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां अपने निवास पर आयोजित जन -चौपाल, भेंट मुलाकात के कार्यक्रम में बेमेतरा जिले के बेरला तहसील के ग्राम गोड़गिरी में चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण की शिकायत को गंभीरता से लिया है। उन्होंने जिला कलेक्टर को इस शिकायत की जांच कर अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तुरंत सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। ग्रामीणों के प्रतिनिधि मंडल ने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उन्हें बताया कि गांव की चारागाह की जमीन पर अतिक्रमण होने की वजह से पशुओं के लिए गांव में चारागाह नहीं है, इससे ग्रामीणों को परेशानी हो रही है। गांव में दशहरा का त्योहार धूमधाम से मनाया जाता है, लेकिन दशहरा मैदान में भी अतिक्रमण हुआ है। इसी तरह गौठान की जमीन भी अतिक्रमण से अछूती नहीं है। मुख्यमंत्री ने जिला कलेक्टर को इन शिकायतों की जांच करके आवश्यक कार्रवाई के निर्देश जारी किए हैं।
जनचौपाल में जिला मुख्यालय मुंगेली के नवागढ़ रोड स्थित एक गार्डन के निर्माण में भी भ्रष्टाचार की शिकायत सामने आई। नगर वासियों ने मुख्यमंत्री को आवेदन देकर बताया कि इस गार्डन के निर्माण के लिए एक करोड़ 59 लाख रुपए की राशि मंजूर हुई थी। नगर पालिका परिषद द्वारा पूरी राशि आहरित कर ली गई लेकिन गार्डन का पूरा निर्माण कार्य नहीं कराया गया। वर्तमान में गार्डन खंडहर की स्थिति में है। मुख्यमंत्री ने इस शिकायत की जांच भी जिला कलेक्टर को करने के निर्देश जारी किए हैं।

कोपलवाणी के बच्चे निकले जंगल सफारी की सैर पर: मुख्यमंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
Posted Date : 13-Nov-2019 12:51:17 pm

कोपलवाणी के बच्चे निकले जंगल सफारी की सैर पर: मुख्यमंत्री ने बसों को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

रायपुर 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने आज यहां मुख्यमंत्री निवास से कोपलवाणी संस्था के बच्चों की बसों को हरी झंडी दिखाकर जंगल सफारी के लिये रवाना किया । इस अवसर पर वन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर, समाज कल्याण मंत्री श्रीमती अनिला भेडिय़ा एवं विधायक श्री कुलदीप जुनेजा उपस्थिति थे। राजधानी रायपुर के सुन्दर नगर स्थित शासन से अनुदान प्राप्त कोपलवाणी संस्था के मूक बधिर एवं मंद बुद्धि श्रेणी के 150 अध्ययनरत बच्चों को आज जंगल सफारी की सैर पर ले जाया गया है। जंगल सफारी की सैर को लेकर बच्चे काफी उत्साहित दिखे।

मुख्यमंत्री ने जब डिमरापाल आश्रम के बच्चों की इच्छा की पूरी: बच्चों को घुमाया पूरा मुख्यमंत्री निवास
Posted Date : 13-Nov-2019 12:51:00 pm

मुख्यमंत्री ने जब डिमरापाल आश्रम के बच्चों की इच्छा की पूरी: बच्चों को घुमाया पूरा मुख्यमंत्री निवास

पद्मश्री धर्मपाल सैनी के नेतृत्व में डिमरापाल आश्रम के बच्चों ने मुख्यमंत्री से की मुलाकात
रायपुर, 13 नवम्बर 2019/ मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल से आज जन चौपाल भेंट मुलाकात में पद्मश्री धरमपाल सैनी के नेतृत्व में डिमरापाल आश्रमों के बच्चों ने सौजन्य मुलाकात की ।  इन बच्चों ने मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री श्री बघेल से उनका निवास घूमने की इच्छा प्रकट की। श्री बघेल ने बच्चों की इस बालसुलभ इच्छा को तुरंत ही पूरी की। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सभी बच्चों को हरे-भरे परिवेश में स्थित मुख्यमंत्री निवास को अंदर से पूरा घुमाया गया। इन बच्चों ने बड़ी ही उत्सुकता के साथ मुख्यमंत्री निवास में स्थित गौशाला, बाड़ी, डिस्पेंसरी, कैबनेट कक्ष और कार्यालय आदि को देखा।
बालिका बसंती कवासी ने कहा कि गांव के घरों की तरह ही मुख्यमंत्री निवास में भी बाड़ी देखने को मिली। गांव के घरों की तरह ही यहां गौशाला है। पहली बार रायपुर आयी बालिका वनिता कश्यप ने कहा कि मुख्यमंत्री जी से मिलकर और उनका घर देखकर बहुत ही अच्छा लगा। मुख्यमंत्री ने इसके पहले बड़ी ही आत्मीयता और अपनत्व के साथ श्री धर्मपाल सैनी और बच्चों से मुलाकात की। श्री बघेल ने बच्चों से पूछा कि वे कहां जा रहा है, बच्चों ने बताया कि वे वर्धा आचार्य विनोवा भावे जी के आश्रम पवनार जा रहे है। मुख्यमंत्री ने बच्चों से विनोवा भावे जी के बारे में भी पूछा तो बच्चों ने बताया कि वे गांधी जी के शिष्य थे और उन्होंने भू-दान आंदोलन प्रारंभ किया था। श्री बघेल को बच्चों ने यह भी बताया कि वे तीन दिन तक पवनार आश्रम में रहेंगे। मुख्यमंत्री ने बच्चों को उनकी यात्रा के लिए शुभाकामनाएं दी।
डिमरापाल के ये बच्चे भू भूदान आंदोलन के प्रणेता आचार्य विनोवा भावे के वर्धा पवनार स्थित आश्रम जा रहे हैं, जहां 14 ,15 ,16 नवंबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और आचार्य विनोबा भावे जी के आदर्शों और सिद्धांतों पर कार्य करने वाली सामाजिक संस्थाओं का सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है। पूरे देश के बच्चे इस सम्मेलन में शामिल होने वर्धा जा रहे हैं। छत्तीसगढ़ के बस्तर संभाग के लगभग 190 बच्चे आश्रमों के शिक्षकों के साथ वर्धा जा रहे हैं। इस अवसर पर पद्मश्री सम्मान प्राप्त श्री धर्मपाल सैनी भी उपस्थित थे। श्री धर्मपाल सैनी पिछले 40 वर्षों से बस्तर संभाग में माता रुक्मणी सेवा संस्थान डिमरापाल के आश्रम सहित विभिन्न क्षेत्रों में 37 आश्रमों का संचालन कर रहे हैं । जिनमें 3000 बच्चे अध्ययनरत हैं। श्री सैनी आदिवासी बच्चियों को तीरंदाजी, एथलेटिक, मैराथन ,फुटबॉल जैसे खेलों में भी प्रशिक्षण देकर तैयार कर रहे हैं । इनके संस्थान की तीन लड़कियां वर्ष 2020 में 17 वर्ष से कम आयु की महिला विश्व कप फुटबॉल के लिए भारत की टीम के चयन हेतु ट्रायल के लिए चयनित हुई हैं। ट्रायल के लिए पश्चिम बंगाल के कल्याणी में कैंप आयोजित किया गया है। सैनी ने बताया कि मैराथन और एथलेटिक स्पर्धा में उनके आश्रम की छात्राएं बड़ी संख्या में हिस्सा लेती हैं और पुरस्कार भी जीतते हैं। अनुमान के अनुसार वर्ष 2004 से अब तक पुरस्कार राशि के रूप में लगभग 30 लाख रूपए की राशि अब तक इन खिलाडियों को मिल चुकी है। फुटबॉल की अंतर्राष्ट्रीय सुब्रतो कप प्रतियोगिता में पिछले 6 वर्षों से बस्तर की बच्चियां जा रही हैं । इसी तरह प्रदेश और राष्ट्रीय स्तर पर खेलों में बड़ी संख्या में इन आश्रमों के बच्चे शामिल होते हैं और पदक हासिल करते हैं।

डॉ. शिव डहरिया राटाकाट में पुन्नी मेला में हुए शामिल
Posted Date : 13-Nov-2019 12:50:34 pm

डॉ. शिव डहरिया राटाकाट में पुन्नी मेला में हुए शामिल

रायपुर 13 नवम्बर 2019/ नगरीय प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया मंगलवार को  देर शाम आरंग विकासखंड के ग्राम पंचायत राटाकाट में आयोजित पुन्नी मेला में शामिल हुए। डहरिया ने कहा की पुन्नी मेला जैसे आयोजन छत्तीसगढ़ी संस्कृति और परंपरा को सहेजने का काम करती हैं। इन तीज त्योहारों के माध्यम से छत्तीसगढ़ वासी छत्तीसगढ़ के सांस्कृतिक धरोहर को संरक्षित और संवर्धित करने का काम करते हैं डॉ. डहरिया ने आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल छत्तीसगढ़ की संस्कृति और परंपरा के अनुरूप ही लोगों की भावना को समझते हुए हरेली त्यौहार, तीजा पोला त्यौहार ,गौठान दिवस जैसे त्यौहारों का वृहद रूप में आयोजन कर रहे हैं, वही नरवा ,गरवा, गुरुवा, बाड़ी योजना के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति को सहेजने का काम कर रही हैं । उन्होंने इस अवसर पर राटाकाट में पचरी निर्माण, सी.सी.रोड, नाली, पचरी, रंगमंच, ज्योति कक्ष, मुक्ति धाम व मुक्ति धाम अहाता, सामुदायिक भवन, ग्राम पंचायत भवन जीणोद्धार, प्राथमिक शाला एवं पूर्व माध्यमिक शाला में अहाता निर्माण और अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। उन्होंने इस दौरान सामुदायिक भवन तीन रंगमंच निर्माण की भी घोषणा की। इस मौके पर जनपद पंचायत अध्यक्ष श्री दिनेश ठाकुर सरपंच श्रीमती दीपा  निषाद श्री अलख चतुर्वेदानी सहित श्री मंगल मूर्ति अग्रवाल फतेह लाल साहू , रेखराम पात्रे, गौरव चंद्राकर, वतन चंद्राकर ,प्रहलाद निषाद ,सतीश चंद्राकर, पोषण, पुनित निषाद सहित बड़ी संख्या में आसपास के ग्रामीण उपस्थित थे।