खेल-खिलाड़ी

एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है : गांगुली
Posted Date : 19-Aug-2019 12:31:32 pm

एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है : गांगुली

नईदिल्ली,19 अगस्त। भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरभ गांगुली एशेज सीरीज में खेली जा रही क्रिकेट से काफी ज्यादा प्रभावित हैं। गांगुली ने कहा है कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है। 
बर्मिघम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया ने जीत हासिल की थी तो लॉर्डस मैदान पर खेला गया दूसरा टेस्ट ड्रॉ पर समाप्त हुआ था। गांगुली खेल के दो सबसे पुराने प्रतिद्वंद्वियों के बीच खेली जा रही क्रिकेट के स्तर को देखकर काफी खुश हैं। उनका कहना है कि अब बाकी टीमों को भी अपना स्तर ऊपर उठाना चाहिए। 
गांगुली ने ट्वीट किया, एशेज सीरीज ने टेस्ट क्रिकेट को जिंदा रखा है.. अब बाकी देशों को अपना स्तर उठाना चाहिए। तीसरे टेस्ट में दोनों टीमें गुरुवार को हेडिंग्ले मैदान पर आमने-सामने होंगी। 

महिला हॉकी : भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-2 पर रोका
Posted Date : 18-Aug-2019 11:46:31 am

महिला हॉकी : भारत ने आस्ट्रेलिया को 2-2 पर रोका

टोक्यो ,18 अगस्त। भारतीय महिला हॉकी टीम ने यहां जारी ओलम्पिक टेस्ट इवेंट में अपने शानदार प्रदर्शन को जारी रखते हुए रविवार को दूसरे मैच में आस्ट्रेलिया के खिलाफ 2-2 से रोमांचक ड्रॉ खेला। प्रतियोगिता के पहले मैच में भारत ने मेजबान जापान को 2-1 से शिकस्त दी थी। जापान जाने से पहले भारतीय कप्तान रानी रामपाल ने कहा था कि प्रतियोगिता में उनका ध्यान पूरी तरह से आस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देने पर होगा। 
इस मैच में भारत के लिए वंदना कटारिया और गुरजीत कौर ने गोल किए जबकि आस्ट्रेलिया की ओर से केटलिन नॉब्स और ग्रेस स्टीवर्ट ने गेंद को गोल में डाला। आस्ट्रेलिया के लिए मैच की शुरुआत शानदार रही और पहले चर्टर के समाप्त होने से पहले वे बढ़त बनाने में कामयाब रहे। 14वें मिनट में नॉब्स ने आस्ट्रेलिया को बढ़त दिलाई। 
भारतीय टीम ने अपने प्रदर्शन के स्तर को गिरने नहीं दिया और दूसरा हाफ बेहद रोमांचक रहा। दोनों टीमों ने अटैकिंग हॉकी खेली, लेकिन किसी को भी गोल करने में सफलता नहीं मिली। तीसरे चर्टर में भारत बराबरी का गोल करने में कामयाब रही। वर्ल्ड रैंकिंग में 10वें पायदान पर मौजूद भारतीय टीम ने वर्ल्ड नंबर-2 आस्ट्रेलिया की डिफेंस को परेशान किया और उसे 36वें मिनट में सफलता मिली। भारत के लिए बराबरी का गोल वंदना ने दागा। 
भारत की यह बढ़त हालांकि, ज्यादा देर तक नहीं रही। 43वें मिनट में स्टीवर्ट ने बेहतरीन गोल करते हुए आस्ट्रेलिया को दोबारा आगे कर दिया। ऐसा प्रतीत हो रहा था कि भारत यह मैच हार जाएगा, लेकिन 59वें मिनट में गुरजीत आगे आई और गोल करते हुए अपनी टीम की हार टाल दी। प्रतियोगिता में भारत का अगला मैच मंगलवार को चीन के खिलाफ होगा। 

अभ्यास मैच : पुजारा का शतक, भारत ने बनाए 5 विकेट पर 297 रन
Posted Date : 18-Aug-2019 11:46:04 am

अभ्यास मैच : पुजारा का शतक, भारत ने बनाए 5 विकेट पर 297 रन

एंटिगा ,18 अगस्त। टेस्ट फारमेट में भारत के सबसे भरोसेमंद बल्लेबाज चेतेश्वर पुराजा (100 रिटायर्ड हर्ट) के शानदार शतक की बदौलत भारतीय क्रिकेट टीम ने यहां के कूलिज क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट्स-11 के साथ जारी तीन दिवसीय अभ्यास मैच के पहले दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में पांच विकेट पर 297 रन बना लिए। टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 88.5 ओवरों का सामना किया। 187 गेंदों पर 8 चौके और एक छक्का लगाने वाले पुजारा के अलावा उसके लिए रोहित शर्मा ने 68 रनों की बेहतरीन पारी खेली। इसके अलावा लोकेश राहुल ने 36 तथा ऋषभ पंत ने 33 रन बनाए। हनुमा विहारी 37 तथा रवींद्र जडेजा एक रन पर नाबाद हैं।
भारत की शुरूआत अच्छी नहीं रही। टेस्ट टीम में नियमित ओपनर का दर्जा हासिल करने की ओर बढ़ रहे मयंक अग्रवाल (12) सस्ते मे आउट हो गए। उनका विकेट 36 के कुल योग पर गिरा। उनका स्थान लेने पुजारा विकेट पर आए। इस बीच राहुल ने कुछ आकर्षक शाट्स लगाए लेकिन 52 के कुल योग पर वह भी पवेलियन लौट गए। राहुल वे 46 गेंदों का सामना कर पांच चौके और एक छक्का लगाया।
उनकी विदाई के तुरंत बाद भारत को कप्तान अजिंक्य रहाणे (1) के रूप में एक गम्भीर झटका लगा। लंच तक भारत ने 53 रनों पर तीन विकेट गंवा दिए थे। लेकिन रहाणे का स्थान लेने आए रोहित ने पुजारा के साथ चौथे विकेट के लिए 132 रनों की साझेदारी कर भारत को मुश्किल से निकाला। रोहित का विकेट 185 के कुल योग पर गिरा। रोहित ने 115 गेंदों की संयमित पारी में आठ चौके और एक छक्का लगाया।
हनुमा विहारी इसके बाद पुजारा का साथ देने आए। दोनों ने चायकाल तक स्कोर को चार विकेट पर 219 रनों तक पहुंचाया। विहारी के साथ साझेदारी के दौरान ही पुजारा ने अपना शतक पूरा किया लेकिन इसी बीच वह चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गए। चायकाल के बाद बारिश भी आई और थोड़ी देर के लिए खेल रुका रहा।
पुजारा की असमय विदाई के बाद पंत विकेट पर आए और खुलकर शाट्स लगाए। पंत ने 53 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया। वह हालांकि 33 के निजी योग पर आउट हो गए। उस समय कुल योग 296 रन था। इसके बाद विहारी और जडेजा ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। विहारी ने 101 गेंदों का सामना कर दो चौके लगाए हैं।
वेस्टइंडीज-ए की ओर से जोनाथन कार्टर ने तीन विकेट लिए हैं जबकि केयोंग हार्डिंग तथा अकीम फ्रेजर को एक-एक सफलता मिली।

दीपा मलिक को खेल रत्न, रविंदर जडेजा सहित 19 खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा
Posted Date : 18-Aug-2019 11:45:44 am

दीपा मलिक को खेल रत्न, रविंदर जडेजा सहित 19 खिलाडिय़ों को अर्जुन अवॉर्ड देने की घोषणा

नईदिल्ली,18 अगस्त। रियो पैरा ओलंपिक की रजत पदक विजेता पैरा एथलीट दीपा मलिक को देश के सर्वोच्च खेल सम्मान राजीव गांधी खेल रत्न से नवाजा जाएगा जबकि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा सहित 19 खिलाडिय़ों को प्रतिष्ठित अर्जुन पुरस्कार मिलेगा। चयन समिति ने शनिवार को अपनी दो दिवसीय बैठक समाप्त होने के बाद राजीव गांधी खेल रत्न, द्रोणाचार्य (नियमित और लाइफ टाइम), अर्जुन पुरस्कार, ध्यानचंद अवॉर्ड, राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार और मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्राफी के विजेताओं की घोषणा की। राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता और विश्व के नंबर एक पहलवान बजरंग पुनिया को खेल रत्न मिलने की खबर कल ही आ चुकी थी जबकि बजरंग के साथ खेल रत्न के लिए दीपा मलिक का नाम जोड़ा गया है। इस तरह गैर ओलंपिक वर्ष में लगातार दूसरे साल दो खिलाडिय़ों को खेल रत्न से सम्मानित किया जाएगा। पिछले साल भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली और महिला भारोत्तोलक मीराबाई चानू को संयुक्त रुप से खेल रत्न सम्मान दिया गया था। 
दीपा मलिक पैरालंपिक में पदक जीतने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 58 राष्ट्रीय और 23 अंतर्राष्ट्रीय पदक जीते हैं। दीपा को इससे पहले पद्यश्री और अर्जुन अवॉर्ड से भी नवाजा जा चुका है। दीपा के साथ खेल रत्न बनने जा रहे पहलवान बजरंग पुनिया राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के स्वर्ण विजेता तथा विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता हैं। चयन पैनल ने अर्जुन पुरस्कारों के लिए क्रिकेटरों रवींद्र जडेजा और पूनम यादव, एथलीट तजिंदर पाल सिंह तूर, मोहम्मद अनस और स्वप्ना बर्मन, कबड्डी खिलाड़ी अजय ठाकुर, मोटर रेसर गौरव सिंह गिल, महिला पहलवान पूजा ढांडा, पोलो खिलाड़ी सिमरन सिंह शेरगिल, घुड़सवार फवाद मिर्जा सहित 19 खिलाडिय़ों को चुना है। 
भारतीय बैडमिंटन स्टार सायना नेहवाल के कोच रहे विमल कुमार को नियमित द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुना गया है जबकि राष्ट्रमंडल खेलों में चार पदक जीतने वाली मणिका बत्रा के बचपन के कोच संदीप गुप्ता को भी द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लिए चुना गया है। पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर के कोच संजय भारद्वाज को द्रोणाचार्य अवॉर्ड के लाइफ टाइम वर्ग के लिए चुना गया है। द्रोणाचार्य अवॉर्ड के नियमित और लाइफ टाइम वर्गों में तीन-तीन कोचों को यह सम्मान मिलेगा। 
युवा निशानेबाजों और प्रतिभाओं को तराशने के लिए गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन को राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार दिया जाएगा। चंडीगढ़ स्थित पंजाब यूनिवर्सिटी मौलाना अबुल कलाम आजाद (माका) ट्राफी में ओवरऑल विजेता बनी है। 
पुरस्कार विजेताओं की सूची इस प्रकार है:
राजीव गांधी खेल रत्न : बजरंग पुनिया (कुश्ती) और दीपा मलिक (पैरा एथलेटिक्स)
द्रोणाचार्य अवॉर्ड (नियमित) : विमल कुमार (बैडमिंटन), संदीप गुप्ता (टेबल टेनिस) और मोहिंदर सिंह ढिल्लों (एथलेटिक्स)
द्रोणाचार्य अवॉर्ड (लाइफ टाइम) : मेर्जबान पटेल (हॉकी), रामबीर सिंह खोखर (कबड्डी) और संजय भारद्वाज (क्रिकेट)
अर्जुन पुरस्कार : तजिंदर पाल सिंह तूर (एथलेटिक्स), मोहम्मद अनस यहिया (एथलेटिक्स), एस भास्करन (बॉडीबिल्डिंग), सोनिया लाथर (मुक्केबाजी), रवीद्र जडेजा (क्रिकेट), पूनम यादव (क्रिकेट), चिंगलेनसाना सिंह कंगुजम (हॉकी), अजय ठाकुर (कबड्डी), गौरव सिंह गिल (मोटर स्पोटर्स), प्रमोद भगत (पैरा स्पोर्ट्स बैडमिंटन), अंजुम मुद्गिल (निशानेबाजी), हरमीत राजुल देसाई (टेबल टेनिस), पूजा ढांडा (कुश्ती), फवाद मिर्जा (घुड़सवारी), गुरप्रीत सिंह संधू (फुटबॉल), स्वप्ना बर्मन (एथलेटिक्स) , सुंदर सिंह गुर्जर (पैरा स्पोर्ट्स एथलेटिक्स), बी साई प्रणीत (बैडमिंटन) और सिमरन सिंह शेरगिल (पोलो) 
ध्यानचंद अवॉर्ड : मैनुअल फ्रेडरिक्स (हॉकी), अरुप बसाक (टेबल टेनिस), मनोज कुमार (कुश्ती), नितिन कीर्तने टेनिस) और सी लालरेमसांगा तीरंदाजी)
राष्ट्रीय खेल प्रोत्साहन पुरस्कार : गगन नारंग स्पोर्ट्स प्रमोशन फाउंडेशन और गो स्पोर्ट्स तथा रयालासीमा डेवलपमेंट ट्रस्ट
मौलाना अबुल कलाम आजाद माका ट्राफी : पंजाब यूनीवर्सिटी चंडीगढ़ ओवरऑल विजेता, गुरुनानक देव यूनीवर्सिटी अमृतसर प्रथम रनरअप और पंजाब यूनीवर्सिटी पटियाला द्वितीय रनरअप।  

टेस्ट छक्के: कीवी खिलाड़ी साउदी ने 69वें टेस्ट में ही कर ली सचिन की बराबरी
Posted Date : 17-Aug-2019 1:35:37 pm

टेस्ट छक्के: कीवी खिलाड़ी साउदी ने 69वें टेस्ट में ही कर ली सचिन की बराबरी

नई दिल्ली,17 अगस्त । क्रिकेट के मैदान पर किसी भी मामले में दुनिया के महान बल्लेबाज सचिन तेंडुलकर की बराबरी कर लेना हर क्रिकेटर का सपना ही होता है। लेकिन आधुनिक क्रिकेट की गति बहुत तेज है और अब क्रिकेटर तेजी से पुराने रेकॉर्ड्स को तोड़ते हुए दिख रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में एक ऐसी ही उपलब्धि न्यू जीलैंड के ऑलराउंडर खिलाड़ी टिम साउदी ने अपने नाम की है। टिम साउदी ने श्री लंका के खिलाफ खेले जा रहे गॉल टेस्ट में जैसे ही छक्का जड़ा, उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में छक्के जडऩे के मामले में सचिन तेंडुलकर की बराबरी कर ली।
अब सचिन और टिम साउदी के नाम टेस्ट क्रिकेट 69-69 छक्के हैं। साउदी ने न्यू जीलैंड की दूसरी पारी में 19 गेंद में 14 रन बनाए, जिसमें एक छक्का शामिल था। सचिन की बराबरी करने लिए साउदी ने मात्र 69 टेस्ट खेलकर 96वीं पारी में यह उपलब्धि हासिल की। सचिन तेंडुलकर की बात करें तो मास्टर ब्लास्टर ने 200 टेस्ट में 329 पारियां खेलकर यह मुकाम छुआ था। 
साउदी पहले ही पूर्व क्रिकेटर एबी डिविलियर्स, सनथ जयसूर्या और इयान बोथम के कुल छक्के लगाने के रेकॉर्ड को पार कर चुके थे। अब टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जडऩे के मामले में 17वें पायदान पर आ गए हैं। 
साउदी के नाम टेस्ट क्रिकेट में 1550 रन हैं, जिसमें नाबाद 77 रन उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने क्रिकेट के इस सबसे लंबे फॉर्मेट में 3 फिफ्टी भी जड़ी हैं। इसके अलावा उनके नाम 244 विकेट भी हैं। 
टेस्ट क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के जडऩे वाले बल्लेबाज की बात करें, तो इस फेहरिस्त में साउदी के ही हमवतन और पूर्व कप्तान ब्रेंडन मैककुलम का नाम हैं। मैककुलम ने अपने टेस्ट करियर में कुल रेकॉर्ड 107 छक्के जड़े। टेस्ट में सर्वाधिक छक्के जडऩे में भारतीय बल्लेबाजों की बात करें, तो इस फेहरिस्त में पूर्व विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज वीरेंदर सहवाग 91 छक्कों के साथ टॉप पर हैं। उनके बाद पूर्व कप्तान एमएस धोनी (78) दूसरे भारतीय हैं।

पाकिस्तान में न तो आजादी न ही सुरक्षा: ग्रांट फ्लावर
Posted Date : 17-Aug-2019 1:35:17 pm

पाकिस्तान में न तो आजादी न ही सुरक्षा: ग्रांट फ्लावर

नई दिल्ली ,17 अगस्त । पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर का मानना है कि पाकिस्तान में आजादी की कमी है और सुरक्षा की दृष्टि से भी यह अधिक महफूज नहीं है। उन्होंने कहा कि ये बातें इस देश में रहने से आपको सबसे ज्यादा चिड़चिड़ा बनाती हैं। जिम्बाब्वे के यह पूर्व क्रिकेटर साल 2014 से पाकिस्तान टीम के साथ बतौर बल्लेबाजी कोच जुड़े हुए थे। पिछले सप्ताह पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (क्कष्टक्च) ने उनका कॉन्ट्रैक्ट आगे नहीं बढ़ाने का फैसला किया।
ग्रांट फ्लावर ने पाकिस्तानी टीम के साथ अपने अनुभव को साझा किया है। जब ग्रांट से पाकिस्तान में रहते हुए सबसे फ्रस्ट्रैटिंग (चिड़चिड़ाहट वाली) चीज पूछी गई तो उन्होंने सुरक्षा पक्ष और आजादी की कमी को बताया।
साल 2009 में पाकिस्तान दौरे पर आई श्रीलंका की टीम पर आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से दुनिया की बहुत ही कम टीमों ने पाकिस्तान का दौरा किया है। 
इस मौके पर फ्लावर ने साल 2017 में पाकिस्तान का चैंपियंस ट्रोफी में जीत दर्ज करना अपने कोचिंग करियर की बेहतरीन उपलब्धियों में गिना है।