खेल-खिलाड़ी

महिला हॉकी : भारत ने जापान को 2-1 से शिकस्त दी
Posted Date : 17-Aug-2019 1:34:59 pm

महिला हॉकी : भारत ने जापान को 2-1 से शिकस्त दी

टोक्यो ,17 अगस्त । भारतीय महिला हॉकी टीम ने शनिवार को यहां ओलम्पिक टेस्ट इवेंट की शानदार शुरुआत करते हुए पहले मैच में जापान को शिकस्त दी। भारत ने यहां ओई हॉकी स्टेडियम में हुए एक कड़े मुकाबले में मेजबान टीम को 2-1 से हराया। 
मेहमान टीम के लिए डिफेंडर गुरजीत ने दोनों गोल किए जबकि जापान के लिए एकमात्र गोल ईमी निशिखोरी ने दागा। 
भारतीय टीम ने मैच की दमदार शुरुआत की और पहले मिनट से ही अटैकिंग खेल दिखाया। इसका परिणाम उसे पहले चर्टर में ही मिला। नौवें मिनट में गुरजीत ने गोल करके अपनी टीम को बढ़त दिला दी। 
मेहमान टीम हालांकि, इस बढ़त को ज्यादा देर तक बनाए नहीं रख पाई। दूसरे चर्टर की शुरुआत में ही जापान ने बारबरी का गोल दागा। मेहमान टीम के लिए यह गोल निशिखोरी ने 16वें मिनट में किया।
इसके बाद, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। तीसरे चर्टर में भारत को एक मौका जिसका उसने लाभ उठाया। 35वें मिनट में गुरजीत ने शानदार गोल करते हुए मेहमान टीम को 2-1 से आगे कर दिया। 
अखिरी चर्टर में जापान ने लगातार प्रयास किए, लेकिन भारतीय डिफेंस डटी रही और दोबारा बराबरी का गोल नहीं होने दिया।
अगले मैच में भारत को सामना रविवार को आस्ट्रेलिया के खिलाफ होगा।

पृथ्वीराज शॉटगन विश्व कप में छठे स्थान पर
Posted Date : 16-Aug-2019 12:53:19 pm

पृथ्वीराज शॉटगन विश्व कप में छठे स्थान पर

नईदिल्ली,16 अगस्त। भारत के पृथ्वीराज टोन्डाईमान ने फिऩलैंड के लाहिति में चल रहे आईएसएसएफ विश्व कप शॉटगन चौथे और अंतिम चरण के टूर्नामेंट में गुरूवार को पुरुष ट्रैप स्पर्धा के चलीफायर के पहले दिन 47 का स्कोर किया और वह छठे स्थान के बाद सर्वश्रेष्ठ भारतीय हैं।
प्रतियोगिता में अगले एक सप्ताह में पांच फाइनल होंगे जिसमें 2020 में होने वाले टोक्यो ओलम्पिक के लिए आठ कोटा स्थान दांव पर होंगे। पृथ्वीराज के 22 और 25 के राउंड रहे। इस स्पर्धा में तीन और चलीफाइंगराउंड होंगे और फाइनल शनिवार को होगा। कीनन चेनाई 45 के स्कोर के साथ 43वें स्थान पर हैं जबकि मानवजीत सिंह संधू स्पर्धा को पूरा नहीं कर पाए। माल्टा के विलियम चेटकटी 48 के स्कोर के साथ सबसे आगे चल रहे हैं। 
महिला ट्रैप स्पर्धा में शगुन चौधरी दो राउंड में 44 के स्कोर के साथ 11वें स्थान पर हैं जबकि सीमा तोमर 40 के स्कोर के साथ 35वें और मनीषा कीर 36 के स्कोर के साथ 54वें स्थान पर हैं। महिला ट्रैप का फाइनल शुक्रवार को खेला जाएगा।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कोच वीबी चंद्रशेखर ने की खुदकुशी
Posted Date : 16-Aug-2019 12:52:57 pm

पूर्व भारतीय क्रिकेटर व कोच वीबी चंद्रशेखर ने की खुदकुशी

नईदिल्ली,16 अगस्त। पूर्व भारतीय सलामी बल्लेबाज वीबी चंद्रशेखर ने चेन्नई के मयलापुर के अपने घर में गुरुवार को खुदकुशी कर ली। उनका शव बेडरूम में सीलिंग फैन से लटका पाया गया। चंद्रशेखर 57 साल के थे। पहले चंद्रशेखर की मौत की वजह हार्ट अटैक बताई जा रही थी लेकिन पुलिस ने उनकी खुदकुशी की पुष्टि की है। क्रिकइंफो ने तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन (टीएनसीए) के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि तमिलनाडु के पूर्व बल्लेबाज चंद्रशेखर का छह दिन बाद 58वां जन्मदिन था। वीबी के निधन के बाद पूरे क्रिकेट जगत में शोक की लहर दौड़ पड़ी है।
जांच अधिकारी एस मुरुगन ने कहा कि चंद्रशेखर ने कोई सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था। चंद्रशेखर की पत्नी ने कहा कि उन्होंने उनके कमरे का दरवाजा खटखटाया तो कोई आवाज नहीं आई। इसके बाद उन्होंने खिडक़ी से झांक कर देखा तो उनका शव पंखे से लटका पाया। पुलिस के मुताबिक, उनकी पत्नी ने कहा कि चंद्रशेखर क्रिकेट फ्रेंचाइजी के कारोबार मे घाटा होने की वजह से डिप्रेशन में थे। पुलिस के अनुसार, आत्महत्या करने का यह भी एक कारण हो सकता है।
चंद्रशेखर 1987-88 में दूसरी बार रणजी ट्रॉफी जीतने वाली तमिलनाडु क्रिकेट टीम के सदस्य थे। उन्होंने उस समय उत्तर प्रदेश के खिलाफ चर्टर फाइनल में 160 रन और रेलवे के खिलाफ फाइनल में 89 रन की पारी खेली थी। 
चंद्रशेखर ने 1988 से 1990 के बीच केवल सात वनडे खेले थे जिनमें उन्होंने 88 रन बनाये थे। वनडे में उनके नाम एक अर्धशतक दर्ज है, जोकि उन्होंने इंदौर में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाए थे। चंद्रशेखर ने 81 प्रथम श्रेणी मैचों में 4999 रन बनाये जिसमें नाबाद 237 रन उनका उच्चतम स्कोर रहा। जब ग्रेग चैपल भारतीय टीम के कोच थे तब वह राष्ट्रीय कोच भी रहे थे। इसके अलावा वह आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के क्रिकेट मैनेजर भी थे। 

ओलंपिक चलीफायर से पहले भारतीय हाकी टीम टेस्ट टूर्नामेंट के लिये तैयार
Posted Date : 14-Aug-2019 1:36:00 pm

ओलंपिक चलीफायर से पहले भारतीय हाकी टीम टेस्ट टूर्नामेंट के लिये तैयार

तोक्यो ,14 अगस्त। ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता से पहले आत्मविश्वास से भरी भारतीय महिला हाकी टीम की कप्तान रानी रामपाल और पुरूष टीम के कप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा कि उनकी टीम ऊंची रैंकिंग वाली प्रतिद्वंद्वी से भयभीत नहीं होती और दुनिया की किसी भी टीम को हराने की कूव्वत रखती है। ओलंपिक टेस्ट टूर्नामेंट शनिवार को यहां ओई हाकी स्टेडियम में शुरू होगा जिसमें भारतीय पुरूष और महिला दोनों टीमें खेलेंगी। दोनों टीमें एफआईएच ओलंपिक चलीफार की तैयारियों में जुटी हैं जो इस साल के अंत में नंवबर में आयोजित होने हैं। एफआईएच ओलंपिक चलीफायर का विजेता 2020 तोक्यो ओलंपिक में अपना स्थान पक्का कर लेगा। विश्व रैंकिंग में पांचवें स्थान पर काबिज पुरूष टीम ओलंपिक टेस्ट प्रतियोगिता में शीर्ष रैंकिंग की टीम है और वह दुनिया की आठवें नंबर की न्यूजीलैंड, 12वीं रैंकिंग की मलेशिया और 16वीं रैंकिंग की जापान से भिड़ेगी। हरमनप्रीत की अगुवाई वाली टीम में कुछ अनुभवी खिलाड़ी मौजूद नहीं होंगे जिन्हें आराम दिया गया है। इससे टीम अपने कप्तान और उप कप्तान मंदीप सिंह से प्रेरणा लेना चाहेगी। हरमनप्रीत ने कहा, ‘‘हमारे पास मलेशिया, जापान और न्यूजीलैंड के खिलाफ युवा खिलाडिय़ों को परखने का मौका है। ये अच्छी टीमें हैं और हम अपने मुख्य कोच के हिसाब से अच्छी तरह सामंजस्य बिठा रहे हैं। ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह हमारे लिये अच्छा टूर्नामेंट होगा, हम अच्छी तरह तैयार हैं और हर मैच को जीतने के इरादे से उतरेंगे। कप्तानी बड़ी जिम्मेदारी है और मैं टीम के लिये अच्छा प्रदर्शन करने के लिये तैयार हूं। ’’ विश्व रैंकिंग में 10वें नंबर की महिला टीम को हालांकि आस्ट्रेलिया (दूसरी रैंकिंग), चीन (11वीं रैंकिंग) और जापान (14वीं रैंकिंग) से कड़ी चुनौती मिलेगी। इनमें आस्ट्रेलिया सबसे मजबूत होगी जिससे भारतीय टीम पिछले साल राष्ट्रमंडल खेलों के सेमीफाइनल में 0-1 से मिली हार के बाद से नहीं खेली है। हालांकि रानी का मानना है कि एफआईएच ओलंपिक चलीफायर में खेलने से पहले बड़ी टीम से खेलने से उनकी टीम को बड़ी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘ओलंपिक टेस्ट प्रतियेागिता में हमें अच्छी चुनौती मिलेगी लेकिन हमें अच्छा करने का भरोसा है। यह कठिन टूर्नामेंट होगा लेकिन हम जानते हैं कि हम दुनिया की किसी भी टीम को हरा सकते हैं। ’’ भारतीय टीम पहले मैच में शनिवार को मेजबान जापान से भिड़ेगी। रानी ने कहा, ‘‘हमने एक इकाई के रूप में अच्छी मेहनत की है और आगामी टूर्नामेंट हमें अच्छी टीमों से खेलने का मौका मुहैया करायेगा।

सेंसर वाले बल्ले के बाद क्रिकेट को मिलने जा रही स्मार्टबॉल, लगेगी गेंद में माइक्रोचिप
Posted Date : 12-Aug-2019 12:38:04 pm

सेंसर वाले बल्ले के बाद क्रिकेट को मिलने जा रही स्मार्टबॉल, लगेगी गेंद में माइक्रोचिप

नई दिल्ली ,12 अगस्त । सेंसर वाले बल्ले के बाद अब क्रिकेट को माइक्रोचिप वाली गेंद मिलने जा रही है। रिपोर्ट्स की मानें तो माइक्रोचिप्ड क्रिकेट बॉल का अनावरण बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया की प्रमुख घरेलू टी 20 प्रतियोगिता) में किया जाएगा। गेंद का निर्माण करने वाली ऑस्ट्रेलियाई कंपनी कूकाबुरा इसे अमली जामा पहनने के लिए तैयार भी हो चुकी है। कई खूबिया की वजह से इस गेंद को स्मार्टबॉल कहा जा रहा है। बता दें कि वर्ल्ड कप के दौरान ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज डेविड वॉर्नर ने सेंसर वाले बल्ले का इस्तेमाल किया था।
नाइन न्यूज मेलबर्न के अनुसार, क्रिकेट के सबसे प्रत्याशित विकासों में से एक का खुलासा लॉर्ड्स में होगा, जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट की तैयारी कर रही है। उसने बताया कि मेलबर्न की कंपनी कूकाबुरा ने रियल टाइम डेटा प्रदान करने के लिए गेंद में एक माइक्रोचिप लगाई है, जिसे स्मार्टबॉल कहा जाएगा।
रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि गेंद एक ट्रैकर से लैस होती है, जो डिलीवरी करते ही डेटा प्रदान करती है। जिसमें रिलीज पॉइंट पर स्पीड मैट्रिक्स, प्री-बाउंस और पोस्ट-बाउंस शामिल हैं। इस गेंद के आने के बाद अंपायर्स को डिसीजन रिव्यू सिस्टम (डीआरएस) में मदद मिलेगी। इस गेंद के आने से संदिग्ध परिस्थितियों या बैट-पैड के उदाहरणों में गेंद के प्रभाव बिंदुओं को निर्धारित किया जा सकेगा, जिससे स्पिन गेंदबाजी के दौरान डिसीजन लेने में मदद मिलेगी और फैसला भी सटीक होगा।
साथ ही इस गेंद में कई ऐसी चीजे हैं जो खेल को नई ऊचाइयों पर ले जाएगी। इस गेंद का इस्तेमाल सबसे पहले ऑस्ट्रेलिया की घरेलू टी20 बिग बैश इस्तेमाल किया जाएगा। इसके बाद वर्ल्ड लेवल पर इसे प्रस्तुत किया जाएगा। माना जा रहा है कि यह टी-20 लीग में काफी प्रभावी साबित होगी।

नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर फिट, धोनी की तरह पंत नीचले क्रम पर खेलें: गावसकर
Posted Date : 12-Aug-2019 12:37:46 pm

नंबर-4 पर श्रेयस अय्यर फिट, धोनी की तरह पंत नीचले क्रम पर खेलें: गावसकर

नई दिल्ली ,12 अगस्त । पूर्व कप्तान सुनील गावसकर का मानना है कि ऋषभ पंत की तुलना में श्रेयस अय्यर एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में चौथे स्थान के लिए बेहतर विकल्प हैं और भारतीय मध्यक्रम में उन्हें स्थाई जगह मिलनी चाहिए। एक साल बाद भारतीय टीम में जगह बनाने वाले अय्यर ने रविवार पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ दूसरे वनडे में 68 गेंद में 71 रन की पारी खेली और भारत की 59 रन की जीत में अहम भूमिका निभाई।
अय्यर भारतीय टीम में चौथे स्थान पर बल्लेबाजी करने के दावेदार हैं लेकिन टीम प्रबंधन फिलहाल 50 ओवर के प्रारूप में इस स्थान पर विकेटकीपर बल्लेबाज पंत को मौके दे रहा है। गावसकर ने कहा, ‘मेरे नजरिए से ऋषभ पंत महेंद्र सिंह धोनी की तरह 5वें या छठे स्थान पर फिनिशर के रूप में बेहतर हैं, क्योंकि यहीं वह अपना स्वाभाविक खेल दिखा सकते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘विराट कोहली, शिखर धवन और रोहित शर्मा अगर भारत को अच्छी शुरुआत दिलाते हैं और 40-45 ओवर तक बल्लेबाजी करते हैं तो पंत चौथे नंबर पर ठीक है, लेकिन अगर 30-35 ओवर तक बल्लेबाजी करनी है तो मुझे लगता है कि श्रेयस अय्यर चौथे और पंत पांचवें स्थान पर होने चाहिए।’ टी20 सीरीज में अंतिम एकादश में जगह बनाने में नाकाम रहे अय्यर ने कप्तान विराट कोहली (120) के साथ 125 रन की साझेदारी भी की, जिससे भारत ने सात विकेट पर 279 रन बनाए।
अय्यर की सराहना करते हुए गावसकर ने कहा, ‘उन्होंने मौके का फायदा उठाया। वह पांचवें नंबर पर उतरे। उनके पास काफी ओवर थे और कप्तान विराट कोहली उनके साथ खेल रहे थे। इससे बेहतर कुछ नहीं हो सकता, क्योंकि कप्तान आपके ऊपर से दबाव कम करता है।’ उन्होंने कहा, ‘क्रिकेट में सीखने की सर्वश्रेष्ठ जगह गेंदबाजी छोर है। विराट कोहली जब बल्लेबाजी कर रहे थे तो श्रेयस अय्यर यही कर रहे थे।’