छत्तीसगढ़

05-Nov-2019 3:54:08 pm
Posted Date

बकरियों को बोलेरो में लोडक़र पत्थलगांव में बेच आये मवेशी चोर

कापू थाने में अपराध पंजीबद्ध
न्याय साक्षी/रायगढ़। ग्राम  कुमरता थाना कापू निवासी कंवलसाय सिदार पिता हरिसाय सिदार उम्र 47 वर्ष दिनांक 04.11.19 को थाना कापू में इसके तथा गांव के बाबूलाल यादव की 03 बकरा-बकरी को गांव के चार लोग बोलेरो में चोरी कर पत्थलगांव में ले जाकर बेच देने की रिपोर्ट दर्ज कराया है। 
रिपोर्टकर्ता ने बताया कि अपने घर में 1 बकरा, 3 बकरी पाल के रखा था। दिनांक 30.10.2019 को सुबह उठा तो देखा 1 बकरी एवं 1 बकरा कोठा में नहीं था जो करीब 7000/- के थे। गांव में अपनी बकरी को तलाश कर रहा तो इसे गांव का बाबूलाल यादव भी अपने एक बकरा को उसी रात चोरी होना बताया। गांववालों से दोनों पूछताछ कर रहे थे तो इन्हें कुछ लोग बताये कि दिनांक 29.10.19 को रात्रि में सियाराम सिदार बकरी कोठा तरफ ताकझाक कर रहा था। तब सियाराम सिदार से पूछताछ किये तो बताया कि गांव के देवेन्द्र कुमार डनसेना, चंदन महंत और पूरन बंजारा के साथ मिलकर तीन बकरी दिनांक 29.10.19 को रात्रि करीबन 11.00 बजे चोरी किये और देवेन्द्र डनसेना के बोलेरो में भरकर पत्थलगांव ले जाकर बेंच दिये और पैसा को आपस में बांट लिये। कंवलसाय सिदार द्वारा मवेशी चोरी की रिपोर्ट थाना कापू में दर्ज कराने पर आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 117/19 धारा 457,380 भादवि दर्ज कर विवेचना में लिया गया है। आरोपीगण फरार है, जिनकी पतासाजी की जा रही है।

 

Share On WhatsApp