खेल-खिलाड़ी

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का अंतिम कार्यक्रम घोषित
Posted Date : 08-Sep-2019 12:12:10 pm

आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप का अंतिम कार्यक्रम घोषित

दुबई,08 सितंबर। आगामी आईसीसी महिला टी-20 विश्व कप के अंतिम कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है। थाईलैंड और बांग्लादेश के रविवार को टूर्नमेंट के लिए च्ॉलिफाइ करने के साथ ही इस वैश्विक फ्लैगशिप टूर्नमेंट में हिस्सा लेने वाले सभी देशों के नाम तय हो गए हैं।
बांग्लादेश की महिला टीम ने स्कॉटलैंड में आयोजित च्ॉलिफाइंग इवेंट में जीत हासिल की और अब वह विश्व कप के लिए ग्रुप-ए में रखी गई हैं। इस ग्रुप में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया, भारत, न्यू जीलैंड और श्रीलंका की टीमें हैं। दूसरी ओर, 12 साल पहले अपना पहला इंटरनैशनल मैच खेलने वाली थाइलैंड की टीम ने विश्व कप के लिए च्ॉलिफाइ करके इतिहास रच दिया। 
इस टीम को ग्रुप-बी में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, वेस्ट इंडीज और पाकिस्तान के साथ रखा गया है। आईसीसी विश्व कप 2020 लोकल आर्गनाइजिंग कमिटी के सीईओ निक हाक्ले ने अपने बयान में कहा, ‘हम ऑस्ट्रेलिया में होने वाले इस वैश्विक आयोजन में बांग्लादेश और थाइलैंड का स्वागत करते हैं। हमें उम्मीद है कि सभी टीमों को ऑस्ट्रेलिया में भरपूर प्यार और समर्थन मिलेगा।’
थाइलैंड की टीम च्ॉलिफाइंग टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंचने में सफल रही लेकिन उसे बांग्लादेश के हाथों 70 रनों से हार मिली। अब थाई टीम अपने पहले मैच में 22 फरवरी को वेस्ट इंडीज का सामना करेगी। 
दूसरी ओर, बांग्लादेश टीम का सामना मौजूदा चैंपियन और मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। यह मैच 27 फरवरी को खेला जाएगा। वेस्ट इंडीज में 2018 में आयोजित पिछले टी-20 विश्व कप में हिस्सा लेने वाली टीमों में से शीर्ष-8 टीमों को अगले विश्व कप के लिए ऑटोमैटिक च्ॉलिफिकेशन मिला था। 
टूर्नमेंट के पहले मैच में भारत का सामना 21 फरवरी को मेजबान ऑस्ट्रेलिया से होगा। टूर्नमेंट का फाइनल मेलबर्न में 8 मार्च को खेला जाएगा। इसी दिन इंटरनैशनल विमेंस डे मनाया जाता है। 
इसी साल ऑस्ट्रेलिया में ही पुरुष टी-20 विश्व कप भी खेला जाना है, जिसमें 16 टीमें हिस्सा लेंगी। यह टूर्नमेंट 18 अक्टूबर से 15 नवम्बर तक खेला जाएगा। इसमें भारत को अपना पहला मैच 24 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के साथ खेलना है और इसी दिन टूर्नमेंट के उद्घाटन मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया का सामना पाकिस्तान से होगा।

बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट तोडऩे पर कार्तिक ने बिना शर्त माफी मांगी
Posted Date : 08-Sep-2019 12:11:50 pm

बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट तोडऩे पर कार्तिक ने बिना शर्त माफी मांगी

नई दिल्ली,08 सितंबर। भारतीय टीम से बाहर चल रहे दिनेश कार्तिक ने बॉलिवुड स्टार शाहरुख खान के मालिकाना हक वाली टीम ट्रिनबैगो नाइटराइडर्स के ड्रेसिंग रूम से कैरेबियाई प्रीमियर लीग का मैच देखकर बीसीसीआई के केंद्रीय कॉन्ट्रैक्ट का उल्लंघन करने पर ‘बिना शर्त माफी ’ मांग ली है। कार्तिक आईपीएल की कोलकाता नाइट राइडर्स टीम के कप्तान हैं।
कार्तिक ड्रेसिंग रूम में ट्रिनबैगो की जर्सी में मैच देखते नजर आए। बीसीसीआई ने उन्हें कारण बताओ नोटिस जारी करके पूछा कि उनका केंद्रीय अनुबंध रद्द क्यो नहीं कर दिया जाए। कार्तिक ने अपने जवाब में कहा कि वह कोच ब्रेंडन मैकलम के अनुरोध पर पोर्ट ऑफ स्पेन गए थे और उनके कहने पर ही टीकेआर की जर्सी पहनकर मैच देखा।
कार्तिक ने पत्र में लिखा, ‘मैं इस यात्रा से पहले बीसीसीआई से अनुमति नहीं लेने के लिए बिना शर्त माफी मांगता हूं।’ उन्होंने कहा, ‘मैं दोहराना चाहता हूं कि मैंने टीकेआर की किसी गतिविधि में भाग नहीं लिया ओर ना ही कोई भूमिका निभाई।’ उन्होंने आश्वासन दिया कि बाकी मैचों में वह टीकेआर के ड्रेसिंग रूम में नहीं बैठेंगे। कार्तिक के इस माफीनामे के बाद प्रशासकों की समिति मामले को खत्म कर सकती है।

अर्जुन-तिलक के शतक, भारत अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को पीटा
Posted Date : 08-Sep-2019 12:11:29 pm

अर्जुन-तिलक के शतक, भारत अंडर-19 टीम ने पाकिस्तान को पीटा

मोरातुवा,08 सितंबर। सलामी बल्लेबाज अर्जुन आजाद (121) और तिलक वर्मा (110) की शानदार शतकीय पारियों की बदौलत भारत अंडर-19 टीम ने एशिया कप के अपने दूसरे मुकाबले में शनिवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान अंडर-19 टीम को 60 रनों से हरा दिया। भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्जुन के 111 गेंदों में 11 चौकों और चार छक्कों तथा तिलक के 119 गेंदों में 10 चौके और एक छक्के के सहारे 110 रन की बदौलत 50 ओवर में नौ विकेट पर 305 रनों का मजबूत स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान अंडर-19 की टीम 46.4 ओवर में 245 रन पर सिमट गई।
अर्जुन को उनकी बेहतरीन पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला। पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने सधी हुई शुरुआत की लेकिन अब्बास अली ने 38 के स्कोर में सुवेद पारकर को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ दिया। पारकर ने तीन रन बनाए। इसके बाद अर्जुन और तिलक ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और पाकिस्तानी गेंदबाजों पर भारी पड़े। अर्जुन और तिलक ने दूसरे विकेट के लिए 183 रनों की बड़ी साझेदारी की और भारतीय टीम को मजबूत स्थिति पर पहुंचा दिया। अर्जुन के आउट होने के बाद भारतीय पारी लडख़ड़ा गयी और उसके सात विकेट महज 45 रन पर गिर गए। भारत की पारी में शाश्वत रावत ने 18 और कप्तान ध्रुव जुरेल ने 10 रन बनाए जबकि अर्थव अनकोलेकर 16 रन बनाकर नाबाद रहे।

बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को जारी किया कारण बताओ नोटिस
Posted Date : 07-Sep-2019 1:07:52 pm

बीसीसीआई ने दिनेश कार्तिक को जारी किया कारण बताओ नोटिस

नईदिल्ली,07 सितंबर। भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज और इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान दिनेश कार्तिक को बीसीसीआई ने कारण बताओ नोटिस दिया है। बीसीसीआई ने कार्तिक को यह नोटिस कैरिबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) की टीम त्रिनबागो नाइट राइडर्स के ड्रेसिंग रूम में जाने के कारण दिया है। कार्तिक टीम के कोच ब्रैंडन मैक्कलम के साथ ड्रेसिंग रूम में थे।
मैक्कलम को हाल ही में कोलकाता का भी कोच नियुक्त किया गया है। बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की है और कहा है कि कार्तिक को ऐसा करने से पहले इजाजत लेनी चाहिए थी क्योंकि वह अभी भी बोर्ड के केंद्रीय अनुबंध प्राप्त खिलाडिय़ों की सूची में हैं। कार्तिक को सात दिनों के अंदर इस नोटिस का जवाब देना है।
अधिकारी ने कहा, चूंकि वह भारतीय टीम के खिलाड़ी हैं ऐसे में कुछ प्रोटोकॉल होते हैं जिनका पालन करना होता है। वह केंद्रीय अनुबंध में शामिल हैं और ऐसे में वह बीसीसीआई की इजाजत के बिना सीपीएल के ड्रेसिंग रूम में नहीं जा सकते। उन्हें सात दिनों के अंदर नोटिस का जवाब देना होगा।
त्रिनबागो और कोलकाता दोनों की फ्रेंचाइजियों का मालिकाना हक भारतीय अभिनेता शाहरुख खान के पास है। लेकिन बीसीसीआई अपने रुख पर साफ है कि भारतीय खिलाडिय़ों का विदेश की टी-20 लीगों से कोई लेना-देना नहीं है।
यह बात हालांकि साफ नहीं है कि कार्तिक का ड्रेसिंग रूम में जाना आम तौर पर किया गया व्यवहार था या आईपीएल के अगले सीजन को लेकर रणनीति बनाने को लेकर वह वहां गए थे। कार्तिक का भविष्य अब इस बात पर निर्भर करता है कि प्रशासकों की समिति (सीओए) इस मसले को किस तरह से देखती है। अधिकारी ने कहा, देखना होगा कि सीओए उनके जवाब को किस तरह से लेती है।

अमेरिका ओपन : दिमित्रोव को हराकर मेदवेदेव ने फाइनल में प्रवेश किया
Posted Date : 07-Sep-2019 1:07:34 pm

अमेरिका ओपन : दिमित्रोव को हराकर मेदवेदेव ने फाइनल में प्रवेश किया

न्यूयॉर्क,07 सितंबर। रूस के डेनिल मेदवेदेव ने अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए यहां जारी अमेरिका ओपन के फाइनल में प्रवेश कर लिया है। पांचवीं सीड मेदवेदेव ने पुरुष एकल वर्ग के एक कड़े सेमीफाइनल में बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को सीधे सेटों में 7-6 (7-5), 6-4, 6-3 से मात दी।
मेदवेदेव पहली बार किसी ग्रैंड स्लैम के फाइनल में पहुंचने में कामयाब हो पाए हैं। आर्थर एश स्टेडियम में खेले गए अंतिम-4 के मैच का पहला सेट टाई-ब्रेकर तक गया। मेदवेदेव ने यहां संयम के साथ टेनिस खेली और चौथे राउंड में रोजर फेडरर को मात देने वाले दिमित्रोव को 7-5 से हराया। दूसरे और तीसरे सेट में भी दिमित्रोव ने मेदवेदेव को कड़ी टक्कर देने की कोशिश की। हालांकि, वह जीत दर्ज करने में सफल नहीं हो पाए।
मेदवेदेव ओपन एरा में तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिसने एक ही सीजन में कनाडा, सिनसिनाटी और अमेरिका ओपन के फाइनल में जगह बनाई है। इससे पहले, इवान लेंडल (1982) और आंद्रे अगासी (1995) ने ऐसा किया था।

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ हैं बेस्ट, कुल मिलाकर कोहली का जवाब नहीं: शेन वॉर्न
Posted Date : 06-Sep-2019 12:50:53 pm

टेस्ट क्रिकेट में स्टीव स्मिथ हैं बेस्ट, कुल मिलाकर कोहली का जवाब नहीं: शेन वॉर्न

नई दिल्ली,06 सितंबर। चार पारियां, एक दोहरे शतक समेत कुल तीन शतक, एक हाफ सेंचुरी। स्टीव स्मिथ ने टेस्ट क्रिकेट में धमाकेदार वापसी की है। एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया का यह पूर्व कप्तान शानदार फॉर्म में है। गुरुवार को उन्होंने डबल सेंचुरी लगाई। वह पहले ही भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ टेस्ट क्रिकेट में नंबर एक बल्लेबाज बन चुके हैं। लेकिन क्रिकेट जगत में यह बहस जारी है कि विराट और स्मिथ में कौन बेहतर बल्लेबाज है।
ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न ने कहा कि अगर उन्हें टेस्ट क्रिकेट के लिए चुनना हो तो स्मिथ उनके फेवरिट कोहली से जरा सा आगे रहेंगे। उन्होंने कहा कि सभी प्रारूपों की बात की जाए तो कोहली आगे रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि कोहली सचिन तेंडुलकर के 100 अंतरराष्ट्रीय शतकों के रेकॉर्ड को तोड़ देंगे। 
वॉर्न ने कहा, जहां तक टेस्ट क्रिकेट की बात है तो मैं कहूंगा कि शायद कोहली और स्मिथ में से किसी एक को चुनना बहुत मुश्किल होगा। लेकिन मुझे लगता है कि अगर टेस्ट क्रिकेट में किसी एक बल्लेबाज को चुनना ही हो तो मैं स्मिथ को चुनूंगा लेकिन अगर मैं ऐसा नहीं कर सकता तो मेरे पास विराट होगा और मैं इसमें भी बहुत खुश रहूंगा क्योंकि वह महान खिलाड़ी हैं।
वॉर्न ने कहा, मेरे विचार से विराट दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज हैं। अगर मुझे सभी प्रारूपों में कोई एक बल्लेबाज चुनना हो तो मैं विराट को चुनूंगा। मैं जिन बल्लेबाजों को वनडे इंटरनैशनल में देखा या फिर शायद सभी प्रारूपों में उनमें विवियन रिचर्ड्स सबसे महान बल्लेबाज थे। लेकिन विराट अब मेरी नजर में महानतम वनडे बल्लेबाज हैं। वह मेरे लिए विव से भी आगे निकल गए हैं।