छत्तीसगढ़

04-Nov-2019 4:23:37 pm
Posted Date

ड्राइवर ने दोस्तों के साथ मिलकर रची डिलीवरी पेमेंट हड़पने की साजिश

पकड़े जाने के बाद ड्रायवर ने किया खुलासा, आरोपी ड्रायवर व उसके 2 साथी गिरफ्तार
न्याय साक्षी/रायगढ़। जानकारी के अनुसार फुड प्रोडक्स  फ्रायम्स  नमकीन का व्यापार करने वाले राकेश रोहरा उम्र 41 साल निवासी मेन रोड कोरबा द्वारा दिनांक 25.10.19 को थाना छाल में चोरी की रिपोर्ट दर्ज कर बताया कि दिनांक 22.10.19  रात 12-1 बजे भुपेद्र कौशिक की माजदा गाडी क्रमांक सीजी 12 एएक्स 7510  में नमकीन फ्रायम्स को अपने कर्मचारी राजकुमार कुश्वाहा एवं गाडी के ड्राईवर किशन कुमार राठौर को माल लेकर गुमला राजेश स्टोर्स डिलीवरी करने भेजा था,  दिनांक 23.10.19 के दोपहर करीब 02 बजे  ड्रायवर और हेल्फर राजकुमार कुश्वाहा राजेश स्टोर्स गुमला में माल अनलोड किये और व्यापारी से सामान का  200000/- (दो लाख  रूपये ) प्राप्त किये जिसे राजकुमार कुश्वाहा ने माजदा गाड़ी की केबिन डिक्की में रख दिया।  
ड्राइवर किशन कुमार राठौर ने डिलीवरी पेमेंट चोरी करने के लिये पूर्व से बनाये प्लान के अनुसार अपने साथी श्याम सारथी निवासी बुधवारी बाजार कोरबा एवं देवा सारथी निवासी जांजगीर को गुमला से फोन कर सामान लोड कर रकम लेकर गुमला से कोरबा के लिए धरमजयगढ़ होते हुये आने की जानकारी दिया और शाम करीब 4-5 बजे अपने दोस्तों को इंडियन ढाबा धर्मजयगढ़ के पास मिलने के लिये  बुलाया। जिस पर किशन कुमार राठौर के साथी श्याम सारथी और देवा सारथी अपने परिचित की मोटरसाइकिल लेकर कोरबा से इंडियन ढाबा धर्मजयगढ़ में शाम करीब 05:30 बजे पहुंचकर। किशन राठौर के आने का इंतजार कर रहे थे, किशन राठौर रात्रि करीब 10:30 बजे ढाबा के पास पहुंचा और सभी वहां मिलकर ढाबे में खाना खाए और शराब पिए। उसके बाद किशन राठौर के दोनों साथी मोटरसाइकिल में माजदा वाहन आगे-आगे जाने लगे और किशन कुमार राठौर पीछे मालदा में हेल्फर राजकुमार कुशवाहा के साथ आ रहा था। अत्यधिक शराब पीने के कारण हेल्पर राजकुमार कुशवाहा माजदा गाड़ी में ही सो गया। देर रात्रि हाटी बस स्टैंड छाल के पास पहुंचने के बाद किशन राठौर ने मालदा गाड़ी के केबिन डिक्की में रखे रू. 200000 निकाला और अपने साथियों के साथ मोटरसाइकिल में बैठकर खरसिया के लिए निकला। ग्राम देहजरी के पास किशन राठौर ने अपने साथी श्याम सारथी को रू. 40,000 और देवा सारथी को रू. 44,000 नगद दिए और बाकी रकम को अपने पास रख लिया। यहां से श्याम सारथी मोटरसाइकिल में कोरबा वापस चला गया तथा किशन और देवा सारथी दोनों ट्रेन में जांजगीर चले गए। आरोपी किशन राठौर को हिरासत में लिये जाने के बाद उपरोक्त जानकारी उसने पूछताछ में बताया। किशन के दोनों साथियों को  गिरफ्तार किया गया है। चोरी की रकम बरामदगी के लिए आरोपियों से पूछताछ करने पर सारे रकम खर्च कर देना बताये। आरोपी श्याम सारथी से मोबाइल आईटेल जप्त कर प्रार्थी राकेश रोहरा द्वारा दर्ज कराये गये अप.क्र. 177/19 धारा 379 भादवि + 120 बी, 34 भादवि जोडी जाकर आरोपियों को अपराध में गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
आरोपिगण..... 
(1) किशन कुमार राठौर पिता समारू लाल राठौर उम्र 39 वर्ष निवासी गतौरा वार्ड क्रमांक 07 स्टेशन रोड छुहिया पारा थाना मस्तूरी जिला बिलासपुर।
(2) देव कुमार उर्फ देवा सारथी पिता गोरेलाल सारथी उम्र 24 वर्ष निवासी महिला वार्ड क्रमांक 4 सुल्तानपुर थाना नैला जिला जांजगीर चांपा।
 (3) श्याम सिंह सारथी पिता स्वर्गीय भागबली सारथी उम्र 39 साल निवासी बुधवारी बाजार सब्जी मंडी के पीछे वार्ड क्रमांक 21 थाना सीएसईबी जिला कोरबा।

Share On WhatsApp